Showing posts with label Udaipur GK. Show all posts
Showing posts with label Udaipur GK. Show all posts

महाराणा प्रताप की जीवनी व इतिहास

महाराणा प्रताप की जीवनी व इतिहास
महाराणा प्रताप की जीवनी
जन्म
महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 के शुभ दिन महाराणा सांगा के पुत्र उदयसिंह एवं महारानी जयवंता बाई के यहाँ राजसमंद जिले में स्थित कुम्भलगढ़ दुर्ग में हुआ । हालांकि इतिहासकारों में जन्म स्थान को लेकर मतभेद है, इतिहासकार जेम्स टॉड के अनुसार महाराणा प्रताप सिंह का जन्म मेवाड़ के कुम्भलगढ़ दुर्ग में हुआ, जबकि इतिहासकार विजय नाहर के मतानुसार बालक प्रताप का जन्म अपने नाना सोनगरा अखैराज के राजमहलों में हुआ था । महाराणा प्रताप को बचपन में “ कीका “ नाम से बुलाया जाता था ।
28 फरवरी 1572 को पिता उदयसिंह की मृत्यु होने से पूर्व ही उन्होंने अपनी सबसे छोटी रानी धीरबाई ( राणी भटियाणी ) के पुत्र जगमाल सिंह को मेवाड़ का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया, जबकि जेष्ठ पुत्र होने के कारण प्रताप सिंह स्वाभाविक रूप से उत्तराधिकारी था । जगमाल सिंह विलासी प्रवर्ति का अयोग्य राजकुमार था इसलिए राज्य के अधिकतर सामंत जगमाल सिंह के बजाय प्रताप सिंह को महाराणा की गद्दी के लिए योग्य उम्मीदवार मानते थे ।
इधर जगमाल सिंह के हाथ में सत्ता आते ही उसके भोग विलास और जनता पर अत्याचार बढ़ने लगे । प्रताप सिंह ने भी छोटे भाई को समझने की कोशिश की परंतु सत्ता के अंधे जगमाल सिंह ने इसे अनदेखा कर दिया । जब जगमाल सिंह की अयोग्यता और अत्याचार हद से बढ़ने लगे तब विवश होकर मेवाड़ के समस्त सरदार एकत्र हुए और प्रताप सिंह को राजगद्दी पर आसीन करवाया । प्रताप सिंह का प्रथम राजतिलक 1 मार्च 1573 के दिन उदयपुर के नजदीक गोगुन्दा नामक गाँव में हुआ, और इसी दिन से प्रताप सिंह, महाराणा प्रताप नाम से जाना जाने लगा । महाराणा प्रताप का शारीरिक सौष्ठव ही उनके दुश्मनों के दिलों में भय पैदा करने में सक्षम था, महाराणा प्रताप साढ़े सात फिट लंबे थे और 110 किलो वजनी थे, युद्ध में जाते समय उनके साथ 80 किलोग्राम का भाला, 208 किलोग्राम की दो तलवारें और 72 किलोग्राम का लोहे का कवच होता था ।
महाराणा प्रताप का रीति रिवाजों के अनुसार द्वितीय राजतिलक कुम्भलगढ़ दुर्ग में किया गया । इधर प्रताप सिंह के राजगद्दी हथियाने के विरोध स्वरूप जगमाल सिंह ने अकबर से मित्रता गांठ ली ।
महाराणा प्रताप के राज्य की राजधानी उदयपुर थी । उन्होंने सन 1568 से 1597 तक शासन किया । उदयपुर पर विदेशी आक्रमणकारियों के संकट को देखते हुए और सामन्तों की सलाह मानकर महाराणा प्रताप ने उदयपुर छोड़कर कुम्भलगढ़ और गोगुंदा के पहाड़ी इलाके को अपना केन्द्र बनाया ।
 महाराणा प्रताप ने अपने जीवनकाल में कुल 16 शादियाँ की थी, जिनसे उनके 17 पुत्र और 5 पुत्रियाँ थी ।
1568 में मुगल सेना द्वारा चित्तौड़गढ़ किले की विकट घेराबंदी के कारण मेवाड़ की उपजाऊ पूर्वी बेल्ट अकबर के नियंत्रण में आ गई । हालाँकि जंगल और पहाड़ी इलाका अभी भी महाराणा के कब्जे में थे । मेवाड़ पर अकबर की नजर इसलिए भी थी क्योंकि वह मेवाड़ से होते हुए के गुजरात के लिए एक स्थिर तलाश कर रहा था ।
महाराणा प्रताप के शासनकाल के समय तक लगभग पूरे उत्तर भारत में मुगल बादशाह अकबर का साम्राज्य, जिसमें अकबर लगातार बढ़ोतरी कर रहा था । मेवाड़ साम्राज्य अकबर के साम्राज्य विस्तार की राह में रोड़ा बना हुआ था । इसके लिए अकबर ने महाराणा प्रताप को अधीनता स्वीकार करने के लिए चार बार प्रताव भेजे ( सितंबर 1572 में जलाल खाँ, मार्च 1573 में मानसिंह, सितंबर 1573 में भगवानदास, दिसंबर 1573 में टोडरमल ) । परंतु हर बार निराश हाथ लगी, महाराणा प्रताप ने मुगल बादशाह की अधीनता स्वीकार करने से लड़ते हुए मरना श्रेष्ठ माना । अकबर ने महाराण को व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत होने का संदेशा भिजवाया परंतु महाराणा ने इनकार कर दिया, तब युद्ध से ही मेवाड जीतना अकबर के लिए जरूरी हो गया था । जिसके परिणाम स्वरूप 18 जून 1576 को हल्दीघाटी का ऐतिहासिक युद्ध हुआ ।

हल्दीघाटी का युद्ध ( 18 जून 1576 )
हल्दीघाटी का युद्ध
18 जून 1576 को मुगल बादशाह के साम्राज्य विस्तार की नीति के फलस्वरूप हल्दीघाटी नामक दर्रे के नजदीक मेवाड़ की सेना ( जिसका सेनापति महाराणा प्रताप था ) और मुगलिया साम्राज्य की सेना ( मानसिंह और आसफ खान ) के बीच भीषण युद्ध हुआ । मेवाड़ की ओर से भील सेना के सरदार राणा पूंजा भील थे, जिन्होंने इस युद्ध में अद्भुत पराक्रम दिखाया । इस युद्ध में महाराणा प्रताप की तरफ से लड़ने वाले एकमात्र मुस्लिम सरदार हकीम खाँ सूरी थे ।
हल्दीघाटी युद्ध में मेवाड़ की सेना में 20 हजार और मुगल सेना में 50 हजार सैनिक थे, फिर भी मेवाड़ के योद्धाओं ने मुगलों को नाकों चने चबवाये । महाराणा प्रताप ने इस युद्ध में अपनी युद्धकला और वीरता का परचम लहराया । जिस ओर उनका घोड़ा चेतक मुँह घुमा लेता उस तरफ दुश्मनों की लाशों के ढेर लग जाते । दुश्मन सेना के लिए महाराणा और चेतक यमराज और उसके भैसे की तरह दिखाई दे रहा था । इस पूरे युद्ध में मेवाड़ की सेना मुगलों पर भारी पड़ रही थी और उनकी रणनीति सफल हो रही थी । महाराणा ने हाथी पर सवार मुगलों के सेनापति मान सिंह पर चेतक से हमला किया । मानसिंह ने हाथी के ऊपर बने हौदे में छुपकर जान बचाई । इस हमले में चेतक को भी गहरी चोटें आई, चेतक युद्ध में महाराणा का अहम साथी था । यह देखकर मुगल सेना युद्ध छोड़कर केवल महाराणा प्रताप को पकड़ने पर आमाद दिखने लगी, तब बींदा के झाला मान ने महाराणा प्रताप का मुकुट स्वयं धारण कर अपने प्राणों का बलिदान दिया और महाराणा प्रताप को युद्धक्षेत्र से निकलकर उनके जीवन की रक्षा की । युद्धक्षेत्र से निकलते समय मुगल सेना ने महाराणा का पीछा किया और एक विशाल नाले को पार करने के पश्चात स्वामिभक्त चेतक की मृत्यु हो गई । इतिहासकारों के अनुसार यह युद्ध अनिर्णित रहा । अकबर ने अपनी विशाल सेना महाराणा प्रताप को जिंदा या मुर्दा लाने के उद्देश्य से भेजी थी, जिसमें वो नाकाम रहा । वहीं महाराणा प्रताप को भी मेवाड़, चित्तौड़, गोगुन्दा, कुम्भलगढ़, उदयपुर आदि इलाके छोड़ने पड़े ।
इस युद्ध का आँखों देखा वर्णन अब्दुल कादिर बदायूनी ने किया था ।
इस युद्ध के पश्चात महाराणा ने जंगलों में शरण ली और धीरे धीरे अपनी शक्ति बढ़ाने लगे । इस मुसीबत के वक्त पर उनके मित्र और विश्वासपात्र सलाहकार भामाशाह द्वारा महाराणा को अपना सम्पूर्ण धन अर्पित कर दिया गया ।
वह धन्य देश की माटी है, जिसमें भामा सा लाल पला। 
उस दानवीर की यश गाथा को, मेट सका क्या काल भला॥
इस सहयोग से महाराणा में नये उत्साह का संचार हुआ । अगले तीन वर्षों में महाराणा ने पुन: सैन्य शक्ति संगठित कर मुगलों से एक एक कर अधिकांश इलाके छीन लिये । 
हल्दीघाटी का नाला फांदता चेतक

 दिवेर का युद्ध ( मेवाड़ के मैराथन )

महाराणा प्रताप ने धीरे धीरे अपनी शक्ति अर्जित की और अक्टूबर 1582 में दिवेर और छापली के दर्रो के मध्य हुए दिवेर का युद्ध में मुगल सेना को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया । यह इतिहास का एक महत्वपूर्ण युद्ध माना जाता है, क्योंकि इस युद्ध में महाराणा प्रताप को अपने खोये हुए राज्यों की पुनः प्राप्ती हुई । इस युद्ध के पश्चात महाराणा प्रताप व मुगल सल्तनत के बीच एक लम्बा संघर्ष चला, इसलिए कर्नल जेम्स टॉड ने इस युद्ध को " मेवाड़ का मैराथन " कहा था |
दिवेर का युद्ध

दिवेर के युद्ध के पश्चात महाराणा प्रताप एक के बाद एक गढ़ जीतते जा रहे थे, उधर अकबर भी अपने साम्राज्य में हो रहे विद्रोहों को दबाने में उलझ गया परिणामस्वरूप मेवाड़ में मुगल साम्राज्य का शिकंजा छूटने लगा । इसका लाभ उठाकर महाराणा प्रताप ने 1585 तक लगभग सम्पूर्ण मेवाड़ पर अपना अधिकार स्थापित कर लिया । इस लंबे संघर्ष के पश्चात भी मेवाड़ अकबर के हाथों से फिसल गया । महाराणा प्रताप सिंह के डर से ही अकबर अपनी राजधानी लाहौर लेकर गया और तब तक वापस नहीं लौटा जब तक की महाराणा के स्वर्ग सिधारने का समाचार नहीं मिला ।
उसके बाद महाराणा प्रताप अपने राज्य की उन्नति में जुट गए, परंतु दुर्भाग्य से 19 जनवरी 1597 को अपनी नई राजधानी चावंड में उनकी मृत्यु हो गई ।


उपसंहार

महाराणा प्रताप के स्वर्गवास के समय अकबर लाहौर में था, जब उसे सूचना मिली कि महाराणा प्रताप की मृत्यु हो गई है । अकबर की उस समय की मनोदशा पर अकबर के दरबारी दुरसा आढ़ा ने राजस्थानी छंद में जो विवरण लिखा वो कुछ इस प्रकार है -:
अस लेगो अणदाग पाग लेगो अणनामी !
गो आडा गवड़ाय जीको बहतो घुरवामी !!
नवरोजे न गयो न गो आसतां नवल्ली !
न गो झरोखा हेठ जेठ दुनियाण दहल्ली !!
गहलोत राणा जीती गयो दसण मूंद रसणा डसी !
निसा मूक भरिया नैण तो मृत शाह प्रतापसी !!
अर्थात -:  हे गेहलोत राणा प्रताप सिंह तेरी मृत्यु पर शाह यानी सम्राट ने दांतों के बीच जीभ अपनी दबाई और निःश्वास के साथ आंसू टपकाए । क्योंकि तूने कभी भी अपने घोड़ों पर मुगलिया दाग नहीं लगने दिया । तूने अपनी पगड़ी को किसी के आगे झुकाया नहीं, हालांकि तू अपना आडा यानि यश या राज्य तो गंवा गया लेकिन फिर भी तू अपने राज्य के धुरे को बांए कंधे से ही चलाता रहा । तेरी रानियां कभी नवरोजों में नहीं गईं और ना ही तू खुद आसतों यानि बादशाही डेरों में गया । तू कभी शाही झरोखे के नीचे नहीं खड़ा रहा और तेरा रौब दुनिया पर निरंतर बना रहा । इसलिए मैं कहता हूँ कि तू सब तरह से जीत गया और बादशाह हार गया ।
महाराणा प्रताप को उनके स्वाभिमान, अदम्य साहस, जिजीविषा और कभी हार न मानने वाले जज्बे की वजह से भारतीय इतिहास में सम्मानपूर्वक देखा और पढ़ा जाता है । आज भी महाराणा प्रताप का जीवन चरित्र समस्त भारतीयों के लिए गर्व का विषय है ।
अपनी मातृभूमि की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर देने वाले ऐसे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और उनके उनके स्वामिभक्त चेतक को शत-शत नमन । 🙏🙏🙏🙏
महाराणा प्रताप

18th All India Whips Conference at Udaipur, Rajasthan

The 18th All India Whips’ Conference was inaugurated by Shri Ananthkumar, Union Minister for Parliamentary Affairs and Chemical & Fertilizers today at Udaipur, Rajasthan on 8th January 2017. Chief Minister of Rajasthan, Smt. Vasundhara Raje Scindia, presided over the inaugural session as the Chief Guest. The two-day conference is hosting around 90 Delegates belonging to 19 States and Centre.  The conference will conclude on 9th January, 2018. In his inaugural address, Shri Ananthkumar informed that the duty of a Whip is not only to monitor the Members of the party in Legislature but also to moderate and motivate them. He compared the Whips Conference to twin Rainbows – Rainbow of various Political Parties and Rainbow of various States and stated that Parliamentary Democracy is the best form of democracy.  The entire purpose of this conference is to strengthen the parliamentary democracy, its institutions and ultimately serve the people at large, the Minister added.
The conference provides a platform to Whips of various political parties – ruling as well as opposition at the Centre as well as the States to exchange their views and experiences and discuss the challenges facing them in discharge of their Parliamentary duties and evolve norms for efficient working of parliamentary machinery.

GRAM 2017 in Udaipur from 7 to 9 November 2017

GRAM 2017 in Udaipur: The Divisional-level Global Rajasthan Agritech Meet (GRAM) will be held in Udaipur from 7 to 9 November. To be organized at the Maharana Pratap University of Agriculture & Technology the mega agri-event will have Video Arena, Special Pavilion for Agri Start-ups, Smart Farm, Conferences, Exhibition, ‘Jajam Chaupals’, among others. This was informed by Principal Secretary Agriculture, Government of Rajasthan, Ms. Neelkamal Darbari. The ‘GRAM’ Udaipur will be jointly organised by the Government of Rajasthan and Federation of Indian Chambers of Commerce and Industries (FICCI). Ms. Darbari further elaborated that the objective of the ‘GRAM’ at Udaipur, as in the ‘GRAMs’ held in Jaipur and Kota, is to empower farmers with latest technical know-how and best practices and provide a platform for showcasing Agri-Innovations. The event will also be an appropriate platform for entrepreneurial networking as well as initiating knowledge and technology transfer. 
Principal Secretary Agriculture also informed that the Smart Farm will be spread over 1200 sq. mtrs, Exhibition Area over 4000 sq. mtrs, Outdoor space over 3200 sq. Mtrs. A special highlight of the 3-day Agritech event will be a ‘Video Arena’ set-up for international players to showcase industry's best practices, production set-ups and manufacturing capabilities using videos and pictures. A special pavilion for Agri Start-Ups will also be set-up to facilitate incubation support to Agri-entrepreneurs and early-age tech start-ups by providing access to expert vision, knowledge and varied resources. Experts and well-known personas in the field of Agriculture, Horticulture and Animal Husbandry will be invited to speak at the event.  The Udaipur Division is the largest producer of Maize, Soybean, Paddy, Pigeon Pea in agricultural crops. It is also one of the largest contributors of major fruit crops like Mango and Custard Apple. Isabgol is also emerging as a major medicinal crop here. Interestingly the cropping intensity of the Division is 154% as compared to State’s 138%. The Division is also bestowed with a strong agricultural output and rich produce. It is also well-positioned for investment in agro-processing and has an effective highway, train and air connectivity. 
About ‘Global Rajasthan Agritech Meet 2017, Udaipur’ (GRAM) 
Global Rajasthan Agritech Meet (GRAM) will be held from 7 to 9 November at Maharana Pratap University of Agriculture & Technology in Udaipur. The GRAM Udaipur will be jointly organised by the Government of Rajasthan and Federation of Indian Chambers of Commerce and Industries (FICCI). Government of Rajasthan looks forward to replicate GRAM 2017 Kota’s accomplishment at Udaipur in Rajasthan. One of the core objectives of ‘GRAM’ Udaipur would be to empower the farmers with latest technical know-how and best practices while providing them with new business opportunities and avenues for growth and agriculture and allied ecosystems. The event will bring all stakeholders- farmers from in and around Udaipur, agribusiness companies, academicians, progressive farmers and farmer groups, financial institutions, animal husbandry experts and policy makers. 

10th GST council meet begins in Udaipur, Rajasthan

10th Good and Services Tax (GST) Council meet began on 18th February 2017 in Udaipur in Rajasthan. The Agenda items of the meeting, headed finance minister Arun Jaitley, includes Approval of Draft Compensation law modified and vetted by Law ministry, Approval of Draft model GST law modified and vetted by Law ministry and Confirmation of decisions taken during 9th Council meet. 
A consensus has already been obtained on all the contentious issues, including crucial subject like on sharing of the administrative powers between the Centre and the states. This is first time when the council meeting is being held outside Delhi. Over 700 participants from Centre and all the states are attending the meet. 

Kiren Rijiju inaugurates the BRICS meeting on Disaster Risk Reduction in Udaipur

MoS (Home) Shri Kiren Rijiju inaugurates the BRICS meeting on Disaster Risk Reduction in Udaipur. Calling upon BRICS (Brazil, Russia, India, China & South Africa) countries to collaborate for Disaster Risk Reduction (DRR), Minister of State for Home Affairs, Shri Kiren Rijiju said that it will, in turn, influence the global agenda for strengthening efforts on DRR and resilience.  Inaugurating the two-day BRICS meeting on Disaster Management in Udaipur, Rajasthan today, Shri Rijiju said India was willing to stand shoulder to shoulder with other BRICS nations and explore all possible areas of collaboration. He added that DRR is a high priority area for the Prime Minister Shri Narendra Modi. 
Shri Rijiju emphasized that it is time that we move away from "a static understanding of risk", and that we must realise that "Tomorrow’s risk is being built today." He said that there is a strong need to focus on Urban disasters keeping in mind that by 2050, nearly two-third of the world population is expected to live in urban spaces. He said that we need to move towards an all-society approach to tackle disasters. While governments have to pay a central role, they cannot do it by themselves. They have to take everybody along. The Government action must be geared towards empowering and supporting communities and individuals to be more and more self-reliant in their quest for resilience. Earlier in his key address, Additional Principal Secretary to PM, Dr. P.K. Mishra, noted that all BRICS nations face common problems in terms of developing robust Early Warning Systems, involvement of communities and building their resilience and finding resources for rehabilitation and reconstruction. He added that it was essential to share success stories, case studies, innovations, low cost technology, joint exercises and mutual capacity building to reduce risk. He said that DRR is the back bone of Good Governance.  The event has been organized by the Ministry of Home Affairs in collaboration with the National Disaster Management Authority.  All the five BRICS countries are parties to the adoption of the Sendai Framework for DRR in March, 2015 and the Sustainable Development Goals (SDGs) in September 2015. A number of SDGs have specific targets related to Disaster Risk Management (DRM).

Jaipur, Udaipur among first 20 smart cities

Jaipur and Udaipur among first 20 smart cities announced today by Government as winners of the Smart City Challenge competition for financing during this financial year. Minister of Urban Development Shri M.Venkaiah Naidu said that the winners were from 11 States and the Union Territory of Delhi and the selection was totally objective and transparent based on standardized processes. Shri Naidu further said that Smart City Mission marks a paradigm shift towards urban development in the country since it is based on ‘bottom up’ approach with the involvement of citizens in formulation of city vision and smart city plans and the Urban Local Bodies and State Governments piloting the mission with little say for the Ministry of Urban Development. 
3 cities from Madhya Pradesh, two each from Andhra Pradesh, Karnataka, Tamil Nadu, Gujarat, Maharashtra and Rajasthan and one each from the remaining five made it to the winning list. The Minister informed that 23 States and UTs who could not make to the list of winners will be given an opportunity to participate in a ‘fast track competition’. Each top ranking city form these left out states can upgrade their smart city proposals and submit them by April 15, this year for inclusion in the mission. 20 winning cities and towns have proposed a total investment of Rs.50,802 cr over five years with all the cities proposing Public-Private-Partnership as a major vehicle of resource mobilization. 10 of the 20 cities have proposed to mobilise Rs.8,521 cr under PPP model while others have also indicated this option. A total area of 26,735 acres has been identified by these cities for making them smart through necessary interventions.
List of 20 Smart Cities are:

Rank
City
State
1
Bhubaneswar
Odisha
2
Pune
Maharashtra
3
Jaipur
Rajasthan
4.
Surat
Gujarat
5
Kochi
Kerala
6
Ahmedabad
Gujarat
7
Jabalpur
Madhya Pradesh
8
Visakhapatnam
Andhra Pradesh
9
|Solapur
Maharashtra
10
Davanagere
Karnataka
11
Indore
MP
12
New Delhi
Delhi
13
Combattore
Tamil Nadu
14
Kakinada
Andhra Pradesh
15
Belagavi
Karnataka
16
Udaipur
Rajasthan
17
Guwahati
Assam
18
Chennai
Tamil Nadu
19
Ludhiana
Punjab
20
Bhopal
MP

भोमट का भील आन्दोलन

भोमट का भील आन्दोलन (1918): राजस्थान भोमट का भील आन्दोलन एवं अन्य आंदोलनों के नोट्स, हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान का भोमट का भील आन्दोलन (1918)" के नोट्स है ।
  • 1918 ई० में मेवाड़ सरकार के प्रशासनिक सुधारों के विरुद्ध भोमट के भीलों ने आन्दोलन छेड़ दिया।
  • गोविन्द गुरु ने भीलों में एकता स्थापित करने का प्रयास किया। मोतीलाल तेजावत ने भील आन्दोलन का नेतृत्व किया, जिसके कारण इस आन्दोलन ने और जोर पकड़ लिया। 
  • भीलों ने लागत तथा बेगार करने से इनकार कर दिया। सरकार ने आन्दोलन को कुचलने के लिए दमन - चक्र का सहारा लिया, किन्तु उसे सफलता नहीं मिली।  इस आन्दोलन से भीलों को अनेक सुविधाएँ प्राप्त हुई। 
  • भीलों में सर्वप्रथम मोतीलाल तेजावत ने राजनीतिक चेतना जागृत की। इसके बाद भीलों की आर्थिक स्थिति को सुधारने तथा उनके अन्ध - विश्वासों को दूर करने के लिए बनवासी संघ की स्थापना की गई।
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न

राज्य स्तरीय भैंस प्रजनन केन्द्र, उदयपुर | LRS, Vallabhnagar (Udaipur)

राज्य स्तरीय भैंस प्रजनन केन्द्र, वल्लभनगर (उदयपुर) । Buffalo Improvement at Livestock Research Station (LRS), Vallabhnagar (Udaipur): Project on Buffalo (Surti) Improvement at Livestock Research Station (LRS) is situated in Vallabhnagar, around 40 Km from Udaipur city in Rajasthan. Vallabhnagar is also known for College of Veterinary and Animal Science which was affiliated to MPUAT Udaipur but later on transferred to RAJUVAS, Bikaner on 13th day of May, 2010.
The main Objectives are
  • To undertake genetic improvement and conservation of buffaloes.
  • To undertake work on physiology and behavioral aspects of buffalo for better management
राजस्थान "सामान्य-ज्ञान" के सम्पूर्ण नोट्स, समसामयिकी एवं टेस्ट अब मोबाइल एप्प पर भी उपलब्ध है। 
"राजस्थान GK" फ्री एप्प डाउनलोड करें:  http://tinyurl.com/rajasthangk
- राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केंद्र