दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक हवाई तीर्थयात्रा योजना

दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक हवाई तीर्थयात्रा योजना (Deendayal Upadhyaya Varishth Nagrik Hawai  Teerth Yatra, Rajasthan): राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 28 फ़रवरी 2017 को देश की पहली हवाई तीर्थयात्रा योजना का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने 28 फ़रवरी को जयपुर एयरपोर्ट पर आयोजित एक समारोह में दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक हवाई तीर्थयात्रा योजना का शुभारम्भ किया।उन्होंने 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को माला पहनाकर हवाई जहाज से तिरूपति धाम के दर्शन के लिए विदा किया। यात्रियों ने श्रीमती राजे को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्होंने यह यात्रा करवाकर उनका जीवन सफल कर दिया। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी वे हवाई जहाज से तीर्थयात्रा करेंगे।  
इन यात्रियों को तीर्थ स्थल भ्रमण के साथ-साथ ठहरने एवं भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। गौरतलब है कि 30 यात्रियों के इस दल में से 28 यात्री पहली बार हवाई यात्रा कर रहे हैं।  श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि हमारे बुजुर्ग लंबी तीर्थयात्राएं कम समय में सुविधापूवर्क कर सकें, इस सोच को ध्यान में रखते हुए हमने देश में पहली बार यह हवाई तीर्थयात्रा योजना शुरू की है। इस योजना में हम इस वर्ष करीब एक हजार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई तीर्थयात्रा करवाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ कराने का पुण्य पूरे राजस्थान को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब हमारे बुजुर्ग खुश रहेंगे तो प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स भी बढे़गा। देवस्थान राज्यमंत्री श्री राजकुमार रिणवा ने भी समारोह को संबोधित किया।