Showing posts with label Rajasthan News. Show all posts
Showing posts with label Rajasthan News. Show all posts

NTPC, RSDCL to develop 925 MW Solar park in Jaisalmer

Rajasthan Solar Park Development Company Ltd (RSDCL), a subsidiary of Rajasthan Renewable Energy Corporation, and NTPC signed an agreement to develop 925 MW capacity solar park at Nokh in Rajasthan's Jaisalmer district. As per the agreement, RSDCL will develop infrastructure in the solar park and NTPC will develop the solar projects.
Rajasthan Energy Minister B.D. Kalla said that the state government has given many relaxations and facilities in the recently-issued Rajasthan Solar Energy Policy, 2019 and Rajasthan Wind and Hybrid Energy Policy, 2019. He appealed to the stakeholders and investors present at the ceremony to come forward and avail the benefits of the policies and tap the "untapped vast" potential of solar and wind energy available in the state. RRECL Chairman Ajitabh Sharma said the RSDCL will invest about Rs 450 crore in infrastructural development in the project and NTPC is expected to invest more than Rs 3,500 crores in solar projects development.

Rajasthan Current Affairs October 2019

Rajasthan Current Affairs for October 2019Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of October 2019 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2019, Rajasthan LDC Exam 2019, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for 
October 2019:  
Which state’s railway station have topped the Railway Cleanliness Survey 2019 released by Ministry of Railways ?
A. Rajasthan
B. Kerala
C. Assam
D. Uttar Pradesh
Answer: A
Explanation: Three railway stations of Rajasthan, Jaipur, Jodhpur, and Durgapura have topped the Railway Cleanliness Survey 2019, conducted at 720 railway stations by the Ministry of Railways. Four stations of Southern Railway – Perungalathur, Guduvanchari, Singaperumalkoil, Ottapallam were at the bottom of the rankings.

Which state has became the third state in India to ban certain categories of pan masala under the Food Safety Act ?
A. New Delhi
B. Rajasthan
C. Uttar Pradesh
D. Assam
Answer: B
Explanation: Rajasthan became the third state in India to ban certain categories of pan masala containing magnesium carbonate, nicotine, tobacco, mineral oil and flavoured ‘supari’ under the Food Safety Act after Maharashtra and Bihar. Even the production, storage, distribution and sale of these products is banned.

Who is elected New president of Rajasthan Cricket Association (RCA)?
A. Rameshwar Dudi
B. CP Joshi
C. Vaibhav Gehlot
D. Lalit Modi
Answer: C

Explanation: Vaibhav Gehlot, son of Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot, is the new President of the Rajasthan Cricket Association (RCA). Gehlot managed to win by 25 votes during the elections held on 4th October 2019 to become the new President of the Rajasthan Cricket Association. Vaibhav, son of Ashok Gehlot, had support from CP Joshi camp. Vaibhav has replaced Dr. CP Joshi as the new President of the Rajasthan Cricket Association (RCA). Vaibhav Gehlot had fought the Lok Sabha election from Rajasthan's Jodhpur Lok Sabha constituency on Congress ticket against the BJP's Gajendra Singh Shekhawat. He had to suffer a humiliating defeat at the hands of Shekhawat during the Lok Sabha elections in 2019.

Check Daily INDIA, World Current Affairs Objective Questions, News 

Rajasthan Current Affairs September 2019

Rajasthan Current Affairs for September 2019Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of September 2019 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2019, Rajasthan LDC Exam 2019, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for 
September 2019:  
Who took oath as the Governor of Rajasthan recently?
A. Ravindra Bhatt
B. Kalyan Singh
C. Satyadev Narayan Arya
D. Kalraj Mishra
Answer: D
Explanation: Kalraj Mishra took oath as the Rajasthan Governor on September 9, 2019. He was administered the oath by the Chief Justice of Rajasthan High Court, Justice Ravindra Bhatt. Mishra succeeds Kalyan Singh.

Which of the following personalities has been bestowed with the 2019 Ramon Magsaysay Award?
A. Ravish Kumar
B. Kiran Bedi
C. Arvind Kejriwal
D. Arnab Goswami
Answer: A
Explanation: Indian journalist Ravish Kumar has been honoured with the prestigious 2019 Ramon Magsaysay Award. The four other winners of the Award are Ko Swe Win from Myanmar, Raymundo Pujante Cayabyab from the Philippines, Angkhana Neelapaijit from Thailand, and Kim Jong-Ki from South Korea.

Check Daily INDIA, World Current Affairs Objective Questions, News 

Rajasthan Current Affairs August 2019

Rajasthan Current Affairs for August 2019Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of August 2019 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2019, Rajasthan LDC Exam 2019, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for 
August 2019:  
किस राज्य को अगस्त 2019 में ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयनित किया गया?
A. पंजाब 
B. बिहार 
C. राजस्थान 
D. केरल 
Answer: C
विस्तार : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजस्थान को ”श्रेष्ठ राज्य” श्रेणी में चयनित किया गया है।  महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि 7 अगस्त, 2019 को विज्ञान भवन दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य की ओर से पुरस्कार ग्रहण करने के लिए शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग को आमंत्रित किया गया है।  श्रीमती भूपेश ने बताया कि ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना में उत्ष्ट कार्य करने के लिए ”सेक्स रेशो एट बर्थ” में बढ़ोतरी वाले देश के श्रेणी 10 जिलों में जोधपुर जिले को तथा ”अवेयरनेस जनरेशन एण्ड आउटरिच एक्टीविटीज” श्रेणी के लिए श्रेष्ठ 10 जिलों में नागौर को चयनित किया गया है। जिसके लिए जोधपुर एवं नागौर के जिला कलक्टर्स को पुरस्कार ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया है।  महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि 7 अगस्त, 2019 को विज्ञान भवन दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

Check Daily INDIA, World Current Affairs Objective Questions, News 

Fisheries Development Officers Jobs in Rajasthan Fisheries Department 2019

RPSC, Ajmer on 8th July 2019 issued recruitment notification for job post of Assistant Fisheries Development Officer and Fisheries Development Officer in Fisheries Department:
1. Assistant Fisheries Development Officer - 10 Post
Pay Band:  L-14 (Grade Pay- 5400/-)
2. Fisheries Development Officer - 6 Post
Pay Band:  L-11 (Grade Pay- 4200/-)
Qualification: Master Degree in Fisheries Science (M.F.Sc.) or M.Sc. Zoology with special paper in Fisheries from a recognized University established by law in India. OR Bachelor of Fisheries Science (B.F.Sc.) with one year diploma in Professional Development Program from Central Institute of Fisheries Education, Mumbai.
Age: 21 to 40 years
How to Apply: Eligible candidates should go through detail notification on https://rpsc.rajasthan.gov.in and Login on Recruitment Portal with One Time Registration (OTR).

Rajasthan Current Affairs March 2019

Rajasthan Current Affairs for March 2019Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of March 2019 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2019, Rajasthan LDC Exam 2019, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for 
March 2019:  
इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) में 1 मार्च 2019 को भारत से किसने प्रतिनिधित्व किया?
A. राजनाथ सिंह 
B. नरेंद्र मोदी 
C. सुषमा स्वराज 
D. स्मृति ईरानी 
Answer: C 
विस्तार: भारत को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता उस समय प्राप्त हुई जब भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 1 मार्च 2019 को इस्लामिक सहयोग संगठन (Organisation of Islamic Cooperation - OIC) के वर्ष 2019 के शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में अबू धाबी (Abu Dhabi) में भाग लिया। इस बैठक में उन्हें विशेष मेहमान के तौर पर बुलाया गया था। यह संगठन 57 इस्लामिक देशों का प्रभावशाली गठबन्धन है तथा भारत इसकी किसी बैठक में पहली बार शामिल हुआ था। उल्लेखनीय है कि भारत को 1969 के सत्र में बुलाया गया था लेकिन पाकिस्तान ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए यह बुलावा निरस्त करवा दिया था। हालांकि इस बार पाकिस्तान ने भारत के भाग लेने के चलते इस बार के सत्र का बहिष्कार किया।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
A. शशिकान्त मिश्रा 
B. भगवानलाल साहनी
C. हरदेव यादव 
D. ललित शर्मा 
Answer: B 
विस्तार: भगवान् लाल साहनी को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया। कौशलेन्द्र सिंह पटेल तथा आचार्य तल्लोजू को इस आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग एक संवैधानिक संस्था है, इसकी स्थापना 123वें संवैधानिक संशोधन विधेयक 2018 तथा 102वें संशोधन के द्वारा की गयी थी। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक संस्था बनाने के नया अनुच्छेद 338 बी बनाया गया था।

Check Daily INDIA, World Current Affairs Objective Questions, News 

Rajasthan Current Affairs February 2019

Rajasthan Current Affairs for February 2019Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of February 2019 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2019, Rajasthan LDC Exam 2019, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for 
February 2019:  
हाल ही में किस राज्यसभा द्वारा पारित किये गये संशोधन विधेयकों के अनुसार अब पंचायतीराज और स्थानीय निकायों के चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है?
A. उत्तर प्रदेश
B. हरियाणा
C. राजस्थान
D. मध्य प्रदेश
Answer: C
विस्तार : राजस्थान विधानसभा में हाल ही में पंचायतीराज संशोधन विधेयक और नगरपालिका संशोधन विधेयक पारित कर दिए गए। इन संशोधन विधेयकों के अनुसार अब पंचायतीराज और स्थानीय निकायों के चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।

एक्सरसाइज़ राहत 2019 का आयोजन कहाँ हुआ है?
A. जयपुर 
B. गोवा 
C. चेन्नई 
D. मुंबई 
Answer: A 
विस्तार:  संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास 'एक्सरसाइज़ राहत' का जयपुर, राजस्थान में समापन हुआ, जिसे मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों के लिए सह-संचालन के प्रयासों के साथ राजस्थान के जयपुर, कोटा और अलवर में प्रदर्शित किया गया तथा एनडीएमए ने अभ्यास का संचालन किया। भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व जयपुर स्थित सप्त शक्ति कमान द्वारा किया गया। अभ्यास में सशस्त्र बलों, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण तंत्र (एनडीएमआरएम), एसडीएमए राजस्थान और डीएलएमए के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

हाल ही में किस राज्य सरकार ने गुर्जरों को 5% आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है?
A. हरियाणा
B. उत्तर प्रदेश
C. राजस्थान
D. मध्य प्रदेश
Answer: C
विस्तार:  राजस्थान सरकार ने गुर्जर सहित 5 जातियों को 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने वाला विधेयक विधानसभा में पारित कर दिया।

रेगिस्तान महोत्सव 2019 कहाँ आयोजित किया गया?
A. जोधपुर 
B. जैसलमेर
C. बीकानेर 
D. जयपुर 
Answer: B 
विस्तार:  जैसलमेर के सैंड डून में रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले हजारों पर्यटकों के साथ 40 वां अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक रेगिस्तान महोत्सव आयोजित किया गया। यह 3-दिवसीय उत्सव, गढ़सीसर झील के किले से रंगीन जुलूस के साथ, रेगिस्तान राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है। इसमें मिस्टर डेजर्ट और सुश्री मूमल प्रतियोगिताओं, मूंछों की प्रतियोगिताओं, पगड़ी बांधना, संगीत और सांस्कृतिक प्रदर्शन जैसे अन्य कार्यक्रम शामिल है। लोक कलाकारों ने भी अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी।

किसे हाल ही में दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार 2018 से नवाज़ा गया है?
A. राजनाथ सिंह 
B. नरेंद्र मोदी
C. सुषमा स्वराज 
D. राहुल गाँधी 
Answer: B 
विस्तार:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार 2018 से नवाज़ा गया है और यह पुरस्कार पाने वाले वह पहले भारतीय हैं। उन्हें यह सम्मान आर्थिक विकास और लोगों के जीवन में सुधार लाकर वैश्विक शांति व सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए मिला है।

ऑस्कर पुरस्कार समारोह 2019 में निम्नलिखित में से किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला?
A. रोमा
B. ब्लैक पैंथर
C. ग्रीन बुक
D. ब्लैकलेंसमैन
Answer: C

विस्तार:  अमेरिकी फिल्म "ग्रीन बुक" (“Green Book”) को इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर प्रदान किया गया। 24 फरवरी 2019 को आयोजित 91वें अकेडमी अवॉर्ड समारोह में जहाँ इस फिल्म को कुल 3 ऑस्कर पुरस्कार मिले वहीं "बोहेमियन रेप्सॉडी" (“Bohemian Rhapsody”) वर्ष की सबसे सफल फिल्म रही और इसे 4 ऑस्कर पुरस्कार मिले। मैक्सिकन फिल्म "रोमा" (“Roma”) के लिए अल्फांसो कुआरों (Alfonso Cuaron) को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (Best Director) का ऑस्कर मिला। वहीं रामी मालेक (Rami Malek) को फिल्म "बोहेमियन रेप्सॉडी" (“Bohemian Rhapsody”) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) का ऑस्कर मिला जबकि फिल्म "द फेवरेट" (“The Favourite”) के लिए ओलिविया कोलमन (Olivia Colman) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best Actress) का ऑस्कर मिला।

Rajasthan Current Affairs January 2019

Rajasthan Current Affairs for January 2019Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of January 2019 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2018, Rajasthan LDC Exam 2018, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for 
January 2019:  
103rd Constitutional Amendment Act is related to ?
A. Formation of National OBC Commision
B. Triple Talaq Bill
C. 10% reservation to General Category
D. None of above
Answer: C
Explanation: President Ram Nath Kovind on 12th September 2019 gave his assent to the Constitution amendment that provides 10% reservation to the economically backward section in the general category in government jobs and education. With the Ministry for Law and Justice issuing a notification about the Constitution (103 Amendment) Act, 2019 receiving the Presidential assent, reservation for the economically weaker among general category is now law. The Act amends Articles 15 and 16 of the Constitution — ensuring Fundamental Rights to a citizen — by adding a clause that allows the State to make “special provision for the advancement of any economically weaker sections of citizens”.

Who will be conferred by Gandhi Peace Prize for 2018?
A. Akshaya Patra Foundation
B. Sulabh International
C. Yohei Sasakawa
D. Vivekananda Kendra
Answer: C
Explanation: Gandhi Peace Prize for 2018 will be conferred on Yohei Sasakawa who is Goodwill Ambassador of the World Health Organization for Leprosy Eradication. The award will be given to Sasakawa in recognition of his work towards eradication of the disease in India and across the world. Ekal Abhiyan Trust has been chosen for the award for year 2017 while Akshaya Patra Foundation and Sulabh International will share the award for 2016. Vivekananda Kendra, Kanyakumari bagged the award for 2015. Vivekananda Kendra will be awarded for its contribution in rural development, education, development of natural resources.  The award carries an amount of Rs 1 Crore, a Citation in a scroll, a plaque as well as an exquisite traditional handicraft/handloom item.

Who was elected as the Rajasthan Assembly Speaker recently?
A. CP Joshi
B. Gulab Chand Katariya
C. Vasundhara Raje
D. Hemaram Choudhary
Answer: A

Explanation: In Rajasthan, senior leader of Congress and former Central Minister C.P Joshi was elected as Speaker of the 15th Legislative Assembly. Leader of the house, Ashok Gehlot proposed his name for the speaker which was seconded by Deputy Chief Minister Sachin Pilot.

Rajasthan Govt remove education criteria for Panchayat Elections

Rajasthan government has abolished the condition of a minimum educational qualification to contest local body elections in Panchayat Raj such as Sarpanch, Panch and Panchayat Samiti elections. The cabinet also decided on holding the election of mayors and chairman’s in corporations through the direct system instead of the indirect method introduced by the previous government.
As per the Rajasthan Panchayati Raj Amendment Bill 2015, Candidates were:

  • Required to have passed Class X for contesting municipal elections, Class VIII for contesting panchayat polls for the post of a sarpanch, and Class X for contesting zila parishad or panchayat samiti elections.
  • Construction of toilets in their homes as mandatory for contesting polls to the panchayati raj institutions in the state.
  • Even Haryana had passed a similar law mandating minimum education qualification for those contesting in Panchayat Raj Institutions. The constitutional validity of this law of Haryana was questioned in the Supreme Court.

Rajasthan Current Affairs October 2018

Rajasthan Current Affairs for October 2018Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of October 2018 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2018, Rajasthan LDC Exam 2018, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for 
October 2018:  
भारत में पहले AICTE ट्रेनिंग एंड लर्निंग अकैडमी की स्थापना किस शहर में की जाएगी?
A. दिल्ली 
B. चंडीगढ़ 
C. वाराणसी 
D. जयपुर
Answer: D 
विस्तार : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (AICTE) जयपुर में भारत की पहली AICTE Training and Learning (ATAL) अकादमी की स्थापना करेगी। अगले वर्ष तीन अन्य अटल अकादमी तिरुवनंतपुरम (केरल), गुवाहाटी (असम) तथा बड़ोदा (गुजरात) में स्थापित की जाएगी। यह अकादमी तकनीकी शिक्षा को प्रभावशाली बनाने के लिए पढ़ाने के नवीन तरीके उपलब्ध करवाएगी। इन अकादमियों में फैकल्टी को पांच महीने के दौरान 8 मोड्यूल वाले कोर्स का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 2019 से नए अध्यापकों के लिए यह प्रशिक्षण आवश्यक होगा। प्रमोशन के लिए आवेदन करने के लिए मौजूदा अध्यापकों तथा सहायक अध्यापकों को भी यह प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। इन अकादमियों के निर्माण के लिए राज्यों ने निशुल्क अधोसंरचना व भूमि उपलब्ध करवाई है।

वर्ष 2018 के नोबल शांति पुरस्कार के लिए किस यजीदी दुष्कर्म पीड़िता को संयुक्त रूप से कांगो के डॉ मुकवेगे के साथ चयनित किया गया है?
A. अखिता हसन
B. वलीदा गरिबान
C. नादिया मुराद
D. आसिफा अली
Answer: C 
विस्तार: कोंगो (Congo) के महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. डेनिस मुकवेगे (Dr. Denis Mukwege) और इराक (Iraq) के अल्पसंख्यक यज़िदी (Yazidi) समुदाय की मानवाधिकार कार्यकर्ता नादिया मुराद (Nadia Murad) को वर्ष 2018 का नोबेल शांति पुरस्कार (2018 Nobel Peace Prize) संयुक्त रूप से प्रदान किया जायेगा। यह घोषणा नोबेल पुरस्कार समिति ने 5 अक्टूबर 2018 को की। उन्हें यह पुरस्कार युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में हथियार के रूप में यौन हिंसा के उपयोग को समाप्त करने के प्रयास के लिए दिया जा रहा है। इसकी घोषणा नार्वेजियन नोबेल समिति ने की। डेनिस मुक्वेग का जन्म 1 मार्च, 1955 को डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो के बुकावू में हुआ था। वे पेशे के एक गायनेकोलाजिस्ट हैं, उन्होंने 1999 बुकावू में पंजी हॉस्पिटल की स्थापना की थी। वे यौन हिंसा से पीड़ित महिलाओं का उपचार करने में विशेषज्ञता रखते हैं। वे द्वितीय कांगो युद्ध के बाद यौन हिंसा की शिकार हजारों महिलाओं का उपचार कर चुके हैं।

किस क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्राफी 2018-19 का खिताब जीता?
A. राजस्थान 
B. गुजरात 
C. मुंबई
D. कर्णाटक 
Answer: C 
विस्तार: मुंबई ने विजय हजारे ट्राफी 2018-19 के फाइनल में दिल्ली को 4 विकेट से हराकर ख़िताब जीता, यह मुंबई का तीसरा विजय हजारे ट्राफी का ख़िताब है। विजय हजारे ट्राफी भारत में एक घरेलु एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता है। इससे पहले मुंबई 2003-04 तथा 2006-07 में भी विजय हजारे ट्राफी जीत चुकी है। विजय हजारे ट्राफी 2018 का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में 177 रन बनाये। मुंबई की ओर से शिवम् दुबे और धवल कुलकर्णी ने 3-3 विकेट लिए। इसके बाद मुंबई की ओर से आदित्य तारे ने 89 गेंदों में 71 रन बनाये, जबकि सिद्देश लाद ने 48 रनों का योगदान दिया। मुंबई ने यह मुकाबले 15 ओवर शेष रहते ही जीत लिया। आदित्य तारे में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया।

भारतीय क्रिकेट टीम के किस कप्तान ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं?
A. विराट कोहली
B. रोहित शर्मा
C. अजिंक्य रहाणे
D. महेंद्र सिंह धोनी
Answer: A

विस्तार: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। विराट कोहली ने विशाखापट्टनम में 24 अक्टूबर 2018 को खेले गए मैच को मिलाकर, कुल 213 वनडे मुक़ाबलों की 205 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया है।

Rajasthan Election date 2018, Schedule

Election Commission of India today announced election dates for assembly elections in five states - Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh, Mizoram and Telangana. Chief Election Commissioner, OP Rawat, announced the election dates for the five states. Election in Chhattisgarh will take place in two phases. Election in phase one (18 seats) will take on November 12. For the second phase (72 seats) voting will be held on November 20. For Rajasthan voting will be held in a single phase on December 7.
Rajasthan Election date 2018, Schedule:

Rajasthan Current Affairs September 2018

Rajasthan Current Affairs for September 2018Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of September 2018 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2018, Rajasthan LDC Exam 2018, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for 
September 2018:  
निम्नलिखित में से किसे हाल ही में पाकिस्तान का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है?
A. मौलाना फजलुर रहमान
B. डॉ. आरिफ अल्वी
C. ऐतजाज अहसन
D. डॉ. अहमद डार
Answer: B 
विस्तार : प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल डॉ आरिफ अलवी को 4 सितम्बर को पाकिस्तान का नया राष्ट्रपति चुना गया। डेंटिस्ट रह चुके अलवी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार ऐतजाज अहसन और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के उम्मीदवार मौलाना फजल उर रहमान को त्रिकोणीय मुकाबले में मात दी और देश के 13वें राष्ट्रपति चुने गये। जीत के बाद अपने पहले भाषण में अलवी ने प्रधानमंत्री खान को उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लिए नामांकित करने पर धन्यवाद दिया। निवर्तमान राष्ट्रपति ममनून हुसैन का पांच साल का कार्यकाल आठ सितंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में अलवी नौ सितंबर को पद की शपथ लेंगे।

भारत में मोबाइल ग्राहक संख्या के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी कौनसी है?
A. एयरटेल 
B. रिलायंस जिओ 
C. बीएसएनएल 
D. वोडाफोन आइडिया लिमिटेड
Answer: D 
विस्तार: भारत में मोबाइल संवर्ग में ग्राहक संख्या (मोबाइल कनेक्शन) के आधार पर लम्बे समय से पहले स्थान पर काबिज भारती एयरटेल को पीछे छोड़कर वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Ltd.) अब पहले स्थान पर आ गई है। यह तब संभव हुआ जब वोडाफोन इण्डिया (Vodafone India) और आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) के लम्बे समय से विचाराधीन विलय को राष्ट्रीय कम्पनी कानून न्यायाधिकरण (National Company Law Tribunal – NCLT) ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। इन दोनों कम्पनियों के विलय के बाद अस्तित्व में आई नई कम्पनी का वोडाफोन आइडिया लिमिटेड है तथा इसके पास कुल ग्राहक आधार 40.8 करोड़ है जो भारती एयरटेल से अधिक है। नई कम्पनी के नवगठित निदेशक मण्डल में 12 निदेशक (directors) हैं जिनमें 6 स्वतंत्र निदेशक हैं। आदित्य बिड़ला समूह के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) कम्पनी के अध्यक्ष (Chairman) हैं। बालेश शर्मा (Balesh Sharma) को कम्पनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाया गया है। वोडाफोन आइडिया की इस बाजार के लगभग 32.2% भाग की हिस्सेदारी है।

18वें एशियाई खेलों की पदक तालिका में भारत का क्या स्थान रहा?
A. पहला 
B. ग्यारवां 
C. आठवाँ
D. सातवां 
Answer: C 
विस्तार: इण्डोनेशिया (Indonesia) के जकार्ता (Jakarta) और पालेमबांग (Palembang) में आयोजित हुए 18वें एशियाई खेलों में भारत ने एशियाई खेलों का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया तथा कुल 69 पदक हासिल किए जो भारत द्वारा किसी एशियाई खेल में हासिल सर्वाधिक पदक हैं। भारत ने कुल 15 स्वर्ण पदक, 24 रजत और 30 काँस्य पदकों के साथ पदक तालिका में आठवाँ (Eighth) स्थान हासिल किया। इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वर्ष 2010 में चीन (China) के ग्वांगझू (Guangzhou) में आयोजित 16वें एशियाई खेलों मं8 रहा था जहाँ भारत ने 14 स्वर्ण, 17 रजत और 34 काँस्य पदकों के साथ कुल 65 पदक हासिल किए थे। 18वें एशियाई खेलों में चीन (China) एक बार फिर एशिया में अपनी सर्वोच्चता कायम करने में सफल रहा। उसके खिलाड़ियों ने इन खेलों में 132 स्वर्ण, 92 रजत और 65 काँस्य पदकों के साथ कुल 289 पदक हासिल किए। पदक तालिका में चीन के बाद क्रमश: जापान, दक्षिण कोरिया, इण्डोनेशिया, उज़्बेकिस्तान, ईरान, चीनी ताइपे, भारत, कजाकिस्तान और उत्तर कोरिया का स्थान रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस स्थान से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की?
A. लुधियाना
B. गया
C. रांची
D. जोधपुर
Answer: C
विस्तार: झारखण्ड (Jharkhand) की राजधानी राँची (Ranchi) में 23 सितम्बर 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी लोक स्वास्थ्य योजना बताई जा रही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Aarogya Yojana - PMJAY) का शुभारंभ किया। इस महात्वाकांक्षी योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए की राशि अस्पताल में इलाज के उद्देश्य के लिए प्रदान की जायेगी तथा इसका लाभ देश के लगभग 10.74 करोड़ परिवारों (लगभग 50 करोड़ लोगों) को मिलने की संभावना है। इस योजना के लाभकर्ताओं को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ कैशलेस (cashless) तथा पेपरलेस (paperless) माध्यम से मिलेगा जिससे गंभीर बीमारी होने की स्थिति में उन्हें वित्तीय संकट का सामना करने में संबल हासिल होगा। जब यह योजना पूरी तरह से लागू हो जायेगी तो यह सरकार द्वारा वित्त-पोषित दुनिया की अपनी तरह की सबसे बड़ी जन-स्वास्थ्य योजना होगी। इस योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण गरीब तथा अपेक्षित परिवारों के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की सरकार की मंशा है। योजना का लाभ 8.03 ग्रामीण परिवारों तथा 2.33 शहरी परिवारों को प्रदान करना प्रस्तावित है।

हाल ही में किन तीन बैंकों के विलय की घोषणा की गई है?
A. देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा
B. केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक और विजया बैंक
C. देना बैंक,  विजया बैंक और पंजाब नेशनल बैंक 
D. केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक और देना बैंक 
Answer: A 

विस्तार: केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने देश के सार्वजनिक क्षेत्र के किन तीन बैंकों - बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), विजया बैंक (Vijaya Bank) और देना बैंक (Dena Bank) का परस्पर विलय करने का प्रस्ताव इन बैंकों के प्रबंध तंत्रों के सम्मुख पेश किया। यदि यह प्रस्ताव कार्यान्वित हो जाता है तो नए स्थापित होने वाले बैंक का कुल व्यवसाय 14.82 ट्रिलियन रुपए (Rs. 14.82 trillion) से भी अधिक होगा तथा यह देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंकिंग उपक्रम होगा। सरकार का मानना है कि इन तीन बैंकों का परस्पर विलय करने से बैंकों के खर्च को काफी कम कर एक नया शक्तिशाली बैंकिंग उपक्रम स्थापित किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि देना बैंक (Dena Bank) को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने Prompt Corrective Action (PCA) फ्रेमवर्क पर रखकर उसे ऋण देने पर प्रतिबन्ध लगा रखा है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा गैर-निष्पादित परिसम्पत्तियों (NPAs) की भारी समस्या से जूझ रहा है। इन तीनों बैंकों में विजया बैंक ही एकमात्र बैंक है जिसने वित्तीय वर्ष 2017-18 में लाभ अर्जित किया था।

Rajasthan Current Affairs August 2018

Rajasthan Current Affairs for August 2018Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of August 2018 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2018, Rajasthan LDC Exam 2018, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for 
August 2018:  
हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. संदीप सिंह 
B. दीपक उप्रेती
C. मनोज मिश्रा 
D. दिलीप संघवी 
Answer: B 
राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के रूप में दीपक उप्रेती को नियुक्त किया गया है। वर्तमान में दीपक उप्रेती अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, होमगार्ड जेल और मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर कार्यरत है। दीपक 1986 बैच के आईएएस अधिकारी है।

चौथा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन-2018 कहाँ पर आयोजित किया गया है?
A. जयपुर 
B. काठमांडू 
C. बीजिंग 
D. मास्को 
Answer: B 
चौथा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन-2018 काठमांडू में आयोजित किया गया है। इस शिखर सम्मेलन को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सडकों, वायुमार्गो और संचरण लाइनों सहित बिम्सटेक देशों के बीच तालमेल बढ़ाना है।

संविधान सभा ने राष्ट्र ध्वज के रूप में तिरंगे को अपनाने की घोषणा कब की थी?
A. 20 जुलाई
B. 12  जुलाई
C. 22 जुलाई
D. 28 जुलाई
Answer: C 
संविधान सभा ने राष्ट्र ध्वज के रूप में तिरंगे को अपनाने की घोषणा 22 जुलाई 1947 में की थी। इसमें तीन रंग थे, ऊपर केसरिया, बीच में सफ़ेद और नीचे हरा| सफ़ेद रंग की पट्टी में नीले रंग से अशोक चक्र बना था| इसमें चौबीस तीलियाँ है, जो धर्म और कानून का प्रतिनिधित्व करती है।

2 अगस्त 2018 को कौन सी कम्पनी 1 ट्रिलियन डॉलर (US $1 Trillion) के बाज़ार पूँजीकरण को पार करने वाली पहली अमेरिकी कम्पनी बन गई?
A. गूगल 
B. अमेज़न 
C. एप्पल
D. माइक्रोसॉफ्ट 
Answer: C 
विस्तार: अमेरिका की दिग्गज टैक्नोलॉजी कम्पनी एप्पल इंक (Apple Inc.) का बाज़ार पूँजीकरण (Market Capitalization) 2 अगस्त 2018 को 1 ट्रिलियन डॉलर (1 लाख करोड़ डॉलर - US$1 Trillion) के स्तर को पार कर गया। इसके साथ ही यह कम्पनी इस स्तर तक पहुँचने वाली पहली अमेरिकी कम्पनी बन गई। इस दिन कम्पनी के शेयर भाव लगभग 2.9% बढ़कर 207.39 डॉलर के स्तर तक पहुँच गए जो अभी तक का अधिकतम भाव है। 90 के दशक के अंतिम वर्षों में अपनी मृत्युशैय्या पर पड़ी इस कम्पनी को इसके सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) ने आईफोन (iPhone) के विकास के साथ एक दिग्गज कम्पनी में तब्दील करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। iPhone की मांग ने एप्पल को दुनिया की सबसे मूल्यवान कम्पनियों में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि एप्पल 1 ट्रिलियन डॉलर के मूल्य तक पहुँचने वाली दुनिया की पहली कम्पनी नहीं है। वर्ष 2007 में चीन की सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कम्पनी पेट्रोचाइना क. (PetroChina Co.) का बाजार मूल्य भी इस स्तर को पार कर गया था। वहीं सऊदी अरब की तेल कम्पनी सऊदी अरमाको (Saudi Aramco) को अनाधिकारिक रूप से विश्व की सबसे मूल्यवान कम्पनी होने का दर्जा हासिल है तथा इसके शेयर सूचीबद्ध न होने के बावजूद इसका मूल्य लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर बताया जाता रहा है।


Rajasthan Current Affairs July 2018

Rajasthan Current Affairs for July 2018Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of July 2018 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2018, Rajasthan LDC Exam 2018, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for 
July 2018:  
भामाशाह प्राधिकरण का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
A. अखिल अरोरा 
B. पी.एम. जाट 
C. रोहिणी मिश्रा 
D. अजीत पांडे 
Answer: A 
विस्तार : राजस्थान ने 29 जून को आदेश जारी कर आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोरा को भामाशाह प्राधिकरण का महानिदेशक नियुक्त किया है।प्राधिकरण में प्रभारी सचिव वित्त विभाग, आयोजना विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, आर्थिक एवं संख्यिकी विभाग को शासकीय सदस्य बनाया गया है।  भामाशाह प्राधिकरण में राज्य सरकार द्वारा निर्देशित दो गैर शासकीय सदस्यों की नियुक्ति होगी। भामाशाह प्राधिकरण के महानिदेशक इसके सदस्य सचिव होंगे। 

हाल ही में किस राज्य में अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ हुआ है?
A. गुजरात 
B. पंजाब 
C. बिहार 
D. राजस्थान 
Answer: D 

विस्तार : मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज, 2 जुलाई को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, दहमींकला, जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह मे अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया। राज्य के सभी जिलो में जिला प्रभारी मंत्री तथा ब्लॉक स्तर पर स्थानीय जन प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे। अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत राज्य के विद्यालयों, मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर्स में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में 3 दिन उच्च गुणवत्तापूर्ण, गर्म, ताजा दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को दूध प्रार्थना सभा के तुरंत पश्चात उपलब्ध करवाया जाएगा। विद्यालयों में दूध छानकर और उबालकर ही वितरित किया जायेगा। कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 150 एम.एल. तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 200 एम.एल. दूध विद्यालयों में प्रदान किया जाएगा। दूध वितरण का प्रबंध विद्यालय प्रबंध समितियों के मार्गदर्शन में होगा।

‘‘वन नेशन वन टैक्स‘‘ प्रणाली के प्रयास जारी है , जो कि किससे संबंधित है ?
A. परिवहन 
B. पर्यावरण 
C. जल विभाग 
D. वन सम्पदा
Answer: A
विस्तार : देश के ग्रुप आफ मिनिस्टर्स (यातायात) के अध्यक्ष तथा राजस्थान के परिवहन मंत्री श्री युनुस खान ने कहा है कि उनका प्रयास आज देश में परिवहन के क्षेत्र में ‘‘वन नेशन वन टैक्स‘‘ लाने का है, इस के लिए वे अनेक राज्य सरकारो से निरन्तर संवाद एवं सम्पर्क बनाए हुए है। उन्होंने बताया परिवहन क्षेत्र देश में अर्थ मामले से जुड़ा होने की वजह से वित्त मंत्रालय के साथ बैठकों का दौर जारी है।

हाल ही में राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप मे किसे नियुक्त किया गया ?
A. श्री केतन शर्मा 
B. कल्याण सिंह 
C. सुरेश चौधरी 
D. दीपक राठौड़
Answer: A
विस्तार : राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राजस्थान वाणिज्यक कर विभाग में उपायुक्त के पद पर पदस्थपित श्री केतन शर्मा को राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड का सदस्य सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ मिलकर युवाओं को डिजिटल लर्निंग देने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा बना ?
A. गुजरात 
B. महाराष्ट्र 
C. पश्चिम बंगाल 
D. राजस्थान
Answer: D

विस्तार : उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि आज का युग तकनीक और स्पीड का है, जो कोई भी अपडेटेड नहीं रहेगा वह आउटडेटेड हो जाएगा। यही वजह है कि उच्च शिक्षा में नवाचार करते हुए सरकार ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ ऎसा एमओयू किया है, जो प्रदेश की कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निशुल्क तौर पर डिजिटल प्रशिक्षण देगा। गौरतलब है कि देश में राजस्थान पहला ऎसा प्रदेश होगा जहां माइक्रोसॉफ्ट कंपनी छात्रों की डिजिटल लर्निंग के लिए ऎसा नवाचार रही है।