Showing posts with label Sirohi GK. Show all posts
Showing posts with label Sirohi GK. Show all posts

Narayan Das Maharaj, Maharao Raghuveer Singh from Rajasthan to get Padma Shri Award 2018

Narayan Das Maharaj, Maharao Raghuveer Singh from Rajasthan to get Padma Shri Award 2018. The list of Padma awardees 2018 announced by the Union government on Republic Day includes 2 eminent persons from Rajasthan along with 3 Padma Vibhushan, 9 Padma Bhushan and 73 Padma Shri Awards. Narayan Das Maharaj is associated with Triveni Dham, Jaipur and Maharao Raghuveer Singh is from Sirohi.

About Narayan Das Maharaj : महाराज नारायणदास चिमनपुरा गांव के रहने वाले हैं। यह गांव त्रिवेणी धाम से लगभग दो किलो मीटर दूर है। शिष्यों के मुताबिक नारायणदास महाराज को माता-पिता छह वर्ष की उम्र में भगवानदास महाराज के पास छोड़ गए थे। नारायणदास गुरुजी की रात-दिन सेवा करते। उनसे शिक्षा-दीक्षा ली और समाज सेवा में लग गए। महाराज नारायणदास सबसे ज्यादा उम्र के वैरागी हैं। उनके शिष्य उन्हें 92 वर्ष का बताते हैं, लेकिन उन्हें देख लगता है कि वे शतायु हो चुके हैं। वे श्रद्धालुओं को गौ रक्षा का संदेश देते हैं और भूखे का पेट भरना ही जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य समझते हैं।

Maharao Raghuveer Singh: Maharao Raghuveer Singh is from Sirohi will gets Padma Shri Award 2018 in Literature and Education category for his contribution.
  • Padma Shri (Padma Shree) is the fourth highest civilian award in the Republic of India, after the Bharat Ratna, the Padma Vibhushan and the Padma Bhushan. Awarded by the Government of India, it is announced every year on India's Republic Day.
  • Check Padma Awards 2018 Winners List

Open Art Gallery, Jaipur

The 'Open Art Gallery' setup in Jaipur city recently has provided an effective forum to the Tribal Folk Artists of the State to showcase their art to the World. This would not only strengthen their economic condition but also provide patronage to the art and the artists of the state. At the initiative of the Chief Minister Smt. Vasundhara Raje, the open art gallery was inaugurated by Jaipur Nagar Nigam through the 'Must Art Gallery' of Delhi on 2nd October, 2015. Photos and information of tribal folk artists of Rajasthan have been displayed through 40 hoardings, 40 bus shelters and side panels of other 30 buses at different places in the city.
In the first phase the Jogi art of Rajasthan has been displayed. This is an excellent art of the artists of Magriwada of Sirohi. The artists of Jogi art have been called to Jaipur to publicize this art. Display of other folk arts would be taken in the next phase. In the coming phases the general public would also be able to purchase the artifacts of folk artists through exhibitions. A special cell has been constituted under this scheme in Nagar Nigam Jaipur.

राजस्थान राज्य का निर्माण, एकीकरण के 7 चरण

राजस्थान राज्य का निर्माण एवं एकीकरण के 7 चरण
राजस्थान GK के सम्पूर्ण नोट्स पढ़ें, हमारी फ्री मोबाइल एप्प पर । डाउनलोड लिंक: http://tinyurl.com/q7lq7e5
पहला चरण ('मत्स्य यूनियन') 18 मार्च 1948:  सबसे पहले अलवर, भरतपुर, धौलपुर, व करौली नामक देशी रियासतों का विलय कर तत्कालीन भारत सरकार ने 1  1948 मे अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल कर 'मत्स्य यूनियन' के नाम से पहला संघ बनाया। 18 मार्च 1948 को मत्स्य संघ का उद़घाटन हुआ और धौलपुर के तत्कालीन महाराजा उदयभानसिंह को राजप्रमुख, महाराजा करोली को उपराज प्रमुख और अलवर प्रजामंडल के प्रमुख नेता श्री शोभाराम कुमावत को मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री बनाया गया।  इसकी राजधानी अलवर रखी गयी थी। 
दूसरा चरण ('राजस्थान संघ') 25 मार्च 1948: राजस्थान के एकीकरण का दूसरा चरण 25  मार्च 1948 को स्वतंत्र देशी रियासतों कोटा, बूंदी, झालावाड, टौंक, डूंगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ, किशनगढ और शाहपुरा को मिलाकर बने 'राजस्थान संघ' के बाद पूरा हुआ। राजस्थान संघ में विलय हुई रियासतों में कोटा बड़ी रियासत थी, इस कारण इसके तत्कालीन महाराजा महाराव भीमसिंह को राजप्रमुख बनाया गया। 
तीसरा चरण ('संयुक्त राजस्थान')18 अप्रैल 1948: राजस्थान संघ में उदयपुर रियासत का विलय कर 'संयुक्त राजस्थान' का निर्माण हुआ | पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा इसका उद्घाटन किया गया | महाराणा मेवाड –भूपालसिंह राजप्रमुख व् माणिक्यलाल वर्मा प्रधानमंत्री बने | उदयपुर को इस नए राज्य की राजधानी बनाया गया | कोटा महाराव भीमसिंह को उपराजप्रमुख बनाया गया |  
चौथा चरण ('वृहत राजस्थान'') 30 मार्च 1949: 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर 'वृहत्तर राजस्थान संघ' बना था। यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है। देशी रियासतों जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर का विलय करवाकर तत्कालीन भारत सरकार ने 30  मार्च 1949 को वृहत्तर राजस्थान संघ का निर्माण किया, जिसका उदघाटन भारत सरकार के तत्कालीन रियासती और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया।  हालांकि अभी तक चार देशी रियासतो का विलय होना बाकी था, मगर इस विलय को इतना महत्व नहीं दिया जाता, क्योंकि जो रियासते बची थी वे पहले चरण में ही 'मत्स्य संघ' के नाम से स्वतंत्र भारत में विलय हो चुकी थी। जयपुर महाराज सवाईमानसिंह को आजीवन राजप्रमुख, उदयपुर महाराणा भूपालसिंह को महाराज प्रमुख, कोटा के महाराज श्री भीमसिंह को उपराजप्रमुख व श्री हीरालाल शास्त्री को प्रधानमंत्री बनाया गया | श्री पी. सत्यनारायण राव की अध्यक्षता में गठित कमेठी की की सिफारिशों पर जयपुर को राजस्थान की राजधानी घोषित किया गया | हाई कोर्ट जोधपुर में, शिक्षा विभाग बीकानेर में, खनिज और कस्टम व् एक्साइज विभाग उदयपुर में, वन और सहकारी विभाग कोटा में एवँ कृषि विभाग भरतपुर में रखते का निर्णय किया गया|
पांचवा चरण ('वृहत संयुक्त राजस्थान') 15 अप्रैल 1949: 15 अप्रेल 1949 को भारत सरकार ने शंकरराव देव समिति की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए मत्स्य संघ को वृहत राजस्थान में मिला दिया | भारत सरकार ने 18 मार्च 1948 को जब मत्स्य संघ बनाया था तभी विलय पत्र में लिख दिया गया था कि बाद में इस संघ का राजस्थान में विलय कर दिया जाएगा। इस कारण भी यह चरण औपचारिकता मात्र माना गया। भारत सरकार ने शंकरराव देव समिति की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए मत्स्य संघ को वृहत राजस्थान में मिला दिया | वहां के प्रधानमंत्री श्री शोभाराम को शास्त्री मंत्रिमंडल में शामिल  कर लिया गया |
छठा चरण 'राजस्थान संघ' 26 जनवरी 1950:  भारत का संविधान लागू होने के दिन 26 जनवरी 1950 को सिरोही रियासत का भी विलय ग्रेटर राजस्थान में कर दिया गया। इस विलय को भी औपचारिकता माना जाता है क्योंकि यहां भी भारत सरकार का नियंत्रण पहले से ही था। दरअसल जब राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया चल रही थी, तब सिरोही रियासत के शासक नाबालिग थे।  सिरोही रियासत के एक हिस्से आबू देलवाडा को लेकर विवाद के कारण इस चरण में आबू व् देलवाडा तहसीलों को बम्बई प्रान्त और शेष भाग को राजस्थान में मिलाने का फेसला लिया गया |  लेकिन आबू और देलवाडा को बम्बई प्रान्त में मिलाने के कारण राजस्थान वासियों में व्यापक प्रतिक्रिया हुई | जिससे 6 वर्ष बाद राज्यों के पुनर्गठन के समय इन्हे वापस राजस्थान को देना पड़ा | 26 जनवरी,1950 को भारत के संविधान लागु होने पर राजपुताना के इस भू-भाग को विधिवत ‘राजस्थान’ नाम दिया गया |
सांतवा चरण ('वर्तमान राजस्थान') 1 नवंबर 1956: राज्य पुनर्गठन आयोग (श्री फजल अली की अध्यक्षता में गठित) की सिफारिशों के अनुसार सिरोही की आबू व् दिलवाडा तहसीलें, मध्यप्रदेश के मंदसोर जिले की मानपुरा तहसील का सुनेर टप्पा व अजमेर –मेरवाडा क्षेत्र राजस्थान में मिला दिया गया तथा राज्य के झालावाड जिले का सिरोंज क्षेत्र मध्यप्रदेश में मिला दिया गया |इस प्रकार विभिन्न चरणों से गुजरते हुए राजस्थान निर्माण की प्रक्रिया 1 नवम्बर, 1956 को पूर्ण हुई और इसी के साथ आज से राजस्थान का निर्माण या एकीकरण पूरा हुआ।  भारत सरकार के तत्कालीन देशी रियासत और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और उनके सचिव वी. पी. मेनन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी। इनकी सूझबूझ से ही राजस्थान के वर्तमान स्वरुप का निर्माण हो सका।
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/q7lq7e5

राजस्थान के शिलालेख

राजस्थान के प्रमुख शिलालेख:
=> बङली का शिलालेख: बङली, अजमेर में 443 ई राज्य का प्राचीन  शिलालेख जो ब्राह्मी लिपी में उत्किर्ण है
=> घोसुंडी का शिलालेख: ब्राह्मी लिपि में संस्कृत भाषा में रचित यह अभिलेख चित्तौड़गढ़ के घोसुडी नमक स्थान पर स्थित है जिसे सर्वप्रथम डी आर भंडारकर द्वारा पढा गया था।
=> घटियाला अभिलेख (861): प्रतिहार शासक कुक्कुक कर प्रकाश डालने वाले इस घटियाला जोधपुर में स्थित अभिलेख के रचनाकार कृष्णेश्वर थे
=> रणकपुर प्रशस्ति: नागरी लिपी में रचित इस अभिलेख का रचयिता देपाक था
=> कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति (1460): इस शिलालेख में महाराणा कुंभा के लेखन पर प्रकाश डाला गया है साथ ही कुंभा को दी गई दानगुरू,राजगुरू,शैलगुरू की उपाधियों का उल्लेख है । रचनकार महेश भट्ट थे ।
=> कणसव शिलालेख: कणसव, कोटा में 738 ई का शिलालेख जिसमे मौर्यौं के राजस्थान संबध का पता चलता है एवं मौर्य वंशी शासक 'धवल' का उल्लेख है
=> साम्भोली अभिलेख (646): यह साम्भोली, भेमट मेवाड़ के दक्षिण में स्थित है इसमे बाहर के लोगों के बसने स्थापत्य कला, स्थानीय भीलों आदि पर प्रकाश डालता है ।
=> मंडोर शिलालेख (685): मंडोर, जोधपुर की एक बावड़ी की शीला पर उत्कीर्ण है ।  
=> मंडोर शिलालेख (861): मंडोर, जोधपुर के विष्णु मंदिर में स्थित है । इस शिलालेख से प्रतिहार वंशी शाशकों के बारे में जानकारी मिलती है ।
=> आहड़ शिलालेख (977): इस अभिलेख में मेवाड़ के शाशकों अल्लट, नरवाहन, शक्तिकुमार के बारे में जानकारी मिलती है ।
=> बिजोलिया (भीलवाड़ा) का शिलालेख, 1170 ई.
=> चीरवा (उदयपुर) का शिलालेख, 1273 ई.
=> जमवा रामगढ़ (जयपुर) प्रशस्ति, 1613 ई.
=> अपराजित का शिलालेख, नागदा (मेवाड़)- 661 ई.
=> बडवा स्तम्भ लेख, बडवा, अंता (बारां)- 238-239  ई.
=> बिचपुरिया यूप स्तम्भ लेख,बिचपुरिया मंदिर, उनियारा टौंक- 274 ई.
=> गंगधार का लेख, गंगधार (झालावाड़)- 423 ई.
=> रसिया जी की छमी का शिलालेख 1274 ई.
=> आबू का अचलेश्वर का शिलालेख, 1285 ई.
=> समिधेश्वर (चित्तौड़गढ़) के मंदिर का शिलालेख, 1428 ई.
=> दिलवाड़ा (आबू) का शिलालेख, 1434 ई.
=> भ्रामर माता का लेख, छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़)- 490 ई.

Arbuda Devi, Mount Abu | Adhar Devi Temple

Adhar Devi (Arbuda Devi) Temple is situated in Mount Abu of Sirohi. The Adhar Devi Temple is one of the popular religious themed tourist destinations in the Mount Abu region. It is situated three kilometers north of the main town of Mount Abu. The Adhar Devi Temple can be reached by climbing up 365 stairs carved into the mountain. The temple itself is located inside a rocky cleave and is reached by crawling through a small opening into the cave. The Adhar Devi Temple is dedicated to the Goddess Durga. It got its name because the legend has it that "Adhar" of the Mataji (Goddess deity) fell here, also it was believed that the image of the goddess could be found there hanging in mid air. As well as being a popular tourist destination, the Adhar Devi Temple is also a common destination for many religion pilgrimages. The Adhar Devi temple receives most pilgrims during the 9 days of the holy Navratri season.

Pavapuri Dham, Sirohi (Rajasthan)

Pavapuri Tirtvh Jiv Metri Dham is situated at Sirohi district of Rajasthan. This campus is developed by K. P. Sanghvi Group and it comprises of a Jain Tirth (Temple complex) and Jeev Raksha Kendra (Animal Welfare Center). The Tirth derived its name after the Pavada Agriculture well that exists there. Shri Kumarpalbhai V. Shah inspired Late Shri Hajarimalji Poonamchandji Sanghvi (Bafna) and Shri Babulalji Poonamchandji Sanghvi (Bafna), the founders of K. P. Sanghvi Group, to construct a Tirth Dham. They started construction and development of the campus on May 30, 1998, Saturday (Jeth Shukla 15, 2054 V. S.). The initial thought was to construct a small temple and a shelter for 100 cows only but by God’s grace and blessings the campus is now spread over more than 500 acres of land. The temple complex occupies 31,01,472 sq. ft. area and the Jeev Raksha Kendra (Animal Welfare Center) occupies 71,96,112 sq. ft. area to provide shelter to 6,300 stray cattle. It took two and a half years to construct the temple with an average of 400 artisans working daily. The construction was completed on February 07, 2001, Wednesday (Magh Shukla 14, 2057 V. S.) and was finally opened for worship. The devotees were spellbound during the Pratishtha Mahotsav, opening ceremony of the Tirth Dham. 
Here is Pics, Photos of Pavapuri Dham, Sirohi (Rajasthan):

Summer Festival, Mount Abu (Rajasthan)

Summer festival 2014 is held in Mount Abhu (Rajasthan) from 12th to 14th May 2014. Summer festival is held every year during the month of May on Budh Poornima. The festival celebrates the warmth and cheerfulness of the people of hill station, who welcome the tourist from the depth of their hearts. The hospitality of the people, their colorful culture and exotic location made this festival a never to be forgotten experience.
The festival begins with a ceremonial procession, which starts from the RTDC Hotel Shikhar and gather at the Nakki Lake Chowk followed by folk performances of Rajasthan & Gujrat states. The grand finale of the Festival a display of dazzling fire works all three days. This three day colourful festival is organized by the Rajasthan Tourism, Municipal Board, Mt.Abu & District Administration. The second and third day of the festival is more interesting because of various competitions that take place the whole day. Skating Race, skater’s Show, CRPF Band Show, Boat Race, Horse Race, Tug of War, Panihari Matka Race and Deepdan add to the excitements of the celebration.

Sirohi District Contable Exam Result 2013

Rajasthan Police Constable Written Exam Sirohi District Result 2013: Rajasthan Police has declared the Written Exam Results for Rajasthan Police Constable GD Exam 2012 held on 6th January 2013. Rajasthan Police Constable Written Exam Result for Sirohi District declared / announced on official website of Rajasthan Police http://police.rajasthan.gov.in. Candidates can check Rajasthan Police Constable Written Exam Results by Roll No. or Name from below website Links:

Sirohi District Rajasthan Police Constable Exam 2013 Result

For Full Results of All Districts of Rajasthan, please visit:
Rajasthan Police Constable Results 2013

Print/ Download Rajasthan Police Admit Card for Physical Test 2013

For More  Updates, Rajasthan GK Follow us on
Facebook: www.facebook.com/RajasthanGK.net
Google+: https://plus.google.com/106606257801331026936/