Showing posts with label Rajasthan GK. Show all posts
Showing posts with label Rajasthan GK. Show all posts

चित्तौड़गढ़ के किले का इतिहास

चित्तौड़गढ़ के किले का इतिहास

चित्तौड़गढ़ दुर्ग

चित्तौड़गढ़ किले का निर्माण मौर्य वंश के राजा चित्रांगद मौर्य ने सातवीं शताब्दी में करवाया था । चित्तौड़गढ़ किला राज्य का सबसे प्राचीनतम दुर्ग है । इसका निर्माण चित्रकूट नामक पहाडी पर किया गया है ।
चित्तौड़गढ़ दुर्ग अपने सात विशालकाय मुख्य द्वारों के लिए भी प्रसिद्ध है, जो ऊपर चढ़ते समय एक के बाद एक आते हैं, प्रथम द्वार का नाम पाण्डुपोल, दूसरा द्वार भैरवपोल, तीसरा द्वार गणेशपोल, चौथा द्वार लक्ष्मणपोल, पाँचवाँ द्वार जोड़नपोल, छठा द्वार त्रिपोलिया तथा सातवां और आखिरी द्वार रामपोल है ।

महाराणा प्रताप की जीवनी व इतिहास

चित्तौड़गढ़ किले के बारे में प्रचलित कहावत है कि " गढ़ तो चित्तौड़गढ़ बाकी सब गढैया ।"

मुख्य इमारतें जो चित्तौड़गढ़ किले में स्थित है ।

कुम्भलगढ किले का ड्रोन वीडियो

विजय स्तम्भ :- 

विजय स्तम्भ

महाराणा कुम्भा ने महमूद खिलजी के नेतृत्व वाली मालवा और गुजरात की सेनाओं पर विजय के स्मारक के रूप में सन् 1440-1448 के मध्य इसका निर्माण करवाया था, इसीलिए इसका नाम विजय स्तम्भ रखा गया, इसका वास्तुकार जैता था, इसमें पत्थर पर उकेरी गई हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियों के कारण इसे हिन्दू देवी देवताओं का अजायबघर भी कहा जाता है । 9 मंजिला विजय स्तम्भ की ऊंचाई 120 फिट है । अंदर की ओर बनी हुई गोलाकार सीढ़ियों से आप ऊपर तक जा सकते हैं ।
कीर्ति स्तम्भ :- 

कीर्ति स्तम्भ का निर्माण भगेरवाल जैन व्यापारी जीजा ने बारहवीं शताब्दी में करवाया था । यह स्मारक जैन सम्प्रदाय के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ को समर्पित है । एक बार बिजली गिरने के कारण कीर्ति स्तम्भ क्षतिग्रस्त हो गया था और स्तंभ के शीर्ष की छत्री खंडित हो गई थी जिसे चित्तौड़गढ़ के तत्कालीन महाराणा फ़तेहसिंह जी ने दुरुस्त करवाया था ।
रानी पद्मिनी का महल :- 

किले में स्थित रानी पद्मिनी महल रानी पद्मिनी के साहस और शान की कहानी सुनाता है । महल के पास ही सुंदर कमल का एक तालाब है । यही वह स्थान है जहाँ सुलतान अलाउद्दीन खिलजी ने रानी पद्मिनी के प्रतिबिम्ब की एक झलक देखी थी । रानी के शाश्वत सौंदर्य से सुलतान अभिभूत हो गया और उसकी रानी को पाने की इच्छा के कारण अंततः युद्ध हुआ ।

पृथ्वीराज चौहान की जीवनी व इतिहास

चित्तौड़गढ़ किले पर अधिकार :- 

सातवीं शताब्दी में निर्माण के पश्चात सन् 738 में गुहिल वंश के वास्तविक संस्थापक बप्पा रावल ने मौर्यवंश के अंतिम शासक मानमोरी को हराकर यह किला अपने अधिकार में कर लिया, तत्पश्चात मालवा के परमार राजा मुंज ने इसे गुहिलवंशियों से छीनकर अपने राज्य में मिला लिया और 9 वीं से 10 वीं शताब्दी तक परमारों का आधिपत्य रहा ।
सन् 1133 में गुजरात के सोलंकी राजा जयसिंह ने परमार राजा यशोवर्मन को हराकर मालवा के साथ चित्तौड़गढ़ का दुर्ग पर भी अधिकार कर लिया । सोलंकी राजा अजयपाल को परास्त राजा सामंत सिंह ने सन 1174 में पुनः चित्तौड़गढ़ किले पर गुहिलवंशियों का आधिपत्य स्थापित कर दिया ।
चित्तौड़गढ़ दुर्ग में तीन साके 1303, 1534, 1567-68 में हुए हैं ।

प्रथम साका :- 

सन् 1303 में महाराणा रत्नसिंह की अलाउद्दीन खिलजी से लड़ाई हुई । युद्ध में अलाउद्दीन खिलजी की विजय हुई, इसी समय चित्तौड़गढ़ किले का प्रथम शाका हुआ । अलाउद्दीन ने चित्तौड़गढ़ का किला अपने पुत्र खिज्र खाँ को सौंप दिया जिसने वापसी पर चित्तौड़ का राजकाज कान्हादेव के भाई मालदेव को सौंपा ।
सिसोदिया राजवंश के संस्थापक राणा हम्मीर ने मालदेव से यह किला छीन लिया । हमीर ने अपनी सूझबूझ और योग्यता से शासन करते हुए राज्य का विस्तार किया और चित्तौड़ का गौरव पुनः स्थापित किया ।

द्वितीय साका :- 

यह 1534 ईस्वी में राणा विक्रमादित्य के शासनकाल में गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह के आक्रमण के समय हुआ था। इसमें रानी कर्मवती के नेतृत्व में स्त्रियों ने जौहर किया ।

तृतीय साका :- 

यह 1567 में राणा उदयसिंह के शासनकाल में अकबर के आक्रमण के समय हुआ, जिसमें जयमल और पत्ता के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ की सेना ने मुगल सेना का जमकर मुकाबला किया और स्त्रियों ने जौहर किया था ।

CHITTORGARH


चित्तौड़गढ़ दुर्ग के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

1. चित्तौड़गढ़ दुर्ग में विजय स्तम्भ, कुम्भा स्वामी मंदिर, कुम्भा के महल, श्रृंगार चंवरी मंदिर, चार दिवारी और सातों द्वारों का निर्माण महाराणा कुम्भा ने करवाया था ।
2. चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित जयमल की हवेली का निर्माण महाराजा उदयसिंह ने करवाया था ।
3. भैरव पोल के पास ही वीर कल्ला राठौड़ की छतरी स्थित है ।
4. इस दुर्ग को सभी किलों का सिरमौर कहा जाता है ।
5. चित्तौड़गढ़ दुर्ग गंभीरी और बेड़च नदियों के संगम पर स्थित है ।
6. चित्तौड़गढ़ दुर्ग की समुद्र तल से ऊँचाई लगभग 1850 फीट है ।
7. चित्तौड़गढ़ की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले जयमल और पत्ता की बहादुरी से खुश होकर अकबर ने आगरा के किले के प्रवेश द्वार पर इनकी हाथी पर सवार संगमरमर की प्रतिमाएं स्थापित करवाई ।
8. इस दुर्ग में प्रमुख जल स्त्रोत भीमलत कुंड, रामकुंड व चित्रांगद मोरी तालाब है ।
9. इस दुर्ग में खेती भी की जाती है ।
10. यह राज्य का सबसे बडा दुर्ग है ।
11. माना जाता है कि भीम ने महाभारत काल में अपने घुटने के बल से यहाँ पानी निकाला था ।

पांडुपोल

चित्तौड़गढ़ ! वीरों को पैदा करने वाली वह भूमि है जिसने समूचे भारत के सम्मुख शौर्य, देशभक्ति एवम् बलिदान का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया । यहाँ के असंख्य वीरों ने अपने देश तथा धर्म की रक्षा के लिए प्राणों का बलिदान दिया । यहाँ का कण-कण हमारे शरीर में देशप्रेम की ऊर्जा पैदा करता है । इस वीर प्रसूता भूमि को बार बार नमन । 🙏🙏


महाराणा प्रताप की जीवनी व इतिहास

महाराणा प्रताप की जीवनी व इतिहास
महाराणा प्रताप की जीवनी
जन्म
महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 के शुभ दिन महाराणा सांगा के पुत्र उदयसिंह एवं महारानी जयवंता बाई के यहाँ राजसमंद जिले में स्थित कुम्भलगढ़ दुर्ग में हुआ । हालांकि इतिहासकारों में जन्म स्थान को लेकर मतभेद है, इतिहासकार जेम्स टॉड के अनुसार महाराणा प्रताप सिंह का जन्म मेवाड़ के कुम्भलगढ़ दुर्ग में हुआ, जबकि इतिहासकार विजय नाहर के मतानुसार बालक प्रताप का जन्म अपने नाना सोनगरा अखैराज के राजमहलों में हुआ था । महाराणा प्रताप को बचपन में “ कीका “ नाम से बुलाया जाता था ।
28 फरवरी 1572 को पिता उदयसिंह की मृत्यु होने से पूर्व ही उन्होंने अपनी सबसे छोटी रानी धीरबाई ( राणी भटियाणी ) के पुत्र जगमाल सिंह को मेवाड़ का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया, जबकि जेष्ठ पुत्र होने के कारण प्रताप सिंह स्वाभाविक रूप से उत्तराधिकारी था । जगमाल सिंह विलासी प्रवर्ति का अयोग्य राजकुमार था इसलिए राज्य के अधिकतर सामंत जगमाल सिंह के बजाय प्रताप सिंह को महाराणा की गद्दी के लिए योग्य उम्मीदवार मानते थे ।
इधर जगमाल सिंह के हाथ में सत्ता आते ही उसके भोग विलास और जनता पर अत्याचार बढ़ने लगे । प्रताप सिंह ने भी छोटे भाई को समझने की कोशिश की परंतु सत्ता के अंधे जगमाल सिंह ने इसे अनदेखा कर दिया । जब जगमाल सिंह की अयोग्यता और अत्याचार हद से बढ़ने लगे तब विवश होकर मेवाड़ के समस्त सरदार एकत्र हुए और प्रताप सिंह को राजगद्दी पर आसीन करवाया । प्रताप सिंह का प्रथम राजतिलक 1 मार्च 1573 के दिन उदयपुर के नजदीक गोगुन्दा नामक गाँव में हुआ, और इसी दिन से प्रताप सिंह, महाराणा प्रताप नाम से जाना जाने लगा । महाराणा प्रताप का शारीरिक सौष्ठव ही उनके दुश्मनों के दिलों में भय पैदा करने में सक्षम था, महाराणा प्रताप साढ़े सात फिट लंबे थे और 110 किलो वजनी थे, युद्ध में जाते समय उनके साथ 80 किलोग्राम का भाला, 208 किलोग्राम की दो तलवारें और 72 किलोग्राम का लोहे का कवच होता था ।
महाराणा प्रताप का रीति रिवाजों के अनुसार द्वितीय राजतिलक कुम्भलगढ़ दुर्ग में किया गया । इधर प्रताप सिंह के राजगद्दी हथियाने के विरोध स्वरूप जगमाल सिंह ने अकबर से मित्रता गांठ ली ।
महाराणा प्रताप के राज्य की राजधानी उदयपुर थी । उन्होंने सन 1568 से 1597 तक शासन किया । उदयपुर पर विदेशी आक्रमणकारियों के संकट को देखते हुए और सामन्तों की सलाह मानकर महाराणा प्रताप ने उदयपुर छोड़कर कुम्भलगढ़ और गोगुंदा के पहाड़ी इलाके को अपना केन्द्र बनाया ।
 महाराणा प्रताप ने अपने जीवनकाल में कुल 16 शादियाँ की थी, जिनसे उनके 17 पुत्र और 5 पुत्रियाँ थी ।
1568 में मुगल सेना द्वारा चित्तौड़गढ़ किले की विकट घेराबंदी के कारण मेवाड़ की उपजाऊ पूर्वी बेल्ट अकबर के नियंत्रण में आ गई । हालाँकि जंगल और पहाड़ी इलाका अभी भी महाराणा के कब्जे में थे । मेवाड़ पर अकबर की नजर इसलिए भी थी क्योंकि वह मेवाड़ से होते हुए के गुजरात के लिए एक स्थिर तलाश कर रहा था ।
महाराणा प्रताप के शासनकाल के समय तक लगभग पूरे उत्तर भारत में मुगल बादशाह अकबर का साम्राज्य, जिसमें अकबर लगातार बढ़ोतरी कर रहा था । मेवाड़ साम्राज्य अकबर के साम्राज्य विस्तार की राह में रोड़ा बना हुआ था । इसके लिए अकबर ने महाराणा प्रताप को अधीनता स्वीकार करने के लिए चार बार प्रताव भेजे ( सितंबर 1572 में जलाल खाँ, मार्च 1573 में मानसिंह, सितंबर 1573 में भगवानदास, दिसंबर 1573 में टोडरमल ) । परंतु हर बार निराश हाथ लगी, महाराणा प्रताप ने मुगल बादशाह की अधीनता स्वीकार करने से लड़ते हुए मरना श्रेष्ठ माना । अकबर ने महाराण को व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत होने का संदेशा भिजवाया परंतु महाराणा ने इनकार कर दिया, तब युद्ध से ही मेवाड जीतना अकबर के लिए जरूरी हो गया था । जिसके परिणाम स्वरूप 18 जून 1576 को हल्दीघाटी का ऐतिहासिक युद्ध हुआ ।

हल्दीघाटी का युद्ध ( 18 जून 1576 )
हल्दीघाटी का युद्ध
18 जून 1576 को मुगल बादशाह के साम्राज्य विस्तार की नीति के फलस्वरूप हल्दीघाटी नामक दर्रे के नजदीक मेवाड़ की सेना ( जिसका सेनापति महाराणा प्रताप था ) और मुगलिया साम्राज्य की सेना ( मानसिंह और आसफ खान ) के बीच भीषण युद्ध हुआ । मेवाड़ की ओर से भील सेना के सरदार राणा पूंजा भील थे, जिन्होंने इस युद्ध में अद्भुत पराक्रम दिखाया । इस युद्ध में महाराणा प्रताप की तरफ से लड़ने वाले एकमात्र मुस्लिम सरदार हकीम खाँ सूरी थे ।
हल्दीघाटी युद्ध में मेवाड़ की सेना में 20 हजार और मुगल सेना में 50 हजार सैनिक थे, फिर भी मेवाड़ के योद्धाओं ने मुगलों को नाकों चने चबवाये । महाराणा प्रताप ने इस युद्ध में अपनी युद्धकला और वीरता का परचम लहराया । जिस ओर उनका घोड़ा चेतक मुँह घुमा लेता उस तरफ दुश्मनों की लाशों के ढेर लग जाते । दुश्मन सेना के लिए महाराणा और चेतक यमराज और उसके भैसे की तरह दिखाई दे रहा था । इस पूरे युद्ध में मेवाड़ की सेना मुगलों पर भारी पड़ रही थी और उनकी रणनीति सफल हो रही थी । महाराणा ने हाथी पर सवार मुगलों के सेनापति मान सिंह पर चेतक से हमला किया । मानसिंह ने हाथी के ऊपर बने हौदे में छुपकर जान बचाई । इस हमले में चेतक को भी गहरी चोटें आई, चेतक युद्ध में महाराणा का अहम साथी था । यह देखकर मुगल सेना युद्ध छोड़कर केवल महाराणा प्रताप को पकड़ने पर आमाद दिखने लगी, तब बींदा के झाला मान ने महाराणा प्रताप का मुकुट स्वयं धारण कर अपने प्राणों का बलिदान दिया और महाराणा प्रताप को युद्धक्षेत्र से निकलकर उनके जीवन की रक्षा की । युद्धक्षेत्र से निकलते समय मुगल सेना ने महाराणा का पीछा किया और एक विशाल नाले को पार करने के पश्चात स्वामिभक्त चेतक की मृत्यु हो गई । इतिहासकारों के अनुसार यह युद्ध अनिर्णित रहा । अकबर ने अपनी विशाल सेना महाराणा प्रताप को जिंदा या मुर्दा लाने के उद्देश्य से भेजी थी, जिसमें वो नाकाम रहा । वहीं महाराणा प्रताप को भी मेवाड़, चित्तौड़, गोगुन्दा, कुम्भलगढ़, उदयपुर आदि इलाके छोड़ने पड़े ।
इस युद्ध का आँखों देखा वर्णन अब्दुल कादिर बदायूनी ने किया था ।
इस युद्ध के पश्चात महाराणा ने जंगलों में शरण ली और धीरे धीरे अपनी शक्ति बढ़ाने लगे । इस मुसीबत के वक्त पर उनके मित्र और विश्वासपात्र सलाहकार भामाशाह द्वारा महाराणा को अपना सम्पूर्ण धन अर्पित कर दिया गया ।
वह धन्य देश की माटी है, जिसमें भामा सा लाल पला। 
उस दानवीर की यश गाथा को, मेट सका क्या काल भला॥
इस सहयोग से महाराणा में नये उत्साह का संचार हुआ । अगले तीन वर्षों में महाराणा ने पुन: सैन्य शक्ति संगठित कर मुगलों से एक एक कर अधिकांश इलाके छीन लिये । 
हल्दीघाटी का नाला फांदता चेतक

 दिवेर का युद्ध ( मेवाड़ के मैराथन )

महाराणा प्रताप ने धीरे धीरे अपनी शक्ति अर्जित की और अक्टूबर 1582 में दिवेर और छापली के दर्रो के मध्य हुए दिवेर का युद्ध में मुगल सेना को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया । यह इतिहास का एक महत्वपूर्ण युद्ध माना जाता है, क्योंकि इस युद्ध में महाराणा प्रताप को अपने खोये हुए राज्यों की पुनः प्राप्ती हुई । इस युद्ध के पश्चात महाराणा प्रताप व मुगल सल्तनत के बीच एक लम्बा संघर्ष चला, इसलिए कर्नल जेम्स टॉड ने इस युद्ध को " मेवाड़ का मैराथन " कहा था |
दिवेर का युद्ध

दिवेर के युद्ध के पश्चात महाराणा प्रताप एक के बाद एक गढ़ जीतते जा रहे थे, उधर अकबर भी अपने साम्राज्य में हो रहे विद्रोहों को दबाने में उलझ गया परिणामस्वरूप मेवाड़ में मुगल साम्राज्य का शिकंजा छूटने लगा । इसका लाभ उठाकर महाराणा प्रताप ने 1585 तक लगभग सम्पूर्ण मेवाड़ पर अपना अधिकार स्थापित कर लिया । इस लंबे संघर्ष के पश्चात भी मेवाड़ अकबर के हाथों से फिसल गया । महाराणा प्रताप सिंह के डर से ही अकबर अपनी राजधानी लाहौर लेकर गया और तब तक वापस नहीं लौटा जब तक की महाराणा के स्वर्ग सिधारने का समाचार नहीं मिला ।
उसके बाद महाराणा प्रताप अपने राज्य की उन्नति में जुट गए, परंतु दुर्भाग्य से 19 जनवरी 1597 को अपनी नई राजधानी चावंड में उनकी मृत्यु हो गई ।


उपसंहार

महाराणा प्रताप के स्वर्गवास के समय अकबर लाहौर में था, जब उसे सूचना मिली कि महाराणा प्रताप की मृत्यु हो गई है । अकबर की उस समय की मनोदशा पर अकबर के दरबारी दुरसा आढ़ा ने राजस्थानी छंद में जो विवरण लिखा वो कुछ इस प्रकार है -:
अस लेगो अणदाग पाग लेगो अणनामी !
गो आडा गवड़ाय जीको बहतो घुरवामी !!
नवरोजे न गयो न गो आसतां नवल्ली !
न गो झरोखा हेठ जेठ दुनियाण दहल्ली !!
गहलोत राणा जीती गयो दसण मूंद रसणा डसी !
निसा मूक भरिया नैण तो मृत शाह प्रतापसी !!
अर्थात -:  हे गेहलोत राणा प्रताप सिंह तेरी मृत्यु पर शाह यानी सम्राट ने दांतों के बीच जीभ अपनी दबाई और निःश्वास के साथ आंसू टपकाए । क्योंकि तूने कभी भी अपने घोड़ों पर मुगलिया दाग नहीं लगने दिया । तूने अपनी पगड़ी को किसी के आगे झुकाया नहीं, हालांकि तू अपना आडा यानि यश या राज्य तो गंवा गया लेकिन फिर भी तू अपने राज्य के धुरे को बांए कंधे से ही चलाता रहा । तेरी रानियां कभी नवरोजों में नहीं गईं और ना ही तू खुद आसतों यानि बादशाही डेरों में गया । तू कभी शाही झरोखे के नीचे नहीं खड़ा रहा और तेरा रौब दुनिया पर निरंतर बना रहा । इसलिए मैं कहता हूँ कि तू सब तरह से जीत गया और बादशाह हार गया ।
महाराणा प्रताप को उनके स्वाभिमान, अदम्य साहस, जिजीविषा और कभी हार न मानने वाले जज्बे की वजह से भारतीय इतिहास में सम्मानपूर्वक देखा और पढ़ा जाता है । आज भी महाराणा प्रताप का जीवन चरित्र समस्त भारतीयों के लिए गर्व का विषय है ।
अपनी मातृभूमि की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर देने वाले ऐसे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और उनके उनके स्वामिभक्त चेतक को शत-शत नमन । 🙏🙏🙏🙏
महाराणा प्रताप

Rajasthan Budget 2020-21 Highlights

Rajasthan Budget 2020-21 Highlights:

Fiscal Indicators
• Estimated revenue receipts Rs. 1,73,404.42 Crore
• Estimated revenue expenditure Rs. 1,85,750.3 Crore
• Estimated revenue deficit Rs. 12345.61 Crore
• Estimated fiscal deficit Rs. 33922.77 Crore which is 2.99% of GSDP.

Medical & Health
• Provision of Rs. 14533 cr for Medical and Health related departments
• Estiblishment of Nirogi Rajasthan Prabandhan Kosh of Rs. 100 cr.
• Early intervention center at district level
• Strict Action for adulteration, establishment of an Authority, Fast Track Court.
• Upgrading govt. Hospitals of Pipar City and Phalodi as District Hospital
• Mother and Child Care centre at Osian
• New Trauma Centers at Sanchor, Sojat city, Lohavat, Taranagar, Balesar and Bhopalgarh
• New Cancer Registry System
• MRI/CT Scan facility on PPP mode in District Hospitals, wherever possible
• PET CT SCAN Machine at Jaipur, Jodhpur and Bikaner
• Dental Chair with X-ray machine at 150 health establishments
• Increase of 1000 beds in hospitals

Medical Education
• Completing construction of 15 new Medical Colleges in next 4 years with exp. of approx Rs. 5000 cr.
• Developing Udaipur, Kota, Ajmer and Bikaner main hospitals as Organ Retrieval Centers
• New Gastrosurgery, Organ transplantation and Nuclear medicine departments in SMS Medial College, Jaipur
• New DSA machine worth of Rs. 10 cr.
• New Pediatric Cath Lab at MDM Hospital, Jodhpur
• G + 8 IPD Block at SMS Hospital, Jaipur with exp. of Rs. 28 cr.
• Proper running of State Cancer Institute at Jaipur
• Exp. of Rs. 57 cr. on various developmental works in MDM Hospital, Jodhpur and Regional Cancer Center with exp. of approx Rs.10 cr

Agriculture
• Provision of Rs. 3420 cr
• 12500 farm ponds, exp. of Rs. 150 cr
• Provision of Rs. 91 crore for micro irrigation facility
• 25000 Solar Pumps with exp. Rs. 267 cr
• Advance storage of 2 lac ton Urea and 1 lac ton DAP with exp. Rs. 30 cr
• Increase of area under Date farming on 1500 hectare area in next 4 years
• 100 custom hiring centres with exp. of Rs. 8 cr
• 44 new independent mandi, 100 new Gaun Upaj Mandi.

Cooperative
• Loan worth Rs. 1800 cr. distribution to more than 8 lac first time coop. members
• Rs. 534 cr interest subsidy to CCBs
• 2000 new GSS in next four years
• 500 selected PACS / LAMPS will be benefited with solar energy
• 130 new godowns at GSS, KVSS and Upbhokta Bhandar with exp. of Rs. 22 cr

Women and Child Development
• A-3 APP for Anganbadi Karyakarata, Asha Sahyogini and ANM
• Indira Gandhi Mahila Shodh Sansthan at Jaipur
• Improving quality of Anganbadi Poshahar

SJED
• Provision of Rs. 8500 cr
• Announcement of Rajasthan Raya Aarthik Pichda warg board.
• Palanhar Hostels (Half way home) at every divisional headquarter
• Announcement of Nehru bal sanrakshan Kosh Rs. 100 cr.
• As next stage to Cochlear implant policy for mandatory hearing screening.

Minorities
• Construction of residential school buildings for minority boys and girls at Masuda and Kaman Block, exp. Rs 41.60 cr
• Construction of 3 minority girls hostel buildings at Nagaur, Sawai Madhopur and Ladnu
• 100 bed boys hostel at Jaipur, Rs. 5 cr
• Grant of Rs. 5 cr. to Waqf Board.

TAD
• Skill Developmental Centers at Pratapgarh, Dungarpur and Udaipur
• Increasing capacity of tribal residential schools upto 2400 with exp. of Rs. 10 cr
• Separate cadre for hostel wardens
• Subsidy of Rs. 45000 each to tribal farmers for Solar Pump, Rs. 22.50 cr

Youth Affairs and Sports
• Block and District level games, exp. of Rs. 5 cr
• 500 Sports Coaches on contract, Rs. 10 cr annual
• Increasing DA of sports persons
• Increasing prize money for Olympics, Asian games and Commonwealth games medal winners

Industry
• Rajasthan International Exports Expo at Jodhpur
• New Industrial Areas at Alwar, Churu, Sikar, Jalor, Tonk, Bundi, Bharatpur, Banswara and Udaipur
• Plug and play facility at SEZ-2 Sitapura Jaipur

Gandhi Smriti
• Khadi Plaza at Jaipur, Rs. 10 cr
• Financial assistance for computerization of 144 Khadi Institutions and Bunkar Sangh, Exp. of Rs. 2 cr

Mines and Petroleum
• E-auction of at least 2000 hectare blocks of major minerals and 1000 hectare blocks of minor minerals
• 3 Petroleum Exploration Licences will be sanctioned
• New DD Petroleum Office in Barmer
• Dedicated skill center at Jodhpur and Barmer for Hydrocarbon sector

Rural Development and Panchayat Raj
• Construction of new office buildings of 57 new PS and 1456 new GPs, as per need

Tourism
• Developing policy of 'Ease of Traveling in Rajasthan'
• Announcement of Paryatan Vikas Kosh, Rs. 100 cr
• Rs. 4 cr for renovation of 4 heritage properties of RTDC
• Training of 1000 State level and 5000 local guides

Education
• Provision of Rs. 39524 cr
• English Medium Mahatma Gandhi School at remaining each 167 blocks
• Additional faculty in 200 and additional subject in 300 Senior Higher Secondary Schools as per requirement, Rs. 25 crore
• For physical, mental and intellectual development of students Saturday will be No Bag Day in all govt. schools
• 66 new KGBV in 3 years, 22 KGBV in first phase

PHED
• Provision of Rs. 8794 cr.
• Re-structuring works of Rs.750 crore for 500 Janta Jal Yojna, Rs.100 cr for year 2020-21
• Works of total Rs. 625 cr will be taken up for 250 villages for NAL SE HAR GHAR ME PEYJAL exp. of Rs. 160 cr
• Works of 30 projects in 16 districts will be initiated to provide drinking water for Rural Families, Rs. 1350 cr
• Project of total Rs. 165 cr for Jaipur, Rs. 50 cr for year 2020-21

Energy
• Provision of Rs. 18530 cr
• Development of Ultra Mega Solar Park
• Establishment of 800 MW Solar Plants at RVUNL power plants
• Development of green energy city, 300 MW Rooftop Solar Systems in next 5 years
• Total 50000 Agricultural Electricity connections will be given on priority
• 2 block electricity in day time to farmer in phased manner, 6 new GSS of 220 KV, 30 new GSS 132 KV and 287 new sub station of 33 KV and increasing capacity of 1500 sub stations, total exp. of Rs. 2000 cr.
• 9 new GSS of 132 KV will be commissioned

PWD
• Provision of Rs. 6808 cr.
• Upgrading 8,663 KM rural roads with exp. of 4,245 cr. by March, 2025 under PMGSY-III
• Renewal of severely damaged roads with approx. 400 cr.

Transport
• Mandatory treatment by Private Hospital in case of Accidents
• Primary Trauma Centre at 40 CHC
• MUKHYA MANTRI SADAK SURAKSHA PURUSHKAR
• Upgrading Pipad city transport office to DTO
• Traffic Park in each District

Water Resources and CAD
• Provision of Rs. 4557 cr.
• Renovation of 18 Dams with total Exp. of Rs 503 cr under DRIP
• Works of 378 cr. under RWSRPD
• ERCP to be given top priority
• Efforts to get ERCP declared as National Project

LSG & UDH
• Town Hall at Dholpur & Karauli
• DPR for Auditorium at Jodhpur
• Purchasing equipments of Rs. 176 cr. for Sewer cleaning etc.
• ROB at Civil Line, Jaipur
• Parking at Ramniwas Bagh, Exp. of Rs. 100 cr.
• Developing Coaching Hub in Jaipur
• High Level Bridge in Bhilwara on Kothari River
• Under Pass and Elevated roads in Kota, Exp. Rs. 250 cr

Relief, Disaster Management and Civil Defense
• Rs. 10-10 Cr. Model equipments to Civil Defense and State Disaster Response Force
• Drone to District Collectors
• 100 Fire Tenders to Districts, Rs. 26 cr.
• Rs. 12 cr. for water resources department for flood control, Rs. 3 cr. for forest department for control of forest fire

Home
• Extension of ERSS, total exp. of Rs. 100 cr.
• Two new field units in SOG against Mafias
• One new Anti-narcotic unit in SOG
• Setting up of DNA division in regional labs of Jodhpur and Ajmer

Employee Welfare
• Increase in DA from 12 to 17 percent from July, 2019
• Recruitment on approx 53000 posts
• 48 new Courts in Year 2020-21

Rajasthan Tax, Stamp & Registration in Budget 2020-21

Rajasthan Stamp & Registration in Budget 2020-21:
• Concession in stamp duty shall be given on lease deedsexecuted by State Government and Local Authorities.
• Full Exemption from stamp duty and concession in registration fees shall be given on transfer of Sick Micro and Small Enterprises.
• Stamp duty shall be calculated on auctionprice in case of auction sale of immovable property of Sick Micro and Small Enterprises.
• Discrepancies in DLC Ratesespecially of Group Housing Schemes shall be removed in Neemrana, Bhiwari and Alwarareas.
• Amnesty Scheme will be launched to give 100% waiver of interest and penalty payable on stamp duty.
• Existing DLC rates will be reduced by 10% to facilitate industries and DLC rates will not be revised in next year also. Rates of stamp duty will be increased by 1%. 
• Facility of online payment of stamp duty will be provided on loan documents executed by Banks and NBFCs online on the portal of National e-governance Services Ltd.(NeSL).
• Time limit for adjudication of stamp duty on the instruments by Collector (Stamps) will be fixed one month in case of instruments executed in the State and three months in case of instruments executed out of State.
• Provisions relating to Land Tax will be simplified and rates will be rationalised and payment procedure will be made transparent and simple.
• Facility of Lump-sum advance payment of stamp duty will be provided for loan documents executed by banks and financial institutions.  As per the amendments made in Indian Stamp Act relating to rate of stamp duty on securities instruments provisions ofRajasthan Stamp Act will be amended accordingly.
• Collector (Stamps) will be given powers similar to civil court to prevent evasion of stamp duty in case of misclassification of documents.
• Reduction in rate of motor vehicle tax by Rs. 50 per seat per month for all three distance based categories of sub-urban routes.
• Reduction in rate of motor vehicle tax by Rs. 100 per month for contract carriage buses for seating capacity based two categories.

NTPC, RSDCL to develop 925 MW Solar park in Jaisalmer

Rajasthan Solar Park Development Company Ltd (RSDCL), a subsidiary of Rajasthan Renewable Energy Corporation, and NTPC signed an agreement to develop 925 MW capacity solar park at Nokh in Rajasthan's Jaisalmer district. As per the agreement, RSDCL will develop infrastructure in the solar park and NTPC will develop the solar projects.
Rajasthan Energy Minister B.D. Kalla said that the state government has given many relaxations and facilities in the recently-issued Rajasthan Solar Energy Policy, 2019 and Rajasthan Wind and Hybrid Energy Policy, 2019. He appealed to the stakeholders and investors present at the ceremony to come forward and avail the benefits of the policies and tap the "untapped vast" potential of solar and wind energy available in the state. RRECL Chairman Ajitabh Sharma said the RSDCL will invest about Rs 450 crore in infrastructural development in the project and NTPC is expected to invest more than Rs 3,500 crores in solar projects development.

राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2020

जयपुर, 19 फरवरी। राज्य विधानसभा ने बुधवार को विधानसभा में राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2020 ध्वनिमत से पारित कर दिया है। संसदीय कार्य मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल ने सदन में विधेयक प्रस्तुत किया। उन्होंने विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए बताया कि संसद द्वारा जीएसटी में किए गए संशोधन ही इस विधेयक के जरिये किए गए हैं। विशेष परिस्थितियों एवं तात्कालिक जरूरत के मध्यनजर गत 28 दिसम्बर को इस संबंध में अध्यादेश लाया गया था। उन्होंने बताया कि इसमें किसी सेवा को जोड़ने एवं अपील का अधिकार जीएसटी परिषद् को ही है। राज्य सरकार केवल सुझाव दे सकती है। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सरकार हड़बड़ी में जीएसटी लागू नहीं करती तो इतनी गड़बड़ियां नहीं होती जिन्हें बार-बार ठीक करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पहले पेट्रोल-डीजल पर 3 से 4 रुपए सेस लगता था जो 2014-15 में बढ़ाकर 14 से 15 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में केन्द्र सरकार के कर संग्रह में लक्ष्य के मुकाबले ढाई लाख करोड़ की कमी आने वाली है।  
श्री धारीवाल ने बताया कि राज्य का केन्द्र सरकार के पास 2 हजार 600 करोड़ रुपए जीएसटी कंपेन्सेशन एवं 4 हजार 100 करोड़ रुपए सीएसटी का बकाया है। जीएसटी काउंसिल की 37वीं बैठक में पुरजोर तरीके से मांग उठाने पर केवल एक महीने का कंपेन्सेशन दिया गया। उन्होंने कहा कि यह बकाया मिलने पर राज्य की कल्याणकारी सरकार प्रदेश के हित में ज्यादा काम कर सकेगी। श्री धारीवाल ने कहा कि 15वें वित्त आयोग के पश्चात् राज्य को मिलने वाले कर हिस्से में नुकसान हुआ है। पहले कुल कर संग्रह का 42 फीसदी हिस्सा राज्य को मिलता था। अब कुल कर संग्रह के 85 प्रतिशत का 41 फीसदी हिस्सा ही राज्य को मिलता है। 15 फीसदी पहले ही सेस के रूप में कम हो जाता है। संसदीय कार्य मंत्री ने एंटी इवेजन की कार्यवाही का जिक्र करते हुए बताया कि गत सरकार के कार्यकाल में पांच साल के दौरान राज्य में 900 गाड़ियां पकड़कर 25 करोड़ रुपए की वसूली की गई, जबकि वर्तमान सरकार ने केवल एक साल में ही प्रभावी कार्यवाही कर 2 हजार 700 गाड़िया पकड़ी और 75 करोड़ रुपए वसूले। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 के दौरान प्रदेश में कई जगह जीएसटी फ्रॉड हुए, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। हमारी सरकार ने भिवाड़ी, जोधपुर एवं कोटा में जीएसटी फ्रॉड करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की। इससे पहले सदन ने विधयेक को जनमत जानने के लिए परिचालित करने के संशोधन  प्रस्ताव को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया।  

राजस्थान जन आधार प्राधिकरण विधेयक, 2020

जयपुर, 18 फरवरी। राज्य विधानसभा ने मंगलवार को राजस्थान जन आधार प्राधिकरण विधेयक, 2020  ध्वनिमत से पारित कर दिया। संसदीय कार्य मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल ने सदन में विधेयक प्रस्तुत किया। उन्होंने विधेयक को सदन में लाने के कारणों एवं उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए बताया कि राजस्थान राज्य में निवास करने वाले व्यष्टि को सुशासन के अध्युपाय के रूप में लोक कल्याणकारी प्रसुविधाओं और सेवाओं जिनके लिए व्यय राज्य की समेकित निधि से उपगत किया जाता है, के दक्ष पारदर्शी और लक्षि्यत परिदान के लिए जन आधार आई.डी. को अभिज्ञापक के रूप में उपयोग करते हुए राजस्थान जन आधार प्राधिकरण के गठन का उपबंध करने के उदेद्श्य से मुख्यमंत्री राजस्थान ने 2019-20 के उपांतरित बजट में राजस्थान जन आधार योजना की घोषणा की थी।
राजस्थान जन आधार योजना को कानूनी संस्थागत ढ़ांचा उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह विधेयक अन्य बातों के साथ-साथ (क) निवासियों को एक संख्याक, एक कार्ड, एक पहचान की मूल अवधारणा के साथ सरकारी सेवाओं के परिदान के लिए एक सर्वव्यापी बहुउदेद्शीय स्कीम को क्रियान्वित करना (ख) व्यष्टि निवासियों के लिए आधार को एकल अभिज्ञापक के रूप में घोषित करने हेतु विधायन का उपबंध करना (ग) इस स्कीम के क्रियान्वयन के लिए राजस्थान जन आधार प्राधिकरण का गठन करना ( घ ) ई-मित्र के विस्तृत नेटवर्क के लिए और ई-मित्र  के प्रबंधन को प्राधिकरण के अधीन लाने के लिए कानूनी ढ़ांचा उपलब्ध कराना (ड) विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित समस्त प्रत्यक्ष प्रसुविधा अंतरण (डी.बी.टी.) स्कीमों को प्राधिकरण के अधीन लाना (च) ई-मित्र नेटवर्क के दक्ष प्रबंधन के माध्यम से  निवासियों को घर तक प्रसुविधाओं और सेवाओं का परिदान करना (छ) ऎसी विभिन्न कल्याणकारी स्कीमें, जिनकी प्रसुविधाएं निवासियों को परिदत्त की जाती है, उनके समस्त डाटाबेसों को एकीकृत करना (ज) अंतिम छोर तक वित्तीय समावेश और संस्थागत वित्त के लिए सुविधाओं हेतु उपबंध करना (झ) ग्रामीण क्षेत्रों में ई-वाणिज्य की सुविधा का परिदान करना, उपबंध करता है।
चूंकि राजस्थान राज्य विधान  सभा सत्र में नहीं थी और ऎसी परिस्थितियां विद्यमान थीं जिनके कारण राजस्थान के राज्यपाल के लिए तुरन्त कार्रवाई करना आवश्यक हो गया था। इसलिए उन्होंने 18 दिसम्बर, 2019 को राजस्थान जन आधार प्राधिकरण अध्यादेश 2019 प्रख्यापित किया जो राजस्थान राजपत्र, असाधारण, भाग 4(ख) में दिनांक 18 दिसम्बर 2019 को प्रकाशित हुआ।  इससे पहले सदन ने विधेयक को जनमत जानने के लिए परिचालित करने के संशोधन प्रस्ताव को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया। 

Rajasthan Current Affairs October 2019

Rajasthan Current Affairs for October 2019Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of October 2019 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2019, Rajasthan LDC Exam 2019, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for 
October 2019:  
Which state’s railway station have topped the Railway Cleanliness Survey 2019 released by Ministry of Railways ?
A. Rajasthan
B. Kerala
C. Assam
D. Uttar Pradesh
Answer: A
Explanation: Three railway stations of Rajasthan, Jaipur, Jodhpur, and Durgapura have topped the Railway Cleanliness Survey 2019, conducted at 720 railway stations by the Ministry of Railways. Four stations of Southern Railway – Perungalathur, Guduvanchari, Singaperumalkoil, Ottapallam were at the bottom of the rankings.

Which state has became the third state in India to ban certain categories of pan masala under the Food Safety Act ?
A. New Delhi
B. Rajasthan
C. Uttar Pradesh
D. Assam
Answer: B
Explanation: Rajasthan became the third state in India to ban certain categories of pan masala containing magnesium carbonate, nicotine, tobacco, mineral oil and flavoured ‘supari’ under the Food Safety Act after Maharashtra and Bihar. Even the production, storage, distribution and sale of these products is banned.

Who is elected New president of Rajasthan Cricket Association (RCA)?
A. Rameshwar Dudi
B. CP Joshi
C. Vaibhav Gehlot
D. Lalit Modi
Answer: C

Explanation: Vaibhav Gehlot, son of Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot, is the new President of the Rajasthan Cricket Association (RCA). Gehlot managed to win by 25 votes during the elections held on 4th October 2019 to become the new President of the Rajasthan Cricket Association. Vaibhav, son of Ashok Gehlot, had support from CP Joshi camp. Vaibhav has replaced Dr. CP Joshi as the new President of the Rajasthan Cricket Association (RCA). Vaibhav Gehlot had fought the Lok Sabha election from Rajasthan's Jodhpur Lok Sabha constituency on Congress ticket against the BJP's Gajendra Singh Shekhawat. He had to suffer a humiliating defeat at the hands of Shekhawat during the Lok Sabha elections in 2019.

Check Daily INDIA, World Current Affairs Objective Questions, News 

Rajasthan launches Jan Soochna portal

Rajasthan government launches ‘Jan Soochna Portal’, a portal for quick access to information on government departments. The portal was launched by Rajasthan’s Chief Minister Ashok Gehlot and is a step of state government towards making Rajasthan a model state for good governance and accountability in administration.

About Jan Soochna Portal

  • The public information portal has been developed by state’s information and technology (IT) department. In portal 23-24 types of information will be made available pertaining to 13 departments on a single platform. The information will also be available on self-service ‘E-Mitra Plus‘ kiosk.
  • Rajasthan has now become first state in country to provide information about a dozen departments on a single platform.
  • The portal has been launched under Rajasthan Innovation Vision (RAJIV) campaign.
  • The move will bring transparency and accountability, and empower the right of people to seek information.
  • With the launch of portal, state government has expressed its intention of using technology for transparency and would further strengthen and expand the scope of the Right to Information (RTI) law. Through this portal common man will get information pertaining to 13 departments online in a lucid language. The portal is inspired by the very spirit of Section 4 (2) of RTI Act, 2005, i.e. Proactive Disclosure of Information.

Rajasthan Current Affairs September 2019

Rajasthan Current Affairs for September 2019Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of September 2019 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2019, Rajasthan LDC Exam 2019, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for 
September 2019:  
Who took oath as the Governor of Rajasthan recently?
A. Ravindra Bhatt
B. Kalyan Singh
C. Satyadev Narayan Arya
D. Kalraj Mishra
Answer: D
Explanation: Kalraj Mishra took oath as the Rajasthan Governor on September 9, 2019. He was administered the oath by the Chief Justice of Rajasthan High Court, Justice Ravindra Bhatt. Mishra succeeds Kalyan Singh.

Which of the following personalities has been bestowed with the 2019 Ramon Magsaysay Award?
A. Ravish Kumar
B. Kiran Bedi
C. Arvind Kejriwal
D. Arnab Goswami
Answer: A
Explanation: Indian journalist Ravish Kumar has been honoured with the prestigious 2019 Ramon Magsaysay Award. The four other winners of the Award are Ko Swe Win from Myanmar, Raymundo Pujante Cayabyab from the Philippines, Angkhana Neelapaijit from Thailand, and Kim Jong-Ki from South Korea.

Check Daily INDIA, World Current Affairs Objective Questions, News 

Rajasthan Sujas August 2019

Rajasthan Sujas August 2019 is the monthly magazine published by सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (Information and Public Relations) Department of Government of Rajasthan. This magazine covers most of Government Schemes, News headlines of State Government and achievements of Rajasthan government which is normally asked in various state level exams like RAS, Police, SI, Constable, Teachers, Clerk and all state level examination. Rajasthan Sujas magazine is a must read magazine. We will provides Rajasthan SUJAS August 2019 Magazine covers the month of March, April, May and June and a combined issue is released for all four month. Here is August 2019 Sujas in PDF for Download for students.

Please download our Mobile app and subscribe our Pages:

Rajasthan Sujas July 2019

Rajasthan Sujas March to July 2019 is the monthly magazine published by सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (Information and Public Relations) Department of Government of Rajasthan. This magazine covers most of Government Schemes, News headlines of State Government and achievements of Rajasthan government which is normally asked in various state level exams like RAS, Police, SI, Constable, Teachers, Clerk and all state level examination. Rajasthan Sujas magazine is a must read magazine. We will provides Rajasthan SUJAS July 2019 Magazine covers the month of March, April, May and June and a combined issue is released for all four month. Here is June 2019 Sujas in PDF for Download for students.

Please download our Mobile app and subscribe our Pages:

Rajasthan Current Affairs August 2019

Rajasthan Current Affairs for August 2019Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of August 2019 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2019, Rajasthan LDC Exam 2019, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for 
August 2019:  
किस राज्य को अगस्त 2019 में ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयनित किया गया?
A. पंजाब 
B. बिहार 
C. राजस्थान 
D. केरल 
Answer: C
विस्तार : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजस्थान को ”श्रेष्ठ राज्य” श्रेणी में चयनित किया गया है।  महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि 7 अगस्त, 2019 को विज्ञान भवन दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य की ओर से पुरस्कार ग्रहण करने के लिए शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग को आमंत्रित किया गया है।  श्रीमती भूपेश ने बताया कि ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना में उत्ष्ट कार्य करने के लिए ”सेक्स रेशो एट बर्थ” में बढ़ोतरी वाले देश के श्रेणी 10 जिलों में जोधपुर जिले को तथा ”अवेयरनेस जनरेशन एण्ड आउटरिच एक्टीविटीज” श्रेणी के लिए श्रेष्ठ 10 जिलों में नागौर को चयनित किया गया है। जिसके लिए जोधपुर एवं नागौर के जिला कलक्टर्स को पुरस्कार ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया है।  महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि 7 अगस्त, 2019 को विज्ञान भवन दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

Check Daily INDIA, World Current Affairs Objective Questions, News 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में राजस्थान बना उत्कृष्ट कार्य करने वाला राज्य

जयपुर, 5 अगस्त। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजस्थान को ”श्रेष्ठ राज्य” श्रेणी में चयनित किया गया है।  महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि 7 अगस्त, 2019 को विज्ञान भवन दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य की ओर से पुरस्कार ग्रहण करने के लिए शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग को आमंत्रित किया गया है। 
श्रीमती भूपेश ने बताया कि ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना में उत्ष्ट कार्य करने के लिए ”सेक्स रेशो एट बर्थ” में बढ़ोतरी वाले देश के श्रेणी 10 जिलों में जोधपुर जिले को तथा ”अवेयरनेस जनरेशन एण्ड आउटरिच एक्टीविटीज” श्रेणी के लिए श्रेष्ठ 10 जिलों में नागौर को चयनित किया गया है। जिसके लिए जोधपुर एवं नागौर के जिला कलक्टर्स को पुरस्कार ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया है।  महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि 7 अगस्त, 2019 को विज्ञान भवन दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

Rajasthan Sujas March, April, May, June 2019

Rajasthan Sujas March to June 2019 is the monthly magazine published by सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (Information and Public Relations) Department of Government of Rajasthan. This magazine covers most of Government Schemes, News headlines of State Government and achievements of Rajasthan government which is normally asked in various state level exams like RAS, Police, SI, Constable, Teachers, Clerk and all state level examination. Rajasthan Sujas magazine is a must read magazine. We will provides Rajasthan SUJAS June 2019 Magazine covers the month of March, April, May and June and a combined issue is released for all four month. Here is June 2019 Sujas in PDF for Download for students.

Please download our Mobile app and subscribe our Pages:

Jaipur listed as UNESCO World Heritage Site

The walled city of Jaipur, known for its iconic architectural legacy and vibrant culture, made its entry into the UNESCO World Heritage Site list on Saturday, becoming the second city of the country after Ahmedabad to get the recognition. The decision was taken at the 43rd Session of the UNESCO World Heritage Committee (WHC) in the historic city of Baku, Azerbaijan, from June 30-July 10.
The committee examined the nomination of Jaipur that was supported by a majority of the countries for its inclusion on the list, a senior official said. "Just inscribed as @UNESCO #WorldHeritage Site: Jaipur City in Rajasthan, #India. Bravo"," UNESCO tweeted. In a session of its World Heritage Committee, UNESCO inscribed seven cultural sites on its World Heritage List, including those in Australia, Bahrain, China, India, Indonesia, Japan and People’s Democratic Republic of Lao. 
Prime Minister Narendra Modi tweeted, “Jaipur is a city associated with culture and valour. Elegant and energetic, Jaipur’s hospitality draws people from all over. Glad that this city has been inscribed as a World Heritage Site by @UNESCO.” Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot also took to Twitter to express his pleasure, terming the declaration a “matter of great pride” and that it “will add to the glory of capital city of Rajasthan”.” He said it will “give boost to tourism. Local economy will benefit along with improving of infrastructure.”

Rajasthan GK Quiz 264

Rajasthan GK Quiz No. 264: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question from for upcoming RAS, REET, Rajasthan Police Bharti, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan GK Free Mobile App for daily current affairs, Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/RajasthanGK
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/IndiaGK 

Rajasthan GK Quiz No. 264:
Arrange the following rulers of chouhan dynasty in chronological order-
(i) Prithviraj-I
(ii) Ajayraj
(iii) Arnoraj
(iv) Vigrahraj-IV
A. (ii),(iii),(i),(iv)
B. (i),(iii), (ii),(iv)
C. (i),(iv),(ii),(iii)
D. (i),(ii),(iii),(iv)
Answer: D

Identify the leader who was not active in Jaipur Praja Mandal-
A. Ram Karan Joshi
B. Daulat Mal Bhandari
C. Prayagraj Bhandari
D. Devishankar Tiwari
Answer: C

On the basis of maladministration Dalhousie annexed which of the following states in British empire?
A. Satara
B. Jhansi
C. Awadh
D. Nagpur
Answer: C

Which of the following is not correctly matched?
A. Thewa Art – Pratapgarh
B. Minakari – Jaipur
C. Ajarak Print – Sanganer
D. Terracotta Art – Molela
Answer: C

Which of the following temples is not of Gurjar-Pratihar style of architecture?
A. Someshwar Temple of Kiradu
B. Sun temple of Osian
C. Dadhimati Mata temple of Goth Manglod
D. Shiv temple of Charchoma
Answer: D

The dance form which is not related to Garasia tribe-
A. Walar
B. Mandal
C. Gavri
D. Loor
Answer: C

Which of the following is not a sub-dialect of Dhundari?
A. Toravati
B. Rajavati
C. Nagarchol
D. Rathi
Answer: D

The company officer who was assassinated in Kota during the Revolution of 1857-
A. Colonel Abbott
B. Captain Shawers
C. Major Burton
D. Captain Monk Mason
Answer: C

Swarna Nagari hall is a part of which Jain temple?
A. Nasiyan temple, Ajmer
B. Ranakpur temple, Ranakpur
C. Dilwara temple, Abu
D. Nakoda temple, Barmer
Answer: A

The responsibility of “Akshapatalik” in the early medieval Kingdoms of Rajasthan was-
A. To work as Chief Treasurer
B. To work as Chief Account Officer
C. To work as Foreign Minister
D. To work as Prime Minister
Answer: B

For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk