Showing posts with label Current Affairs in Hindi. Show all posts
Showing posts with label Current Affairs in Hindi. Show all posts

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में राजस्थान बना उत्कृष्ट कार्य करने वाला राज्य

जयपुर, 5 अगस्त। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजस्थान को ”श्रेष्ठ राज्य” श्रेणी में चयनित किया गया है।  महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि 7 अगस्त, 2019 को विज्ञान भवन दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य की ओर से पुरस्कार ग्रहण करने के लिए शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग को आमंत्रित किया गया है। 
श्रीमती भूपेश ने बताया कि ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना में उत्ष्ट कार्य करने के लिए ”सेक्स रेशो एट बर्थ” में बढ़ोतरी वाले देश के श्रेणी 10 जिलों में जोधपुर जिले को तथा ”अवेयरनेस जनरेशन एण्ड आउटरिच एक्टीविटीज” श्रेणी के लिए श्रेष्ठ 10 जिलों में नागौर को चयनित किया गया है। जिसके लिए जोधपुर एवं नागौर के जिला कलक्टर्स को पुरस्कार ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया है।  महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि 7 अगस्त, 2019 को विज्ञान भवन दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

22वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी 2018 तक जयपुर में

22वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव  12 से 16 जनवरी, 2018 तक जयपुर में आयोजित किया जायेगा। मुख्य सचिव ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में राज्य सरकार सक्रिय भागीदारी का निर्वहन कर कार्य करेगा तथा सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे ताकि युवा महोत्सव का जयपुर में भव्य आयोजन हो सके। 
युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रदेश, केन्द्र शाषित राज्यों सहित अन्य राज्यों के लगभग 3500 से 5000 युवा सहभागी होंगे। इन्हें जयपुर दर्शन कराने, राज्य का पर्यटन साहित्य और राज्य सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों का साहित्य सुलभ कराने तथा राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर समुचित रौशनी, पेयजल, साफ-सफाई, सड़क व्यवस्था, मोबाईल टॉयलेट के साथ मेडीकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही युवा सहभागियों का राजस्थानी परम्परानुसार स्वागत किए जाने के भी निर्देश दिए। 

राजस्थान की 6 ऎतिहासिक बावड़ियों पर डाक टिकट जारी

केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री श्री मनोज सिंन्हा ने 29 दिसंबर 2017 को नई दिल्ली के कोंस्टीटूशन क्लब में आयोजित एक समारोह में राजस्थान की छह ऎतिहासिक बावड़ियों सहित देश की 16 प्राचीन बावड़ियों पर डाक टिकिट जारी किए। इन बावड़ियों में नई दिल्ली की मशहूर अग्रसेन की बावड़ी पर भी प्रमुखता से डाक टिकिट जारी किया गया। 
राजस्थान की बावड़ियों में निम्न शामिल हैं।

  1. आभानेरी की प्रसिद्ध चांद बावड़ी
  2. बूंदी की रानीजी की बावड़ी
  3. बूंदी की नागर सागर कुंड
  4. अलवर जिले की नीमराना बावड़ी
  5. जोधपुर का तूर जी का झालरा
  6. जयपुर की पन्ना मियाँ की बावड़ी

Palace on Wings - पैलेस आॅन विंग्स

Palace on Wings, Rajasthan (पैलेस आॅन विंग्स): राजस्थान सरकार राज्य में ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पैलेस आॅन विंग्स का प्रपोजल तैयार किया है। यह योजना पैलेस आॅन व्हील्स यानी शाही रेलगाड़ी की तर्ज पर होगी। अंतर इतना होगा कि सैलानी हैरिटेज इंटीयर लुक वाले हेलीकॉप्टर से किले और दूसरे पर्यटक स्थलों की सैर कर सकेंगे।  पैलेस आॅन व्हील्स की तर्ज पर पर्यटक बकायदा अलग-अलग पैकेज लेकर  बुकिंग करा सकेंगे। पर्यटन विभाग ने इसके लिए कई हैरिटेज स्थलों को भी चिन्हित किया है जो पैकेज में शामिल होंगे।
राज्य में अभी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के हवाई अड्डों, रक्षा हवाई क्षेत्रों तथा निजी हवाई अड्डों के अतिरिक्त राज्य सरकार के स्वामित्व वाले 18 हवाई अड्डे हैं। इसके तहत हेलीकॉप्टर के जरिये एक पैकेज के तहत प्रदेश के प्रमुख हैरिटेज स्थानों की सैर कराई जाएगी। हैरिटेज स्थलों को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने की योजना है। इसके तहत 6 से 8 सीटर हेलीकॉप्टर लीज पर लेने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

राजस्थान विधानसभा देश की प्रथम आनलाइन प्रस्ताव लेने वाली विधानसभा बनी

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल ने 13 अक्टूबर को विधानसभा स्थित अपने वैश्म में राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के अन्तर्गत विधायकों द्वारा प्राप्त ध्यान आकर्षण प्रस्तावों को राज्य सरकार को आनलाइन से भिजवाये जाने की लेपटाप का बटन दबाकर शुरूआत की।  विधानसभा सचिव श्री पृथ्वी राज ने बताया कि 14वीं विधानसभा के नवें सत्र से विधायकों से राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन संबंधी नियमावली के नियम 131 के अन्तर्गत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, नियम 50 के अन्तर्गत स्थगन प्रस्ताव, नियम 295 के अन्तर्गत विशेष उल्लेख की सूचनाऎं एवं नियम 119 एवं 127 के अन्तर्गत अविलम्बनीय लोक महत्व के विषयों संबंधी प्रस्तावों को आनलाइन विधानसभा में भेजे जाने तथा संबंधित विभाग को भेजने एवं उनकी तथ्यात्मक सूचना राज्य सरकार से प्राप्त करने की प्रक्रिया को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन आई सी ) के सहयोग से आनलाइन करने की प्रक्रिया में राजस्थान विधानसभा देश की पहली विधानसभा बन गई है ।
एन.आई.सी की राज्य सूचना अधिकारी श्रीमती इंदु गुप्ता ने बताया कि पोर्टल के संबंध में राज्य सरकार के विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने हेतु राजस्थान विधानसभा द्वारा शासन सचिवालय में एक हैल्प डेस्क भी स्थापित की गयी है जिसका SecLAN IP 24557 है। ऑनलाईन प्रस्ताव सूचना प्रणाली के लागू होने से विभागों द्वारा प्रस्तावों के जवाब प्रेषित करना अधिक सुविधाजनक हो जायेगा। इससे समय, कागज व श्रम सभी की बचत होगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधान सभा देश की अग्रणी विधान सभाओं मे से है, जहां लगभग सभी विधायी कार्य ऑन लाईन किये जा रहे है। 

अशोक जैन बने राजस्थान के नए मुख्य सचिव

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री अशोक जैन ने शुक्रवार को शासन सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में श्री ओ.पी.मीना से मुख्य सचिव पद का पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि जोधपुर जिले के मूल निवासी श्री अशोक जैन 1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं। श्री जैन इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता  विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव थे ।
वहीँ राजस्थान आई.ए.एस. आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा 30 जून 2017 को शासन सचिवालय में मुख्य सचिव श्री ओ.पी.मीना को उनकी सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव सहित बड़ी संख्या में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मौजूद थे।

दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक हवाई तीर्थयात्रा योजना

दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक हवाई तीर्थयात्रा योजना (Deendayal Upadhyaya Varishth Nagrik Hawai  Teerth Yatra, Rajasthan): राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 28 फ़रवरी 2017 को देश की पहली हवाई तीर्थयात्रा योजना का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने 28 फ़रवरी को जयपुर एयरपोर्ट पर आयोजित एक समारोह में दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक हवाई तीर्थयात्रा योजना का शुभारम्भ किया।उन्होंने 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को माला पहनाकर हवाई जहाज से तिरूपति धाम के दर्शन के लिए विदा किया। यात्रियों ने श्रीमती राजे को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्होंने यह यात्रा करवाकर उनका जीवन सफल कर दिया। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी वे हवाई जहाज से तीर्थयात्रा करेंगे।  
इन यात्रियों को तीर्थ स्थल भ्रमण के साथ-साथ ठहरने एवं भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। गौरतलब है कि 30 यात्रियों के इस दल में से 28 यात्री पहली बार हवाई यात्रा कर रहे हैं।  श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि हमारे बुजुर्ग लंबी तीर्थयात्राएं कम समय में सुविधापूवर्क कर सकें, इस सोच को ध्यान में रखते हुए हमने देश में पहली बार यह हवाई तीर्थयात्रा योजना शुरू की है। इस योजना में हम इस वर्ष करीब एक हजार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई तीर्थयात्रा करवाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ कराने का पुण्य पूरे राजस्थान को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब हमारे बुजुर्ग खुश रहेंगे तो प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स भी बढे़गा। देवस्थान राज्यमंत्री श्री राजकुमार रिणवा ने भी समारोह को संबोधित किया। 

राजस्थान से विश्वमोहन भट्ट को पद्म भूषण, तिलक गीटाई को पद्मश्री अवार्ड

पद्म पुरस्कारों की घोषणा 25 जनवरी को राष्ट्रपति महोदय द्वारा की गयी। राजस्थान से पद्मभूषण पुरस्कार के लिए श्री विश्वमोहन भट्ट तथा पद्मश्री के लिए श्री तिलक गिताई का चयन हुआ है।  श्री विश्वमोहन भट्ट ने संगीत के क्षेत्र में और श्री तिलक गिताई ने चित्रकला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देते हुए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कर राजस्थान का गौरव बढ़ाया है। 
उल्लेखीय है कि पंडित विश्वमोहन भट्ट को इससे पहले 1993 में ग्रैमी अवार्ड, 2002 में पद्म श्री अवार्ड समेत कई अवार्डों से नवाजा जा चुका है। इस बार इन्हें पद्म भूषण अवार्ड दिया गया। श्री विश्वमोहन भट्ट ने मोहन वीणा के जरिए भारतीय संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है।  इसी प्रकार श्री तिलक गिताई ने किशनगढ़ शैली में रागमाला चित्रों के माध्यम से देश-विदेश में विशिष्ट पहचान बनाई है। 

राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना | Raj Saras Suraksha Kavach Bima Yojana

राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना (Raj Saras Suraksha Kavach Bima Yojana): मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के दूध उत्पादक किसानों को नववर्ष का तोहफा दिया है। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन से जुड़े किसानों को अब ‘राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना’ के तहत 5 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा लाभ मिलेगा। यह सम्भवतः दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा राशि वाली देश की पहली योजना है। मुख्यमंत्री ने सहकारिता एवं गोपालन मंत्री श्री अजय सिंह किलक को दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए नववर्ष के अवसर पर यह सुरक्षा योजना लागू करने के निर्देश दिए थे। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री ने बताया कि डेयरी फेडरेशन से जुड़ी दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सदस्यों के लिए नई बीमा योजना शुरू की गई है, जिसका लाखों दुग्ध उत्पादकों को लाभ मिलेगा। 

राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना

  • इस बीमा योजना में महिलाओं तथा एससी-एसटी के सदस्यों को विशेष सौगात दी गई है। उन्हें कम प्रीमियम पर बीमा लाभ मिलेगा। 
  • इन सदस्यों को मात्र 20 रुपए 25 पैसे वार्षिक प्रीमियम पर इस दुर्घटना बीमा लाभ मिलेगा, जबकि सामान्य सदस्यों के लिए वार्षिक प्रीमियम 24 रुपए 30 पैसे होगा। 
  • सहकारिता एवं गोपालन मंत्री ने कहा कि इस बीमा योजना से दुग्ध उत्पादक परिवारों को दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक संबल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि यह दूध उत्पादक किसानों एवं उनके परिजनों के हित में लिया गया महत्वपूर्ण फैसला है। 
  • राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना’ के लिए राज्य सरकार ने यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड से एमओयू किया है। इसके तहत बीमित सदस्य की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को 5 लाख रुपए का बीमा लाभ मिलेगा। 
  • बीमित व्यक्ति के पूर्ण अपंग होने पर या दोनों आखें अथवा दोनों हाथ अथवा दोनों पैर से अपंग होने पर 5 लाख रुपए का बीमा लाभ और एक आंख या एक पैर या एक हाथ की अपंगता पर 2.50 लाख रुपए का बीमा लाभ प्राप्त होगा।  

डिजीटल ट्रांजेक्जशन में अजमेर जिला देश के सर्वश्रेष्ठ 5 जिलों में शामिल

नीति आयोग तथा इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित डिजीधन मेला कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कैशलेस समाज के निर्माण तथा नोटबंदी के बाद किए गए समुचित इंतजामों के लिए अजमेर जिले को देश के प्रथम 5 जिलों में शामिल करते हुए अजमेर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को सम्मानित किया। अजमेर के साथ ही गुजरात के राजकोट, आन्धर््रप्रदेश के कृष्णा तथा झारखण्ड के जमशेदपुर और बोकारो जिलों को भी इन्हीं मानकों के आधार पर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद, राज्य मंत्री श्री पी.पी.चौधरी, नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री अरविंद पनगड़िया आदि उपस्थित थे। 
इन इंतजामों के लिए अजमेर को मिला सम्मान - पुष्कर मेले में शानदार इंतजाम देश में 8 नवम्बर को जब नोटबंदी घोषित हुई तब अजमेर में अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला चल रहा था। जैसे ही नोटबंदी हुई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के नेतृत्व ने प्रशासन ने  पुष्कर मेले में कमान संभालते हुए विभिन्न वर्गों के साथ समन्वय स्थािपत किया तथा किसी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न नहीं होने दी। यहां बैंकों, होटल एसोशिएसन, गाईड व देशी एवं विदेशी पर्यटकों के साथ समन्वय स्थापित कर व्यवस्था को संभाला गया। - जिला प्रशासन ने अजमेर डेयरी के साथ समन्वय स्थापित कर डेयरी बूथ संचालकों को डिजीटल पेमेंट के प्रति जागरूक किया तथा व्यवस्थाओं को लागू किया। - जिला प्रशासन ने नोटबंदी के दिनों में बैंकों में सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए खुद पहल कर बैंकर्स व उपभोक्ताओं में सामंजस्य स्थापित किया तथा बैंकों के बाहर किसी तरह अव्यवस्था नहीं होने दी। - जिला प्रशासन ने मीडिया, व्यापारी, स्वयं सेवी संगठन, विद्यार्थी, अधिकारी व कर्मचारी आदि वर्गों को जागरूक किया तथा उनके साथ समन्वय स्थापित कर डिजीटल भुगतान की अवधारणा को विकसित किया। - सभी सरकारी कार्यालयों में कैश पेमेन्ट को हतोत्साहित कर डिजीटल पेमेंट लागू किया गया। - हाल ही में आयोजित ग्राम सेवक एवं छात्रावास अधीक्षक परीक्षाओं में कार्य करने वाले कर्मचारियों को डिजीटल पेमेंट किया गया। - जिले में रजिस्टर्ड 5 लाख मे से 3.50 लाख रूपे कार्ड एक्टिव करवाए गए। - अजमेर जिले में जवाहर रंगमंच में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के माध्यम से कार्यशाला आयोजित कर विभिन्न वर्गों को जागरूक किया गया। - सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। स्कूल, कॉलेजों व गांवो की चौपालों पर विशेष प्रचार अभियान चलाया गया। - जिले में नयागांव हरमाड़ा पहला कैशलेस गांव बनेगा। इसके साथ ही अजमेर व पुष्कर शहर तथा 26 गांवों को भी कैशलेस किया जाएगा।

अन्नपूर्णा रसोई योजना | Annapurna Rasoi Yojana, Rajasthan

अन्नपूर्णा रसोई योजना (Annapurna Rasoi Yojana in Rajasthan): राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभी को भरपेट भोजन कराने के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरु की है। वसुंधरा राजे की पहल पर सरकार अन्नपूर्णा रसोई योजना राज्य में लागू कर रही है जिसके तहत 12 जिलों मे 8 रुपये में भरपेट खाना और सुबह 5 रुपये में भरपूर नाश्ता दिया जायेगा। इस योजना के तहत खास तौर पर श्रमिक, रिक्शावाला, ऑटोवाला, कर्मचारी, विद्यार्थी, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्ग एवं अन्य असहाय व्यक्तियों को मात्र 5 रुपये प्रति प्लेट में नाश्ता तथा मात्र 8 रुपये प्रति प्लेट में दोपहर का भोजन और रात्रि का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सबके लिए भोजन, सबके लिए सम्मान मिशन के साथ अन्नपूर्णा रसोई योजना प्रथम चरण में 12 शहरों में शुरू की जाएगी। पहले चरण में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर आदि शहरों में 80 मोबाईल वैन के जरिये तीन समय भोजन की व्यवस्था की जायेगी. धीरे-धीरे इसे भविष्य मे इसे पूरे प्रदेश मे लागू किया जाएगा। 

अजमेर, जयपुर और जोधपुर को सोलर सिटी बनाने के प्रस्ताव केन्द्र द्वारा मंजूर

राजस्थान के अजमेर, जयपुर और जोधपुर शहरों को सोलर सिटी बनाने के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान कर अजमेर के लिए, 50 लाख और जोधपुर के लिए, 43.50 लाख रूपये स्वीकृति प्रदान की है। जयपुर के लिए भी शीघ्र ही बजट आवंटन होने की उम्मीद है। उक्त जानकारी जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा द्वारा लोकसभा में पूछे सवाल के जवाब में केन्द्रीय उर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि डवलपमेंट ऑफ सोलर पार्क्स एण्ड अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर प्रोजेक्ट स्कीम के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान में भाडला फेज-द्वितीय, सोलर पार्क (680 मेगावाट) भाडला फेज-तृतीय (1000 में मेगावाट), भाडला फेज-चार (500 मे मेगावाट), फलौदी पोकरण सोलर पार्क (1000 मे मेगावाट), फतहगढ़ प्रथम सोलर पार्क-प्रथम ब (321 मे मेगावाट) सोलर पार्क्स की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे राजस्थान में सोलर पॉवर क्षमता में काफी वृद्धि होगी।

ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016 -ग्राम 2016

ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016 में बुधवार को कृषि की नवीनतम तकनीकियों से किसान मंत्रमुग्ध नजर आए। प्रदर्शनी में हजारों की संख्या में किसानों ने कृषि से संबधित नवाचारों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में कृषि, पशुपालन, मुर्गीपालन, बागवानी, गोपालन सहित कृषि के प्रत्येक क्षेत्र पर कुल 216 स्टॉल लगाई गई है। ग्राम के दौरान कुल 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी क्षेत्र को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है जिनमें पशुधन, पोस्ट हार्वेस्टिंग टेक्नोलॉजीज, एग्री इनपुट्स एवं प्रोटेक्टेड कल्टीवेशन, आर्गेनिक फॉर्मिग, फूड एवं फूड प्रोसेसिंग टेक्नालॉजीज, कृषि मशीनरी और अलाइड सर्विसेज को शामिल किया गया है। साथ ही प्रदर्शनी में वित्तीय संस्थाएं, सिंचाई, प्लास्टिकल्चर एवं प्रिसिजन फार्मिंग कुछ प्रमुख क्षेत्र है। कृषि को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट अप्स पर विशेष पैवेलियन लगाया गया है। 
ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) के तीसरे और आखिरी दिन पशुपालन, पशु चिकित्सा और डेयरी की जाजम (चौपाल) पर किसानों का जमघट बढ़ गया जब राज्य सरकार के तीन मंत्री किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उनसे संवाद करने वहां पहुंचे। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने काश्तकारों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को सन 2022 तक दोगुना करने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मिशन को ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) संबल देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम से तकनीकी ज्ञान और कौशल प्रबंधन को सीखकर न केवल काश्तकार अपनी आमदमी में बढ़ोतरी कर पाएंगे बल्कि वे समृद्ध भी होंगे।

दो दिवसीय आभानेरी महोत्सव 1 से 2 अक्टूबर 2016 तक

दौसा जिले में स्थित आभानेरी गांव में दो दिवसीय आभानेरी महोत्सव 1 और 2 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा दौसा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस वार्षिक महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना है। महोत्सव में शहनाई वादन, कठपुतली शो, बहरुपिया, रावणहत्था आदि की प्रस्तुतियां चांद बावड़ी और हर्षत माता मंदिर पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक की जायेगी। महोत्सव के प्रथम दिन, 1 अक्टूबर को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मयूर नृत्य, लंगा गायन, कच्ची घोड़ी, बहरूपिया, भवाई नृत्य जबकि दूसरे दिन के सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में श्री अब्दुल अययूब गौरी द्वारा कवि सम्मेलन की प्रस्तुति चांद बावड़ी उद्यान पर दी जायेगी। फेस्टिवल के दौरान चांद बावड़ी और हर्षत माता मंदिर को फूलों और रोशनियाें से सजाया जायेगा। देशी-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर महोत्सव का आनन्द लेंगे। इस अवसर पर विभाग द्वारा देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए ऊंट गाड़ी में सवारी की व्यवस्था भी की जाती है। 

उदयपुर के अनिकेत चौधरी को 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पुरस्कार

उदयपुर के अनिकेत चौधरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले टाउनहॉल कार्यक्रम में  'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जिसमे उन्हें पीएम मोदी के हाथों एक लाख रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर भारत सरकार की साइट 'mygov' पर नंवबर 2015 में एक भारत, श्रेष्ठ भारत योजना के तहत एक कम्‍प्टीशन आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर में 3500 लोगों से मिले 50 हजार सुझावों में अनिकेत का सुझाव सबसे श्रेष्ठ रहा। अनिकेत चौधरी ने सुझाव दिया था कि बच्चों में संस्कृति के प्रति गर्व की भावना पैदा करें। एक राज्य की संस्कृति व विशेषताओं की जानकारी अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को हो। जानकारी का स्तर बढ़ाया जाए। बच्चों के बीच सांस्कृतिक, ज्ञान, कहानी आदि प्रतियोगिताएं हों।
अनिकेत चौधरी उदयपुर में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और आईआईएम-रायपुर से एमबीए करने के बाद अनिकेत जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास कार्यक्रम में फैलो के रूप में कार्यरत हैं। 

राजस्थान बना सीवरेज एवं वेस्ट वाटर नीति घोषित करने वाला पहला राज्य

सीवरेज एवं वेस्ट वाटर नीति 2016: राजस्थान सरकार ने 2 अगस्त को राज्य की सीवरेज एवं वेस्ट वाटर नीति 2016 घोषित की।  मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि यह नीति लाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। यह नीति आगामी 30 वर्ष की आवश्यकताओं को पूरा करेगी। नीति के तहत यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है कि सभी आवासों को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा जाए ताकि वर्षा जल के अतिरिक्त किसी भी आवास का जल नालियों या सड़क पर न बहे तथा बिना ट्रीटमेंट के कोई भी अपशिष्ट बाहर न जाए। राठौड़ ने बताया कि इस नीति के तहत उन शहरों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिनमें जल उपयोग 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन या अधिक है। आगामी पांच वर्षों में सभी जिला मुख्यालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले शहर, हैरिटेज कस्बों तथा एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को शत प्रतिशत सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जायेगा। 10 हजार से एक लाख की आबादी वाले शहरों को 10 साल में तथा 50 हजार से कम आबादी वाले शहरों को 15 साल में सीवरेज व्यवस्था से जोड़ा जायेगा। सीवरेज कनेक्शनयुक्त शहरों में 6 माह में तथा नए जुड़ने वाले शहरों में 3 माह में कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा।

Rajasthan CM inaugurates Yoga OPD at SMS Hospital, Jaipur

Rajasthan Chief Minister Smt. Vasundhara Raje and the Union Water Resources Minister Sushri Uma Bharati inaugurated an out-patient department (OPD) for Yoga at Sawai Man Singh Hospital on 21st June 2016. The duo lighted lamp amid reciting of mantras. Smt. Raje said that at this Yoga OPD centre, the first in the state, research would be conducted on Yoga. She said that this centre would help patients visiting the hospital fight mentally with the diseases. She appreciated the Medical & Health Department for developing the Yoga Centre at SMS Hospital.  

झालावाड़ के जिला कलक्टर को साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार

झालावाड़ के जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को उनकी राजस्थानी भाषा में पुस्तक रणखार को साहित्य अकादमी नई दिल्ली ने वर्ष 2016 का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार प्रदान किया है। साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. के.श्रीनिवास राव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पुस्तक रणखार को निर्णायक मण्डल द्वारा युवा पुरस्कार 2016 के लिये चुना गया है। पुरस्कारों की घोषणा साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में गुरूवार 16 जून को अकादमी के कार्यकारी मण्डल की इम्फाल में आयोजित बैठक में की गई। विभिन्न भाशाओं की 24 पुस्तकों को इस पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है जिनमें डॉ. सोनी की पुस्तक रणखार शामिल है। ज्ञातव्य है कि पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपये तथा एक उत्कीर्ण ताम्रफलक प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के लिये 35 वर्ष से कम आयु के युवा साहित्यकारों को ही चुना जाता है।

राजस्थान में बनेगी महाराणा प्रताप इंडिया रिजर्व बटालियन

केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री के आग्रह पर राजस्थान में महाराणा प्रताप के नाम पर नई इंडिया रिजर्व बटालियन स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने श्रीमती राजे के अनुरोध पर ही जोधपुर के सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय में ग्लोबल सेन्टर फॉर काउंटर टेरेरिज्म की स्थापना तथा पुलिस आधुनिकीकरण के कार्य को गति देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने राजस्थान के विकास को नये आयाम देने की जो कोशिश की है, उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप ने त्याग और बलिदान के साथ अपने शासन और सम्मान को सुरक्षित रखा और कभी भी मुगलों के आगे नहीं झुके। उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत सरकार महाराणा प्रताप के योगदान को इतिहास में कभी भी कम नहीं होने देगी। हमारा प्रयास रहेगा कि लोगों की जुबां और स्मृति से महाराणा प्रताप के शौर्य, पराक्रम और स्वाभिमान की गाथा कभी नहीं मिट सके। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इतिहासकारों द्वारा महाराणा प्रताप के जीवन का सही मूल्यांकन किया जाना चाहिए। क्योंकि उन्होंने अपने त्याग से महानता के उच्च आदर्श स्थापित किये हैं।

मुख्यमंत्री राज श्री योजना | Mukhyamantri Rajshri Yojana Rajasthan

मुख्यमंत्री राज श्री योजना (Mukhyamantri Rajshri Yojana), राजस्थान: बेटियों के जन्म पर प्रोत्साहन राशि देने के लिए संचालित शुभलक्ष्मी योजना एक जून से बंद हो जाएगी। इसके बदले मुख्यमंत्री राजश्री योजना शुरू होगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बजट घोषणा के अनुसार राज्य में बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं उनके स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए एक जून से प्रदेश में मुख्यमंत्री राज श्री योजना लागू की गयी।  इस योजना के तहत एक जून या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाएं लाभ की पात्र होंगी। योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग नोडल विभाग होगा। 
इस योजना के तहत एक जून या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिका के जन्म पर एवं उसकी प्रथम वर्षगांठ पर 2500-2500 रुपए तथा राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपए दिए जाएंगे। योजनान्तर्गत लाभान्वित होने वाली बालिकाओं को शिक्षा निरन्तर जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एवं बालिका के शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए राजकीय विद्यालय में कक्षा 6 प्रवेश करने पर 5000 रुपए और कक्षा 10 में 11000 रुपए दिए जाएंगे।
योजना के तहत राजकीय विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस तरह जन्म से लेकर 12वीं कक्षा उतीर्ण करने पर बालिकाओं को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न चरणों में 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस योजना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए योजना को भामाशाह कार्ड से भी जोड़ा जाएगा। इस योजनान्तर्गत एक जून  या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाएं ही योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी तथा प्रथम किश्त का लाभ लेने पर ही अन्य उत्तरवर्ती किश्ताें का लाभ देय होगा। योजनान्तर्गत प्रथम दो किश्तों का भुगतान चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जननी सुरक्षा योजना के अनुसार ही किया जाएगा। शेष चार किश्तों का भुगतान निदेशालय महिला अधिकारिता की ओर से किया जाएगा।