Showing posts with label Rajasthan Schemes. Show all posts
Showing posts with label Rajasthan Schemes. Show all posts

Rajasthan launches Jan Soochna portal

Rajasthan government launches ‘Jan Soochna Portal’, a portal for quick access to information on government departments. The portal was launched by Rajasthan’s Chief Minister Ashok Gehlot and is a step of state government towards making Rajasthan a model state for good governance and accountability in administration.

About Jan Soochna Portal

  • The public information portal has been developed by state’s information and technology (IT) department. In portal 23-24 types of information will be made available pertaining to 13 departments on a single platform. The information will also be available on self-service ‘E-Mitra Plus‘ kiosk.
  • Rajasthan has now become first state in country to provide information about a dozen departments on a single platform.
  • The portal has been launched under Rajasthan Innovation Vision (RAJIV) campaign.
  • The move will bring transparency and accountability, and empower the right of people to seek information.
  • With the launch of portal, state government has expressed its intention of using technology for transparency and would further strengthen and expand the scope of the Right to Information (RTI) law. Through this portal common man will get information pertaining to 13 departments online in a lucid language. The portal is inspired by the very spirit of Section 4 (2) of RTI Act, 2005, i.e. Proactive Disclosure of Information.

Rajasthan Sujas August 2019

Rajasthan Sujas August 2019 is the monthly magazine published by सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (Information and Public Relations) Department of Government of Rajasthan. This magazine covers most of Government Schemes, News headlines of State Government and achievements of Rajasthan government which is normally asked in various state level exams like RAS, Police, SI, Constable, Teachers, Clerk and all state level examination. Rajasthan Sujas magazine is a must read magazine. We will provides Rajasthan SUJAS August 2019 Magazine covers the month of March, April, May and June and a combined issue is released for all four month. Here is August 2019 Sujas in PDF for Download for students.

Please download our Mobile app and subscribe our Pages:

Rajasthan Sujas July 2019

Rajasthan Sujas March to July 2019 is the monthly magazine published by सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (Information and Public Relations) Department of Government of Rajasthan. This magazine covers most of Government Schemes, News headlines of State Government and achievements of Rajasthan government which is normally asked in various state level exams like RAS, Police, SI, Constable, Teachers, Clerk and all state level examination. Rajasthan Sujas magazine is a must read magazine. We will provides Rajasthan SUJAS July 2019 Magazine covers the month of March, April, May and June and a combined issue is released for all four month. Here is June 2019 Sujas in PDF for Download for students.

Please download our Mobile app and subscribe our Pages:

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में राजस्थान बना उत्कृष्ट कार्य करने वाला राज्य

जयपुर, 5 अगस्त। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजस्थान को ”श्रेष्ठ राज्य” श्रेणी में चयनित किया गया है।  महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि 7 अगस्त, 2019 को विज्ञान भवन दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य की ओर से पुरस्कार ग्रहण करने के लिए शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग को आमंत्रित किया गया है। 
श्रीमती भूपेश ने बताया कि ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना में उत्ष्ट कार्य करने के लिए ”सेक्स रेशो एट बर्थ” में बढ़ोतरी वाले देश के श्रेणी 10 जिलों में जोधपुर जिले को तथा ”अवेयरनेस जनरेशन एण्ड आउटरिच एक्टीविटीज” श्रेणी के लिए श्रेष्ठ 10 जिलों में नागौर को चयनित किया गया है। जिसके लिए जोधपुर एवं नागौर के जिला कलक्टर्स को पुरस्कार ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया है।  महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि 7 अगस्त, 2019 को विज्ञान भवन दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

Rajasthan Sujas March, April, May, June 2019

Rajasthan Sujas March to June 2019 is the monthly magazine published by सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (Information and Public Relations) Department of Government of Rajasthan. This magazine covers most of Government Schemes, News headlines of State Government and achievements of Rajasthan government which is normally asked in various state level exams like RAS, Police, SI, Constable, Teachers, Clerk and all state level examination. Rajasthan Sujas magazine is a must read magazine. We will provides Rajasthan SUJAS June 2019 Magazine covers the month of March, April, May and June and a combined issue is released for all four month. Here is June 2019 Sujas in PDF for Download for students.

Please download our Mobile app and subscribe our Pages:

Mukhyamantri Yuva Sambal Yojna, Rajasthan

Mukhyamantri Yuva Sambal Yojna (मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना) was annouced in Rajasthan Budget 2019-20 on 13th February 2019. Here is important features of this scheme.
➢Unemployment allowance increased upto 5 times
➢Implementation from February 2019
➢Eligible female and specially abled youth will get 3500 per month
➢Eligible male will get 3000 per month
➢Around 1,60,000 unemployed youth will get benefited

Rajasthan Sujas February 2019

Rajasthan Sujas February 2019 is the monthly magazine published by सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (Information and Public Relations) Department of Government of Rajasthan. This magazine covers most of Government Schemes, News headlines of State Government and achievements of Rajasthan government which is normally asked in various state level exams like RAS, Police, SI, Constable, Teachers, Clerk and all state level examination. Rajasthan Sujas magazine is a must read magazine. We will provides Rajasthan SUJAS 2019 Magazine of each Month Wise in Download for free in PDF for students.


Please download our Mobile app and subscribe our Pages:

Mukhyamantri Dugdh Utpadak Sambal Yojna

Mukhyamantri Dugdh Utpadak Sambal Yojna (मुख्यमंत्री दुग्ध-उत्पादक सम्बल योजना) was announced in Rajasthan Budget 2019-20 on 13th February 2019. Here is important features of this scheme.
➢ Launched from 01 February 2019
➢ Bonus of Rs. 2 per liter to all the milk producers who supply milk to Co-operative Dairy Federations
➢ More than 5 lac milk producers will get benefited

Rajasthan SUJAS January 2019

Rajasthan Sujas 2019 is the monthly magazine published by सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (Information and Public Relations) Department of Government of Rajasthan. This magazine covers most of Government Schemes, News headlines of State Government and achievements of Rajasthan government which is normally asked in various state level exams like RAS, Police, SI, Constable, Teachers, Clerk and all state level examination. Rajasthan Sujas magazine is a must read magazine. We will provides Rajasthan SUJAS 2019 Magazine of each Month Wise in Download for free in PDF for students.



Please download our Mobile app and subscribe our Pages:

Rajasthan SUJAS 2019 - Month Wise Download in PDF

Rajasthan Sujas 2019 is the monthly magazine published by सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (Information and Public Relations) Department of Government of Rajasthan. This magazine covers most of Government Schemes, News headlines of State Government and achivements of Rajasthan government which is normally asked in various state level exams like RAS, Police, SI, Constable, Teachers, Clerk and all state level examination. Rajasthan Sujas magazine is a must read magazine. We will provides Rajasthan SUJAS 2019 Magazine of each Month Wise in Download for free in PDF for students.

Rajasthan SUJAS 2019 - Month Wise Download in PDF

Please download our Mobile app and subscribe our Pages:

अन्नपूर्णा दूध योजना, राजस्थान

अन्नपूर्णा दूध योजना (Annapurna Dudh Yojana): मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज, 2 जुलाई को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, दहमींकला, जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह मे अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया। राज्य के सभी जिलो में जिला प्रभारी मंत्री तथा ब्लॉक स्तर पर स्थानीय जन प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे। अन्नपूर्णा दूध योजना शुभारंभ के राज्य स्तरीय समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि गृह मंत्री श्री रहे जबकि समारोह की अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने की। 
शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्य के सभी 66 हजार 506 विद्यालयों के 62 लाख से अधिक बच्चों को मिड-डे-मील योजना के तहत दूध दिए जाने की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत राज्य के विद्यालयों, मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर्स में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में 3 दिन उच्च गुणवत्तापूर्ण, गर्म, ताजा दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को दूध प्रार्थना सभा के तुरंत पश्चात उपलब्ध करवाया जाएगा। विद्यालयों में दूध छानकर और उबालकर ही वितरित किया जायेगा। कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 150 एम.एल. तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 200 एम.एल. दूध विद्यालयों में प्रदान किया जाएगा। दूध वितरण का प्रबंध विद्यालय प्रबंध समितियों के मार्गदर्शन में होगा।

Nabard approves Rs 14690 cr funding to Rajasthan

National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) has extended total credit support of Rs 14,690 crore to Rajasthan for 2017-18, an official said. Rajasthan has been one of the biggest beneficiaries under the Rural Infrastructure Development Fund (RIDF) of NABARD, under which NABARD disbursed concessional loan of Rs 1,851.29 crore to the state government during 2017-18,” NABARDs chief general manager A K Singh said here.
He informed that among major infrastructure projects, bank sanctioned 10 irrigation projects, construction of 1614 roads and two rural drinking water supply projects. Singh said that NABARD is playing a crucial role as an important stakeholder in infra financing sector in rural parts of the country through its various funds.

Palace on Wings - पैलेस आॅन विंग्स

Palace on Wings, Rajasthan (पैलेस आॅन विंग्स): राजस्थान सरकार राज्य में ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पैलेस आॅन विंग्स का प्रपोजल तैयार किया है। यह योजना पैलेस आॅन व्हील्स यानी शाही रेलगाड़ी की तर्ज पर होगी। अंतर इतना होगा कि सैलानी हैरिटेज इंटीयर लुक वाले हेलीकॉप्टर से किले और दूसरे पर्यटक स्थलों की सैर कर सकेंगे।  पैलेस आॅन व्हील्स की तर्ज पर पर्यटक बकायदा अलग-अलग पैकेज लेकर  बुकिंग करा सकेंगे। पर्यटन विभाग ने इसके लिए कई हैरिटेज स्थलों को भी चिन्हित किया है जो पैकेज में शामिल होंगे।
राज्य में अभी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के हवाई अड्डों, रक्षा हवाई क्षेत्रों तथा निजी हवाई अड्डों के अतिरिक्त राज्य सरकार के स्वामित्व वाले 18 हवाई अड्डे हैं। इसके तहत हेलीकॉप्टर के जरिये एक पैकेज के तहत प्रदेश के प्रमुख हैरिटेज स्थानों की सैर कराई जाएगी। हैरिटेज स्थलों को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने की योजना है। इसके तहत 6 से 8 सीटर हेलीकॉप्टर लीज पर लेने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

भामाशाह सहयोग योजना

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे और संयुक्त अरब अमीरात के संस्कृति, युवा एवं सामुदायिक विकास मंत्री शेख नहायन बिन मुबारक अल नहायन ने फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन राजस्थान के अवसर पर 5 अगस्त को आयोजित रात्रि भोज के दौरान राज्य सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित भामाशाह सहयोग योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने इसके लिए उच्च शिक्षा दृष्टि नाम से एक वेब पोर्टल लॉन्च किया। यह पोर्टल राज्य में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के विकास में विभिन्न संस्थाओं और भामाशाहों द्वारा सहयोग का प्लेटफार्म बनेगा। श्रीमती राजे ने इस दौरान हैलो इंग्लिश नामक ऎप पर आधारित अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए तीन माह के कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। उन्होेंने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित एक स्मारिका का भी विमोचन किया। 

दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक हवाई तीर्थयात्रा योजना

दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक हवाई तीर्थयात्रा योजना (Deendayal Upadhyaya Varishth Nagrik Hawai  Teerth Yatra, Rajasthan): राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 28 फ़रवरी 2017 को देश की पहली हवाई तीर्थयात्रा योजना का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने 28 फ़रवरी को जयपुर एयरपोर्ट पर आयोजित एक समारोह में दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक हवाई तीर्थयात्रा योजना का शुभारम्भ किया।उन्होंने 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को माला पहनाकर हवाई जहाज से तिरूपति धाम के दर्शन के लिए विदा किया। यात्रियों ने श्रीमती राजे को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्होंने यह यात्रा करवाकर उनका जीवन सफल कर दिया। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी वे हवाई जहाज से तीर्थयात्रा करेंगे।  
इन यात्रियों को तीर्थ स्थल भ्रमण के साथ-साथ ठहरने एवं भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। गौरतलब है कि 30 यात्रियों के इस दल में से 28 यात्री पहली बार हवाई यात्रा कर रहे हैं।  श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि हमारे बुजुर्ग लंबी तीर्थयात्राएं कम समय में सुविधापूवर्क कर सकें, इस सोच को ध्यान में रखते हुए हमने देश में पहली बार यह हवाई तीर्थयात्रा योजना शुरू की है। इस योजना में हम इस वर्ष करीब एक हजार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई तीर्थयात्रा करवाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ कराने का पुण्य पूरे राजस्थान को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब हमारे बुजुर्ग खुश रहेंगे तो प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स भी बढे़गा। देवस्थान राज्यमंत्री श्री राजकुमार रिणवा ने भी समारोह को संबोधित किया। 

RAHAT Medical project in Rajasthan

Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje on 25th February inaugurated a medical project Rajasthan Heart Attack Treatment programme (RAHAT), launched by a private hospital in Jaipur.The programme is a ST-Elevation Myocardial Infarction (STEMI), a very serious type of heart attack, management telemedicines platform that captures and transmits patient's EKG along with clinical history from remote geographical locations to heart command center hub.A team of expert cardiologists at HCC-Hub provided immediate EKG interpretation and real time STEMI guidance and management via tele-consultation by instantly recognising fatal EKG abnormalities. Raje said the such projects will enhance the medical services in the state.

About RAHAT Project:

  • The Project aims to provide timely treatment to those who undergo heart attack in rural and remote areas.
  • Under it, the patients suffering a stroke would be provided with immediate ambulance service and telemedicine service.
  • While basic treatment would be provided to the patient in the ambulance on the way to the nearest hospital, the details of the same would be shared with the experts at the HCC through tele-consultation.
  • RAHAT Project will enhance the medical services in the state.

राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना | Raj Saras Suraksha Kavach Bima Yojana

राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना (Raj Saras Suraksha Kavach Bima Yojana): मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के दूध उत्पादक किसानों को नववर्ष का तोहफा दिया है। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन से जुड़े किसानों को अब ‘राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना’ के तहत 5 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा लाभ मिलेगा। यह सम्भवतः दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा राशि वाली देश की पहली योजना है। मुख्यमंत्री ने सहकारिता एवं गोपालन मंत्री श्री अजय सिंह किलक को दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए नववर्ष के अवसर पर यह सुरक्षा योजना लागू करने के निर्देश दिए थे। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री ने बताया कि डेयरी फेडरेशन से जुड़ी दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सदस्यों के लिए नई बीमा योजना शुरू की गई है, जिसका लाखों दुग्ध उत्पादकों को लाभ मिलेगा। 

राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना

  • इस बीमा योजना में महिलाओं तथा एससी-एसटी के सदस्यों को विशेष सौगात दी गई है। उन्हें कम प्रीमियम पर बीमा लाभ मिलेगा। 
  • इन सदस्यों को मात्र 20 रुपए 25 पैसे वार्षिक प्रीमियम पर इस दुर्घटना बीमा लाभ मिलेगा, जबकि सामान्य सदस्यों के लिए वार्षिक प्रीमियम 24 रुपए 30 पैसे होगा। 
  • सहकारिता एवं गोपालन मंत्री ने कहा कि इस बीमा योजना से दुग्ध उत्पादक परिवारों को दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक संबल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि यह दूध उत्पादक किसानों एवं उनके परिजनों के हित में लिया गया महत्वपूर्ण फैसला है। 
  • राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना’ के लिए राज्य सरकार ने यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड से एमओयू किया है। इसके तहत बीमित सदस्य की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को 5 लाख रुपए का बीमा लाभ मिलेगा। 
  • बीमित व्यक्ति के पूर्ण अपंग होने पर या दोनों आखें अथवा दोनों हाथ अथवा दोनों पैर से अपंग होने पर 5 लाख रुपए का बीमा लाभ और एक आंख या एक पैर या एक हाथ की अपंगता पर 2.50 लाख रुपए का बीमा लाभ प्राप्त होगा।  

मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना | Mukhyamantri Swachh Gram Yojana

मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना (Mukhyamantri Swachh Gram Yojana): मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना गांव को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुन्दर बनाने के लिए प्रारम्भ की गई राज्य सरकार की महत्ती योजना है। यह योजना राज्य की उन ग्राम पंचायतों में लागू की जा रही है जो कि खुले में शौच जाने के अभिशाप से मुक्त (ओडीएफ) हो चुकी है। योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ 6 जनवरी को पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत कंवरपुरा मण्डवालान में राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, संसदीय सचिव श्री नरेन्द्र नागर, जिला प्रमुख टीना कुमारी भील तथा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा किया गया।
इस योजना के अन्तर्गत प्रतिदिन घर-घर जाकर रिक्शा ट्रोली के माध्यम से कचरा संग्रहण किया जाएगा। ट्रोली के दो भाग होंगे। हरे भाग में सड़नशील कचरा (बॉयोडीग्रेडेबल) तथा लाल भाग में न सड़ने वाला (नोन बॉयोडीग्रेडेबल) कचरा होगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कें प्रत्येक गांव में लगभग 150 घरों का क्लस्टर बनाया जाएगा। क्लस्टर के इन घरों तथा सामुदायिक कचरा पात्र से ठोस कचरे के संग्रहण एवं परिवहन के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत दो श्रमिकों का नियोजन 100 दिवसों के लिए किया जाएगा। इससे ग्राम पंचायत के करीब 30 लोगों को न सिर्फ रोजगार प्राप्त होगा बल्कि कचरा प्रबंधन से ग्राम पंचायत को वार्शिक आय भी प्राप्त होगी

अन्नपूर्णा रसोई योजना | Annapurna Rasoi Yojana, Rajasthan

अन्नपूर्णा रसोई योजना (Annapurna Rasoi Yojana in Rajasthan): राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभी को भरपेट भोजन कराने के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरु की है। वसुंधरा राजे की पहल पर सरकार अन्नपूर्णा रसोई योजना राज्य में लागू कर रही है जिसके तहत 12 जिलों मे 8 रुपये में भरपेट खाना और सुबह 5 रुपये में भरपूर नाश्ता दिया जायेगा। इस योजना के तहत खास तौर पर श्रमिक, रिक्शावाला, ऑटोवाला, कर्मचारी, विद्यार्थी, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्ग एवं अन्य असहाय व्यक्तियों को मात्र 5 रुपये प्रति प्लेट में नाश्ता तथा मात्र 8 रुपये प्रति प्लेट में दोपहर का भोजन और रात्रि का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सबके लिए भोजन, सबके लिए सम्मान मिशन के साथ अन्नपूर्णा रसोई योजना प्रथम चरण में 12 शहरों में शुरू की जाएगी। पहले चरण में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर आदि शहरों में 80 मोबाईल वैन के जरिये तीन समय भोजन की व्यवस्था की जायेगी. धीरे-धीरे इसे भविष्य मे इसे पूरे प्रदेश मे लागू किया जाएगा। 

राजस्थान बना सीवरेज एवं वेस्ट वाटर नीति घोषित करने वाला पहला राज्य

सीवरेज एवं वेस्ट वाटर नीति 2016: राजस्थान सरकार ने 2 अगस्त को राज्य की सीवरेज एवं वेस्ट वाटर नीति 2016 घोषित की।  मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि यह नीति लाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। यह नीति आगामी 30 वर्ष की आवश्यकताओं को पूरा करेगी। नीति के तहत यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है कि सभी आवासों को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा जाए ताकि वर्षा जल के अतिरिक्त किसी भी आवास का जल नालियों या सड़क पर न बहे तथा बिना ट्रीटमेंट के कोई भी अपशिष्ट बाहर न जाए। राठौड़ ने बताया कि इस नीति के तहत उन शहरों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिनमें जल उपयोग 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन या अधिक है। आगामी पांच वर्षों में सभी जिला मुख्यालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले शहर, हैरिटेज कस्बों तथा एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को शत प्रतिशत सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जायेगा। 10 हजार से एक लाख की आबादी वाले शहरों को 10 साल में तथा 50 हजार से कम आबादी वाले शहरों को 15 साल में सीवरेज व्यवस्था से जोड़ा जायेगा। सीवरेज कनेक्शनयुक्त शहरों में 6 माह में तथा नए जुड़ने वाले शहरों में 3 माह में कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा।