Deepak Upreti is New RPSC Chairman

Senior IAS officer Deepak Upreti has been appointed new chairman of Rajasthan Public Service Commission (RPSC) on Saturday. The post was lying vacant  for over two and a half months as the tenure of Dr Radheshyam Garg ended on May 1.
Upreti, the 1986-batch IAS officer was a transport commissioner. He had also served as principal secretary in mines and petroleum department, cooperative department and medical and health department. He had been divisional commissioner of Ajmer and commissioner in commercial sales taxes department. At present, he was posted as additional chief secretary (ACS), home guards, Jail and chief vigilance commissioner.

Rajasthan Police Constable Paper 14 July 2018

Rajasthan Police Constable Paper 14 July 2018 in 2nd Shift. Check Full paper here

अन्नपूर्णा दूध योजना, राजस्थान

अन्नपूर्णा दूध योजना (Annapurna Dudh Yojana): मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज, 2 जुलाई को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, दहमींकला, जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह मे अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया। राज्य के सभी जिलो में जिला प्रभारी मंत्री तथा ब्लॉक स्तर पर स्थानीय जन प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे। अन्नपूर्णा दूध योजना शुभारंभ के राज्य स्तरीय समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि गृह मंत्री श्री रहे जबकि समारोह की अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने की। 
शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्य के सभी 66 हजार 506 विद्यालयों के 62 लाख से अधिक बच्चों को मिड-डे-मील योजना के तहत दूध दिए जाने की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत राज्य के विद्यालयों, मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर्स में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में 3 दिन उच्च गुणवत्तापूर्ण, गर्म, ताजा दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को दूध प्रार्थना सभा के तुरंत पश्चात उपलब्ध करवाया जाएगा। विद्यालयों में दूध छानकर और उबालकर ही वितरित किया जायेगा। कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 150 एम.एल. तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 200 एम.एल. दूध विद्यालयों में प्रदान किया जाएगा। दूध वितरण का प्रबंध विद्यालय प्रबंध समितियों के मार्गदर्शन में होगा।

Rajasthan Current Affairs July 2018

Rajasthan Current Affairs for July 2018Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of July 2018 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, Rajasthan Police constable exam 2018, Rajasthan LDC Exam 2018, and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for 
July 2018:  
भामाशाह प्राधिकरण का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
A. अखिल अरोरा 
B. पी.एम. जाट 
C. रोहिणी मिश्रा 
D. अजीत पांडे 
Answer: A 
विस्तार : राजस्थान ने 29 जून को आदेश जारी कर आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोरा को भामाशाह प्राधिकरण का महानिदेशक नियुक्त किया है।प्राधिकरण में प्रभारी सचिव वित्त विभाग, आयोजना विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, आर्थिक एवं संख्यिकी विभाग को शासकीय सदस्य बनाया गया है।  भामाशाह प्राधिकरण में राज्य सरकार द्वारा निर्देशित दो गैर शासकीय सदस्यों की नियुक्ति होगी। भामाशाह प्राधिकरण के महानिदेशक इसके सदस्य सचिव होंगे। 

हाल ही में किस राज्य में अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ हुआ है?
A. गुजरात 
B. पंजाब 
C. बिहार 
D. राजस्थान 
Answer: D 

विस्तार : मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज, 2 जुलाई को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, दहमींकला, जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह मे अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया। राज्य के सभी जिलो में जिला प्रभारी मंत्री तथा ब्लॉक स्तर पर स्थानीय जन प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे। अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत राज्य के विद्यालयों, मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर्स में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में 3 दिन उच्च गुणवत्तापूर्ण, गर्म, ताजा दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को दूध प्रार्थना सभा के तुरंत पश्चात उपलब्ध करवाया जाएगा। विद्यालयों में दूध छानकर और उबालकर ही वितरित किया जायेगा। कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 150 एम.एल. तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 200 एम.एल. दूध विद्यालयों में प्रदान किया जाएगा। दूध वितरण का प्रबंध विद्यालय प्रबंध समितियों के मार्गदर्शन में होगा।

‘‘वन नेशन वन टैक्स‘‘ प्रणाली के प्रयास जारी है , जो कि किससे संबंधित है ?
A. परिवहन 
B. पर्यावरण 
C. जल विभाग 
D. वन सम्पदा
Answer: A
विस्तार : देश के ग्रुप आफ मिनिस्टर्स (यातायात) के अध्यक्ष तथा राजस्थान के परिवहन मंत्री श्री युनुस खान ने कहा है कि उनका प्रयास आज देश में परिवहन के क्षेत्र में ‘‘वन नेशन वन टैक्स‘‘ लाने का है, इस के लिए वे अनेक राज्य सरकारो से निरन्तर संवाद एवं सम्पर्क बनाए हुए है। उन्होंने बताया परिवहन क्षेत्र देश में अर्थ मामले से जुड़ा होने की वजह से वित्त मंत्रालय के साथ बैठकों का दौर जारी है।

हाल ही में राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप मे किसे नियुक्त किया गया ?
A. श्री केतन शर्मा 
B. कल्याण सिंह 
C. सुरेश चौधरी 
D. दीपक राठौड़
Answer: A
विस्तार : राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राजस्थान वाणिज्यक कर विभाग में उपायुक्त के पद पर पदस्थपित श्री केतन शर्मा को राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड का सदस्य सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ मिलकर युवाओं को डिजिटल लर्निंग देने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा बना ?
A. गुजरात 
B. महाराष्ट्र 
C. पश्चिम बंगाल 
D. राजस्थान
Answer: D

विस्तार : उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि आज का युग तकनीक और स्पीड का है, जो कोई भी अपडेटेड नहीं रहेगा वह आउटडेटेड हो जाएगा। यही वजह है कि उच्च शिक्षा में नवाचार करते हुए सरकार ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ ऎसा एमओयू किया है, जो प्रदेश की कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निशुल्क तौर पर डिजिटल प्रशिक्षण देगा। गौरतलब है कि देश में राजस्थान पहला ऎसा प्रदेश होगा जहां माइक्रोसॉफ्ट कंपनी छात्रों की डिजिटल लर्निंग के लिए ऎसा नवाचार रही है।