Showing posts with label Rajasthan GK Hindi. Show all posts
Showing posts with label Rajasthan GK Hindi. Show all posts

महाराणा प्रताप की जीवनी व इतिहास

महाराणा प्रताप की जीवनी व इतिहास
महाराणा प्रताप की जीवनी
जन्म
महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 के शुभ दिन महाराणा सांगा के पुत्र उदयसिंह एवं महारानी जयवंता बाई के यहाँ राजसमंद जिले में स्थित कुम्भलगढ़ दुर्ग में हुआ । हालांकि इतिहासकारों में जन्म स्थान को लेकर मतभेद है, इतिहासकार जेम्स टॉड के अनुसार महाराणा प्रताप सिंह का जन्म मेवाड़ के कुम्भलगढ़ दुर्ग में हुआ, जबकि इतिहासकार विजय नाहर के मतानुसार बालक प्रताप का जन्म अपने नाना सोनगरा अखैराज के राजमहलों में हुआ था । महाराणा प्रताप को बचपन में “ कीका “ नाम से बुलाया जाता था ।
28 फरवरी 1572 को पिता उदयसिंह की मृत्यु होने से पूर्व ही उन्होंने अपनी सबसे छोटी रानी धीरबाई ( राणी भटियाणी ) के पुत्र जगमाल सिंह को मेवाड़ का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया, जबकि जेष्ठ पुत्र होने के कारण प्रताप सिंह स्वाभाविक रूप से उत्तराधिकारी था । जगमाल सिंह विलासी प्रवर्ति का अयोग्य राजकुमार था इसलिए राज्य के अधिकतर सामंत जगमाल सिंह के बजाय प्रताप सिंह को महाराणा की गद्दी के लिए योग्य उम्मीदवार मानते थे ।
इधर जगमाल सिंह के हाथ में सत्ता आते ही उसके भोग विलास और जनता पर अत्याचार बढ़ने लगे । प्रताप सिंह ने भी छोटे भाई को समझने की कोशिश की परंतु सत्ता के अंधे जगमाल सिंह ने इसे अनदेखा कर दिया । जब जगमाल सिंह की अयोग्यता और अत्याचार हद से बढ़ने लगे तब विवश होकर मेवाड़ के समस्त सरदार एकत्र हुए और प्रताप सिंह को राजगद्दी पर आसीन करवाया । प्रताप सिंह का प्रथम राजतिलक 1 मार्च 1573 के दिन उदयपुर के नजदीक गोगुन्दा नामक गाँव में हुआ, और इसी दिन से प्रताप सिंह, महाराणा प्रताप नाम से जाना जाने लगा । महाराणा प्रताप का शारीरिक सौष्ठव ही उनके दुश्मनों के दिलों में भय पैदा करने में सक्षम था, महाराणा प्रताप साढ़े सात फिट लंबे थे और 110 किलो वजनी थे, युद्ध में जाते समय उनके साथ 80 किलोग्राम का भाला, 208 किलोग्राम की दो तलवारें और 72 किलोग्राम का लोहे का कवच होता था ।
महाराणा प्रताप का रीति रिवाजों के अनुसार द्वितीय राजतिलक कुम्भलगढ़ दुर्ग में किया गया । इधर प्रताप सिंह के राजगद्दी हथियाने के विरोध स्वरूप जगमाल सिंह ने अकबर से मित्रता गांठ ली ।
महाराणा प्रताप के राज्य की राजधानी उदयपुर थी । उन्होंने सन 1568 से 1597 तक शासन किया । उदयपुर पर विदेशी आक्रमणकारियों के संकट को देखते हुए और सामन्तों की सलाह मानकर महाराणा प्रताप ने उदयपुर छोड़कर कुम्भलगढ़ और गोगुंदा के पहाड़ी इलाके को अपना केन्द्र बनाया ।
 महाराणा प्रताप ने अपने जीवनकाल में कुल 16 शादियाँ की थी, जिनसे उनके 17 पुत्र और 5 पुत्रियाँ थी ।
1568 में मुगल सेना द्वारा चित्तौड़गढ़ किले की विकट घेराबंदी के कारण मेवाड़ की उपजाऊ पूर्वी बेल्ट अकबर के नियंत्रण में आ गई । हालाँकि जंगल और पहाड़ी इलाका अभी भी महाराणा के कब्जे में थे । मेवाड़ पर अकबर की नजर इसलिए भी थी क्योंकि वह मेवाड़ से होते हुए के गुजरात के लिए एक स्थिर तलाश कर रहा था ।
महाराणा प्रताप के शासनकाल के समय तक लगभग पूरे उत्तर भारत में मुगल बादशाह अकबर का साम्राज्य, जिसमें अकबर लगातार बढ़ोतरी कर रहा था । मेवाड़ साम्राज्य अकबर के साम्राज्य विस्तार की राह में रोड़ा बना हुआ था । इसके लिए अकबर ने महाराणा प्रताप को अधीनता स्वीकार करने के लिए चार बार प्रताव भेजे ( सितंबर 1572 में जलाल खाँ, मार्च 1573 में मानसिंह, सितंबर 1573 में भगवानदास, दिसंबर 1573 में टोडरमल ) । परंतु हर बार निराश हाथ लगी, महाराणा प्रताप ने मुगल बादशाह की अधीनता स्वीकार करने से लड़ते हुए मरना श्रेष्ठ माना । अकबर ने महाराण को व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत होने का संदेशा भिजवाया परंतु महाराणा ने इनकार कर दिया, तब युद्ध से ही मेवाड जीतना अकबर के लिए जरूरी हो गया था । जिसके परिणाम स्वरूप 18 जून 1576 को हल्दीघाटी का ऐतिहासिक युद्ध हुआ ।

हल्दीघाटी का युद्ध ( 18 जून 1576 )
हल्दीघाटी का युद्ध
18 जून 1576 को मुगल बादशाह के साम्राज्य विस्तार की नीति के फलस्वरूप हल्दीघाटी नामक दर्रे के नजदीक मेवाड़ की सेना ( जिसका सेनापति महाराणा प्रताप था ) और मुगलिया साम्राज्य की सेना ( मानसिंह और आसफ खान ) के बीच भीषण युद्ध हुआ । मेवाड़ की ओर से भील सेना के सरदार राणा पूंजा भील थे, जिन्होंने इस युद्ध में अद्भुत पराक्रम दिखाया । इस युद्ध में महाराणा प्रताप की तरफ से लड़ने वाले एकमात्र मुस्लिम सरदार हकीम खाँ सूरी थे ।
हल्दीघाटी युद्ध में मेवाड़ की सेना में 20 हजार और मुगल सेना में 50 हजार सैनिक थे, फिर भी मेवाड़ के योद्धाओं ने मुगलों को नाकों चने चबवाये । महाराणा प्रताप ने इस युद्ध में अपनी युद्धकला और वीरता का परचम लहराया । जिस ओर उनका घोड़ा चेतक मुँह घुमा लेता उस तरफ दुश्मनों की लाशों के ढेर लग जाते । दुश्मन सेना के लिए महाराणा और चेतक यमराज और उसके भैसे की तरह दिखाई दे रहा था । इस पूरे युद्ध में मेवाड़ की सेना मुगलों पर भारी पड़ रही थी और उनकी रणनीति सफल हो रही थी । महाराणा ने हाथी पर सवार मुगलों के सेनापति मान सिंह पर चेतक से हमला किया । मानसिंह ने हाथी के ऊपर बने हौदे में छुपकर जान बचाई । इस हमले में चेतक को भी गहरी चोटें आई, चेतक युद्ध में महाराणा का अहम साथी था । यह देखकर मुगल सेना युद्ध छोड़कर केवल महाराणा प्रताप को पकड़ने पर आमाद दिखने लगी, तब बींदा के झाला मान ने महाराणा प्रताप का मुकुट स्वयं धारण कर अपने प्राणों का बलिदान दिया और महाराणा प्रताप को युद्धक्षेत्र से निकलकर उनके जीवन की रक्षा की । युद्धक्षेत्र से निकलते समय मुगल सेना ने महाराणा का पीछा किया और एक विशाल नाले को पार करने के पश्चात स्वामिभक्त चेतक की मृत्यु हो गई । इतिहासकारों के अनुसार यह युद्ध अनिर्णित रहा । अकबर ने अपनी विशाल सेना महाराणा प्रताप को जिंदा या मुर्दा लाने के उद्देश्य से भेजी थी, जिसमें वो नाकाम रहा । वहीं महाराणा प्रताप को भी मेवाड़, चित्तौड़, गोगुन्दा, कुम्भलगढ़, उदयपुर आदि इलाके छोड़ने पड़े ।
इस युद्ध का आँखों देखा वर्णन अब्दुल कादिर बदायूनी ने किया था ।
इस युद्ध के पश्चात महाराणा ने जंगलों में शरण ली और धीरे धीरे अपनी शक्ति बढ़ाने लगे । इस मुसीबत के वक्त पर उनके मित्र और विश्वासपात्र सलाहकार भामाशाह द्वारा महाराणा को अपना सम्पूर्ण धन अर्पित कर दिया गया ।
वह धन्य देश की माटी है, जिसमें भामा सा लाल पला। 
उस दानवीर की यश गाथा को, मेट सका क्या काल भला॥
इस सहयोग से महाराणा में नये उत्साह का संचार हुआ । अगले तीन वर्षों में महाराणा ने पुन: सैन्य शक्ति संगठित कर मुगलों से एक एक कर अधिकांश इलाके छीन लिये । 
हल्दीघाटी का नाला फांदता चेतक

 दिवेर का युद्ध ( मेवाड़ के मैराथन )

महाराणा प्रताप ने धीरे धीरे अपनी शक्ति अर्जित की और अक्टूबर 1582 में दिवेर और छापली के दर्रो के मध्य हुए दिवेर का युद्ध में मुगल सेना को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया । यह इतिहास का एक महत्वपूर्ण युद्ध माना जाता है, क्योंकि इस युद्ध में महाराणा प्रताप को अपने खोये हुए राज्यों की पुनः प्राप्ती हुई । इस युद्ध के पश्चात महाराणा प्रताप व मुगल सल्तनत के बीच एक लम्बा संघर्ष चला, इसलिए कर्नल जेम्स टॉड ने इस युद्ध को " मेवाड़ का मैराथन " कहा था |
दिवेर का युद्ध

दिवेर के युद्ध के पश्चात महाराणा प्रताप एक के बाद एक गढ़ जीतते जा रहे थे, उधर अकबर भी अपने साम्राज्य में हो रहे विद्रोहों को दबाने में उलझ गया परिणामस्वरूप मेवाड़ में मुगल साम्राज्य का शिकंजा छूटने लगा । इसका लाभ उठाकर महाराणा प्रताप ने 1585 तक लगभग सम्पूर्ण मेवाड़ पर अपना अधिकार स्थापित कर लिया । इस लंबे संघर्ष के पश्चात भी मेवाड़ अकबर के हाथों से फिसल गया । महाराणा प्रताप सिंह के डर से ही अकबर अपनी राजधानी लाहौर लेकर गया और तब तक वापस नहीं लौटा जब तक की महाराणा के स्वर्ग सिधारने का समाचार नहीं मिला ।
उसके बाद महाराणा प्रताप अपने राज्य की उन्नति में जुट गए, परंतु दुर्भाग्य से 19 जनवरी 1597 को अपनी नई राजधानी चावंड में उनकी मृत्यु हो गई ।


उपसंहार

महाराणा प्रताप के स्वर्गवास के समय अकबर लाहौर में था, जब उसे सूचना मिली कि महाराणा प्रताप की मृत्यु हो गई है । अकबर की उस समय की मनोदशा पर अकबर के दरबारी दुरसा आढ़ा ने राजस्थानी छंद में जो विवरण लिखा वो कुछ इस प्रकार है -:
अस लेगो अणदाग पाग लेगो अणनामी !
गो आडा गवड़ाय जीको बहतो घुरवामी !!
नवरोजे न गयो न गो आसतां नवल्ली !
न गो झरोखा हेठ जेठ दुनियाण दहल्ली !!
गहलोत राणा जीती गयो दसण मूंद रसणा डसी !
निसा मूक भरिया नैण तो मृत शाह प्रतापसी !!
अर्थात -:  हे गेहलोत राणा प्रताप सिंह तेरी मृत्यु पर शाह यानी सम्राट ने दांतों के बीच जीभ अपनी दबाई और निःश्वास के साथ आंसू टपकाए । क्योंकि तूने कभी भी अपने घोड़ों पर मुगलिया दाग नहीं लगने दिया । तूने अपनी पगड़ी को किसी के आगे झुकाया नहीं, हालांकि तू अपना आडा यानि यश या राज्य तो गंवा गया लेकिन फिर भी तू अपने राज्य के धुरे को बांए कंधे से ही चलाता रहा । तेरी रानियां कभी नवरोजों में नहीं गईं और ना ही तू खुद आसतों यानि बादशाही डेरों में गया । तू कभी शाही झरोखे के नीचे नहीं खड़ा रहा और तेरा रौब दुनिया पर निरंतर बना रहा । इसलिए मैं कहता हूँ कि तू सब तरह से जीत गया और बादशाह हार गया ।
महाराणा प्रताप को उनके स्वाभिमान, अदम्य साहस, जिजीविषा और कभी हार न मानने वाले जज्बे की वजह से भारतीय इतिहास में सम्मानपूर्वक देखा और पढ़ा जाता है । आज भी महाराणा प्रताप का जीवन चरित्र समस्त भारतीयों के लिए गर्व का विषय है ।
अपनी मातृभूमि की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर देने वाले ऐसे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और उनके उनके स्वामिभक्त चेतक को शत-शत नमन । 🙏🙏🙏🙏
महाराणा प्रताप

राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2020

जयपुर, 19 फरवरी। राज्य विधानसभा ने बुधवार को विधानसभा में राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2020 ध्वनिमत से पारित कर दिया है। संसदीय कार्य मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल ने सदन में विधेयक प्रस्तुत किया। उन्होंने विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए बताया कि संसद द्वारा जीएसटी में किए गए संशोधन ही इस विधेयक के जरिये किए गए हैं। विशेष परिस्थितियों एवं तात्कालिक जरूरत के मध्यनजर गत 28 दिसम्बर को इस संबंध में अध्यादेश लाया गया था। उन्होंने बताया कि इसमें किसी सेवा को जोड़ने एवं अपील का अधिकार जीएसटी परिषद् को ही है। राज्य सरकार केवल सुझाव दे सकती है। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सरकार हड़बड़ी में जीएसटी लागू नहीं करती तो इतनी गड़बड़ियां नहीं होती जिन्हें बार-बार ठीक करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पहले पेट्रोल-डीजल पर 3 से 4 रुपए सेस लगता था जो 2014-15 में बढ़ाकर 14 से 15 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में केन्द्र सरकार के कर संग्रह में लक्ष्य के मुकाबले ढाई लाख करोड़ की कमी आने वाली है।  
श्री धारीवाल ने बताया कि राज्य का केन्द्र सरकार के पास 2 हजार 600 करोड़ रुपए जीएसटी कंपेन्सेशन एवं 4 हजार 100 करोड़ रुपए सीएसटी का बकाया है। जीएसटी काउंसिल की 37वीं बैठक में पुरजोर तरीके से मांग उठाने पर केवल एक महीने का कंपेन्सेशन दिया गया। उन्होंने कहा कि यह बकाया मिलने पर राज्य की कल्याणकारी सरकार प्रदेश के हित में ज्यादा काम कर सकेगी। श्री धारीवाल ने कहा कि 15वें वित्त आयोग के पश्चात् राज्य को मिलने वाले कर हिस्से में नुकसान हुआ है। पहले कुल कर संग्रह का 42 फीसदी हिस्सा राज्य को मिलता था। अब कुल कर संग्रह के 85 प्रतिशत का 41 फीसदी हिस्सा ही राज्य को मिलता है। 15 फीसदी पहले ही सेस के रूप में कम हो जाता है। संसदीय कार्य मंत्री ने एंटी इवेजन की कार्यवाही का जिक्र करते हुए बताया कि गत सरकार के कार्यकाल में पांच साल के दौरान राज्य में 900 गाड़ियां पकड़कर 25 करोड़ रुपए की वसूली की गई, जबकि वर्तमान सरकार ने केवल एक साल में ही प्रभावी कार्यवाही कर 2 हजार 700 गाड़िया पकड़ी और 75 करोड़ रुपए वसूले। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 के दौरान प्रदेश में कई जगह जीएसटी फ्रॉड हुए, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। हमारी सरकार ने भिवाड़ी, जोधपुर एवं कोटा में जीएसटी फ्रॉड करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की। इससे पहले सदन ने विधयेक को जनमत जानने के लिए परिचालित करने के संशोधन  प्रस्ताव को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया।  

राजस्थान जन आधार प्राधिकरण विधेयक, 2020

जयपुर, 18 फरवरी। राज्य विधानसभा ने मंगलवार को राजस्थान जन आधार प्राधिकरण विधेयक, 2020  ध्वनिमत से पारित कर दिया। संसदीय कार्य मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल ने सदन में विधेयक प्रस्तुत किया। उन्होंने विधेयक को सदन में लाने के कारणों एवं उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए बताया कि राजस्थान राज्य में निवास करने वाले व्यष्टि को सुशासन के अध्युपाय के रूप में लोक कल्याणकारी प्रसुविधाओं और सेवाओं जिनके लिए व्यय राज्य की समेकित निधि से उपगत किया जाता है, के दक्ष पारदर्शी और लक्षि्यत परिदान के लिए जन आधार आई.डी. को अभिज्ञापक के रूप में उपयोग करते हुए राजस्थान जन आधार प्राधिकरण के गठन का उपबंध करने के उदेद्श्य से मुख्यमंत्री राजस्थान ने 2019-20 के उपांतरित बजट में राजस्थान जन आधार योजना की घोषणा की थी।
राजस्थान जन आधार योजना को कानूनी संस्थागत ढ़ांचा उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह विधेयक अन्य बातों के साथ-साथ (क) निवासियों को एक संख्याक, एक कार्ड, एक पहचान की मूल अवधारणा के साथ सरकारी सेवाओं के परिदान के लिए एक सर्वव्यापी बहुउदेद्शीय स्कीम को क्रियान्वित करना (ख) व्यष्टि निवासियों के लिए आधार को एकल अभिज्ञापक के रूप में घोषित करने हेतु विधायन का उपबंध करना (ग) इस स्कीम के क्रियान्वयन के लिए राजस्थान जन आधार प्राधिकरण का गठन करना ( घ ) ई-मित्र के विस्तृत नेटवर्क के लिए और ई-मित्र  के प्रबंधन को प्राधिकरण के अधीन लाने के लिए कानूनी ढ़ांचा उपलब्ध कराना (ड) विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित समस्त प्रत्यक्ष प्रसुविधा अंतरण (डी.बी.टी.) स्कीमों को प्राधिकरण के अधीन लाना (च) ई-मित्र नेटवर्क के दक्ष प्रबंधन के माध्यम से  निवासियों को घर तक प्रसुविधाओं और सेवाओं का परिदान करना (छ) ऎसी विभिन्न कल्याणकारी स्कीमें, जिनकी प्रसुविधाएं निवासियों को परिदत्त की जाती है, उनके समस्त डाटाबेसों को एकीकृत करना (ज) अंतिम छोर तक वित्तीय समावेश और संस्थागत वित्त के लिए सुविधाओं हेतु उपबंध करना (झ) ग्रामीण क्षेत्रों में ई-वाणिज्य की सुविधा का परिदान करना, उपबंध करता है।
चूंकि राजस्थान राज्य विधान  सभा सत्र में नहीं थी और ऎसी परिस्थितियां विद्यमान थीं जिनके कारण राजस्थान के राज्यपाल के लिए तुरन्त कार्रवाई करना आवश्यक हो गया था। इसलिए उन्होंने 18 दिसम्बर, 2019 को राजस्थान जन आधार प्राधिकरण अध्यादेश 2019 प्रख्यापित किया जो राजस्थान राजपत्र, असाधारण, भाग 4(ख) में दिनांक 18 दिसम्बर 2019 को प्रकाशित हुआ।  इससे पहले सदन ने विधेयक को जनमत जानने के लिए परिचालित करने के संशोधन प्रस्ताव को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया। 

Rajasthan Sujas August 2019

Rajasthan Sujas August 2019 is the monthly magazine published by सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (Information and Public Relations) Department of Government of Rajasthan. This magazine covers most of Government Schemes, News headlines of State Government and achievements of Rajasthan government which is normally asked in various state level exams like RAS, Police, SI, Constable, Teachers, Clerk and all state level examination. Rajasthan Sujas magazine is a must read magazine. We will provides Rajasthan SUJAS August 2019 Magazine covers the month of March, April, May and June and a combined issue is released for all four month. Here is August 2019 Sujas in PDF for Download for students.

Please download our Mobile app and subscribe our Pages:

Rajasthan Sujas July 2019

Rajasthan Sujas March to July 2019 is the monthly magazine published by सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (Information and Public Relations) Department of Government of Rajasthan. This magazine covers most of Government Schemes, News headlines of State Government and achievements of Rajasthan government which is normally asked in various state level exams like RAS, Police, SI, Constable, Teachers, Clerk and all state level examination. Rajasthan Sujas magazine is a must read magazine. We will provides Rajasthan SUJAS July 2019 Magazine covers the month of March, April, May and June and a combined issue is released for all four month. Here is June 2019 Sujas in PDF for Download for students.

Please download our Mobile app and subscribe our Pages:

Rajasthan Sujas March, April, May, June 2019

Rajasthan Sujas March to June 2019 is the monthly magazine published by सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (Information and Public Relations) Department of Government of Rajasthan. This magazine covers most of Government Schemes, News headlines of State Government and achievements of Rajasthan government which is normally asked in various state level exams like RAS, Police, SI, Constable, Teachers, Clerk and all state level examination. Rajasthan Sujas magazine is a must read magazine. We will provides Rajasthan SUJAS June 2019 Magazine covers the month of March, April, May and June and a combined issue is released for all four month. Here is June 2019 Sujas in PDF for Download for students.

Please download our Mobile app and subscribe our Pages:

Rajasthan GK Quiz 264

Rajasthan GK Quiz No. 264: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question from for upcoming RAS, REET, Rajasthan Police Bharti, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan GK Free Mobile App for daily current affairs, Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/RajasthanGK
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/IndiaGK 

Rajasthan GK Quiz No. 264:
Arrange the following rulers of chouhan dynasty in chronological order-
(i) Prithviraj-I
(ii) Ajayraj
(iii) Arnoraj
(iv) Vigrahraj-IV
A. (ii),(iii),(i),(iv)
B. (i),(iii), (ii),(iv)
C. (i),(iv),(ii),(iii)
D. (i),(ii),(iii),(iv)
Answer: D

Identify the leader who was not active in Jaipur Praja Mandal-
A. Ram Karan Joshi
B. Daulat Mal Bhandari
C. Prayagraj Bhandari
D. Devishankar Tiwari
Answer: C

On the basis of maladministration Dalhousie annexed which of the following states in British empire?
A. Satara
B. Jhansi
C. Awadh
D. Nagpur
Answer: C

Which of the following is not correctly matched?
A. Thewa Art – Pratapgarh
B. Minakari – Jaipur
C. Ajarak Print – Sanganer
D. Terracotta Art – Molela
Answer: C

Which of the following temples is not of Gurjar-Pratihar style of architecture?
A. Someshwar Temple of Kiradu
B. Sun temple of Osian
C. Dadhimati Mata temple of Goth Manglod
D. Shiv temple of Charchoma
Answer: D

The dance form which is not related to Garasia tribe-
A. Walar
B. Mandal
C. Gavri
D. Loor
Answer: C

Which of the following is not a sub-dialect of Dhundari?
A. Toravati
B. Rajavati
C. Nagarchol
D. Rathi
Answer: D

The company officer who was assassinated in Kota during the Revolution of 1857-
A. Colonel Abbott
B. Captain Shawers
C. Major Burton
D. Captain Monk Mason
Answer: C

Swarna Nagari hall is a part of which Jain temple?
A. Nasiyan temple, Ajmer
B. Ranakpur temple, Ranakpur
C. Dilwara temple, Abu
D. Nakoda temple, Barmer
Answer: A

The responsibility of “Akshapatalik” in the early medieval Kingdoms of Rajasthan was-
A. To work as Chief Treasurer
B. To work as Chief Account Officer
C. To work as Foreign Minister
D. To work as Prime Minister
Answer: B

For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

Rajasthan GK Quiz 263

Rajasthan GK Quiz No. 263: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question from for upcoming RAS, REET, Rajasthan Police Bharti, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan GK Free Mobile App for daily current affairs, Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/RajasthanGK
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/IndiaGK 

Rajasthan GK Quiz No. 263:
Arrange the following movements in the ascending chronological order-
(i) Home Rule Movement
(ii) Civil Disobedience Movement
(iii) Khilafat Movement
(iv)Quit India Movement
Correct is-
A. C,A,B,D
B. B,A,C,D
C. A,B,C,D
D. A,C,B,D
Answer: D

Who translated the book ‘Lilawati’ in Persian language in Mughal period?
A. Abdul Rahim Khan-e-Khana
B. Abdul Qadir Badauni
C. Abul Fazl
D. Abul Faizi
Answer: D

Which was the first Rajput Royal family to have matrimonial alliance with the Mughals?
A. Chouhan
B. Rathore
C. Kachchawahas
D. Guhilot
Answer: C

‘COP’ 23rd annual “Conference of the Parties” (UNFCC) was held at-
A. Helsinki
B. Bonn
C. Paris
D. Stockholm
Answer: B

‘BHORAT PLATEAU’ is located-
A. In the Northwest of Udaipur from
B. From East Delhi to Jaipur
C. From Amber to Nahargarh
D. From Jodhpur to North Ajmer
Answer: A

The biodiversity hotspot of “Succulent Karoo” is situated in-
A. Pacific Ocean
B. Asia
C. Central America
D. Africa
Answer: D

Which of the following groups of districts witnessed lowest female literacy rate as per 2011 census?
A. Jaisalmer , Sirohi ,Jalore, Chittorgarh
B. Jaisalmer, Sirohi, Banswara, Jalore
C. Jaisalmer, Sirohi, Jalore, Barmer
D. Jaisalmer, Sirohi, Barmer, Sawai,-Madhopur
Answer: C

Uspallata Pass is situated in between-
A. Chile and Argentina
B. Kirthar and Sulaiman
C. Leh and Khardungla
D. Lahaul and Spiti
Answer: A

The season of Retreating Monsoon in Rajasthan is-
A. July to August
B. January to February
C. October to December
D. March to June
Answer: C

As per the “State of Forest Report-2017” released by Forest Survey of India, the total area under forest in Rajasthan is-
A. 10.23%
B. 9.57%
C. 9.18%
D. 8.34%
Answer: B

For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

Rajasthan Sujas February 2019

Rajasthan Sujas February 2019 is the monthly magazine published by सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (Information and Public Relations) Department of Government of Rajasthan. This magazine covers most of Government Schemes, News headlines of State Government and achievements of Rajasthan government which is normally asked in various state level exams like RAS, Police, SI, Constable, Teachers, Clerk and all state level examination. Rajasthan Sujas magazine is a must read magazine. We will provides Rajasthan SUJAS 2019 Magazine of each Month Wise in Download for free in PDF for students.


Please download our Mobile app and subscribe our Pages:

Rajasthan SUJAS January 2019

Rajasthan Sujas 2019 is the monthly magazine published by सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (Information and Public Relations) Department of Government of Rajasthan. This magazine covers most of Government Schemes, News headlines of State Government and achievements of Rajasthan government which is normally asked in various state level exams like RAS, Police, SI, Constable, Teachers, Clerk and all state level examination. Rajasthan Sujas magazine is a must read magazine. We will provides Rajasthan SUJAS 2019 Magazine of each Month Wise in Download for free in PDF for students.



Please download our Mobile app and subscribe our Pages:

Rajasthan SUJAS 2019 - Month Wise Download in PDF

Rajasthan Sujas 2019 is the monthly magazine published by सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (Information and Public Relations) Department of Government of Rajasthan. This magazine covers most of Government Schemes, News headlines of State Government and achivements of Rajasthan government which is normally asked in various state level exams like RAS, Police, SI, Constable, Teachers, Clerk and all state level examination. Rajasthan Sujas magazine is a must read magazine. We will provides Rajasthan SUJAS 2019 Magazine of each Month Wise in Download for free in PDF for students.

Rajasthan SUJAS 2019 - Month Wise Download in PDF

Please download our Mobile app and subscribe our Pages:

Rajasthan GK Quiz 262

Rajasthan GK Quiz No. 262: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question from for upcoming RAS, REET, Rajasthan Police Bharti, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan GK Free Mobile App for daily current affairs, Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/RajasthanGK
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/IndiaGK 

Rajasthan GK Quiz No. 262:
Sixteen coins of king Menander have been found frm which of the following sites?
A. Bairat
B. Nagari
C. Rairh
D. Nagar
Answer: A

Which of the following rulers does not belong to Gurjara-Pratihar dynasty?
A. Nagabhatta-II
B. Mahendrapal-I
C. Devapal
D. Bharatrabhatta-I
Answer: D

In pre-medieval kingdoms of Rajasthan. the designation "Naimittika" was used for ?
A. Royal Bard
B. Head of public health department
C. State astrologer
D. Chief Judicial officer
Answer: C

The revolutionary, who was convicted in the Mahant Pyarelal Murder case ?
A. Zorawar Singh
B. Shyamji Krishna Varma
C. Kesari Singh Barhat
D. Vijay singh pathik
Answer: C

Who among the following negotiated suborinate alliance of 1817-18 with princely states of Rajputana ?
A. David Ochterlony
B. Charles Metcalf
C. Arthur Wellesley
D. John George
Answer: B

The princely state, which was not the part of Rajasthan Union formed on 25th March 2018?
A. Bundi
B. Pratapgarh
C. Udaipur
D. Shahpura
Answer: C

Who was the editor of "Tyag Bhumi"?
A. Hari bhau upadhyaya
B. Jai Narayan Vyas
C. Devi Dutta Tripathi
D. Rishi Dutt Mehta
Answer: A

Which of the following templess of chittorgarh fort is a jain temple?
A. Kumbh Shyam temple
B. Saatveesh Devari
C. Samiddheswar temple
D. Tulja bhawani temple
Answer: B

Which of the following painters doess not belong to alwar school of painting?
A. Jamnadas
B. Bakasaram
C. Nanakram
D. Nandram
Answer: C

The singing tradition with which Gavari Devi was associated?
A. Langa
B. Mand
C. Talabandi
D. Thumari
Answer: B

For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

Rajasthan GK Hindi Quiz 261

Rajasthan GK Quiz No. 261: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question from for upcoming RAS, REET, Rajasthan Police Bharti, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan GK Free Mobile App for daily current affairs, Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/RajasthanGK
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/IndiaGK 

Rajasthan GK Quiz No. 261:
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति ने 1 अगस्त 2018 को नई रेपो दर क्या रखी है?
A. 7.50%
B. 6.50%
C. 6.75%
D. 7.25%
Answer: B
विस्तार: 1 अगस्त 2018 को हुई भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की 6-सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की द्वि-मासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक (Bi-Monthly Monetary Policy review meeting) में रेपो दर (Repo Rate) में 25 आधार अंक की वृद्धि करने की घोषणा की गई। इस वृद्धि के साथ रेपो दर अब 6.50% हो गई। रेपो दर में वृद्धि के पीछे लगातार बढ़ रही मुद्रास्फीति (Inflation) को मुख्य कारण बताया गया। समिति के 6 सदस्यों में से 5 सदस्यों ने दर में वृद्धि करने के पक्ष में अपना मत दिया। रेपो दर वह दर होती है जिसपर भारतीय रिज़र्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को कोष में कमी की स्थिति में लघु-कालिक ऋण प्रदान करता है। वहीं रिवर्स रेपो दर (Reverse Repo Rate), जो अब 6.25% हो गई है, वह दर होती है जिसपर आरबीआई इन वाणिज्यिक बैंकों से ऋण हासिल करता है। इस समीक्षा बैठक में आरबीआई ने वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में मुद्रास्फीति के 4.6% रहने, वर्ष के दूसरे भाग में 4.8% और वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में 5.0% तक पहुँचने का अनुमान लगाया है।

हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. अंजली जोशी
B. अंकिता प्रधान
C. दीपक उप्रेती
D. सचिन कादयान
Answer: C
विस्तार: राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के रूप में दीपक उप्रेती को नियुक्त किया गया है। दीपक 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

निम्नलिखित में से कौन राज्यसभा के उपसभापति के रूप में चयनित किये गये?
A. हरिवंश नारायण
B. बीके हरिप्रसाद
C. बलराम सिंह
D. जोगेश्वर चौहान
Answer: A
विस्तार: जनता-दल यूनाइटेड (JD-U) के नेता हरिवंश (Harivansh) को 9 अगस्त 2018 को हुए चुनाव में राज्यसभा का नया उप-सभापति (Deputy Chairman) चुना गया। वे चर्ष 2014 में पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए थे। वे 62 वर्ष के हैं तथा अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं। इस पद के लिए वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबन्धन (NDA) के उम्मीदवार थे तथा चुनाव में उनके पक्ष में 125 मत पड़े जबकि उनके विरोध में 105 सदस्यों ने मतदान किया। हरिवंश का पूरा नाम हरिवंश नारायण सिंह था लेकिन जयप्रकाश नारायण (JP) के आह्वान पर उन्होंने अपना नाम सिर्फ हरिवंश रख लिया था। उन्होंने पी.जे. कूरियन (P.J. Kurien) का स्थान लिया है जो 1 जुलाई 2018 को इस पद से सेवानिवृत्त हो गए थे। यह पद तबसे खाली पड़ा हुआ था। कांग्रेस (Congress) के बी.के. हरिप्रसाद (B.K. Hariprasad) उनके खिलाफ खड़े हुए थे। वहीं इस पद के लिए एनसीपी (NCP) की उम्मीदवार वंदना चवाण (Vandana Chavan) ने तब अंतिम समय अपना नाम वापस ले लिया था जब यह पता चला था कि बीजू जनता दल (BJD) हरिवंश का समर्थन करेगी। उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैय्या नायडू (M. Venkiah Naidu) राज्यसभा के पदेन सभापति हैं।

अगस्त को लांच किये गूगल के नए एण्ड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या नाम क्या है?
A. Orange
B. Pie
C. Nan
D. Octane
Answer: B
विस्तार: एण्ड्रॉयड (Android) के नवीनतम संस्करण का नाम पाइ (Android Pie) रखा गया है। एण्ड्रॉयड 9 (Android 9) के नाम से भी जाने वाला यह गूगल के दुनिया भर में बेहद लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम एण्ड्रॉयड का बिल्कुल नया वर्ज़न है जिसे कम्पनी ने 6 अगस्त 2018 को आधिकारिक तौर पर जारी किया। पाइ (Pie) एक पेस्ट्री जैसी मिठाई का नाम है। उल्लेखनीय है कि एण्ड्रॉयड के संस्करणों के नाम किसी मीठे पदार्थ के नाम पर रखने की परम्परा कम्पनी निभाती आई है। इसके अलावा ये नाम अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम का अनुसरण भी करते हैं। एण्ड्रॉयड के पिछले वर्ज़न का नाम ओरियो (Oreo) था, जबकि इससे पहले के वर्ज़न थे नॉगेट (Nougat), मार्शमेलो (Marshmellow) और लॉलीपॉप (Lollypop)। एण्ड्रॉयड पाइ फोन के काम करने की कार्यप्रणाली (behind-the-scenes improvements) को सुधार करने पर अधिक ध्यान देगा। इसका मुख्य उद्देश्य फोन को अधिकाधिक तेज रखना तथा बैटरी का प्रयोग समय को और बढ़ाने पर रहेगा। गूगल का एण्ड्रॉयड पृथ्वी का सबसे लोकप्रिय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह दुनिया भर में बेचे जाने वाले 10 में से 9 मोबाइल उपकरणों में प्रयुक्त होता है। इसलिए इसके नए वर्ज़न की खबर का दुनिया भर में बहुत अधीरता से इंतज़ार किया जाता है।

निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने एशियाई खेल 2018 के पहले दिन स्वर्ण पदक अर्जित किया?
A. मनु भार्गव
B. अजीत चंदेला
C. बजरंग पूनिया
D. समरेश सिंह
Answer: C
विस्तार: भारत के पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने 18वें एशियाई खेलों में भारत (India) के लिए पहला स्वर्ण पदक तब जीता जब उन्होंने 65 किलो भारवर्ग के फाइनल में जापान (Japan) के ताकातानी डायची (Takatani Daichi) को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 11-8 से हराया। हरियाणा (Haryana) से आने वाले 24-वर्षीय बजरंग वर्तमान में भारत के सबसे तेज-तर्रार, शक्तिशाली और रणनीतिक रूप से चपल पहलवान माने जाते हैं। उनकी फिटनेस पिछले कुछ सत्रों से बहुत जबर्दस्त रही है तथा वे आपने मुकाबलों में अंतिम सेकेण्ड तक बेहद चपलता से लड़ते हैं। यह स्वर्ण पदक बजरंग के एशियाई खेल करियर का दूसरा पदक है। उन्होंने वर्ष 17वें एशियाई खेलों में वर्ष 2014 में पहलवानी में रजत पदक जीता था। हालांकि, इन खेलों में भारत का पहला पदक एक काँस्य पदक (Bronze Medal) रहा जो निशानेबाजी (Shooting) की मिश्रित युगल टीम रायफल स्पर्धा (mixed team rifle event) में अपूर्वा चंदेला (Apurvi Chandela) और रवि कुमार (Ravi Kumar) ने जीता।

किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने एशियाई खेलों के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतकर रिकॉर्ड कायम किया?
A. विनेश फोगट
B. बबीता फोगट
C. आरती तोगड़िया
D. संभावना कपूर
Answer: A
विस्तार: विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने एक खेल इतिहास रचा जब वे किसी एशियाई खेल में कुश्ती का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान 20 अगस्त 2018 को बन गई। उन्होंने यह उपलब्धि तब हासिल की जब इण्डोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों की महिलाओं की 50 किलो भार-वर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में उन्होंने जापान (Japan) की पहलवान युकी इरी (Yuki Irie) को 6-2 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। विनेश इस फाइनल में काफी आक्रामक थीं तथा एक समय उन्होंने 4-0 की बढ़त ले ली थी। हरियाणा के सुप्रसिद्ध कोच महावीर सिंह फोगाट (Mahavir Singh Phogat) के परिवार से ताल्लुक रखने वाली विनेश ने इससे पहले सेमी-फाइनल में उज़्बेकिस्तान की दौलतबीक यक्शीमुराटोवा (Daulatbike Yakshimuratova) को मात्र 75 सेकेण्ड में बड़ी आसानी से 10-0 से हराया था। क्वार्टर-फाइनल में उन्होंने दक्षिण कोरिया की किम क्युंगज़ू (Kim Hyungjoo) को 11-0 से हराया जबकि प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की सन यनान (Sun Yanan) को तकनीकी सर्वोच्चता के आधार पर 8-2 से हराया। विनेश ने 2014 में दक्षिण कोरिया के इंच्योन (Incheon) में हुए 17वें एशियाई खेलों में काँस्य पदक जीता था।

सौरभ चौधरी का सम्बन्ध किस खेल से है?
A. फुटबॉल
B. हॉकी
C. बैडमिंटन
D. निशानेबाजी
Answer: D
विस्तार: पहली बार एशियाई खेलों में भाग ले रहे 16-वर्षीय सौरभ चौधरी ने इण्डोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन 21 अगस्त 2018 को पुरुषों की 10-मीटर एयर पिस्टल (Men’s 10m air pistol) स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया, जोकि भारतीय निशानेबाजों द्वारा इस खेल में अर्जित पहला स्वर्ण पदक है। उन्होंने फाइनल दौर में एक समय आगे चल रहे जापान (Japan) के निशानेबाज टोमोयुकी मत्सुदा (Tomoyuki Matsuda) के 239.7 अंकों के मुकाबले 240.7 अंक हासिल कर स्वर्ण पर कब्जा जमा लिया। वहीं फाइनल में पहुँचे एक अन्य भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) ने काँस्य पदक जीत कर इस जीत को दोगुना कर दिया। अभिषेक एक शौकिया निशानेबाज हैं तथा पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने फाइनल में कुल 219.3 अंक अर्जित किए।

हाल ही में कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. प्रोफेसर आरती सिंह
B. प्रोफेसर रंजना प्रकाश
C. प्रोफेसर जागृति शर्मा
D. प्रोफेसर नीलिमा सिंह
Answer: D
विस्तार: कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में प्रो. नीलिमा सिंह को नियुक्त किया गया है। नीलिमा सिंह इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला है।

निम्नलिखित में से कौन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने हैं?’
A. स्कॉट मॉरिसन
B. जॉर्ज कैंब्रिज
C. एल्विन मार्श
D. पीटर डेटन
Answer: A
विस्तार: स्कॉट मॉरीसन (Scott Morrison) को 24 अगस्त 2018 को ऑस्ट्रेलिया (Australia) का नया प्रधानमंत्री चुन लिया। ऑस्ट्रेलिया के सत्ताधारी गठबन्धन की लिबरल पार्टी (Liberal Party) में नेतृत्व के लिए हुए त्रिपक्षीय संघर्ष में उन्होंने गृह मामलों के मंत्री पीटर ड्यूटन (Peter Dutton) और विदेश मंत्री जूली बिशप (Julie Bishop) को पीछे छोड़ते हुए प्रधानमंत्री पद हासिल किया। मॉरीसन ऑस्ट्रेलिया के 30वें प्रधानमंत्री हैं। उल्लेखनीय है कि काफी दबाव तथा अपनी ही पार्टी के नेताओं का समर्थन खोने के बाद निवर्तमान प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल (Malcolm Turnbull) ने पार्टी के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई थी तथा इसमें नया नेता चुनने का प्रस्ताव रखा था। साथ ही उन्होंने चुनाव में न खड़े होने का फैसला भी लिया। ऑस्ट्रेलिया के सत्ताधारी कंज़रवेटिव गठबन्धन (Conservative coalition) में लिबरल पार्टी वरिष्ठ साझीदार है। लेकिन पिछले काफी समय से यह गठबन्धन देश में अपना समर्थन खोता दिख रहा है तथा सर्वे में विपक्षी लेबर पार्टी (Labour Party) से पिछड़ता दिख रहा है।

गूगल ने भारतीय भाषाओँ को बढ़ावा देने के लिए किस प्लेटफार्म को लॉन्च किया है?
A. नवलेख
B. हिन्द लेख
C. चित्र लेख
D. लेखपाल
Answer: A
विस्तार: विश्व की प्रसिद्ध तकनीकी कंपनी गूगल ने भारतीय भाषाओं को बढ़ोतरी देने के प्रोजेक्ट नवलेख आरंभ किया है।

For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

Rajasthan Police Constable Paper 14 July 2018

Rajasthan Police Constable Paper 14 July 2018 in 2nd Shift. Check Full paper here

अन्नपूर्णा दूध योजना, राजस्थान

अन्नपूर्णा दूध योजना (Annapurna Dudh Yojana): मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज, 2 जुलाई को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, दहमींकला, जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह मे अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया। राज्य के सभी जिलो में जिला प्रभारी मंत्री तथा ब्लॉक स्तर पर स्थानीय जन प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे। अन्नपूर्णा दूध योजना शुभारंभ के राज्य स्तरीय समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि गृह मंत्री श्री रहे जबकि समारोह की अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने की। 
शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्य के सभी 66 हजार 506 विद्यालयों के 62 लाख से अधिक बच्चों को मिड-डे-मील योजना के तहत दूध दिए जाने की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत राज्य के विद्यालयों, मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर्स में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में 3 दिन उच्च गुणवत्तापूर्ण, गर्म, ताजा दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को दूध प्रार्थना सभा के तुरंत पश्चात उपलब्ध करवाया जाएगा। विद्यालयों में दूध छानकर और उबालकर ही वितरित किया जायेगा। कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 150 एम.एल. तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 200 एम.एल. दूध विद्यालयों में प्रदान किया जाएगा। दूध वितरण का प्रबंध विद्यालय प्रबंध समितियों के मार्गदर्शन में होगा।

अखिल अरोरा भामाशाह प्राधिकरण के महानिदेशक नियुक्त

राजस्थान ने 29 जून को आदेश जारी कर आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोरा को भामाशाह प्राधिकरण का महानिदेशक नियुक्त किया है।प्राधिकरण में प्रभारी सचिव वित्त विभाग, आयोजना विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, आर्थिक एवं संख्यिकी विभाग को शासकीय सदस्य बनाया गया है। 
भामाशाह प्राधिकरण में राज्य सरकार द्वारा निर्देशित दो गैर शासकीय सदस्यों की नियुक्ति होगी। भामाशाह प्राधिकरण के महानिदेशक इसके सदस्य सचिव होंगे।आदेश के अनुसार गैर-शासकीय सदस्यों का कार्यकाल उनके कार्यग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष तक अथवा राज्य सरकार के प्रसादपर्यंत, जो भी पहले हो रहेगा।

ई-गवर्नेंस के लिए ‘चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर‘ अवार्ड राजस्थान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को

ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को मिला ‘चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर‘ अवार्ड मंगलवार को प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री अखिल अरोरा ने मुख्यमंत्री निवास पर श्रीमती राजे को भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता, पुलिस महानिदेशक श्री ओपी गल्होत्रा भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती राजे के नेतृत्व में ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में राजस्थान आज देश का अग्रणी राज्य बन गया है। भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, ई-मित्र, सीएम हैल्प लाइन, बिग डाटा एनालिटिक्स, ई-ज्ञान, ई-संचार, ई-मंडी, राजकाज, राज नेट, राज ई-वैलेट, ई-मित्र प्लस, अभय कमांड सेंटर आदि के जरिए लोगों को लोक सेवाओं की त्वरित डिलीवरी संभव हुई है। श्रीमती राजे की पहल पर हुए इन नवाचारों तथा उपलब्धियों के लिए उनको यह सम्मान शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित 52वें स्कॉच समिट ‘वन नेशन वन प्लेटफॉर्म‘ में प्रदान किया गया था। मुख्यमंत्री की ओर से यह अवॉर्ड मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद के विशेषाधिकारी डॉ. अनुज सक्सेना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक श्री आरएल सोलंकी ने स्कॉच ग्रुप के चेयरमैन श्री समीर कोचर से ग्रहण किया था।

कांग्रेस ने जीती राजस्थान उपचुनाव 2018 में तीनों सीटें

राज्य के दो संसदीय क्षेत्रों और एक विधानसभा क्षेत्र मेें हुए उप चुनाव का परिणाम निर्वाचन विभाग ने 1 फ़रवरी को घोषित कर दिया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत ने बताया कि राज्य के अलवर और अजमेर में संसदीय क्षेत्र और मांडलगढ़ के विधानसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव में तीनों सीटों पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए। उन्होंने बताया कि अजमेर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री रघु शर्मा, अलवर से डॉ. करण सिंह यादव और मांडलगढ़ से श्री विवेक धाकड़ को विजय प्राप्त हुई है।मतगणना के बाद घोषित नतीजों के अनुसार अलवर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ. जसवंत सिंह यादव को 1 लाख 96 हजार 496 मतों से हराया। श्री करण सिंह को 6 लाख 42 हजार 416 मत मिले जबकि डॉ. जसवंत सिंह यादव को 4 लाख 45 हजार 920 मत प्राप्त हुए। वहीं 15 हजार 93 मतदाताओं ने नोटा का भी इस्तेमाल किया। डॉ. करण सिंह को 57.73 प्रतिशत वोट मिले, जबकि डॉ. जसवंत सिंह को 40.07 प्रतिशत वोट मिले। वहीं 15 हजार 93 मतदाताओं ने नोटा को भी चुना। शेष सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। इसी प्रकार अजमेर लोकसभा सीट पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री रघु शर्मा ने भारतीय जनता पाटी के श्री रामस्वरूप लांबा को 84 हजार 414 मतों से हराया। डॉ. रघु शर्मा को 6 लाख 11 हजार 514 मत मिले जबकि श्री लांबा को 5 लाख 27 हजार 100 मत प्राप्त हुए। वहीं 8 हजार 160 मतदाताओं दोनों ही दलों को मत ना देते हुए नोटा देने का फैसला किया। श्री रघु शर्मा को 50.98 प्रतिशत वोट मिले, जबकि श्री रामस्वरूप लांबा को 43.94 प्रतिशत वोट मिले।
मांडलगढ़ विधासभा के उप चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री विवेक धाकड़ ने भारतीय जनता पार्टी के श्री शक्तिसिंह हाड़ा को 12 हजार 976 मतों से शिकस्त दी। यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार श्री विवेक धाकड़ को 70 हजार 146 मत मिले तथा भारतीय जनता पार्टी के श्री शक्तिसिंह हाड़ा को 57 हजार 170 मत प्राप्त हुए। श्री विवेक को 39.50 प्रतिशत वोट मिले, जबकि श्री हाड़ा को 32.19 प्रतिशत वोट मिले। वहीं 4 हजार 350 मतदाताओं ने नोटा को भी चुना। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव की मतगणना गुरुवार प्रातः 8 बजे संबंधित विधानसभा क्षेत्रसों के जिला मुख्यालयों पर प्रारम्भ हुई। मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए। सबसे पहले मांडलगढ़ का नतीजा निकाला इसके बाद अलवर और फिर अजमेर का परिणाम घोषित किया गया। 

राजस्थान की 6 ऎतिहासिक बावड़ियों पर डाक टिकट जारी

केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री श्री मनोज सिंन्हा ने 29 दिसंबर 2017 को नई दिल्ली के कोंस्टीटूशन क्लब में आयोजित एक समारोह में राजस्थान की छह ऎतिहासिक बावड़ियों सहित देश की 16 प्राचीन बावड़ियों पर डाक टिकिट जारी किए। इन बावड़ियों में नई दिल्ली की मशहूर अग्रसेन की बावड़ी पर भी प्रमुखता से डाक टिकिट जारी किया गया। 
राजस्थान की बावड़ियों में निम्न शामिल हैं।

  1. आभानेरी की प्रसिद्ध चांद बावड़ी
  2. बूंदी की रानीजी की बावड़ी
  3. बूंदी की नागर सागर कुंड
  4. अलवर जिले की नीमराना बावड़ी
  5. जोधपुर का तूर जी का झालरा
  6. जयपुर की पन्ना मियाँ की बावड़ी

Rajasthan GK Quiz No 260

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Rajasthan GK Quiz in Hindi) 260: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question from राजस्थान जैल प्रहरी परीक्षा पेपर 2017 for upcoming RAS, REET, Rajasthan Police Bharti, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan GK Free Mobile App for daily current affairs, Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/RajasthanGK
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/IndiaGK 

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 260:
चाकसू का शीतला माता का मंदिर किसने बनवाया था
A. मानसिंह प्रथम
B. माधोसिंह
C. प्रताप सिंह
D. सवाई जयसिंह
Answer B. माधोसिंह

राजस्थान से लोकसभा चुनाव 2014 में सर्वाधिक मतों से विजयी होने वाले सदस्य कौन है
A. रामचरण बोहरा ( जयपुर शहर )
B. ओम बिडला (कोटा)
C. कर्नल सोनाराम ( बाड़मेर )
D. अर्जुन मेगवाल ( बीकानेर )
Answer A. रामचरण बोहरा ( जयपुर शहर)

राजस्थान में बड़ा बाग छतरियां कंहा पर अवस्थित है
A. बीकानेर
B. बाडोली
C. जैसलमेर
D. अलवर
Answer C. जैसलमेर

अलवर महोत्सव का आयोजन किस माह में होता है
A. जून
B. अप्रैल
C. फरवरी
D. दिसम्बर
Answer C. फरवरी

शास्त्रीय संगीत पर प्रसिध्द रचना राधागोविंद संगीतकार के रचयिता थे
A. चतुरलाल सेन
B. हीरानन्द व्यास
C. द्वारकानाथ
D. देवर्षि भट्ट
Answer D. देवर्षि भट्ट

पन्नाधाय ने रक्षा की
A. राजकुमार जोधसिंह की
B. राजकुमार पृथ्वीसिंह की
C. राजकुमार अजीतसिंह की
D. राजकुमार उदयसिंह की
Answer D. राजकुमार उदयसिंह की

जसनाथी सम्प्रदाय की उत्पति राजस्थान के किस रियासती राज्य में हुई
A. टोंक
B. बीकानेर
C. भरतपुर
D. जोधपुर
Answer B. बीकानेर

राजस्थान का सबसे शुष्क स्थान फलौदी किस जिले में स्थित है
A. बीकानेर
B. जोधपुर
C. बाड़मेर
D. जैसलमेर
Answer B. जोधपुर

For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk