Showing posts with label Rajasthan GK Notes. Show all posts
Showing posts with label Rajasthan GK Notes. Show all posts

महाराणा प्रताप की जीवनी व इतिहास

महाराणा प्रताप की जीवनी व इतिहास
महाराणा प्रताप की जीवनी
जन्म
महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 के शुभ दिन महाराणा सांगा के पुत्र उदयसिंह एवं महारानी जयवंता बाई के यहाँ राजसमंद जिले में स्थित कुम्भलगढ़ दुर्ग में हुआ । हालांकि इतिहासकारों में जन्म स्थान को लेकर मतभेद है, इतिहासकार जेम्स टॉड के अनुसार महाराणा प्रताप सिंह का जन्म मेवाड़ के कुम्भलगढ़ दुर्ग में हुआ, जबकि इतिहासकार विजय नाहर के मतानुसार बालक प्रताप का जन्म अपने नाना सोनगरा अखैराज के राजमहलों में हुआ था । महाराणा प्रताप को बचपन में “ कीका “ नाम से बुलाया जाता था ।
28 फरवरी 1572 को पिता उदयसिंह की मृत्यु होने से पूर्व ही उन्होंने अपनी सबसे छोटी रानी धीरबाई ( राणी भटियाणी ) के पुत्र जगमाल सिंह को मेवाड़ का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया, जबकि जेष्ठ पुत्र होने के कारण प्रताप सिंह स्वाभाविक रूप से उत्तराधिकारी था । जगमाल सिंह विलासी प्रवर्ति का अयोग्य राजकुमार था इसलिए राज्य के अधिकतर सामंत जगमाल सिंह के बजाय प्रताप सिंह को महाराणा की गद्दी के लिए योग्य उम्मीदवार मानते थे ।
इधर जगमाल सिंह के हाथ में सत्ता आते ही उसके भोग विलास और जनता पर अत्याचार बढ़ने लगे । प्रताप सिंह ने भी छोटे भाई को समझने की कोशिश की परंतु सत्ता के अंधे जगमाल सिंह ने इसे अनदेखा कर दिया । जब जगमाल सिंह की अयोग्यता और अत्याचार हद से बढ़ने लगे तब विवश होकर मेवाड़ के समस्त सरदार एकत्र हुए और प्रताप सिंह को राजगद्दी पर आसीन करवाया । प्रताप सिंह का प्रथम राजतिलक 1 मार्च 1573 के दिन उदयपुर के नजदीक गोगुन्दा नामक गाँव में हुआ, और इसी दिन से प्रताप सिंह, महाराणा प्रताप नाम से जाना जाने लगा । महाराणा प्रताप का शारीरिक सौष्ठव ही उनके दुश्मनों के दिलों में भय पैदा करने में सक्षम था, महाराणा प्रताप साढ़े सात फिट लंबे थे और 110 किलो वजनी थे, युद्ध में जाते समय उनके साथ 80 किलोग्राम का भाला, 208 किलोग्राम की दो तलवारें और 72 किलोग्राम का लोहे का कवच होता था ।
महाराणा प्रताप का रीति रिवाजों के अनुसार द्वितीय राजतिलक कुम्भलगढ़ दुर्ग में किया गया । इधर प्रताप सिंह के राजगद्दी हथियाने के विरोध स्वरूप जगमाल सिंह ने अकबर से मित्रता गांठ ली ।
महाराणा प्रताप के राज्य की राजधानी उदयपुर थी । उन्होंने सन 1568 से 1597 तक शासन किया । उदयपुर पर विदेशी आक्रमणकारियों के संकट को देखते हुए और सामन्तों की सलाह मानकर महाराणा प्रताप ने उदयपुर छोड़कर कुम्भलगढ़ और गोगुंदा के पहाड़ी इलाके को अपना केन्द्र बनाया ।
 महाराणा प्रताप ने अपने जीवनकाल में कुल 16 शादियाँ की थी, जिनसे उनके 17 पुत्र और 5 पुत्रियाँ थी ।
1568 में मुगल सेना द्वारा चित्तौड़गढ़ किले की विकट घेराबंदी के कारण मेवाड़ की उपजाऊ पूर्वी बेल्ट अकबर के नियंत्रण में आ गई । हालाँकि जंगल और पहाड़ी इलाका अभी भी महाराणा के कब्जे में थे । मेवाड़ पर अकबर की नजर इसलिए भी थी क्योंकि वह मेवाड़ से होते हुए के गुजरात के लिए एक स्थिर तलाश कर रहा था ।
महाराणा प्रताप के शासनकाल के समय तक लगभग पूरे उत्तर भारत में मुगल बादशाह अकबर का साम्राज्य, जिसमें अकबर लगातार बढ़ोतरी कर रहा था । मेवाड़ साम्राज्य अकबर के साम्राज्य विस्तार की राह में रोड़ा बना हुआ था । इसके लिए अकबर ने महाराणा प्रताप को अधीनता स्वीकार करने के लिए चार बार प्रताव भेजे ( सितंबर 1572 में जलाल खाँ, मार्च 1573 में मानसिंह, सितंबर 1573 में भगवानदास, दिसंबर 1573 में टोडरमल ) । परंतु हर बार निराश हाथ लगी, महाराणा प्रताप ने मुगल बादशाह की अधीनता स्वीकार करने से लड़ते हुए मरना श्रेष्ठ माना । अकबर ने महाराण को व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत होने का संदेशा भिजवाया परंतु महाराणा ने इनकार कर दिया, तब युद्ध से ही मेवाड जीतना अकबर के लिए जरूरी हो गया था । जिसके परिणाम स्वरूप 18 जून 1576 को हल्दीघाटी का ऐतिहासिक युद्ध हुआ ।

हल्दीघाटी का युद्ध ( 18 जून 1576 )
हल्दीघाटी का युद्ध
18 जून 1576 को मुगल बादशाह के साम्राज्य विस्तार की नीति के फलस्वरूप हल्दीघाटी नामक दर्रे के नजदीक मेवाड़ की सेना ( जिसका सेनापति महाराणा प्रताप था ) और मुगलिया साम्राज्य की सेना ( मानसिंह और आसफ खान ) के बीच भीषण युद्ध हुआ । मेवाड़ की ओर से भील सेना के सरदार राणा पूंजा भील थे, जिन्होंने इस युद्ध में अद्भुत पराक्रम दिखाया । इस युद्ध में महाराणा प्रताप की तरफ से लड़ने वाले एकमात्र मुस्लिम सरदार हकीम खाँ सूरी थे ।
हल्दीघाटी युद्ध में मेवाड़ की सेना में 20 हजार और मुगल सेना में 50 हजार सैनिक थे, फिर भी मेवाड़ के योद्धाओं ने मुगलों को नाकों चने चबवाये । महाराणा प्रताप ने इस युद्ध में अपनी युद्धकला और वीरता का परचम लहराया । जिस ओर उनका घोड़ा चेतक मुँह घुमा लेता उस तरफ दुश्मनों की लाशों के ढेर लग जाते । दुश्मन सेना के लिए महाराणा और चेतक यमराज और उसके भैसे की तरह दिखाई दे रहा था । इस पूरे युद्ध में मेवाड़ की सेना मुगलों पर भारी पड़ रही थी और उनकी रणनीति सफल हो रही थी । महाराणा ने हाथी पर सवार मुगलों के सेनापति मान सिंह पर चेतक से हमला किया । मानसिंह ने हाथी के ऊपर बने हौदे में छुपकर जान बचाई । इस हमले में चेतक को भी गहरी चोटें आई, चेतक युद्ध में महाराणा का अहम साथी था । यह देखकर मुगल सेना युद्ध छोड़कर केवल महाराणा प्रताप को पकड़ने पर आमाद दिखने लगी, तब बींदा के झाला मान ने महाराणा प्रताप का मुकुट स्वयं धारण कर अपने प्राणों का बलिदान दिया और महाराणा प्रताप को युद्धक्षेत्र से निकलकर उनके जीवन की रक्षा की । युद्धक्षेत्र से निकलते समय मुगल सेना ने महाराणा का पीछा किया और एक विशाल नाले को पार करने के पश्चात स्वामिभक्त चेतक की मृत्यु हो गई । इतिहासकारों के अनुसार यह युद्ध अनिर्णित रहा । अकबर ने अपनी विशाल सेना महाराणा प्रताप को जिंदा या मुर्दा लाने के उद्देश्य से भेजी थी, जिसमें वो नाकाम रहा । वहीं महाराणा प्रताप को भी मेवाड़, चित्तौड़, गोगुन्दा, कुम्भलगढ़, उदयपुर आदि इलाके छोड़ने पड़े ।
इस युद्ध का आँखों देखा वर्णन अब्दुल कादिर बदायूनी ने किया था ।
इस युद्ध के पश्चात महाराणा ने जंगलों में शरण ली और धीरे धीरे अपनी शक्ति बढ़ाने लगे । इस मुसीबत के वक्त पर उनके मित्र और विश्वासपात्र सलाहकार भामाशाह द्वारा महाराणा को अपना सम्पूर्ण धन अर्पित कर दिया गया ।
वह धन्य देश की माटी है, जिसमें भामा सा लाल पला। 
उस दानवीर की यश गाथा को, मेट सका क्या काल भला॥
इस सहयोग से महाराणा में नये उत्साह का संचार हुआ । अगले तीन वर्षों में महाराणा ने पुन: सैन्य शक्ति संगठित कर मुगलों से एक एक कर अधिकांश इलाके छीन लिये । 
हल्दीघाटी का नाला फांदता चेतक

 दिवेर का युद्ध ( मेवाड़ के मैराथन )

महाराणा प्रताप ने धीरे धीरे अपनी शक्ति अर्जित की और अक्टूबर 1582 में दिवेर और छापली के दर्रो के मध्य हुए दिवेर का युद्ध में मुगल सेना को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया । यह इतिहास का एक महत्वपूर्ण युद्ध माना जाता है, क्योंकि इस युद्ध में महाराणा प्रताप को अपने खोये हुए राज्यों की पुनः प्राप्ती हुई । इस युद्ध के पश्चात महाराणा प्रताप व मुगल सल्तनत के बीच एक लम्बा संघर्ष चला, इसलिए कर्नल जेम्स टॉड ने इस युद्ध को " मेवाड़ का मैराथन " कहा था |
दिवेर का युद्ध

दिवेर के युद्ध के पश्चात महाराणा प्रताप एक के बाद एक गढ़ जीतते जा रहे थे, उधर अकबर भी अपने साम्राज्य में हो रहे विद्रोहों को दबाने में उलझ गया परिणामस्वरूप मेवाड़ में मुगल साम्राज्य का शिकंजा छूटने लगा । इसका लाभ उठाकर महाराणा प्रताप ने 1585 तक लगभग सम्पूर्ण मेवाड़ पर अपना अधिकार स्थापित कर लिया । इस लंबे संघर्ष के पश्चात भी मेवाड़ अकबर के हाथों से फिसल गया । महाराणा प्रताप सिंह के डर से ही अकबर अपनी राजधानी लाहौर लेकर गया और तब तक वापस नहीं लौटा जब तक की महाराणा के स्वर्ग सिधारने का समाचार नहीं मिला ।
उसके बाद महाराणा प्रताप अपने राज्य की उन्नति में जुट गए, परंतु दुर्भाग्य से 19 जनवरी 1597 को अपनी नई राजधानी चावंड में उनकी मृत्यु हो गई ।


उपसंहार

महाराणा प्रताप के स्वर्गवास के समय अकबर लाहौर में था, जब उसे सूचना मिली कि महाराणा प्रताप की मृत्यु हो गई है । अकबर की उस समय की मनोदशा पर अकबर के दरबारी दुरसा आढ़ा ने राजस्थानी छंद में जो विवरण लिखा वो कुछ इस प्रकार है -:
अस लेगो अणदाग पाग लेगो अणनामी !
गो आडा गवड़ाय जीको बहतो घुरवामी !!
नवरोजे न गयो न गो आसतां नवल्ली !
न गो झरोखा हेठ जेठ दुनियाण दहल्ली !!
गहलोत राणा जीती गयो दसण मूंद रसणा डसी !
निसा मूक भरिया नैण तो मृत शाह प्रतापसी !!
अर्थात -:  हे गेहलोत राणा प्रताप सिंह तेरी मृत्यु पर शाह यानी सम्राट ने दांतों के बीच जीभ अपनी दबाई और निःश्वास के साथ आंसू टपकाए । क्योंकि तूने कभी भी अपने घोड़ों पर मुगलिया दाग नहीं लगने दिया । तूने अपनी पगड़ी को किसी के आगे झुकाया नहीं, हालांकि तू अपना आडा यानि यश या राज्य तो गंवा गया लेकिन फिर भी तू अपने राज्य के धुरे को बांए कंधे से ही चलाता रहा । तेरी रानियां कभी नवरोजों में नहीं गईं और ना ही तू खुद आसतों यानि बादशाही डेरों में गया । तू कभी शाही झरोखे के नीचे नहीं खड़ा रहा और तेरा रौब दुनिया पर निरंतर बना रहा । इसलिए मैं कहता हूँ कि तू सब तरह से जीत गया और बादशाह हार गया ।
महाराणा प्रताप को उनके स्वाभिमान, अदम्य साहस, जिजीविषा और कभी हार न मानने वाले जज्बे की वजह से भारतीय इतिहास में सम्मानपूर्वक देखा और पढ़ा जाता है । आज भी महाराणा प्रताप का जीवन चरित्र समस्त भारतीयों के लिए गर्व का विषय है ।
अपनी मातृभूमि की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर देने वाले ऐसे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और उनके उनके स्वामिभक्त चेतक को शत-शत नमन । 🙏🙏🙏🙏
महाराणा प्रताप

Rajasthan Budget 2020-21 Highlights

Rajasthan Budget 2020-21 Highlights:

Fiscal Indicators
• Estimated revenue receipts Rs. 1,73,404.42 Crore
• Estimated revenue expenditure Rs. 1,85,750.3 Crore
• Estimated revenue deficit Rs. 12345.61 Crore
• Estimated fiscal deficit Rs. 33922.77 Crore which is 2.99% of GSDP.

Medical & Health
• Provision of Rs. 14533 cr for Medical and Health related departments
• Estiblishment of Nirogi Rajasthan Prabandhan Kosh of Rs. 100 cr.
• Early intervention center at district level
• Strict Action for adulteration, establishment of an Authority, Fast Track Court.
• Upgrading govt. Hospitals of Pipar City and Phalodi as District Hospital
• Mother and Child Care centre at Osian
• New Trauma Centers at Sanchor, Sojat city, Lohavat, Taranagar, Balesar and Bhopalgarh
• New Cancer Registry System
• MRI/CT Scan facility on PPP mode in District Hospitals, wherever possible
• PET CT SCAN Machine at Jaipur, Jodhpur and Bikaner
• Dental Chair with X-ray machine at 150 health establishments
• Increase of 1000 beds in hospitals

Medical Education
• Completing construction of 15 new Medical Colleges in next 4 years with exp. of approx Rs. 5000 cr.
• Developing Udaipur, Kota, Ajmer and Bikaner main hospitals as Organ Retrieval Centers
• New Gastrosurgery, Organ transplantation and Nuclear medicine departments in SMS Medial College, Jaipur
• New DSA machine worth of Rs. 10 cr.
• New Pediatric Cath Lab at MDM Hospital, Jodhpur
• G + 8 IPD Block at SMS Hospital, Jaipur with exp. of Rs. 28 cr.
• Proper running of State Cancer Institute at Jaipur
• Exp. of Rs. 57 cr. on various developmental works in MDM Hospital, Jodhpur and Regional Cancer Center with exp. of approx Rs.10 cr

Agriculture
• Provision of Rs. 3420 cr
• 12500 farm ponds, exp. of Rs. 150 cr
• Provision of Rs. 91 crore for micro irrigation facility
• 25000 Solar Pumps with exp. Rs. 267 cr
• Advance storage of 2 lac ton Urea and 1 lac ton DAP with exp. Rs. 30 cr
• Increase of area under Date farming on 1500 hectare area in next 4 years
• 100 custom hiring centres with exp. of Rs. 8 cr
• 44 new independent mandi, 100 new Gaun Upaj Mandi.

Cooperative
• Loan worth Rs. 1800 cr. distribution to more than 8 lac first time coop. members
• Rs. 534 cr interest subsidy to CCBs
• 2000 new GSS in next four years
• 500 selected PACS / LAMPS will be benefited with solar energy
• 130 new godowns at GSS, KVSS and Upbhokta Bhandar with exp. of Rs. 22 cr

Women and Child Development
• A-3 APP for Anganbadi Karyakarata, Asha Sahyogini and ANM
• Indira Gandhi Mahila Shodh Sansthan at Jaipur
• Improving quality of Anganbadi Poshahar

SJED
• Provision of Rs. 8500 cr
• Announcement of Rajasthan Raya Aarthik Pichda warg board.
• Palanhar Hostels (Half way home) at every divisional headquarter
• Announcement of Nehru bal sanrakshan Kosh Rs. 100 cr.
• As next stage to Cochlear implant policy for mandatory hearing screening.

Minorities
• Construction of residential school buildings for minority boys and girls at Masuda and Kaman Block, exp. Rs 41.60 cr
• Construction of 3 minority girls hostel buildings at Nagaur, Sawai Madhopur and Ladnu
• 100 bed boys hostel at Jaipur, Rs. 5 cr
• Grant of Rs. 5 cr. to Waqf Board.

TAD
• Skill Developmental Centers at Pratapgarh, Dungarpur and Udaipur
• Increasing capacity of tribal residential schools upto 2400 with exp. of Rs. 10 cr
• Separate cadre for hostel wardens
• Subsidy of Rs. 45000 each to tribal farmers for Solar Pump, Rs. 22.50 cr

Youth Affairs and Sports
• Block and District level games, exp. of Rs. 5 cr
• 500 Sports Coaches on contract, Rs. 10 cr annual
• Increasing DA of sports persons
• Increasing prize money for Olympics, Asian games and Commonwealth games medal winners

Industry
• Rajasthan International Exports Expo at Jodhpur
• New Industrial Areas at Alwar, Churu, Sikar, Jalor, Tonk, Bundi, Bharatpur, Banswara and Udaipur
• Plug and play facility at SEZ-2 Sitapura Jaipur

Gandhi Smriti
• Khadi Plaza at Jaipur, Rs. 10 cr
• Financial assistance for computerization of 144 Khadi Institutions and Bunkar Sangh, Exp. of Rs. 2 cr

Mines and Petroleum
• E-auction of at least 2000 hectare blocks of major minerals and 1000 hectare blocks of minor minerals
• 3 Petroleum Exploration Licences will be sanctioned
• New DD Petroleum Office in Barmer
• Dedicated skill center at Jodhpur and Barmer for Hydrocarbon sector

Rural Development and Panchayat Raj
• Construction of new office buildings of 57 new PS and 1456 new GPs, as per need

Tourism
• Developing policy of 'Ease of Traveling in Rajasthan'
• Announcement of Paryatan Vikas Kosh, Rs. 100 cr
• Rs. 4 cr for renovation of 4 heritage properties of RTDC
• Training of 1000 State level and 5000 local guides

Education
• Provision of Rs. 39524 cr
• English Medium Mahatma Gandhi School at remaining each 167 blocks
• Additional faculty in 200 and additional subject in 300 Senior Higher Secondary Schools as per requirement, Rs. 25 crore
• For physical, mental and intellectual development of students Saturday will be No Bag Day in all govt. schools
• 66 new KGBV in 3 years, 22 KGBV in first phase

PHED
• Provision of Rs. 8794 cr.
• Re-structuring works of Rs.750 crore for 500 Janta Jal Yojna, Rs.100 cr for year 2020-21
• Works of total Rs. 625 cr will be taken up for 250 villages for NAL SE HAR GHAR ME PEYJAL exp. of Rs. 160 cr
• Works of 30 projects in 16 districts will be initiated to provide drinking water for Rural Families, Rs. 1350 cr
• Project of total Rs. 165 cr for Jaipur, Rs. 50 cr for year 2020-21

Energy
• Provision of Rs. 18530 cr
• Development of Ultra Mega Solar Park
• Establishment of 800 MW Solar Plants at RVUNL power plants
• Development of green energy city, 300 MW Rooftop Solar Systems in next 5 years
• Total 50000 Agricultural Electricity connections will be given on priority
• 2 block electricity in day time to farmer in phased manner, 6 new GSS of 220 KV, 30 new GSS 132 KV and 287 new sub station of 33 KV and increasing capacity of 1500 sub stations, total exp. of Rs. 2000 cr.
• 9 new GSS of 132 KV will be commissioned

PWD
• Provision of Rs. 6808 cr.
• Upgrading 8,663 KM rural roads with exp. of 4,245 cr. by March, 2025 under PMGSY-III
• Renewal of severely damaged roads with approx. 400 cr.

Transport
• Mandatory treatment by Private Hospital in case of Accidents
• Primary Trauma Centre at 40 CHC
• MUKHYA MANTRI SADAK SURAKSHA PURUSHKAR
• Upgrading Pipad city transport office to DTO
• Traffic Park in each District

Water Resources and CAD
• Provision of Rs. 4557 cr.
• Renovation of 18 Dams with total Exp. of Rs 503 cr under DRIP
• Works of 378 cr. under RWSRPD
• ERCP to be given top priority
• Efforts to get ERCP declared as National Project

LSG & UDH
• Town Hall at Dholpur & Karauli
• DPR for Auditorium at Jodhpur
• Purchasing equipments of Rs. 176 cr. for Sewer cleaning etc.
• ROB at Civil Line, Jaipur
• Parking at Ramniwas Bagh, Exp. of Rs. 100 cr.
• Developing Coaching Hub in Jaipur
• High Level Bridge in Bhilwara on Kothari River
• Under Pass and Elevated roads in Kota, Exp. Rs. 250 cr

Relief, Disaster Management and Civil Defense
• Rs. 10-10 Cr. Model equipments to Civil Defense and State Disaster Response Force
• Drone to District Collectors
• 100 Fire Tenders to Districts, Rs. 26 cr.
• Rs. 12 cr. for water resources department for flood control, Rs. 3 cr. for forest department for control of forest fire

Home
• Extension of ERSS, total exp. of Rs. 100 cr.
• Two new field units in SOG against Mafias
• One new Anti-narcotic unit in SOG
• Setting up of DNA division in regional labs of Jodhpur and Ajmer

Employee Welfare
• Increase in DA from 12 to 17 percent from July, 2019
• Recruitment on approx 53000 posts
• 48 new Courts in Year 2020-21

राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2020

जयपुर, 19 फरवरी। राज्य विधानसभा ने बुधवार को विधानसभा में राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2020 ध्वनिमत से पारित कर दिया है। संसदीय कार्य मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल ने सदन में विधेयक प्रस्तुत किया। उन्होंने विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए बताया कि संसद द्वारा जीएसटी में किए गए संशोधन ही इस विधेयक के जरिये किए गए हैं। विशेष परिस्थितियों एवं तात्कालिक जरूरत के मध्यनजर गत 28 दिसम्बर को इस संबंध में अध्यादेश लाया गया था। उन्होंने बताया कि इसमें किसी सेवा को जोड़ने एवं अपील का अधिकार जीएसटी परिषद् को ही है। राज्य सरकार केवल सुझाव दे सकती है। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सरकार हड़बड़ी में जीएसटी लागू नहीं करती तो इतनी गड़बड़ियां नहीं होती जिन्हें बार-बार ठीक करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पहले पेट्रोल-डीजल पर 3 से 4 रुपए सेस लगता था जो 2014-15 में बढ़ाकर 14 से 15 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में केन्द्र सरकार के कर संग्रह में लक्ष्य के मुकाबले ढाई लाख करोड़ की कमी आने वाली है।  
श्री धारीवाल ने बताया कि राज्य का केन्द्र सरकार के पास 2 हजार 600 करोड़ रुपए जीएसटी कंपेन्सेशन एवं 4 हजार 100 करोड़ रुपए सीएसटी का बकाया है। जीएसटी काउंसिल की 37वीं बैठक में पुरजोर तरीके से मांग उठाने पर केवल एक महीने का कंपेन्सेशन दिया गया। उन्होंने कहा कि यह बकाया मिलने पर राज्य की कल्याणकारी सरकार प्रदेश के हित में ज्यादा काम कर सकेगी। श्री धारीवाल ने कहा कि 15वें वित्त आयोग के पश्चात् राज्य को मिलने वाले कर हिस्से में नुकसान हुआ है। पहले कुल कर संग्रह का 42 फीसदी हिस्सा राज्य को मिलता था। अब कुल कर संग्रह के 85 प्रतिशत का 41 फीसदी हिस्सा ही राज्य को मिलता है। 15 फीसदी पहले ही सेस के रूप में कम हो जाता है। संसदीय कार्य मंत्री ने एंटी इवेजन की कार्यवाही का जिक्र करते हुए बताया कि गत सरकार के कार्यकाल में पांच साल के दौरान राज्य में 900 गाड़ियां पकड़कर 25 करोड़ रुपए की वसूली की गई, जबकि वर्तमान सरकार ने केवल एक साल में ही प्रभावी कार्यवाही कर 2 हजार 700 गाड़िया पकड़ी और 75 करोड़ रुपए वसूले। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 के दौरान प्रदेश में कई जगह जीएसटी फ्रॉड हुए, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। हमारी सरकार ने भिवाड़ी, जोधपुर एवं कोटा में जीएसटी फ्रॉड करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की। इससे पहले सदन ने विधयेक को जनमत जानने के लिए परिचालित करने के संशोधन  प्रस्ताव को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया।  

Mukhyamantri Yuva Sambal Yojna, Rajasthan

Mukhyamantri Yuva Sambal Yojna (मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना) was annouced in Rajasthan Budget 2019-20 on 13th February 2019. Here is important features of this scheme.
➢Unemployment allowance increased upto 5 times
➢Implementation from February 2019
➢Eligible female and specially abled youth will get 3500 per month
➢Eligible male will get 3000 per month
➢Around 1,60,000 unemployed youth will get benefited

Rajasthan Budget 2019-20 Highlights

Rajasthan Budget 2019-20 Highlights:
Revised Estimates for the year 2018-19
➢Revenue Deficit - Rs. 24 thousand 824 crore 91 lac
➢Fiscal Deficit - Rs. 31 thousand 472 crore 80 lac
➢Fiscal Deficit as percentage of GSDP 3.41%
➢Total Loan and Liabilities - Rs. 3 lac 9 thousand 385 crore

Budget Estimates for the year 2019-20
➢Total Expenditure - Rs. 2 lac 31 thousand 654 crore 51 lac
➢Revenue Receipts - Rs. 1 lac 67 thousand 449 crore 67 lac
➢Revenue Expenditure - Rs. 1 lac 90 thousand 753 crore 74 lac
➢Revenue Deficit - Rs. 23 thousand 304 crore 7 lac
➢Fiscal Deficit - Rs. 29 thousand 983 crore
➢Fiscal Deficit as the percentage of GSDP : 3%.
➢Debt to GSDP ratio : 33.96%

Agriculture Loan Waiver : Salient Features
➢Waiver of all outstanding co-operative short term crop loan of all the farmers under all categories
➢Waiver of all outstanding loan as on November 30th 2018
➢Waiver of outstanding agriculture loan up to Rs. 2 lac of District Central Co-operative Banks and Land Development Banks
➢Approximately 24 lac 40 thousand farmers will get relief
➢Relief of around Rs. 9 thousand crore on present loan waiver and Rs. 6 thousand crore of remaining liabilities of previous government on this account
➢Around 4 lac bigha of agricultural land will be mortgage free
➢Waiver of outstanding short term crop loan of upto Rs. 2 lac of all the Nationalised Banks, Scheduled Banks and Regional Rural Banks through one time settlement

• Mukhyamantri Dugdha Utpadak Samba' Yozna
➢Launched from 01 February 2019
➢Bonus of Rs. 2 per liter to all the milk producers who supply milk to Co-operative Dairy Federations
➢More than 5 lac milk producers will get benefited

• Increase in Old Age Pension
➢Increase w.e.f. 1st January 2019
➢Pensioners will get 750 in place of 500 and 1000 in place of 750
➢Approximately 46 lac pensioners will get benefited
➢Annual additional expenditure of 1377 crore

• National Food Security Scheme - main benefits
➢BPL, State BPL and Antyodaya families will get wheat @ 1 per kg. in place of 2 per kg.
➢Effective from March 1st, 2019
➢Around 1.74 crore people will get benefited
➢Annual additional expenditure of 115 crore

• Mukhyamantri Yuva Sambal Yozna
➢Unemployment allowance increased upto 5 times
➢Implementation from February 2019
➢Eligible female and specially abled youth will get 3500 per month
➢Eligible male will get 3000 per month
➢Around 1,60,000 unemployed youth will get benefited

• Reservation in govt. services for specially abled persons increased from 3 to 4%
• Pension of specially abled, widow and single female will be increased soon 
• All the eligible male and female members of small and marginal farmers family will get old age pension
• All female students of Arts, Commerce and Science streams of Graduate and Post Graduate classes will get free higher education from session 2019-20. Approximately 2,30,000 female students will get benefited every year
• Haridev Joshi Journalism and Mass Communication University and Dr. B.R. Ambedkar Law University will be re-established with provision of 16 crore
• Scout Residential School will be re-opened
• Establishment of Resource Assistance and College Excellence (RACE) Centers in Colleges at District level
• Annual Auditing Programme will be started for quality management and monitoring in colleges
• Four new residential schools in Tribal Area-Banswara, Dungarpur, Sarada (Udaipur) and Peepalkhoont (Pratapgarh)
• 50 Solar Energy based Community Lift Irrigation Projects in Tribal Area. It will provide additional irrigation facility to 1800 hectare
• 'Beneshwar Dham Development Board' will be constituted for the overall development of Beneshwar Dham.
• New Industrial Policy and constitution of 'Rajasthan Export Promotion Council' to enhance exports
• All relief related financial assistance will be directly transferred to beneficiaries bank account (DBT)
• New medicines will be included in 'Mukhya Mantri Free Medicine Scheme' for Cancer, Heart, Respiratory and Liver related ailments. 600 new drug distribution centers will be opened
• Government Drug testing laboratories at Jaipur, Udaipur, Jodhpur and Bikaner will be strengthened and made functional
• Infectious Disease Institute associated with Jodhpur Medical College will be developed as high level research Institute
• New policy to motivate farmers to establish Agro Processing Units
• Under 100 days action plan Rural Development Department will sanction at least one Pasture Development, Community Pond Development, Shamshan-Kabristan Development, Play Ground Development, Individual Water Pond and Road with Drainage covering 9894 Gram Panchayats
• The existing 8000 wi-fi hotspot at Gram Panchayats will be increased upto 20,000
• 3000 Gram Panchayats have been made wi-fi enabled, remaining Gram Panchayats will also be covered
• The existing 1000 plug and play seats in incubators for startups will be increased to 2000
• For renovation of Rajasthan Feeder (Punjab Area) and Sarhind Feeder expenditure of 1976.73 crore will be incurred in next 3 to 4 years
• For renovation of Indira Gandhi Feeder (Rajasthan Area), main canal and systems works of 812 crore are under progress
• Simplification in the procedures of Forest Right Act with online application and issuance of Forest Right Authority
• A new project to conserve forestry and biodiversity will be submitted to Japan International Co-operation Agency (JICA)

Narayan Das Maharaj, Maharao Raghuveer Singh from Rajasthan to get Padma Shri Award 2018

Narayan Das Maharaj, Maharao Raghuveer Singh from Rajasthan to get Padma Shri Award 2018. The list of Padma awardees 2018 announced by the Union government on Republic Day includes 2 eminent persons from Rajasthan along with 3 Padma Vibhushan, 9 Padma Bhushan and 73 Padma Shri Awards. Narayan Das Maharaj is associated with Triveni Dham, Jaipur and Maharao Raghuveer Singh is from Sirohi.

About Narayan Das Maharaj : महाराज नारायणदास चिमनपुरा गांव के रहने वाले हैं। यह गांव त्रिवेणी धाम से लगभग दो किलो मीटर दूर है। शिष्यों के मुताबिक नारायणदास महाराज को माता-पिता छह वर्ष की उम्र में भगवानदास महाराज के पास छोड़ गए थे। नारायणदास गुरुजी की रात-दिन सेवा करते। उनसे शिक्षा-दीक्षा ली और समाज सेवा में लग गए। महाराज नारायणदास सबसे ज्यादा उम्र के वैरागी हैं। उनके शिष्य उन्हें 92 वर्ष का बताते हैं, लेकिन उन्हें देख लगता है कि वे शतायु हो चुके हैं। वे श्रद्धालुओं को गौ रक्षा का संदेश देते हैं और भूखे का पेट भरना ही जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य समझते हैं।

Maharao Raghuveer Singh: Maharao Raghuveer Singh is from Sirohi will gets Padma Shri Award 2018 in Literature and Education category for his contribution.
  • Padma Shri (Padma Shree) is the fourth highest civilian award in the Republic of India, after the Bharat Ratna, the Padma Vibhushan and the Padma Bhushan. Awarded by the Government of India, it is announced every year on India's Republic Day.
  • Check Padma Awards 2018 Winners List

राजस्थान के प्रमुख जौहर, साका Rajasthan Jauhar, Saka

राजस्थान के प्रमुख जौहर, साका (Jauhar, Saka in Rajasthan) : राजस्थान के इतिहास में "जौहर तथा साकों" का एक विशिष्ठ स्थान है। यहाँ पर युद्ध में वीर सैनिकों एवं उनकी स्त्रियों ने शत्रु की पराधीनता को स्वीकार करने की बजाए सहर्ष मृत्यु का चुनते हुए जान न्यौछावर की है। जौहर व साका उस स्थिति में किए गए जब शत्रु को घेरा डाले बहुत अधिक दिन हो गए या युद्ध में हार निश्चय हो या शत्रु ने युद्ध में विजय प्राप्त कर ली हो। जौहर की घटनाएँ मुख्यत: राजस्थान में मुगल शासकों के आक्रमण एवं युद्ध में हराने के पश्चात उनके द्वारा लूट-पाट एवं स्त्रियों के शीलभंग के कारण होती थी।
जौहर किसे कहते हैं: युद्ध के बाद महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों व व्यभिचारों से बचने तथा अपनी पवित्रता कायम रखने हेतु महिलाएं अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा करके जलती चिताओं में कूद पड़ती थी। वीरांगना महिलाओं का यह आत्म बलिदान का कृत्य जौहर के नाम इतिहास में जाना जाता है। जौहर कर लेने का कारण युद्ध में हार होने पर शत्रु राजा द्वारा हरण किये जाने का भय होता था।
साका किसे कहते हैं: युद्ध के दौरान जब युद्ध में हार निश्चित हो जाती थी एवं महिलाओं को जौहर की ज्वाला में कूदने का निश्चय करते देख पुरूष केशरिया वस्त्र धारण कर मरने मारने के निश्चय के साथ युद्ध में दुश्मन सेना पर टूट पड़ते थे कि या तो विजयी होकर लोटेंगे अन्यथा विजय की कामना हृदय में लिए अन्तिम दम तक शौर्यपूर्ण युद्ध करते हुए दुश्मन सेना का ज्यादा से ज्यादा नाश करेंगे। इसे साका कहा जाता है।

राजस्थान के प्रमुख जौहर, साका (Jauhar, Saka in Rajasthan)
  • चित्तौड़गढ़ के 3 साके
    1. प्रथम साका: यह सन् 1303 में राणा रतन सिंह के शासनकाल में अलाउद्दीन खिलजी के चित्तौड़ पर आक्रमण के समय हुआ था। इसमें रानी पद्मनी सहित स्त्रियों ने जौहर किया था। अलाउद्दीन की महत्वाकांक्षा और राणा रतनसिंह की अनिंद्य सुंदरी रानी पद्मिनी को पाने की लालसा हमले का कारण बनी। चित्तौड़ के दुर्ग में सबसे पहला जौहर चित्तौड़ की महारानी पद्मिनी के नेतृत्व में 16000 हजार रमणियों ने अगस्त 1303 में किया था।
    2. दूसरा साका:  यह 1534 ई. में राणा विक्रमादित्य के शासनकाल में गुजरात के सुल्तान बहादुरशाह के आक्रमण के समय हुआ था। इसमें राजमाता हाड़ी (कर्णावती) और दुर्ग की सैकड़ों वीरांगनाओं ने जौहर का अनुष्ठान कर अपने प्राणों की आहुति दी।
    3. तीसरा साका: यह 1567 में राणा उदयसिंह के शासनकाल में अकबर के आक्रमण के समय हुआ था जिसमें जयमल और पत्ता के नेतृत्व में चित्तौड़ की सेना ने मुगल सेना का जमकर मुकाबला किया और स्त्रियों ने जौहर किया था। यह साका जयमल राठौड़ और फत्ता सिसोदिया के पराक्रम और बलिदान के प्रसिद्ध है।
  • जैसलमेर के ढाई साके:
    1. प्रथम साका:  यह अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय हुआ था। इसमें भाटी शासक रावल मूलराज, कुंवर रतनसी सहित अगणित योद्धाओं ने असिधारा तीर्थ में स्नान किया और ललनाओं ने जौहर का अनुष्ठान किया।
    2. दूसरा साका:  दूसरा साका फिरोज शाह तुगलक के शासन के शुरुआती वर्षों में हुआ। रावल, दूदा, त्रिलोकसी व अन्य भाटी सरदारों और योद्धाओं ने शत्रु सेना से लड़ते हुए वीरगति पाई और दुर्गस्थ वीरांगनाओं ने जौहर किया।
    3. तृतीय साका (आधा साका): यह घटना 1550 ईस्वी में लूणकरण के शासन काल में कंधार के शासक अमीर अली के आक्रमण के समय हुआ था। तीसरा साका अद्र्ध साका कहलाता है। कारण इसमें वीरों ने केसरिया तो किया लेकिन जौहर नहीं हुआ। अत: इसे आधा साका ही माना जाता हैं। इसलिए जैसलमेर के ढाई साके गिने जाते हैं।  
  • गागरोण (जालौर) के 2 साके
    1. प्रथम साका: 1423 ईस्वी में अचलदास खींची के शासन काल में माण्डू के सुल्तान होशंगशाह के आक्रमण के समय हुआ था। इसमें रानियों व स्त्रियों ने जौहर किया।
    2. दूसरा साका: गागरोण का दूसरा साका 1444 ईस्वी में हुआ। जब मांडू के सुल्तान महमूद खिलजी ने विशाल सेना के साथ इस दुर्ग पर आक्रमण किया एवं स्त्रियों ने जौहर किया।
  • रणथंभौर का 1 साका: यह सन् 1301 में अलाउद्दीन खिलजी के ऐतिहासिक आक्रमण के समय हुआ था। इसमें हम्मीर देव चौहान विश्वासघात के परिणामस्वरूप वीरगति को प्राप्त हुआ तथा उसकी पत्नी रंगादेवी ने जौहर किया था। इसे राजस्थान का प्रथम साका माना जाता है। 
  • जालौर का 1 साका: कान्हड़देव के शासनकाल में 1311-12 में अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय हुआ था एवं स्त्रियों ने जौहर किया।

Petroleum in Rajasthan

Petroleum in Rajasthan: Petroleum Exploration & Development activities begins in Rajasthan mainly after the largest oil discovery of Mangla 2004 in Barmer-Sanchore Basin in last two decades of the Country. Presently, exploration for Oil, Gas & CBM is underway in 12 Blocks of Rajasthan by National / Multinational Companies covering about 60,000 Sq. Km. area. Thus, Rajasthan has the maximum on-land area of the Country under exploration.

Rajasthan has 4 Petroleum Basins:

  1. Jaisalmer Basin
  2. Bikaner-Nagaur Basin
  3. Barmer-Sanchore Basin
  4. Vindhyan Basin

Hydrocarbon Production Strategy in Rajasthan
  • 4.1 billion barrels of crude oil i.e 500  MMT (Million Metric Tonnes) in-place reserves have been assessed in 38 discovered fields of Barmer-Sanchore Basin. 
  • As per the latest estimates of Cairn India, Barmer-Sanchore Basin has resource base of 6.5-7.2 billion barrels (i.e. about 900-1000 MMT) of oil equivalent. 
  • Commercial Production of crude oil commenced from Mangla Field from 29th August, 2009 and at present 1,65,000  bbls per day is being produced from Mangla, Bhagyam, Saraswati & Raageshwari fields.
Development of Heavy Oil Resource in Rajasthan
  • 25.00 MMT of Heavy Oil & 53.00 MMT of Bitumen in-place reserves have been assessed in Bikaner-Nagaur Basin by Oil India Ltd for which Oil India Limited has entered into an agreement with PDVSA company of Venezuela for its exploitation. 
  • Trial production of heavy oil commenced in August, 2009 to November, 2009 and evacuated about 470.00 barrels (i.e. 1428 Matric Tun) till 31st March, 2015. 
  • Commercial production shall commence after successful completion of pilot test. Oil India Limited has planned drilling of 3further pilot wells.
Exploitation of Natural Gas Resources of Jaisalmer Basin & Barmer-Sanchore Basin
  • A total of about 30 billion cubic meter of lean & rich gas reserves in-place have been proved by OIL, ONGC, Cairn India & focus Energy in Jaisalmer Basin & Barmer-Sanchore Basin.
  • About 0.78 mmscmd Natural Gas is being produced by OIL & ONGC from Tanot & Manhera Tibba areas of Jaisalmer Basin for the supply to 110 MW Ramgarh Power Plant. 
  • Focus Energy has entered into an agreement with GAIL (India) Ltd and Rajasthan Rajya Vidhyut Utpadan Nigam (RRVUN) for supply of 0.95 mmscmd of Natural Gas to 110 MW Ramgarh Power Plant and its proposed additional unit of 160 MW. 
  • Presently, 0.95  mmscmd natural gas is being produced from SGL Field (Shahgarh area) for existing unit of Ramgarh Power Plant. 
  • Production of gas is initiated from Raageshwari Field of Barmer Basin, which is utilized for company’s internal petroleum production operations.
City Gas Distribution Projects in various cities of Rajasthan.
  • City Gas Distribution Sector includes Domestic Consumer and Commercial Consumers like Hotel, Restaurants & Hospitals. 
  •  Petroleum & Natural Gas Regulatory Board (PNGRB) has identified cities/towns of the State for development of city gas distribution network projects. 
  • After issuance of “Expression of Interest” PNGRB has authorized GAIL (India) for establishment of city gas distribution network in Kota city. 
  • GAIL has commissioned CGD network in Kota city for domestic and commercial use. 1 CNG station is in operation and planned to have 4 more.
Revenue from Petroleum Sector
  • Petroleum Sector has now become the important source of Revenue in the State since commercial production of crude oil & natural gas from Barmer-Sanchore Basin has commenced from 29.08.2009 & 23.03.2013 respectively and production of natural gas from Jaisamer basin has been enhanced. 
  • Revenue is accrued in terms of royalty on production of crude & natuaral gas, PEL fees, dead rent etc.
  • Revenue accrual during 2010-11 and 2011-12 was Rs. 1630 crores and Rs. 3435.61 crores.
  • However, the Revenue enhanced during 2012-13 is 5069.88 crores as per production profile of 175,000 barrels per day and during  year 2013-14  is Rs 5953.11 crores against the target of Rs. 5500 crores.
  • In the year 2014-15 revenue occured Rs. 4848.70 against the target of Rs. 5300 crorers. Revenue Target  for 2014-15 could not achieved due to rapid fall in crude prices and dollar exchange rate. During the F.S  2015-16 Revenue occured Rs 2341.43 cr
For Latest Data and more details visit official website: http://petroleum.rajasthan.gov.in

राजस्थान बना सीवरेज एवं वेस्ट वाटर नीति घोषित करने वाला पहला राज्य

सीवरेज एवं वेस्ट वाटर नीति 2016: राजस्थान सरकार ने 2 अगस्त को राज्य की सीवरेज एवं वेस्ट वाटर नीति 2016 घोषित की।  मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि यह नीति लाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। यह नीति आगामी 30 वर्ष की आवश्यकताओं को पूरा करेगी। नीति के तहत यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है कि सभी आवासों को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा जाए ताकि वर्षा जल के अतिरिक्त किसी भी आवास का जल नालियों या सड़क पर न बहे तथा बिना ट्रीटमेंट के कोई भी अपशिष्ट बाहर न जाए। राठौड़ ने बताया कि इस नीति के तहत उन शहरों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिनमें जल उपयोग 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन या अधिक है। आगामी पांच वर्षों में सभी जिला मुख्यालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले शहर, हैरिटेज कस्बों तथा एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को शत प्रतिशत सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जायेगा। 10 हजार से एक लाख की आबादी वाले शहरों को 10 साल में तथा 50 हजार से कम आबादी वाले शहरों को 15 साल में सीवरेज व्यवस्था से जोड़ा जायेगा। सीवरेज कनेक्शनयुक्त शहरों में 6 माह में तथा नए जुड़ने वाले शहरों में 3 माह में कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा।

Rajasthan gets 4 Awards in National Tourism Awards 2014-15

National Tourism Awards for the year 2014-15 to various segments of the travel, tourism and hospitality industry were presented by the Speaker, Lok Sabha Smt. Sumitra Mahajan at a function organized by M/o Tourism here today. Shri Mahesh Sharma, Minister of State (Independent Charge) for Tourism & Culture presided over the function. Chief Guest Smt. Sumitra Mahajan extended her heartiest congratulations to all the award recipients and wished all of them a most rewarding journey ahead as they and their colleagues continue to bring the tourism industry to greater heights through your outstanding service and excellence. The selection of Awardees is very perfect and all the persons involved in Tourism industry are the Flag Bearers of our country.  Rajasthan, famous for its tourist hotspots, has barely managed to get 4 awards from 74 awards in National Tourism Awards for the year 2014-15 annouced on 30th July 2016. 
  1. Sawai Madhopur Railway Station in Rajasthan bagged the ‘Best Tourist Friendly Railway Station Award’. The award was given at a glittering ceremony at Vigyan Bhawan in New Delhi on the occasion of the Union Tourism Ministry’s ‘National Tourism Awards for the year 2014-2015’. It is to be noted that the Sawai Madhopur Railway Station (SMRS) is renowned in the world as the gateway to Ranthambhore Tiger Reserve. In terms of beautification too the station has been painted with wildlife and tigers. In the past few years facilities like quality drinking water, clean and passenger friendly platforms, up-gradation of the retiring rooms, bio-toilets, etc have been added at the station. Furthermore, only recently with the help of World Wildlife Fund (WWF), 7000 sq. feet area at the SMRS was painted featuring tigers and wildlife with the objective of creating awareness. These paintings have made the railway station a living art museum.  Earlier, Sawai Madhopur Railway Station (SMRS) has also been awarded as the ‘First Heritage Railway Station’. 
  2. Gajner Palace, Gajner, Bikaner gets Best Heritage Hotel under Heritage Basic Category. Gajner Palace hoted is Located in Gajner Wildlife Sanctuary, this palatial, Mughal-style hotel overlooks Gajner Lake and is 2.5 km from Gajner train station.  Gajner Palace is a jewel in the Thar Desert, built by HH Maharaja Sir Ganga Singh of Bikaner on the edge of a lake. The property was converted into a heritage hotel in 1976. Discover Rajasthan’s ‘best-kept secret’, just 30-minutes’ drive away from Bikaner.
  3. Fateh Prakash Palace, Udaipur gets Best Heritage Hotel under Heritage Grande Category. The hotel is praised for providing Traditional Marwari hospitality blended perfectly with luxurious facilities and excellent services. Thus, this heritage hotel is a highly favored holiday retreat for tourists visiting Udaipur from all parts of the world.
  4. Alwar Tourist Transport Service by KD Yadav gets Third prize under tourism Transport Operators with Turnover of Rs. 50 lakh & above but less than Rs.1.50 crore. Alwar Tourist Transport Service was Founded in 1980. It is one of the leading tourist transport operators in Northern India. Catering to the needs and requirements of each and every category of tourists from abroad and home, we specialize in organizing Conferences.

Ambedkar Sambal Scheme

Ambedkar Sambal Scheme (अम्बेडकर सम्बल योजना)Chief Minister Smt. Vasundhara Raje announced ‘Ambedkar Sambal Scheme‘ for the economic and social empowerment of the Dalit community on 14th April during the state level function organised at Ambedkar Peeth on the 125th Birth Anniversary of Baba Sahab Dr. Bhimrao Ambedkar. Under the scheme various programmes will be run to promote skill, livelihood and innovation among the Dalit youths. The following announcements were made on the occasion of 125th Birth Anniversary of Baba Sahab Dr. Bhimrao Ambedkar . 

  • Ambedkar Skill Training Centre: This centre will be set up in the premise of Ambedkar Peeth and shall be run by RSLDC where Dalit students will be given preference for skill training. Rs. 1 crore will be spent annually on this centre.
  • Ambedkar Startup Scheme: In the first phase 100 startups will be included in the first phase under Ambedkar Startup Scheme. In this scheme dalit youth shall be promoted in entrepreneurship based on IT, new techniques and innovations.
  • Ambedkar Fellowship Scheme: For extra-ordinary dalit students the Chief Minister announced fellowship for PHD and research work in Sociology, Public Administration, Law, Economics, Political Science and Phiolsophy subjects. In the first phase six students will get this fellowship annually.
  • Ambedkar Electronic Information Library Network: For the students of Ambedkar Peeth a modern library will be set up where students will get facility of free books.
  • Ambedkar International Scholarship Scheme: Every year five outstanding research scholars of scheduled castes to get financial assistance of up to Rs. 25 lakh for PHD in reputed foreign universities.
  • Dr. B. R. Ambedkar Research Chair: For research on ideas of Baba Sahab Dr. B. R. Ambedkar Research Chair will be set up in Kota University.
  • Ambedkar Peeth to Be Developed as Centre of Excellence: Chief Minister Smt. Raje announced to develop Ambedkar Peeth at Jaipur as Centre of Excellence. She also announced to appoint retired IPS Shri K.L. Berwal as a Director General of Ambedkar Peeth.

राजस्थान बजट 2016-17

राजस्थान बजट 2016-17: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 8 मार्च 2016 को बजट 2016-17 पेश किया।  अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करते हुए सीएम ने कहा कि विदेशी कंपनियों से प्रदेश में निवेश के लिए अनैक समझोते हुए। उन्होंने कहा कि सरकार विजन 2020 की ओर अग्रसर है। बजट से हर प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है, आपके लिए बजट राजस्थान बजट 2016-17 हिंदी में हमारी मोबाइल एप्प Rajasthan GK पर निम्न 9 भागों में उपलब्ध है डाउनलोड करें Rajasthan GK फ्री मोबाइल अप्प एवं पढ़ें सम्पूर्ण राजस्थान बजट 2016-17 एवं पुराने परीक्षा प्रश्नपत्र हल सहित, 10 हज़ार प्रश्नोत्तरी एवं सम्पूर्ण नोट्स । डाउनलोड लिंकhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान बजट 2016-17:
1.    राजकोषीय संकेतक
  • वर्ष 2016-17 के बजट अनुमानों में राजस्व आधिक्य/घाटा
    • बिना उदय के प्रभाव के 198.01 करोड़ रुपये आधिक्य
    • उदय के प्रभाव सहित 8801.99 करोड़ रुपये घाटा
  • वर्ष 2016-17 का राजकोषीय घाटा
    • बिना उदय के प्रभाव के 23014 करोड़ रुपये जो GSDP का 3 प्रतिशत है।
    • उदय के प्रभाव सहित 43147.24 करोड़ रुपये जो GSDP का 5.62 प्रतिशत है।
  • वर्ष 2016-17 के बजट में कुल राजस्व आय 123250.53 करोड़ रुपये रहने की संभावना है।
  • वर्ष 2015-16 के संशोधित बजट अनुमानों में राज्य के स्वयं का कर राजस्व 45670.01 करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2016-17 में 53300.01 करोड़ रुपये अनुमानित है जो 16.71 प्रतिशत अधिक है।
  • वर्ष 2016-17 में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत के रूप में राज्य की स्वयं की कर राजस्व आय 6.95 प्रतिशत अनुमानित है।
  • वर्ष 2016-17 के बजट अनुमानों में ब्याज भुगतान के मद में 17526.63 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है जो राज्य की कुल राजस्व प्राप्तियों का 14.22 प्रतिशत है।

राजस्थान एक नजर में - प्रशासनिक

राजस्थान एक नजर में - प्रशासनिक:  राजस्थान एक नजर में - प्रशासनिक नोट्स एवं अन्य राजस्थान के नोट्स, समसामयिकी हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान एक नजर में - प्रशासनिक" के नोट्स है ।
राजस्थान एक नजर में (2015) - प्रशासनिक:
  • राजस्थान में कुल जिले = 33
  • राजस्थान में कुल संभाग = 7
  • राजस्थान में कुल नगर निगम = 7 ( as per March 2016)
  • राजस्थान में कुल नगर परिषद = 13
  • राजस्थान में कुल छावनी बोर्ड = 1 (नसीराबाद)
  • राजस्थान में कुल नगर पलिकाएँ =166
  • राजस्थान में कुल तहसील = 244
  • राजस्थान में कुल गाँव = 44794
  • राजस्थान में कुल ग्राम पंचायत = 9177
  • राजस्थान में कुल पंचायत समिति = 249
  • राजस्थान उच्च न्यायालय = जोधपुर
  • राजस्थान उच्च न्यायालय की अन्य खण्डपीट / बैंच = जयपुर
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

आर्थिक समीक्षा 2015-16

आर्थिक समीक्षा 2015-16 के प्रमुख बिन्दु :
  • केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 26 फ़रवरी को संसद में वर्ष 2015-16 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। 29 फ़रवरी केआम बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया।
  • अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक माहौल में निराशा के बीच भारत स्थायित्व के केन्द्र के रूप में खड़ा है 2015-16 में जीडीपी विकास दर का दायरा 7 से 7.75 रहने की उम्मीद  है
  • संसद में पेश की गई आर्थिक समीक्षा 2015-16 के मुताबिक वर्ष 2015-16 में इसके सकल मूल्‍यवर्धन की वृद्धि में सेवा क्षेत्र का योगदान लगभग 66.1 प्रतिशत रहा
  • आर्थिक समीक्षा 2015-16 के अनुसार वर्ष 2015-16 के लिए 3.9 प्रतिशत का राजकोषीय घाटा लक्ष्‍य अर्जि‍त किया जाना संभव है। यह आकलन अनुमानित जीडीपी वृद्धि दर से निम्‍न वृद्धि दर हासिल किये जाने से पेश होने वाली चुनौतियों के बावजूद चालू वित्‍त वर्ष के पहले 9 महीनों के राजस्‍व एवं व्‍यय की पद्धति पर आधारित है।
  • 2015-16 के बजट आकलनों के अनुसार, जीडीपी के समानुपात के रूप में कुल सब्सिडी बिल के जीडीपी के 2 प्रतिशत से कम रहने की उम्मीद है। बड़ी सब्सिडियों में 1.7 प्रतिशत की गिरावट की वजह अप्रैल-दिसंबर 2015 के दौरान पेट्रोलियम सब्सिडी में लगभग 44.7 प्रतिशत की कमी थी, जबकि इस अवधि के दौरान खाद्य एवं उर्वरक पर अन्य बड़ी सब्सिडियों में क्रमशः 10.4 प्रतिशत एवं 13.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। 
  • चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में सकल कर राजस्व में मजबूत वृद्धि को अप्रत्यक्ष करों में 34.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी से मदद मिली, जबकि केन्द्रीय उत्पाद शुल्कों में लगभग 68 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
  • आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि वित्तीय दृष्टिकोण से आगामी वर्ष के चुनौतीपूर्ण रहने के आसार है। वैश्विक मंदी के जारी रहने की आशंका के कारण 2016-17 में भारत की विकास दर के 2015-16 के स्तर से बहुत अधिक रहने की अधिक संभावना नहीं है।  इसके अतिरिक्त वेतन आयोग की अनुशंसाओं और वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना के क्रियान्वयन से व्यय पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

राजस्थान में न्यूनतम

राजस्थान में न्यूनतम:  राजस्थान में न्यूनतम नोट्स एवं अन्य राजस्थान के नोट्स, समसामयिकी हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान में न्यूनतम" के नोट्स है ।
राजस्थान में न्यूनतम:
  • राजस्थान का सबसे छोटा जिला (क्षेत्रफल के हिसाब से ) = धौलपुर
  • राजस्थान का सबसे छोटा जिला (जनसँख्या के हिसाब से ) = जैसलमेर
  • राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान = केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान
  • राजस्थान का सबसे कम वन क्षेत्र वाला जिला = चुरू
  • राजस्थान का बिना नदी वाला जिला = चुरू एवं बीकानेर
  • राजस्थान का सबसे छोटा संभाग = भरतपुर संभाग
  • सबसे काम अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाला जिला = बीकानेर
  • राजस्थान का सबसे छोटा अभ्यारण = तालछापर अभ्यारण (7.19 km²)
  • राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग= NH 71B, 74KM (5KM राजस्थान में) ( परिवर्तित नाम=NH 919)
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान का भारत में स्थान

राजस्थान का भारत में स्थान:  राजस्थान का भारत में स्थान नोट्स एवं अन्य राजस्थान के नोट्स, समसामयिकी हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान का भारत में स्थान" के नोट्स है ।
राजस्थान का भारत में स्थान:
  • क्षेत्रफल की दृस्टि से भारत में स्थान = पहला
  • जनसंख्या की दृस्टि से भारत में स्थान = आठवाँ
  • मानव विकास सूचकांक (HDI) में भारत में स्थान = 17वां
  • Gender Related Development Index (GDI) में भारत में स्थान = 31वां out of 35
  • दशकीय जनसंख्या वृद्धि की दर से = 11 वां ( 3UT भी शामिल)
  • कुल साक्षरता की दृष्टि से = 33वां
  • पुरुष साक्षरता की दृष्टि से = 27वां
  • महिला साक्षरता की दृष्टि से = 35वां
  • कुल पर्यटकों के आगमन के अनुसार = 10वां (2014)
  • विदेशी पर्यटकों के आगमन के अनुसार = 5वां (2014)
  • मरुस्थल के आधार पर देश में स्थान = पहला
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान एक नजर में - राजनीतिक

राजस्थान एक नजर में - राजनीतिक:  राजस्थान एक नजर में - राजनीतिक नोट्स एवं अन्य राजस्थान के नोट्स, समसामयिकी हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान एक नजर में - राजनीतिक" के नोट्स है ।
राजस्थान एक नजर में (Jan 2016 ) - राजनीतिक:
  • राजस्थान की मुख्यमंत्री = श्रीमती वसुंधरा राजे
  • राजस्थान का राज्यपाल = श्री कल्याण सिंह
  • राजस्थान का मुख्यसचिव = श्री C.S. राजन
  • राजस्थान के गृह मंत्री = गुलाबचंद कटारिया
  • राजस्थान के शिक्षा मंत्री = कालीचरण शर्राफ
  • राजस्थान के स्वस्थ्य मंत्री = राजेंद्र सिंह राठौड़
  • राजस्थान के कृषि मंत्री = प्रभुलाल सैनी
  • राजस्थान के जलदाय विभाग मंत्री = किरण माहेश्वरी
  • राजस्थान में लोकसभा की कुल सीटें = 25
  • राजस्थान में राज्यसभा की कुल सीटें = 10
  • राजस्थान में विधानसभा की कुल सीटें = 200
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान की जनसँख्या (2011 के अनुसार)

राजस्थान की जनसँख्या (2011 के अनुसार):  राजस्थान की जनसँख्या (2011 के अनुसार) नोट्स एवं अन्य राजस्थान के नोट्स, समसामयिकी हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान की जनसँख्या (2011 के अनुसार)" के नोट्स है।
राजस्थान की जनसँख्या (2011 के अनुसार):
  • कुल जनसंख्या = 68,548,437 (2011 के अनुसार)
  • ग्रामीण जनसंख्या = 51,500,352 (75%)
  • शहरी जनसंख्या = 17,048,085 (25%)
  • राजस्थान का जनसंख्या घनत्व = 200/किमी² (2011 के अनुसार )
  • कुल लिंगानुपात जनगणना 2001  में = 921
  • कुल लिंगानुपात जनगणना 2011 में बढ़ा है = 928 (बढ़ा है) (933 =ग्रामीण, 914 =शहरी )
  • लिंगानुपात (0-6 वर्ष) जनगणना 2001  में = 909
  • लिंगानुपात (0-6 वर्ष) जनगणना 2011 में घटा है = 888 (892=ग्रामीण, 874=शहरी )
  • सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला = डूंगरपुर (994)
  • न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला = धौलपुर (846)
  • राजस्थान में अनुसुचित जाति (SC)  की जनसंख्या 2011 = 12,221,593 (17.8%)
  • राजस्थान में अनुसुचित जाति (SC) में लिंगानुपात 2011 = 923 (बढ़ा है)
  • अनुसुचित जाति (SC) जनसंख्या बहुलता वाले जिले (20% से अधिक ) = गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, नागौर, टोंक, कोटा, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा और भरतपुर
  • राजस्थान में अनुसुचित जनजाति (ST) की जनसंख्या 2011 = 9,238,534 (13.5%)
  • राजस्थान में अनुसुचित जनजाति (ST) में लिंगानुपात 2011 = 948 (बढ़ा है )
  • अनुसुचित जनजाति (ST) जनसंख्या बहुलता वाले जिले (28% से अधिक ) = सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान देश में प्रथम

राजस्थान देश में प्रथम:  राजस्थान देश में प्रथम नोट्स एवं अन्य राजस्थान के नोट्स, समसामयिकी हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान देश में प्रथम" के नोट्स है ।
राजस्थान देश में प्रथम:
  • क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य = राजस्थान
  • देश का सबसे बड़ा मरुस्थल = थार रेगिस्तान
  • देश में सबसे अधिक सौर ऊर्जा से बिजली बनाने वाला राज्य = राजस्थान (1167 MW, जुलाई 2015)
  • सुचना का अधिकार अपनाने वाला देश का पहला देश = राजस्थान
  • देश का प्रथम जल विश्वविद्यालय = अलवर, राजस्थान
  • देश का प्रथम होम्योपैथी विश्वविद्यालय = जयपुर, राजस्थान
  • देश की प्रथम ज़ैतून रिफायनरी = लुणकसर, बीकानेर
  • देश का प्रथम चारा बैंक = जैसलमेर, राजस्थान
  • देश का एकमात्र ब्रह्मा मंदिर = पुष्कर, अजमेर
  • देश का प्रथम ऑनलाइन न्यायालय = जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायलय
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान में सर्वाधिक

राजस्थान में सर्वाधिक:  राजस्थान में सर्वाधिक नोट्स एवं अन्य राजस्थान के नोट्स, समसामयिकी हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान में सर्वाधिक" के नोट्स है ।
राजस्थान में सर्वाधिक:
  • राजस्थान का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर = गुरुशिखर ( 1,722 मीटर)
  • राजस्थान की सबसे लम्बी पर्वत श्रंखला = अरावली पर्वत
  • राजस्थान का सर्वाधिक आद्र जिला = झालावाड़
  • राजस्थान का सबसे गर्म जिला = चुरू
  • राजस्थान का सबसे बड़ा शहर = जयपुर
  • राजस्थान का सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला जिला = जैसलमेर
  • राजस्थान की सबसे लम्बी नदी = चम्बल
  • राजस्थान की सबसे बड़ी नदी (पूर्ण बहाव के हिसाब से ) = बनास
  • राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि फार्म = सूरतगढ़
  • राजस्थान का सबसे वन क्षेत्र वाला जिला = उदयपुर
  • राजस्थान का सबसे अधिक अभ्यारण वाला जिला = उदयपुर
  • राजस्थान का सबसे बड़ा अभ्यारण = राष्ट्रीय मरू उद्यान
  • राजस्थान में आदिवासियों का सबसे बड़ा मेला = बनेश्वर मेला
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk