Showing posts with label Bikaner GK. Show all posts
Showing posts with label Bikaner GK. Show all posts

Marudhara Biological Park, Bikaner

Marudhara Biological Park, Bikaner
  • Minister of Forest and Enviorment, Rajkumar Rinwa laid foundation of Marudhara Biological Park in Bichwal region of Bikaner district in December 2015.
  • Biological Park, Bikaner will be spread over 445 Hectare land with budget of Rs. 36 core as Rs. 25 Crore was announced in Rajasthan Budget 2015-16 earlier.
  • It will be constructed as per guidelines of central Zoo Authority of India (CZAI). 
  • वन एवं पर्यावरण मंत्राी राजकुमार रिणवा ने बीकानेर से 11 किलोमीटर दूर बीछवाल क्षेत्रा में मरूधरा बायोलोजिकल पार्क की आधार शिला रखी और इस पार्क को इको ट्यूरिजम के लिए माईल स्टोन बताया। 
  • रिणवा ने कहा कि करीब 445 हैक्टेयर क्षेत्रा में 36 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले मरूधरा बायोजिकल पार्क के अस्तित्व में आने के बाद बीकानेर में पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। 
  • उन्होंने कहा कि यहां पर विश्व के सर्व श्रेष्ठ श्रेणी का जू (चिडिय़ाघर) बनाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सेन्ट्रल जू ऑथिरिटी ऑफ इण्डिया (सीजेडएआई) के मापदण्डों के अनरूप यह पार्क बनाया जा रहा है। 
  • उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट में पार्क के लिए 25 करोड़ रूपये की घोषणा हुई है और जरूरत के मुताबिक और धन राशि उपलब्ध कराई जायेगी।

Central Institute for Arid Horticulture (CIAH), Bikaner | केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान

केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीछवाल (बीकानेर) । Central Institute for Arid Horticulture (CIAH), Beechwal (Bikaner)Central Institute for Arid Horticulture (ICAH) was established  is 1993 by Indian Council of Agricultural Research,Ministry of Agriculture. Central Institute for Arid Horticulture (CIAH) is located on National Highway No. 15 (Bikaner-Sri Ganganagar Road), 10 km away from the Bikaner city. ICAH is  involved in research and development work of horticultural fruit and vegetable since 1993. The recurrent drought and extreme aridity are common phenomena. The average rainfall is about 230 mm/annum. May-June are hottest months (mean maximum temperature 42.9 0C and mean nimumun temperature 29.6 0C and December-January are coldges months of the year (mean maximum temperature 23.70C and mean minimum temperature 8.9 0C. Occasional frost is also experienced durign January and February. The soil of the area is sandy, desertic, poor in fertility and water holding capacity.

राजस्थान "सामान्य-ज्ञान" के सम्पूर्ण नोट्स, समसामयिकी एवं टेस्ट अब मोबाइल एप्प पर भी उपलब्ध है।  "राजस्थान GK" फ्री एप्प डाउनलोड करें:  http://tinyurl.com/rajasthangk
- राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केंद्र
 

राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र | NRCE Bikaner

राष्ट्रीय घोड़ा अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर, National Research Centre on Equines (NRCE), Bikaner: राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र का एक परिसर जोड़बीड़, बीकानेर में स्थित है, हालांकि इसका मुख्य केंद्र हरियाणा के हिसार में है ।  राष्ट्रीय घोड़ा अनुसंधान केन्द्र की स्थापना घोड़ों के स्वास्थ्य एवं अनुसंधान हेतु 7 जनवरी 1986 में हिसार (हरयाणा) में की गयी ।  1989 में बीकानेर में राष्ट्रीय घोड़ा अनुसंधान केन्द्र के एक उप-परिसर की स्थापना की गयी जिसका उद्देश्य राजस्थान राजस्थान में घोड़ों के प्रजनन और अनुसंधान के लिए किया गया।
National Research Centre on Equines (NRCE) is a premier institute established under the aegis of Indian Council of Agricultural Research for conducting research on equine health and production. The Centre became operational at Hisar on 7th January 1986 for conducting researches and for providing effective health coverage for equines. A sub-campus at Bikaner, Rajasthan was created during 1989 for conducting researches for improving the technologies for optimization of reproduction and work performance of the equines. The Centre has the responsibility on generation of technologies for augmenting equine performance in order to uplift the socio-economic status of poor equine owners.


राजस्थान "सामान्य-ज्ञान" के सम्पूर्ण नोट्स, समसामयिकी एवं टेस्ट अब मोबाइल एप्प पर भी उपलब्ध है।  "राजस्थान GK" फ्री एप्प डाउनलोड करें:  http://tinyurl.com/rajasthangk
- राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केंद्र
 

राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर । NRCC, Jorbeer (Bikaner)

राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र or केन्द्रीय ऊँट अनुसंधान संस्थान, बीकानेर । National Research Centre on Camel (NRCC), Jorbeer, Bikaner: राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र बीकानेर में है। रेगिस्तानी इलाकों के सामाजिक में ऊँटों के महत्व को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अधीन बीकानेर में ऊंट परियोजना निदेशालय की स्थाापना 5 जुलाई, 1984 को की थी। यह केन्द्र बीकानेर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर जोड़बीड़ क्षेत्र में स्थित है जिसे 20 सितम्बर, 1995 को क्रमोन्नत कर "राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र" का नाम दिया गया है। भारत में एक कूबड़ीय ऊँटों की संख्या लगभग 5 लाख है जो मुख्य तया भारत के राजस्थान, गुजरात एवं हरियाणा में पाए जाते हैं। राष्ट्री्य उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र एक कूबड़ वाले ऊँटों पर आधारभूत एवं व्यापवहारिक अनुसंधान के साथ-साथ लद्दाख की नूब्रा घाटी के ठंडे रेगिस्तान में पाए जाने वाले दो कुबड़ीय ऊँटों पर भी अनुसंधान हेतु ध्यान केन्द्रित कर रहा है। विगत 24 वर्षों में अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं एवं आधारभूत सुविधाओं के विकसित होने से यह ऊँटों पर अनुसंधान करने वाला विश्व का अग्रणी संस्थान बन गया है। 
राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर के प्रमुख कार्य हैं :
  • ऊँटों में सुधार एवं विकास हेतु आधारभूत व प्रायोगिक अनुसंधान करना।
  • ऊँट अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग व नेतृत्व प्रदान करना एवं राष्ट्रीय सूचना-संग्रहक के रूप में कार्य करना।
  • उष्ट्र अनुसंधान एवं विकास हेतु राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग करना। 
Objectives of National Research Centre on Camel (NRCC), Jorbeer:
  • To carryout basic and applied research on camel production and health as influenced by different farming practices.
  • To carryout base line survey of camel genetic resources in India.
  • To carryout research on draughtability.
  • To carryout research on milk production potential in camel.
  • To carryout research for improving reproductive performance.
  • To carryout research on management of camel diseases through surveillance, monitoring and control measures.
  • To carryout research for enhancing productivity by nutritional intervention.
  • To carryout research for exploring camel immune system and its applicability in the diagnosis and therapy of human diseases.
  • Technology validation and its impact on socio-economic status of camel keepers.
  • To act as a repository of information on camel research and development.
  • To collaborate with national and international resources.
  • Development of human resource in the area of camel health and husbandry.
राजस्थान "सामान्य-ज्ञान" के सम्पूर्ण नोट्स, समसामयिकी एवं टेस्ट अब मोबाइल एप्प पर भी उपलब्ध है।  "राजस्थान GK" फ्री एप्प डाउनलोड करें:  http://tinyurl.com/rajasthangk
- राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केंद्र
  

राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केंद्र | Research Centres in Rajasthan

राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केंद्र:
1. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र, सेवर (भरतपुर) । National Research Centre on Rapeseed-Mustard (NRCRM), Sevar (Bharatpur)
2. केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर (टोंक) । Central Sheep and Wool Research Institute (CSWRI), Avikanagar
3. राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, जोहड़बीड़ (बीकानेर) । National Research Centre on Camel, Bikaner
4. केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, अविकानगर (टोंक) । Central Institute for Research on Goats (CIRG), Avikanagar (Tonk)
5. बकरी विकास एवं चारा उत्पादन परियोजना, रामसर (अजमेर) । Goat Development and Fodder Production Project (ISGP), Ramsar (Ajmer)
6. केन्द्रीय पशुधन प्रजनन फार्म, सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) । Central cattle Breeding Farm, Suratgarh (Ganganagar)
7. केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड, जोधपुर । Central Wool Development Board, Jodhpur
8. राष्ट्रीय घोड़ा अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर । National Research Centre on Equines, Jorbeer, Bikaner
9. राज्य स्तरीय भैंस प्रजनन केन्द्र, वल्लभनगर (उदयपुर) । Buffalo Improvement at Livestock Research Station (LRS), Vallabhnagar (Udaipur)
10. शूकर फार्म,अलवर । Piggery Development Training Center, Alwar
11. राष्ट्रीय मसाला बीज अनुसंधान केन्द्र, तबीजी (अजमेर) । National Research Centre on Seed Spices (ICAR), Doomara Tabiji (Ajmer)
12. अखिल भारतीय खजूर अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर । Central Institute for Arid Horticulture (CIAH), Bikaner
13. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान, जोधपुर । Arid Forest Research Institute (AFRI), (Jodhpur)
14. केन्द्रीय सूखा क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर । Central Arid Zone Research Institute (CAZRI),Basni, Jodhpur
15. केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीछवाल (बीकानेर) । Central Institute for Arid Horticulture (CIAH), Beechwal (Bikaner)
16. माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं सर्वेक्षण संस्थान, उदयपुर ।  Manikya Lal Verma Tribal Research and Training Institute, Udaipur
17. अरबी फारसी शोध संस्थान, टोंक । Maulana Abul Kalam Azad Arabic Persian Research Institute, टोंक
18. केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान, पिलानी । Central Electronics Engineering Research Institute (CEERI), Pilani (Jhunjhunu)
19. रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला, जोधपुर । Defence Laboratory, Jodhpur

राजस्थान राज्य का निर्माण, एकीकरण के 7 चरण

राजस्थान राज्य का निर्माण एवं एकीकरण के 7 चरण
राजस्थान GK के सम्पूर्ण नोट्स पढ़ें, हमारी फ्री मोबाइल एप्प पर । डाउनलोड लिंक: http://tinyurl.com/q7lq7e5
पहला चरण ('मत्स्य यूनियन') 18 मार्च 1948:  सबसे पहले अलवर, भरतपुर, धौलपुर, व करौली नामक देशी रियासतों का विलय कर तत्कालीन भारत सरकार ने 1  1948 मे अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल कर 'मत्स्य यूनियन' के नाम से पहला संघ बनाया। 18 मार्च 1948 को मत्स्य संघ का उद़घाटन हुआ और धौलपुर के तत्कालीन महाराजा उदयभानसिंह को राजप्रमुख, महाराजा करोली को उपराज प्रमुख और अलवर प्रजामंडल के प्रमुख नेता श्री शोभाराम कुमावत को मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री बनाया गया।  इसकी राजधानी अलवर रखी गयी थी। 
दूसरा चरण ('राजस्थान संघ') 25 मार्च 1948: राजस्थान के एकीकरण का दूसरा चरण 25  मार्च 1948 को स्वतंत्र देशी रियासतों कोटा, बूंदी, झालावाड, टौंक, डूंगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ, किशनगढ और शाहपुरा को मिलाकर बने 'राजस्थान संघ' के बाद पूरा हुआ। राजस्थान संघ में विलय हुई रियासतों में कोटा बड़ी रियासत थी, इस कारण इसके तत्कालीन महाराजा महाराव भीमसिंह को राजप्रमुख बनाया गया। 
तीसरा चरण ('संयुक्त राजस्थान')18 अप्रैल 1948: राजस्थान संघ में उदयपुर रियासत का विलय कर 'संयुक्त राजस्थान' का निर्माण हुआ | पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा इसका उद्घाटन किया गया | महाराणा मेवाड –भूपालसिंह राजप्रमुख व् माणिक्यलाल वर्मा प्रधानमंत्री बने | उदयपुर को इस नए राज्य की राजधानी बनाया गया | कोटा महाराव भीमसिंह को उपराजप्रमुख बनाया गया |  
चौथा चरण ('वृहत राजस्थान'') 30 मार्च 1949: 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर 'वृहत्तर राजस्थान संघ' बना था। यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है। देशी रियासतों जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर का विलय करवाकर तत्कालीन भारत सरकार ने 30  मार्च 1949 को वृहत्तर राजस्थान संघ का निर्माण किया, जिसका उदघाटन भारत सरकार के तत्कालीन रियासती और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया।  हालांकि अभी तक चार देशी रियासतो का विलय होना बाकी था, मगर इस विलय को इतना महत्व नहीं दिया जाता, क्योंकि जो रियासते बची थी वे पहले चरण में ही 'मत्स्य संघ' के नाम से स्वतंत्र भारत में विलय हो चुकी थी। जयपुर महाराज सवाईमानसिंह को आजीवन राजप्रमुख, उदयपुर महाराणा भूपालसिंह को महाराज प्रमुख, कोटा के महाराज श्री भीमसिंह को उपराजप्रमुख व श्री हीरालाल शास्त्री को प्रधानमंत्री बनाया गया | श्री पी. सत्यनारायण राव की अध्यक्षता में गठित कमेठी की की सिफारिशों पर जयपुर को राजस्थान की राजधानी घोषित किया गया | हाई कोर्ट जोधपुर में, शिक्षा विभाग बीकानेर में, खनिज और कस्टम व् एक्साइज विभाग उदयपुर में, वन और सहकारी विभाग कोटा में एवँ कृषि विभाग भरतपुर में रखते का निर्णय किया गया|
पांचवा चरण ('वृहत संयुक्त राजस्थान') 15 अप्रैल 1949: 15 अप्रेल 1949 को भारत सरकार ने शंकरराव देव समिति की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए मत्स्य संघ को वृहत राजस्थान में मिला दिया | भारत सरकार ने 18 मार्च 1948 को जब मत्स्य संघ बनाया था तभी विलय पत्र में लिख दिया गया था कि बाद में इस संघ का राजस्थान में विलय कर दिया जाएगा। इस कारण भी यह चरण औपचारिकता मात्र माना गया। भारत सरकार ने शंकरराव देव समिति की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए मत्स्य संघ को वृहत राजस्थान में मिला दिया | वहां के प्रधानमंत्री श्री शोभाराम को शास्त्री मंत्रिमंडल में शामिल  कर लिया गया |
छठा चरण 'राजस्थान संघ' 26 जनवरी 1950:  भारत का संविधान लागू होने के दिन 26 जनवरी 1950 को सिरोही रियासत का भी विलय ग्रेटर राजस्थान में कर दिया गया। इस विलय को भी औपचारिकता माना जाता है क्योंकि यहां भी भारत सरकार का नियंत्रण पहले से ही था। दरअसल जब राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया चल रही थी, तब सिरोही रियासत के शासक नाबालिग थे।  सिरोही रियासत के एक हिस्से आबू देलवाडा को लेकर विवाद के कारण इस चरण में आबू व् देलवाडा तहसीलों को बम्बई प्रान्त और शेष भाग को राजस्थान में मिलाने का फेसला लिया गया |  लेकिन आबू और देलवाडा को बम्बई प्रान्त में मिलाने के कारण राजस्थान वासियों में व्यापक प्रतिक्रिया हुई | जिससे 6 वर्ष बाद राज्यों के पुनर्गठन के समय इन्हे वापस राजस्थान को देना पड़ा | 26 जनवरी,1950 को भारत के संविधान लागु होने पर राजपुताना के इस भू-भाग को विधिवत ‘राजस्थान’ नाम दिया गया |
सांतवा चरण ('वर्तमान राजस्थान') 1 नवंबर 1956: राज्य पुनर्गठन आयोग (श्री फजल अली की अध्यक्षता में गठित) की सिफारिशों के अनुसार सिरोही की आबू व् दिलवाडा तहसीलें, मध्यप्रदेश के मंदसोर जिले की मानपुरा तहसील का सुनेर टप्पा व अजमेर –मेरवाडा क्षेत्र राजस्थान में मिला दिया गया तथा राज्य के झालावाड जिले का सिरोंज क्षेत्र मध्यप्रदेश में मिला दिया गया |इस प्रकार विभिन्न चरणों से गुजरते हुए राजस्थान निर्माण की प्रक्रिया 1 नवम्बर, 1956 को पूर्ण हुई और इसी के साथ आज से राजस्थान का निर्माण या एकीकरण पूरा हुआ।  भारत सरकार के तत्कालीन देशी रियासत और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और उनके सचिव वी. पी. मेनन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी। इनकी सूझबूझ से ही राजस्थान के वर्तमान स्वरुप का निर्माण हो सका।
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/q7lq7e5

नया सवेरा NAYA SAVERA Programme Rajasthan

नया सवेरा (NAYA SAVERA) Programme in Rajasthan:

  • राज्य को नशा मुक्त करने के लिए सरकार 'नया सवेरा' नाम से एक नई योजना लेकर आई है।
  • भारत सरकार की वर्तमान एनडीपीएस की घोषित नीति के अनुसार आगामी मार्च-2015 के बाद डोडा-पोस्त की बिक्री पूर्णतया बंद हो जाएगी। 
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले में 18 अप्रेल से 25 जूलाई 2016 तक डोडा पोस्त के व्यसिनियों को व्यस्नि मुक्त करने हेतु नया सवेरा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। 
  • इन शिविरों में व्यसिनियों को 15 दिन तक अस्पताल में भर्ती कर शारीरिक, मनोचिकित्सकीय साइको थेरिपी एवं बिहेवियर थेरिपी से इलाज कर नशा छुडाने का प्रयास किया जायेगा। 
  • शिविरों में भर्ती व्यसिनियों के लिए चाय, नाश्ता व भोजन की व्यवस्था निः शुल्क रहेगी।

Sarkar Aapke Dwar

Sarkar Aapke Dwar is one of Rajasthan government's campaign-inspecting the facilities there, listing out the grievances in the area and also taking actions against officials who were found to be negligent. This scheme was started by Rajasthan CM Vasundhara Raje from Bikaner region of state.
Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje said the 'sarkar aapke dwar' (government at your doorstep) programme was a unique initiative by her government to win the trust of the people. As part of the programme, public hearings and cabinet meetings are held at the divisional level to address people's grievances and take up development issues of the region. The Chief Minister said historical steps were being taken by her government to reach out to the last person standing in the periphery who had been denied access to the administration since independence.

QUIZ. राजस्थान सरकार द्वारा "सरकार आपके द्वार" स्कीम सर्वप्रथम किस संभाग से शुरू की गयी ?
A. अजमेर संभाग
B. भरतपुर संभाग
C. जोधपुर संभाग
D. बीकानेर संभाग
ANS:
B (‘Sarkar Aapke Dwar’ (Government at your doorstep) programme was started by the Vasundhara Raje government in Rajasthan. The Cabinet ministers will be touring districts and reviewing works of their respective departments from 14 to 16 February, 2014 in Bharatpur(Rajasthan).

Camel Festival, Bikaner, Rajasthan

Camel Festival, Bikaner: Camel Festival is organized each year in January month by the state government with camel races, various cultural events and a fire dance performed by the Sidh people. This festival starts off with a magnificent procession of bedecked camels against the red sandstone backdrop of the Junagarh Fort (1588-1593) in the town. It is a colorful spectacle of beautifully decorated camels that fascinates the onlookers with their charm and grace. The festivity advances to the open sand-spreads of the Polo Grounds, followed by camel races, camel milking, fur cutting design, the best breed competition, camel acrobatics, camel bands and so on.
Bikaner camel festival has a historical significance. The camels were very important when there were no motor vehicles. At that time the camels were an important part of the transport in the city of Bikaner. Camel festival is organized by the Art and craft Department of Rajasthan Tourism with an intention of attracting more and more tourists to this city which is famous for its camels. The camels of Rajasthan were famous for their endurance as well as their strength and beauty. Today, even when cars have taken away much of pressure from our Ship of Desert of Rajasthan, camels continue to hold their place intact.

Bikaner District Contable Exam Result 2013

Rajasthan Police Constable Written Exam Bikaner District Result 2013: Rajasthan Police has declared the Written Exam Results for Rajasthan Police Constable GD Exam 2012 held on 6th January 2013. Rajasthan Police Constable Written Exam Result for Bikaner District declared / announced on official website of Rajasthan Police http://police.rajasthan.gov.in. Candidates can check Rajasthan Police Constable Written Exam Results by Roll No. or Name from below website Links:

Bikaner  District Rajasthan Police Constable Exam 2013 Result

For Full Results of All Districts of Rajasthan, please visit:
Rajasthan Police Constable Results 2013

Print/ Download Rajasthan Police Admit Card for Physical Test 2013

For More  Updates, Rajasthan GK Follow us on
Facebook: www.facebook.com/RajasthanGK.net
Google+: https://plus.google.com/106606257801331026936/

Khajuraho of Rajasthan - Kiradu Temple

Kiradu Temple, Khajuraho of Rajasthan: Kiradu temples of Rajasthan is known as Khajuraho of Rajasthan. Kiradu temple is located at about 35 km from Barmer and 157 km from Jaisalmer in a town situated in Thar desert in the Indian state of Rajasthan. There are five temples in all and most remarkable of them is Someshvara Temple. Kiradu was originally known as Kiradkot. It was ruled by the Kirad clan of Rajputs between the 6th and 8th centuries. 
Q. Which place is known as "Khajuraho of Rajasthan" ?
A. Kiradu Temple
B. Dilwara Temple
C. Ranchodray Temple
D. Bhanddevra Temple
Ans: A