Showing posts with label Jalore GK. Show all posts
Showing posts with label Jalore GK. Show all posts

राजस्थान के प्रमुख जौहर, साका Rajasthan Jauhar, Saka

राजस्थान के प्रमुख जौहर, साका (Jauhar, Saka in Rajasthan) : राजस्थान के इतिहास में "जौहर तथा साकों" का एक विशिष्ठ स्थान है। यहाँ पर युद्ध में वीर सैनिकों एवं उनकी स्त्रियों ने शत्रु की पराधीनता को स्वीकार करने की बजाए सहर्ष मृत्यु का चुनते हुए जान न्यौछावर की है। जौहर व साका उस स्थिति में किए गए जब शत्रु को घेरा डाले बहुत अधिक दिन हो गए या युद्ध में हार निश्चय हो या शत्रु ने युद्ध में विजय प्राप्त कर ली हो। जौहर की घटनाएँ मुख्यत: राजस्थान में मुगल शासकों के आक्रमण एवं युद्ध में हराने के पश्चात उनके द्वारा लूट-पाट एवं स्त्रियों के शीलभंग के कारण होती थी।
जौहर किसे कहते हैं: युद्ध के बाद महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों व व्यभिचारों से बचने तथा अपनी पवित्रता कायम रखने हेतु महिलाएं अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा करके जलती चिताओं में कूद पड़ती थी। वीरांगना महिलाओं का यह आत्म बलिदान का कृत्य जौहर के नाम इतिहास में जाना जाता है। जौहर कर लेने का कारण युद्ध में हार होने पर शत्रु राजा द्वारा हरण किये जाने का भय होता था।
साका किसे कहते हैं: युद्ध के दौरान जब युद्ध में हार निश्चित हो जाती थी एवं महिलाओं को जौहर की ज्वाला में कूदने का निश्चय करते देख पुरूष केशरिया वस्त्र धारण कर मरने मारने के निश्चय के साथ युद्ध में दुश्मन सेना पर टूट पड़ते थे कि या तो विजयी होकर लोटेंगे अन्यथा विजय की कामना हृदय में लिए अन्तिम दम तक शौर्यपूर्ण युद्ध करते हुए दुश्मन सेना का ज्यादा से ज्यादा नाश करेंगे। इसे साका कहा जाता है।

राजस्थान के प्रमुख जौहर, साका (Jauhar, Saka in Rajasthan)
  • चित्तौड़गढ़ के 3 साके
    1. प्रथम साका: यह सन् 1303 में राणा रतन सिंह के शासनकाल में अलाउद्दीन खिलजी के चित्तौड़ पर आक्रमण के समय हुआ था। इसमें रानी पद्मनी सहित स्त्रियों ने जौहर किया था। अलाउद्दीन की महत्वाकांक्षा और राणा रतनसिंह की अनिंद्य सुंदरी रानी पद्मिनी को पाने की लालसा हमले का कारण बनी। चित्तौड़ के दुर्ग में सबसे पहला जौहर चित्तौड़ की महारानी पद्मिनी के नेतृत्व में 16000 हजार रमणियों ने अगस्त 1303 में किया था।
    2. दूसरा साका:  यह 1534 ई. में राणा विक्रमादित्य के शासनकाल में गुजरात के सुल्तान बहादुरशाह के आक्रमण के समय हुआ था। इसमें राजमाता हाड़ी (कर्णावती) और दुर्ग की सैकड़ों वीरांगनाओं ने जौहर का अनुष्ठान कर अपने प्राणों की आहुति दी।
    3. तीसरा साका: यह 1567 में राणा उदयसिंह के शासनकाल में अकबर के आक्रमण के समय हुआ था जिसमें जयमल और पत्ता के नेतृत्व में चित्तौड़ की सेना ने मुगल सेना का जमकर मुकाबला किया और स्त्रियों ने जौहर किया था। यह साका जयमल राठौड़ और फत्ता सिसोदिया के पराक्रम और बलिदान के प्रसिद्ध है।
  • जैसलमेर के ढाई साके:
    1. प्रथम साका:  यह अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय हुआ था। इसमें भाटी शासक रावल मूलराज, कुंवर रतनसी सहित अगणित योद्धाओं ने असिधारा तीर्थ में स्नान किया और ललनाओं ने जौहर का अनुष्ठान किया।
    2. दूसरा साका:  दूसरा साका फिरोज शाह तुगलक के शासन के शुरुआती वर्षों में हुआ। रावल, दूदा, त्रिलोकसी व अन्य भाटी सरदारों और योद्धाओं ने शत्रु सेना से लड़ते हुए वीरगति पाई और दुर्गस्थ वीरांगनाओं ने जौहर किया।
    3. तृतीय साका (आधा साका): यह घटना 1550 ईस्वी में लूणकरण के शासन काल में कंधार के शासक अमीर अली के आक्रमण के समय हुआ था। तीसरा साका अद्र्ध साका कहलाता है। कारण इसमें वीरों ने केसरिया तो किया लेकिन जौहर नहीं हुआ। अत: इसे आधा साका ही माना जाता हैं। इसलिए जैसलमेर के ढाई साके गिने जाते हैं।  
  • गागरोण (जालौर) के 2 साके
    1. प्रथम साका: 1423 ईस्वी में अचलदास खींची के शासन काल में माण्डू के सुल्तान होशंगशाह के आक्रमण के समय हुआ था। इसमें रानियों व स्त्रियों ने जौहर किया।
    2. दूसरा साका: गागरोण का दूसरा साका 1444 ईस्वी में हुआ। जब मांडू के सुल्तान महमूद खिलजी ने विशाल सेना के साथ इस दुर्ग पर आक्रमण किया एवं स्त्रियों ने जौहर किया।
  • रणथंभौर का 1 साका: यह सन् 1301 में अलाउद्दीन खिलजी के ऐतिहासिक आक्रमण के समय हुआ था। इसमें हम्मीर देव चौहान विश्वासघात के परिणामस्वरूप वीरगति को प्राप्त हुआ तथा उसकी पत्नी रंगादेवी ने जौहर किया था। इसे राजस्थान का प्रथम साका माना जाता है। 
  • जालौर का 1 साका: कान्हड़देव के शासनकाल में 1311-12 में अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय हुआ था एवं स्त्रियों ने जौहर किया।

Krishi Karman Awards to Rajasthan for Wheat Production

Prime Minister Shri Narendra Modi gave Krishi Karman Award to Chief Minister Smt. Vasundhara Raje for Rajasthan's performance as the best state in wheat production. Rajasthan recieved the award for year 2014-15 for the highest productivity of wheat. A trophy, a certificate of appreciation and Rs. 2 crore cash is given for this award. Prime Minister gave the award to the CM on Saturday during inauguration of Krishi Unnati Mela at the Indian Agriculture Research Institute, PUSA Campus in New Delhi. 
He also awarded two progressive farmers of the state Shri Bhakhra Ram of Jalore and Smt. Rampyari of Sawai Madhopur district with the Agriculture Minister's Krishi Karman award. These farmers were given the certificates of appreciation along with Rs. 2 lakh each.  Shri Bhakhraram of village Padardi in Jalore district produced wheat with per hectare productivity of 88.72 quintals and Smt. Rampyari of Village Goth in Tehsil Bamanwas in Sawai Madhopur with wheat productivity of 59.20 quintals per hectare.  State Agriculture Minister Shri Prabhu Lal Saini was also present on this occasion. Rajasthan performed as the best in wheat production by harvesting 98.24 lakh tonnes of wheat in 33.18 lakh hectares of land with average productivity of 2961 kilograms per hectare. This production is a record of the highest production in the country. 

Jalore Fort, Jalore

Jalore Fort: Jalore Fort is the main attraction of Jalore, a town in the Indian state of Rajasthan, one of the nine castles of the Maru’, under the Paramaras in the 10th century. It is one of the most famous and impressive forts in the state and has been known through history as the Sonagir.
Nestled atop a hill nearly 1200 ft in height, the entry gate can only be be reached though a serpentine ascent of around two-miles up the hill. The fort features four gates - Suraj Pol, Dhruv Pol, Bal Pol and Siroh Pol. The typical construction of the Suraj Pol helps the first rays of the rising sun enter through its gateway. The major residential palace inside the fort is now deserted, with only its ruins left to view. The Topekhana or the canon foundry is the most vital structure of the fort. It was built by Ala-ud-din Khilji in the 14th century. A few mosques are found inside the fort, which are believed to be built using the remnants of 84 Hindus and Jain temples. Presently, this fort belongs to the State Government’s archaeological department and has been declared as a protected building since 1956. 

Jalore Mahotsav, Rajasthan | Jalore Festival

Jalore Mahotsav 2013 will be held from 15th February to 17th February 2013 at Jalore stadium in Jalore district of Rajasthan. Jalore Mahotsav showcase the culture of Jalore and the best of the things Jalore district has to offer. Handicrafts, cattle, crops, plants, wild life, dance forms, Academic seminars, singing & dancing, village-life, sports, youth career guidance ,cultural programmes, trade fair, food-stalls,sports for all age-groups, Kavi sammelan, artificial rock-climbing etc.
For More details visit: http://jaloremahotsav.com