Showing posts with label Rajasthan Geography. Show all posts
Showing posts with label Rajasthan Geography. Show all posts

गोडावण हैचिंग सेंटर, जैसलमेर

गोडावण हैचिंग सेंटर, जैसलमेर:

  • राजस्थान सरकार, भारतीय वन्यजीव संस्थान और केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में गोड़ावण को विलुप्त होने से बचाने के लिए संरक्षित प्रजनन केंद्र स्थापित करेगी। 
  • राजस्थान वन विभाग, केंद्र सरकार और वन्यजीव संस्थान के विशेषज्ञों की 28 अप्रैल को दिनभर चली कार्यशाला में इस पर सहमति बनी कि जैसलमेर में राष्ट्रीय मरू उद्यान क्षेत्र (डीएनपी) में गोडावण का हैचिंग सेंटर विकसित किया जाए। 
  • इसके पश्चात बारां जिले के सोरसण में एक ब्रीडिंग सेंटर स्थापित करने पर विचार किया जाएगा।  
  • श्रीमती राजे ने मरू उद्यान क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा उनको विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की कार्यवाही में गति लाने के निर्देश दिए।

Petroleum in Rajasthan

Petroleum in Rajasthan: Petroleum Exploration & Development activities begins in Rajasthan mainly after the largest oil discovery of Mangla 2004 in Barmer-Sanchore Basin in last two decades of the Country. Presently, exploration for Oil, Gas & CBM is underway in 12 Blocks of Rajasthan by National / Multinational Companies covering about 60,000 Sq. Km. area. Thus, Rajasthan has the maximum on-land area of the Country under exploration.

Rajasthan has 4 Petroleum Basins:

  1. Jaisalmer Basin
  2. Bikaner-Nagaur Basin
  3. Barmer-Sanchore Basin
  4. Vindhyan Basin

Hydrocarbon Production Strategy in Rajasthan
  • 4.1 billion barrels of crude oil i.e 500  MMT (Million Metric Tonnes) in-place reserves have been assessed in 38 discovered fields of Barmer-Sanchore Basin. 
  • As per the latest estimates of Cairn India, Barmer-Sanchore Basin has resource base of 6.5-7.2 billion barrels (i.e. about 900-1000 MMT) of oil equivalent. 
  • Commercial Production of crude oil commenced from Mangla Field from 29th August, 2009 and at present 1,65,000  bbls per day is being produced from Mangla, Bhagyam, Saraswati & Raageshwari fields.
Development of Heavy Oil Resource in Rajasthan
  • 25.00 MMT of Heavy Oil & 53.00 MMT of Bitumen in-place reserves have been assessed in Bikaner-Nagaur Basin by Oil India Ltd for which Oil India Limited has entered into an agreement with PDVSA company of Venezuela for its exploitation. 
  • Trial production of heavy oil commenced in August, 2009 to November, 2009 and evacuated about 470.00 barrels (i.e. 1428 Matric Tun) till 31st March, 2015. 
  • Commercial production shall commence after successful completion of pilot test. Oil India Limited has planned drilling of 3further pilot wells.
Exploitation of Natural Gas Resources of Jaisalmer Basin & Barmer-Sanchore Basin
  • A total of about 30 billion cubic meter of lean & rich gas reserves in-place have been proved by OIL, ONGC, Cairn India & focus Energy in Jaisalmer Basin & Barmer-Sanchore Basin.
  • About 0.78 mmscmd Natural Gas is being produced by OIL & ONGC from Tanot & Manhera Tibba areas of Jaisalmer Basin for the supply to 110 MW Ramgarh Power Plant. 
  • Focus Energy has entered into an agreement with GAIL (India) Ltd and Rajasthan Rajya Vidhyut Utpadan Nigam (RRVUN) for supply of 0.95 mmscmd of Natural Gas to 110 MW Ramgarh Power Plant and its proposed additional unit of 160 MW. 
  • Presently, 0.95  mmscmd natural gas is being produced from SGL Field (Shahgarh area) for existing unit of Ramgarh Power Plant. 
  • Production of gas is initiated from Raageshwari Field of Barmer Basin, which is utilized for company’s internal petroleum production operations.
City Gas Distribution Projects in various cities of Rajasthan.
  • City Gas Distribution Sector includes Domestic Consumer and Commercial Consumers like Hotel, Restaurants & Hospitals. 
  •  Petroleum & Natural Gas Regulatory Board (PNGRB) has identified cities/towns of the State for development of city gas distribution network projects. 
  • After issuance of “Expression of Interest” PNGRB has authorized GAIL (India) for establishment of city gas distribution network in Kota city. 
  • GAIL has commissioned CGD network in Kota city for domestic and commercial use. 1 CNG station is in operation and planned to have 4 more.
Revenue from Petroleum Sector
  • Petroleum Sector has now become the important source of Revenue in the State since commercial production of crude oil & natural gas from Barmer-Sanchore Basin has commenced from 29.08.2009 & 23.03.2013 respectively and production of natural gas from Jaisamer basin has been enhanced. 
  • Revenue is accrued in terms of royalty on production of crude & natuaral gas, PEL fees, dead rent etc.
  • Revenue accrual during 2010-11 and 2011-12 was Rs. 1630 crores and Rs. 3435.61 crores.
  • However, the Revenue enhanced during 2012-13 is 5069.88 crores as per production profile of 175,000 barrels per day and during  year 2013-14  is Rs 5953.11 crores against the target of Rs. 5500 crores.
  • In the year 2014-15 revenue occured Rs. 4848.70 against the target of Rs. 5300 crorers. Revenue Target  for 2014-15 could not achieved due to rapid fall in crude prices and dollar exchange rate. During the F.S  2015-16 Revenue occured Rs 2341.43 cr
For Latest Data and more details visit official website: http://petroleum.rajasthan.gov.in

Rohida रोहिड़ा - State Flower of Rajasthan

रोहिड़ा Rohida or Tecomella undulata is the official state Flower of Rajasthan. Rohida is found in Thar Desert of western Rajasthan. It is a medium-sized tree that produces quality timber and is the main source of timber amongst the indigenous tree species of desert regions of Shekhawati and Marwar in Rajasthan. The trade name of the tree species is Desert teak or Marwar teak.  It occurs on flat and undulating areas including gentle hill slopes and sometimes also in ravines. It thrives very well on stabilized sand dunes, which experience extreme low and high temperatures. Leaves are narrow, somewhat lance-shaped, with wavy margins, 5-12 cm long. In spring time it produces beautiful showy tubular flowers in yellow, orange and red colours.

Uses of Rohida:

  • Rohida is mainly used as a source of timber. Its wood is strong, tough and durable. It takes a fine finish. Heartwood contains quinoid. 
  • The wood is excellent for firewood and charcoal. 
  • Cattle and goats eat leaves of the tree. Camels, goats and sheep consume flowers and pods.
  • Rohida acts as a soil-binding tree by spreading a network of lateral roots on the top surface of the soil. It acts as a windbreak and helps in stabilizing shifting sand dunes. 
  • It is considered as the home of birds and provides shelter for other desert wildlife.
  • Rohida has got medicinal properties as well. The bark obtained from the stem is used as a remedy for syphilis. It is also used in curing urinary disorders, enlargement of spleen, gonorrhoea, leucoderma and liver diseases. Seeds are used against abscess.

राजस्थान एक नजर में - प्रशासनिक

राजस्थान एक नजर में - प्रशासनिक:  राजस्थान एक नजर में - प्रशासनिक नोट्स एवं अन्य राजस्थान के नोट्स, समसामयिकी हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान एक नजर में - प्रशासनिक" के नोट्स है ।
राजस्थान एक नजर में (2015) - प्रशासनिक:
  • राजस्थान में कुल जिले = 33
  • राजस्थान में कुल संभाग = 7
  • राजस्थान में कुल नगर निगम = 7 ( as per March 2016)
  • राजस्थान में कुल नगर परिषद = 13
  • राजस्थान में कुल छावनी बोर्ड = 1 (नसीराबाद)
  • राजस्थान में कुल नगर पलिकाएँ =166
  • राजस्थान में कुल तहसील = 244
  • राजस्थान में कुल गाँव = 44794
  • राजस्थान में कुल ग्राम पंचायत = 9177
  • राजस्थान में कुल पंचायत समिति = 249
  • राजस्थान उच्च न्यायालय = जोधपुर
  • राजस्थान उच्च न्यायालय की अन्य खण्डपीट / बैंच = जयपुर
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान में न्यूनतम

राजस्थान में न्यूनतम:  राजस्थान में न्यूनतम नोट्स एवं अन्य राजस्थान के नोट्स, समसामयिकी हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान में न्यूनतम" के नोट्स है ।
राजस्थान में न्यूनतम:
  • राजस्थान का सबसे छोटा जिला (क्षेत्रफल के हिसाब से ) = धौलपुर
  • राजस्थान का सबसे छोटा जिला (जनसँख्या के हिसाब से ) = जैसलमेर
  • राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान = केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान
  • राजस्थान का सबसे कम वन क्षेत्र वाला जिला = चुरू
  • राजस्थान का बिना नदी वाला जिला = चुरू एवं बीकानेर
  • राजस्थान का सबसे छोटा संभाग = भरतपुर संभाग
  • सबसे काम अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाला जिला = बीकानेर
  • राजस्थान का सबसे छोटा अभ्यारण = तालछापर अभ्यारण (7.19 km²)
  • राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग= NH 71B, 74KM (5KM राजस्थान में) ( परिवर्तित नाम=NH 919)
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान का भारत में स्थान

राजस्थान का भारत में स्थान:  राजस्थान का भारत में स्थान नोट्स एवं अन्य राजस्थान के नोट्स, समसामयिकी हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान का भारत में स्थान" के नोट्स है ।
राजस्थान का भारत में स्थान:
  • क्षेत्रफल की दृस्टि से भारत में स्थान = पहला
  • जनसंख्या की दृस्टि से भारत में स्थान = आठवाँ
  • मानव विकास सूचकांक (HDI) में भारत में स्थान = 17वां
  • Gender Related Development Index (GDI) में भारत में स्थान = 31वां out of 35
  • दशकीय जनसंख्या वृद्धि की दर से = 11 वां ( 3UT भी शामिल)
  • कुल साक्षरता की दृष्टि से = 33वां
  • पुरुष साक्षरता की दृष्टि से = 27वां
  • महिला साक्षरता की दृष्टि से = 35वां
  • कुल पर्यटकों के आगमन के अनुसार = 10वां (2014)
  • विदेशी पर्यटकों के आगमन के अनुसार = 5वां (2014)
  • मरुस्थल के आधार पर देश में स्थान = पहला
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान एक नजर में - राजनीतिक

राजस्थान एक नजर में - राजनीतिक:  राजस्थान एक नजर में - राजनीतिक नोट्स एवं अन्य राजस्थान के नोट्स, समसामयिकी हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान एक नजर में - राजनीतिक" के नोट्स है ।
राजस्थान एक नजर में (Jan 2016 ) - राजनीतिक:
  • राजस्थान की मुख्यमंत्री = श्रीमती वसुंधरा राजे
  • राजस्थान का राज्यपाल = श्री कल्याण सिंह
  • राजस्थान का मुख्यसचिव = श्री C.S. राजन
  • राजस्थान के गृह मंत्री = गुलाबचंद कटारिया
  • राजस्थान के शिक्षा मंत्री = कालीचरण शर्राफ
  • राजस्थान के स्वस्थ्य मंत्री = राजेंद्र सिंह राठौड़
  • राजस्थान के कृषि मंत्री = प्रभुलाल सैनी
  • राजस्थान के जलदाय विभाग मंत्री = किरण माहेश्वरी
  • राजस्थान में लोकसभा की कुल सीटें = 25
  • राजस्थान में राज्यसभा की कुल सीटें = 10
  • राजस्थान में विधानसभा की कुल सीटें = 200
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान की जनसँख्या (2011 के अनुसार)

राजस्थान की जनसँख्या (2011 के अनुसार):  राजस्थान की जनसँख्या (2011 के अनुसार) नोट्स एवं अन्य राजस्थान के नोट्स, समसामयिकी हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान की जनसँख्या (2011 के अनुसार)" के नोट्स है।
राजस्थान की जनसँख्या (2011 के अनुसार):
  • कुल जनसंख्या = 68,548,437 (2011 के अनुसार)
  • ग्रामीण जनसंख्या = 51,500,352 (75%)
  • शहरी जनसंख्या = 17,048,085 (25%)
  • राजस्थान का जनसंख्या घनत्व = 200/किमी² (2011 के अनुसार )
  • कुल लिंगानुपात जनगणना 2001  में = 921
  • कुल लिंगानुपात जनगणना 2011 में बढ़ा है = 928 (बढ़ा है) (933 =ग्रामीण, 914 =शहरी )
  • लिंगानुपात (0-6 वर्ष) जनगणना 2001  में = 909
  • लिंगानुपात (0-6 वर्ष) जनगणना 2011 में घटा है = 888 (892=ग्रामीण, 874=शहरी )
  • सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला = डूंगरपुर (994)
  • न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला = धौलपुर (846)
  • राजस्थान में अनुसुचित जाति (SC)  की जनसंख्या 2011 = 12,221,593 (17.8%)
  • राजस्थान में अनुसुचित जाति (SC) में लिंगानुपात 2011 = 923 (बढ़ा है)
  • अनुसुचित जाति (SC) जनसंख्या बहुलता वाले जिले (20% से अधिक ) = गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, नागौर, टोंक, कोटा, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा और भरतपुर
  • राजस्थान में अनुसुचित जनजाति (ST) की जनसंख्या 2011 = 9,238,534 (13.5%)
  • राजस्थान में अनुसुचित जनजाति (ST) में लिंगानुपात 2011 = 948 (बढ़ा है )
  • अनुसुचित जनजाति (ST) जनसंख्या बहुलता वाले जिले (28% से अधिक ) = सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान देश में प्रथम

राजस्थान देश में प्रथम:  राजस्थान देश में प्रथम नोट्स एवं अन्य राजस्थान के नोट्स, समसामयिकी हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान देश में प्रथम" के नोट्स है ।
राजस्थान देश में प्रथम:
  • क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य = राजस्थान
  • देश का सबसे बड़ा मरुस्थल = थार रेगिस्तान
  • देश में सबसे अधिक सौर ऊर्जा से बिजली बनाने वाला राज्य = राजस्थान (1167 MW, जुलाई 2015)
  • सुचना का अधिकार अपनाने वाला देश का पहला देश = राजस्थान
  • देश का प्रथम जल विश्वविद्यालय = अलवर, राजस्थान
  • देश का प्रथम होम्योपैथी विश्वविद्यालय = जयपुर, राजस्थान
  • देश की प्रथम ज़ैतून रिफायनरी = लुणकसर, बीकानेर
  • देश का प्रथम चारा बैंक = जैसलमेर, राजस्थान
  • देश का एकमात्र ब्रह्मा मंदिर = पुष्कर, अजमेर
  • देश का प्रथम ऑनलाइन न्यायालय = जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायलय
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान में सर्वाधिक

राजस्थान में सर्वाधिक:  राजस्थान में सर्वाधिक नोट्स एवं अन्य राजस्थान के नोट्स, समसामयिकी हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान में सर्वाधिक" के नोट्स है ।
राजस्थान में सर्वाधिक:
  • राजस्थान का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर = गुरुशिखर ( 1,722 मीटर)
  • राजस्थान की सबसे लम्बी पर्वत श्रंखला = अरावली पर्वत
  • राजस्थान का सर्वाधिक आद्र जिला = झालावाड़
  • राजस्थान का सबसे गर्म जिला = चुरू
  • राजस्थान का सबसे बड़ा शहर = जयपुर
  • राजस्थान का सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला जिला = जैसलमेर
  • राजस्थान की सबसे लम्बी नदी = चम्बल
  • राजस्थान की सबसे बड़ी नदी (पूर्ण बहाव के हिसाब से ) = बनास
  • राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि फार्म = सूरतगढ़
  • राजस्थान का सबसे वन क्षेत्र वाला जिला = उदयपुर
  • राजस्थान का सबसे अधिक अभ्यारण वाला जिला = उदयपुर
  • राजस्थान का सबसे बड़ा अभ्यारण = राष्ट्रीय मरू उद्यान
  • राजस्थान में आदिवासियों का सबसे बड़ा मेला = बनेश्वर मेला
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान में साक्षरता (2011 के अनुसार)

राजस्थान में साक्षरता (2011 के अनुसार):  राजस्थान में साक्षरता (2011 के अनुसार) नोट्स एवं अन्य राजस्थान के नोट्स, समसामयिकी हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान में साक्षरता (2011 के अनुसार)" के नोट्स है ।
राजस्थान में साक्षरता (2011 के अनुसार):
  • राजस्थान में साक्षरता दर 2011 = 66.1 % (पुरुष=79.2%, 52.1%)
  • राजस्थान में सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला = कोटा (76.6%)
  • राजस्थान में न्यूनतम साक्षरता वाला जिला = जालोर (54.9 %)
  • राजस्थान में सर्वाधिक (पुरुष) साक्षरता वाला जिला = झुंझुनू (86.9 %)
  • राजस्थान में न्यूनतम (पुरुष) साक्षरता वाला जिला = प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा (69.5%)
  • राजस्थान में सर्वाधिक (महिला) साक्षरता वाला जिला = कोटा (65.9 %)
  • राजस्थान में न्यूनतम (महिला) साक्षरता वाला जिला = जालोर(38.5%)
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान में प्रथम

राजस्थान में प्रथम (First in Rajasthan):  राजस्थान में प्रथम नोट्स एवं अन्य राजस्थान के नोट्स, समसामयिकी हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान में प्रथम" के नोट्स है ।
राजस्थान में प्रथम:
  • "वृहत राजस्थान" या "राजस्थान" के प्रथम मुख्यमंत्री = हीरालाल शाश्त्री (30 मार्च 1949) 
  • राजस्थान में "संयुक्त राजस्थान संघ" के प्रथम मुख्यमंत्री = माणिक्य लाल वर्मा (18 अप्रेल 1948)  
  • राजस्थान में "मतस्य संघ" के प्रथम मुख्यमंत्री = शोभा राम (17 मार्च 1948)  
  • राजस्थान के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष = नरोत्तम लाल जोशी (31 मार्च 1952)
  • राजस्थान में "राजस्थान संघ" के प्रथम मुख्यमंत्री = गोकुल लाल असावा (23 मार्च 1948)
  • राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के प्रथम नेता = जसवंत सिंह 
  • राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष = सुमित्रा सिंह 
  • राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री = वसुंधरा राजे
  • राजस्थान की प्रथम महिला विधायक = यशोदा देवी 
  • राजस्थान शब्द का पहला प्रयोग = जेम्स टॉड की किताब Annals and Antiquities of Rajasthan में 
  • राजस्थान की प्रथम 4-8 लेन राजमार्ग = NH-8 
  • राजस्थान में प्रथम सीमेंट उत्पादन संयंत्र = लाखेरी, बूंदी
  • राजस्थान का प्रथम विश्वविद्यालय = राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर 
  • राजस्थान में प्रथम महाविद्यालय = गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर (1836)
  • राजस्थान में प्रथम इंजीनियरिंग महाविद्यालय = MBM इंजीनियरिंग कॉलेज, जोधपुर (1951)
  • राजस्थान का प्रथम पूर्ण साक्षर जिला = अजमेर 
  • राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान = रणथम्भोर 
  • राजस्थान का प्रथम आकाशवाणी केंद्र = जयपुर 
  • राजस्थान का प्रथम दूरदर्शन केंद्र = जयपुर 
  • राजस्थान की प्रथम नगरपालिका  = आबू 
  • राजस्थान का प्रथम स्टॉक एक्सचेंज = जयपुर 
  • राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति = भिनाय, अजमेर (1905)
  • राजस्थान में प्रथम पद्म विभूषण पुरुस्कार = घनश्याम दास बिरला 
  • राजस्थान में प्रथम पद्म भूषण पुरुस्कार = श्री कँवर सेन 
  • राजस्थान में प्रथम पद्म विभूषण पुरुस्कार = श्रीमती रतन शाश्त्री
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान भौगोलिक स्थिति

राजस्थान की भौगोलिक स्थिति:  राजस्थान भौगोलिक स्थिति नोट्स, हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान भौगोलिक स्थिति" के नोट्स है ।
  • राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ जो इसे भारत का सबसे बड़ा राज्य बनाता है।
  • राजस्थान की भौगोलिक स्थिति :
    • अक्षांक: 23.3' उत्तर से 30.12' उत्तरी अक्षांश 
    • देशान्तर: 69.30' पूर्व से 78.17' पूर्व देशान्तर 
  • राजस्थान के पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है।
  • राजस्थान की आकृति लगभग पतंगाकार है।
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न

Sambhar Lake, Keoladeo National Park among Ramsar Wetland in Rajasthan

Sambhar Lake, Keoladeo National Park are among 26 sites of Ramsar Wetland in Rajasthan. Keoladeo National Park was designated in Ramsar Sites on 1 October 1981 and Sambhar Lake on 23 March 1990. Ramsar Convention on Wetland was held in Ramsar, Iran, in 1971, is an intergovernmental treaty which provides the framework for national action and international  cooperation for the conservation and wise use of wetlands and their resources. There are presently 158 Contracting Parties to the Convention, with 1758 wetland  sites, totaling 161 million hectares, designated for inclusion in the Ramsar List of Wetlands of International Importance. Convention on Wetlands came into force for India on 1 February 1982. India presently has 26 sites designated as Wetlands of International Importance, with a surface area of 689,131 hectares.
1. Keoladeo National Park or Keoladeo Ghana National Park formerly known as the Bharatpur Bird Sanctuary in Bharatpur, Rajasthan, India is a famous avifauna sanctuary that plays host to thousands of birds especially during the winter season. Over 230 species of birds are known to have made the National Park their home. It is also a major tourist centre with scores of ornithologists arriving here in the hibernal season. It was declared a protected sanctuary in 1971. It is also a declared World Heritage Site
2. Sambhar Salt Lake, India's largest inland salt lake,a bowl shape lake encircles historical Sambhar Lake Town located 96 km south west of the city of Jaipur (Northwest India) and 64 km north east of Ajmer along National Highway 8 in Rajasthan.

राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर । NRCC, Jorbeer (Bikaner)

राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र or केन्द्रीय ऊँट अनुसंधान संस्थान, बीकानेर । National Research Centre on Camel (NRCC), Jorbeer, Bikaner: राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र बीकानेर में है। रेगिस्तानी इलाकों के सामाजिक में ऊँटों के महत्व को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अधीन बीकानेर में ऊंट परियोजना निदेशालय की स्थाापना 5 जुलाई, 1984 को की थी। यह केन्द्र बीकानेर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर जोड़बीड़ क्षेत्र में स्थित है जिसे 20 सितम्बर, 1995 को क्रमोन्नत कर "राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र" का नाम दिया गया है। भारत में एक कूबड़ीय ऊँटों की संख्या लगभग 5 लाख है जो मुख्य तया भारत के राजस्थान, गुजरात एवं हरियाणा में पाए जाते हैं। राष्ट्री्य उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र एक कूबड़ वाले ऊँटों पर आधारभूत एवं व्यापवहारिक अनुसंधान के साथ-साथ लद्दाख की नूब्रा घाटी के ठंडे रेगिस्तान में पाए जाने वाले दो कुबड़ीय ऊँटों पर भी अनुसंधान हेतु ध्यान केन्द्रित कर रहा है। विगत 24 वर्षों में अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं एवं आधारभूत सुविधाओं के विकसित होने से यह ऊँटों पर अनुसंधान करने वाला विश्व का अग्रणी संस्थान बन गया है। 
राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर के प्रमुख कार्य हैं :
  • ऊँटों में सुधार एवं विकास हेतु आधारभूत व प्रायोगिक अनुसंधान करना।
  • ऊँट अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग व नेतृत्व प्रदान करना एवं राष्ट्रीय सूचना-संग्रहक के रूप में कार्य करना।
  • उष्ट्र अनुसंधान एवं विकास हेतु राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग करना। 
Objectives of National Research Centre on Camel (NRCC), Jorbeer:
  • To carryout basic and applied research on camel production and health as influenced by different farming practices.
  • To carryout base line survey of camel genetic resources in India.
  • To carryout research on draughtability.
  • To carryout research on milk production potential in camel.
  • To carryout research for improving reproductive performance.
  • To carryout research on management of camel diseases through surveillance, monitoring and control measures.
  • To carryout research for enhancing productivity by nutritional intervention.
  • To carryout research for exploring camel immune system and its applicability in the diagnosis and therapy of human diseases.
  • Technology validation and its impact on socio-economic status of camel keepers.
  • To act as a repository of information on camel research and development.
  • To collaborate with national and international resources.
  • Development of human resource in the area of camel health and husbandry.
राजस्थान "सामान्य-ज्ञान" के सम्पूर्ण नोट्स, समसामयिकी एवं टेस्ट अब मोबाइल एप्प पर भी उपलब्ध है।  "राजस्थान GK" फ्री एप्प डाउनलोड करें:  http://tinyurl.com/rajasthangk
- राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केंद्र
  

राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केंद्र | Research Centres in Rajasthan

राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केंद्र:
1. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र, सेवर (भरतपुर) । National Research Centre on Rapeseed-Mustard (NRCRM), Sevar (Bharatpur)
2. केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर (टोंक) । Central Sheep and Wool Research Institute (CSWRI), Avikanagar
3. राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, जोहड़बीड़ (बीकानेर) । National Research Centre on Camel, Bikaner
4. केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, अविकानगर (टोंक) । Central Institute for Research on Goats (CIRG), Avikanagar (Tonk)
5. बकरी विकास एवं चारा उत्पादन परियोजना, रामसर (अजमेर) । Goat Development and Fodder Production Project (ISGP), Ramsar (Ajmer)
6. केन्द्रीय पशुधन प्रजनन फार्म, सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) । Central cattle Breeding Farm, Suratgarh (Ganganagar)
7. केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड, जोधपुर । Central Wool Development Board, Jodhpur
8. राष्ट्रीय घोड़ा अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर । National Research Centre on Equines, Jorbeer, Bikaner
9. राज्य स्तरीय भैंस प्रजनन केन्द्र, वल्लभनगर (उदयपुर) । Buffalo Improvement at Livestock Research Station (LRS), Vallabhnagar (Udaipur)
10. शूकर फार्म,अलवर । Piggery Development Training Center, Alwar
11. राष्ट्रीय मसाला बीज अनुसंधान केन्द्र, तबीजी (अजमेर) । National Research Centre on Seed Spices (ICAR), Doomara Tabiji (Ajmer)
12. अखिल भारतीय खजूर अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर । Central Institute for Arid Horticulture (CIAH), Bikaner
13. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान, जोधपुर । Arid Forest Research Institute (AFRI), (Jodhpur)
14. केन्द्रीय सूखा क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर । Central Arid Zone Research Institute (CAZRI),Basni, Jodhpur
15. केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीछवाल (बीकानेर) । Central Institute for Arid Horticulture (CIAH), Beechwal (Bikaner)
16. माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं सर्वेक्षण संस्थान, उदयपुर ।  Manikya Lal Verma Tribal Research and Training Institute, Udaipur
17. अरबी फारसी शोध संस्थान, टोंक । Maulana Abul Kalam Azad Arabic Persian Research Institute, टोंक
18. केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान, पिलानी । Central Electronics Engineering Research Institute (CEERI), Pilani (Jhunjhunu)
19. रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला, जोधपुर । Defence Laboratory, Jodhpur

Pig Farm, Alwar | शूकर फार्म, अलवर

Pig Farm, Alwar (शूकर फार्म, अलवर): Pig is one of the most efficient animal having a great food conversion efficiency among domesticated livestock, and can play an important role in improving the socio-economic status of the weaker sections of the society. 
Pig Farm in Alwar (Rajasthan):
  • Rajasthan Government has established one Piggery Development Training Center at Alwar where 5 days training programme is being conducted free of cost.
  • With an idea to provide breedable exotic Pigs to local pig breeders and to encourage the Scientific pig breeding in the state a Pig Breeding Farm is functioning at Alwar.  
  • Unit of pig (3 male + 1 female) is being supplied in the Alwar & Bharatpur districts specially to the Schedule Caste, Tribes and marginal farmers. 
  • This Pig unit  (3+1 ) is being distributed to the Socially Backward Classes on subsidized rates i.e. @ Rs. 5000 per Unit.
राजस्थान "सामान्य-ज्ञान" के सम्पूर्ण नोट्स, समसामयिकी एवं टेस्ट अब मोबाइल एप्प पर भी उपलब्ध है।  "राजस्थान GK" फ्री एप्प डाउनलोड करें:  http://tinyurl.com/rajasthangk
- राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केंद्र
 

सेवण घास Sewan Grass in Rajasthan

Sewan Grass (सेवण घास) is the primary grass of extremely arid parts of Jaisalmer, Barmer and Bikaner districts of western Rajasthan in the Indian Thar desert. Sewan grass is a perennial grass that can live up to 20 years. It is a bushy, multi-branched desert grass with ascending to erect wiry stems, up to a height of 1-1.6 m, and a stout woody rhizome. Leaves are alternate with a thin leaf-blade. It thrives well  under moisture  stress on sandy plains, low dunes and hummocks of this region, receiving annual rainfall below 200 mm.   Sewan grass is native to dry areas of North Africa, Sudanese and Sahelian regions, East Africa, and Asia. It is found in dry open plains, rocky ground and gravelly soils. About 80% of the total geographical area of Jaisalmer covering Nachana, West Puggal, Mohangarh, Sultana and Binjewala with 100-150 mm annual rainfall supported Sewan grasslands. Species like sewan grass are very important in arid environments because they provide forage, which maintains both wild mammals and livestock, and soil cover. 
Scientists in October 2014 at Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences (RAJUVAS), Bikaner have achieved a breakthrough that could open doors for technology driven, soil-less cultivation of seedlings in the state. The scientists have claimed success in developing seedlings of Sewan, a desert grass found in western Rajasthan, using the hydroponics technology.
Quiz in RAS Exan. 'सेवण' घास किस ज़िले में विस्तृत रूप से उगती है?
A. बाड़मेर
B. जोधपुर
C. जैसलमेर
D. सीकर
Answer: C

राजस्थान राज्य का निर्माण, एकीकरण के 7 चरण

राजस्थान राज्य का निर्माण एवं एकीकरण के 7 चरण
राजस्थान GK के सम्पूर्ण नोट्स पढ़ें, हमारी फ्री मोबाइल एप्प पर । डाउनलोड लिंक: http://tinyurl.com/q7lq7e5
पहला चरण ('मत्स्य यूनियन') 18 मार्च 1948:  सबसे पहले अलवर, भरतपुर, धौलपुर, व करौली नामक देशी रियासतों का विलय कर तत्कालीन भारत सरकार ने 1  1948 मे अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल कर 'मत्स्य यूनियन' के नाम से पहला संघ बनाया। 18 मार्च 1948 को मत्स्य संघ का उद़घाटन हुआ और धौलपुर के तत्कालीन महाराजा उदयभानसिंह को राजप्रमुख, महाराजा करोली को उपराज प्रमुख और अलवर प्रजामंडल के प्रमुख नेता श्री शोभाराम कुमावत को मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री बनाया गया।  इसकी राजधानी अलवर रखी गयी थी। 
दूसरा चरण ('राजस्थान संघ') 25 मार्च 1948: राजस्थान के एकीकरण का दूसरा चरण 25  मार्च 1948 को स्वतंत्र देशी रियासतों कोटा, बूंदी, झालावाड, टौंक, डूंगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ, किशनगढ और शाहपुरा को मिलाकर बने 'राजस्थान संघ' के बाद पूरा हुआ। राजस्थान संघ में विलय हुई रियासतों में कोटा बड़ी रियासत थी, इस कारण इसके तत्कालीन महाराजा महाराव भीमसिंह को राजप्रमुख बनाया गया। 
तीसरा चरण ('संयुक्त राजस्थान')18 अप्रैल 1948: राजस्थान संघ में उदयपुर रियासत का विलय कर 'संयुक्त राजस्थान' का निर्माण हुआ | पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा इसका उद्घाटन किया गया | महाराणा मेवाड –भूपालसिंह राजप्रमुख व् माणिक्यलाल वर्मा प्रधानमंत्री बने | उदयपुर को इस नए राज्य की राजधानी बनाया गया | कोटा महाराव भीमसिंह को उपराजप्रमुख बनाया गया |  
चौथा चरण ('वृहत राजस्थान'') 30 मार्च 1949: 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर 'वृहत्तर राजस्थान संघ' बना था। यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है। देशी रियासतों जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर का विलय करवाकर तत्कालीन भारत सरकार ने 30  मार्च 1949 को वृहत्तर राजस्थान संघ का निर्माण किया, जिसका उदघाटन भारत सरकार के तत्कालीन रियासती और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया।  हालांकि अभी तक चार देशी रियासतो का विलय होना बाकी था, मगर इस विलय को इतना महत्व नहीं दिया जाता, क्योंकि जो रियासते बची थी वे पहले चरण में ही 'मत्स्य संघ' के नाम से स्वतंत्र भारत में विलय हो चुकी थी। जयपुर महाराज सवाईमानसिंह को आजीवन राजप्रमुख, उदयपुर महाराणा भूपालसिंह को महाराज प्रमुख, कोटा के महाराज श्री भीमसिंह को उपराजप्रमुख व श्री हीरालाल शास्त्री को प्रधानमंत्री बनाया गया | श्री पी. सत्यनारायण राव की अध्यक्षता में गठित कमेठी की की सिफारिशों पर जयपुर को राजस्थान की राजधानी घोषित किया गया | हाई कोर्ट जोधपुर में, शिक्षा विभाग बीकानेर में, खनिज और कस्टम व् एक्साइज विभाग उदयपुर में, वन और सहकारी विभाग कोटा में एवँ कृषि विभाग भरतपुर में रखते का निर्णय किया गया|
पांचवा चरण ('वृहत संयुक्त राजस्थान') 15 अप्रैल 1949: 15 अप्रेल 1949 को भारत सरकार ने शंकरराव देव समिति की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए मत्स्य संघ को वृहत राजस्थान में मिला दिया | भारत सरकार ने 18 मार्च 1948 को जब मत्स्य संघ बनाया था तभी विलय पत्र में लिख दिया गया था कि बाद में इस संघ का राजस्थान में विलय कर दिया जाएगा। इस कारण भी यह चरण औपचारिकता मात्र माना गया। भारत सरकार ने शंकरराव देव समिति की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए मत्स्य संघ को वृहत राजस्थान में मिला दिया | वहां के प्रधानमंत्री श्री शोभाराम को शास्त्री मंत्रिमंडल में शामिल  कर लिया गया |
छठा चरण 'राजस्थान संघ' 26 जनवरी 1950:  भारत का संविधान लागू होने के दिन 26 जनवरी 1950 को सिरोही रियासत का भी विलय ग्रेटर राजस्थान में कर दिया गया। इस विलय को भी औपचारिकता माना जाता है क्योंकि यहां भी भारत सरकार का नियंत्रण पहले से ही था। दरअसल जब राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया चल रही थी, तब सिरोही रियासत के शासक नाबालिग थे।  सिरोही रियासत के एक हिस्से आबू देलवाडा को लेकर विवाद के कारण इस चरण में आबू व् देलवाडा तहसीलों को बम्बई प्रान्त और शेष भाग को राजस्थान में मिलाने का फेसला लिया गया |  लेकिन आबू और देलवाडा को बम्बई प्रान्त में मिलाने के कारण राजस्थान वासियों में व्यापक प्रतिक्रिया हुई | जिससे 6 वर्ष बाद राज्यों के पुनर्गठन के समय इन्हे वापस राजस्थान को देना पड़ा | 26 जनवरी,1950 को भारत के संविधान लागु होने पर राजपुताना के इस भू-भाग को विधिवत ‘राजस्थान’ नाम दिया गया |
सांतवा चरण ('वर्तमान राजस्थान') 1 नवंबर 1956: राज्य पुनर्गठन आयोग (श्री फजल अली की अध्यक्षता में गठित) की सिफारिशों के अनुसार सिरोही की आबू व् दिलवाडा तहसीलें, मध्यप्रदेश के मंदसोर जिले की मानपुरा तहसील का सुनेर टप्पा व अजमेर –मेरवाडा क्षेत्र राजस्थान में मिला दिया गया तथा राज्य के झालावाड जिले का सिरोंज क्षेत्र मध्यप्रदेश में मिला दिया गया |इस प्रकार विभिन्न चरणों से गुजरते हुए राजस्थान निर्माण की प्रक्रिया 1 नवम्बर, 1956 को पूर्ण हुई और इसी के साथ आज से राजस्थान का निर्माण या एकीकरण पूरा हुआ।  भारत सरकार के तत्कालीन देशी रियासत और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और उनके सचिव वी. पी. मेनन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी। इनकी सूझबूझ से ही राजस्थान के वर्तमान स्वरुप का निर्माण हो सका।
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/q7lq7e5

Top 10 Peaks of Aravali Hills in Rajasthan

Aravalli Hill is one of Major mountain ranges in Rajasthan, the western part of India. Aravalli Range is a range of mountains in western India running approximately 692 KM from which 550 KM is situated in Rajasthan. Aravali Hills in a northeastern direction across Indian states of Gujarat, Rajasthan, Haryana and Delhi. The highest point in the Aravalli Range is called as Guru Shikhar (1722 M), which is located in Mount Abu in sirohi district of Rajasthan. 
The Aravallis are some of the oldest fold mountains in the world. Beginning from the Rajasthan in western India, the mountain range extends to Delhi. The peaks of the Aravalli range are not pointed as young fold mountains. They have been eroded by the forces of nature like rain, wind and sunshine.
The Top 10 Peak of Aravali Hills in Rajasthan are:
गुरु - गुरुशिखर (सिरोही)
से -सेर (सिरोही)
दिल से -दिलवाड़ा(सिरोही)
जरा - जरगा(उदयपुर)
आस - अचलगढ़(सिरोही)
कुम्भा -कुम्भलगढ़(राजसमन्द)
रघुनाथ -रघुनाथगढ़(सीकर)
ऋषि -ऋषिकेश(सिरोही)
का -कमलनाथ(उदयपुर)
सज्जन -सज्जनगढ़(उदयपुर)
Formula to Remember Top 10 Hills / Peak of Aravali Hillsगुरु से दिल से जरा आस कुम्भा रघुनाथ ऋषि का सज्जन