Rajasthan GK Hindi Quiz 261

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Rajasthan GK Quiz in Hindi) 261: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question for upcoming RAS, REET, Rajasthan Police Bharti, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan GK Free Mobile App for daily current affairs, Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/RajasthanGK
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/IndiaGK 

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 261:
सागड़ी प्रथा का अन्य नाम है
A. सती प्रथा
B. वेश्यावृत्ति प्रथा
C. बंधुआ मजदूर प्रथा
D. देवदासी प्रथा
Answer: C

उङिया पठार किस जिले में स्थित है?
A. सिरोही
B. अजमेर
C. कोटा
D. भीलवाड़ा
Answer: A

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोकप्रिय गीत पंछीड़ा के लेखक कौन थे
A. माणिक्यलाल वर्मा
B. भीखाबाई भील
C. जयनारायण व्यास
D. हरिभाऊ उपाध्याय
Answer: A

भील युवती के विवाह पर घर की दीवार पर चित्र बनाया जाता है
A. अम्बे माता का चित्र
B. जंवाई का सुंदर चित्र
C. भराड़ी का सुंदर चित्र
D. लोक देवता का चित्र
Answer: C

स्वामी दयानंद सरस्वती ने उदयपुर में एक सामाजिक संस्था की स्थापना की उसका नाम था
A. आर्य समाज
B. इजलास सभा
C. परोपकारिणी सभा
D. महाइन्द्राज सभा
Answer: C

दक्षिणी राजस्थान की गाने—बजाने वाली जनजाति है
A. गरासिया जनजाति
B. सहरिया जनजाति
C. डामोर जनजाति
D. मीणा जनजाति
Answer: A

राजस्‍थान में किन वनोंका अभाव है?
A. शंकुधारी वन
B. शुष्क वन
C. पर्णपाती वन
D. इनमें से कोई नहीं
Answer: C

गरासिया महिलाओं द्वारा किया जाने वाला वृत्ताकार नृत्य है
A. मांदल नृत्य
B. गौर नृत्य
C. मौरिया नृत्य
D. लूर नृत्य
Answer: A

जयपुर शहर की योजना किस वास्तुकार ने बनाई थी
A. विद्याधर भट्टाचार्य
B. मिर्जा इस्माइल
C. कर्नल जेम्स टॉड
D. राजकुमार अलबर्ट
Answer: A

For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

अखिल अरोरा भामाशाह प्राधिकरण के महानिदेशक नियुक्त

राजस्थान ने 29 जून को आदेश जारी कर आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोरा को भामाशाह प्राधिकरण का महानिदेशक नियुक्त किया है।प्राधिकरण में प्रभारी सचिव वित्त विभाग, आयोजना विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, आर्थिक एवं संख्यिकी विभाग को शासकीय सदस्य बनाया गया है। 
भामाशाह प्राधिकरण में राज्य सरकार द्वारा निर्देशित दो गैर शासकीय सदस्यों की नियुक्ति होगी। भामाशाह प्राधिकरण के महानिदेशक इसके सदस्य सचिव होंगे।आदेश के अनुसार गैर-शासकीय सदस्यों का कार्यकाल उनके कार्यग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष तक अथवा राज्य सरकार के प्रसादपर्यंत, जो भी पहले हो रहेगा।

ई-गवर्नेंस के लिए ‘चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर‘ अवार्ड राजस्थान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को

ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को मिला ‘चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर‘ अवार्ड मंगलवार को प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री अखिल अरोरा ने मुख्यमंत्री निवास पर श्रीमती राजे को भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता, पुलिस महानिदेशक श्री ओपी गल्होत्रा भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती राजे के नेतृत्व में ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में राजस्थान आज देश का अग्रणी राज्य बन गया है। भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, ई-मित्र, सीएम हैल्प लाइन, बिग डाटा एनालिटिक्स, ई-ज्ञान, ई-संचार, ई-मंडी, राजकाज, राज नेट, राज ई-वैलेट, ई-मित्र प्लस, अभय कमांड सेंटर आदि के जरिए लोगों को लोक सेवाओं की त्वरित डिलीवरी संभव हुई है। श्रीमती राजे की पहल पर हुए इन नवाचारों तथा उपलब्धियों के लिए उनको यह सम्मान शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित 52वें स्कॉच समिट ‘वन नेशन वन प्लेटफॉर्म‘ में प्रदान किया गया था। मुख्यमंत्री की ओर से यह अवॉर्ड मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद के विशेषाधिकारी डॉ. अनुज सक्सेना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक श्री आरएल सोलंकी ने स्कॉच ग्रुप के चेयरमैन श्री समीर कोचर से ग्रहण किया था।

Rajasthan's Kota creates world record on International Yoga Day

Rajasthan's education city Kota turned into Yoga city when over one lakh people performed yoga at one place at the same time and created a new Guinness World Record on International Yoga day, 21st June. Yog Guru Baba Ramdev and Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje led people to perform Yoga at city's RAC ground. The international private organisation then handed over a certificate to Ms. Raje and Baba Ramdev, saying it had been the largest gathering worldwide of people performing yoga.
The function has set a world record for largest number of people performing yoga at one place at the same time. Chief Minister Vasundhara Raje and Yoga Guru Baba Ramdev led the people at RAC Ground, where 30 lakh squre feet area was prepared for performing yoga. Last year, 55 thousand people of Mysore had set a world record performing yoga at one place at the same time.

Rajasthan Current Affairs June 2018

Rajasthan Current Affairs for June 2018Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of June 2018 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2018, Rajasthan LDC Exam 2018, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for 
June 2018:  
नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान जल संरक्षण में कोनसे स्थान पर है ?
A. पहला 
B. दूसरा 
C. तीसरा 
D. चौथा
Answer: A
विस्तार : नीति आयोग द्वारा जल संवर्धन, जल संरक्षण, जल स्त्रोतों के पुनर्वास तथा भूगर्भीय जल में बढ़ोतरी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिय राजस्थान को पूरे देश में पहला स्थान दिया गया है। राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीराम वेदिरे ने बताया कि नीति आयोग की रिपोर्ट में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में निर्मित जल संरक्षण संरचनाओं के कारण प्रदेश में जल स्तर से वृद्धि होने के साथ ही सिंचाई क्षमता में भी 81 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है।

26 सितम्बर 2018 को स्मार्ट सिटी एक्सपो इण्डिया का आयोजन किस शहर में होगा ?
A. जालौर 
B. कोटा 
C. जयपुर 
D. अलवर
Answer: C
विस्तार : मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में बुधवार को स्मार्ट सिटी एक्सपो इण्डिया 2018 के जयपुर शहर में आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने स्मार्ट सिटी एक्सपो इण्डिया 2018 के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हाने क्वांटेला के प्रतिनिधियों से स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया 2018 के प्रारूप के बारे में विस्तार से चर्चा की। बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण और क्वांटेला के बीच स्मार्ट सिटी एक्सपो इण्डिया 2018 के जयपुर शहर में आयोजन के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये हैं।

हाल ही में ’पर्सन ऑफ द ईयर’ अवार्ड की ट्रॉफी किसे भेंट की गयी ?
A. श्री डीबी गुप्ता 
B. श्रीमती वसुन्धरा राजे
C. श्री अखिल अरोरा
D. श्री किरण अरोरा  
Answer: B
विस्तार : राजस्थान को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पायोनियर स्टेट बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को मिली ’पर्सन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड की ट्रॉफी प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री अखिल अरोरा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर श्रीमती राजे को भेंट की। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता भी मौजूद थे। श्रीमती राजे की ओर से वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने पिछले दिनों नई दिल्ली में आयोजित बीडब्ल्यू बिजनेस वल्र्ड डिजिटल इंडिया समिट के दौरान यह पुरस्कार प्राप्त किया था।