Showing posts with label SHAKAMBARI MATA MANDIR. Show all posts
Showing posts with label SHAKAMBARI MATA MANDIR. Show all posts

शाकम्भरी माता मंदिर सांभर झील

शाकम्भरी माता मंदिर सांभर झील

शाकम्भरी माता

मस्कार दोस्तों

यदि आप भी शाकम्भरी माता मंदिर, सांभर के दर्शन करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े । जिसमें हम आपको शाकम्भरी माता मंदिर का इतिहास, दर्शन का समय और यहां की यात्रा से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले है –

शाकम्भरी माता का प्राचीन शक्तिपीठ, राजस्थान की सांभर झील के मध्य स्थित है । शाकम्भरी माता सांभर शहर की अधिष्ठात्री देवी है सांभर एक पौराणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व का शहर है । सांभर का सदियों पुराना गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक विरासत रही है ।

कहा जाता है की चौहान वंश के शासक वासुदेव ने सातवीं शताब्दी में सांभर झील और सांभर शहर की स्थापना की थी ।

सांभर झील एशिया की सबसे बडी नमक उत्पादक झील है, सैकड़ों वर्ग किलोमीटर में फैली इस झील में प्रचुर मात्रा में नमक का उत्पादन आज भी किया जाता है, आस पास के शहरों में हजारों की संख्या में नमक की फैक्ट्रियां विद्यमान है, जो यहां के लोगों को रोजगार प्रदान करती है ।

झील के मध्य में, कोरसिना गांव से 5 किलोमीटर की दूरी पर शाकम्भरी माता का प्राचीन मंदिर स्थित है जो इस क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में विख्यात है । सांभर झील के मध्य जिस पहाड़ी की तलहटी में शाकम्भरी माता का मंदिर मौजूद है, यह स्थान कुछ वर्षों पहले तक जंगल की तरह ही था, इस पहाड़ी को देवी की बनी “ यानी देवी का जंगल के नाम से जाना जाता था ।

यहां मौजूद शाकम्भरी माता का मंदिर भारत का सबसे प्राचीन मंदिर है, कहा जाता है की यहां मौजूद माताजी की प्रतिमा जमीन फाड़कर बाहर निकली थी ।

कहा जाता है की यहां पर स्थित विशाल जलकुंड का निर्माण, पौराणिक कथाओं के राजा ययाति की दोनों रानियों देवयानी और शर्मिष्ठा के नाम पर किया गया था ।

शाकम्भरी माता मंदिर सांभर


शाकम्भरी माता के नामकरण के बारे में कहा जाता हैं कि एक बार इस क्षेत्र में भीषण अकाल पड़ा, आम जन भूख से दम तोड़ने लगे, उस समय इसी देवी नेशाक “ वनस्पति के रूप में अंकुरत होकर लोगों की भूख शांत की । उसी समय से इसका नाम शाकम्भरी माता पड़ा माताजी के नाम पर इस क्षेत्र शाकम्भरी क्षेत्र कहा जाने लगा, कालांतर में शाकम्भरी से सांभर कहा जाने लगा ।

सांभर शहर से 20 किलोमीटर की दूरी पर झील के मध्य स्थित माताजी मंदिर में माता के दर्शनों के लिए वर्षभर लाखों श्रद्धालु आते हैं, नवरात्री में भक्तगण नाचते गाते माता के ध्वज के साथ, शाकम्भरी माता मंदिर दर्शनों के लिए आते हैं । और यहां भादवा सुदी अष्टमी को प्रतिवर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाता है ।

पदयात्रियों और श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए धर्मशालाओं की भी यहां समुचित व्यवस्था है ।

शाकम्भरी माता मंदिर सांभर शहर से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । सांभर रेलवे स्टेशन से आप यहां के लिए सड़क परिवहन का उपयोग कर सकते हैं

शाकम्भरी माता मंदिर मंदिर सुबह 6 बजे से रात के 9 बजे तक दर्शनों के लिए खुला रहता है, सुबह सवा सात और शाम को सवा सात बजे माताजी की आरती होती है प्रतिदिन दोपहर को एक से दो बजे के मध्य मंदिर के कपाट बंद रहते है

यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लाखड़िया भैरू दर्शन के बिना यात्रा अधूरी मानी जाती हैं । शाकम्भरी माता मंदिर से कुछ ही दूरी पर लाखड़िया भैरू का प्राचीन मंदिर मौजूद हैं ।

यह शाकम्भरी माता का प्रभाव ही है जो यहां आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को आत्मिक और मानसिक शांति का अहसास कराता है ।

SHAKAMBARI MATA MANDIR SAMBHAR