गोडावण को COP-13 के लिए शुभंकर घोषित किया

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री, डॉ. हर्षवर्धन ने, ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (GIB) / गोडावण को 2020 में गुजरात में आयोजित होने वाले प्रवासी प्रजाति (CMS) के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के 13 वें सम्मेलन के पार्टियों (COP) के लिए शुभंकर घोषित किया है. उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि पक्षी को मंत्रालय द्वारा 'गीबी' के रूप में नामित किया गया है.
CMS-COP 13 प्रवासी प्रजातियों और उनके आवासों के संरक्षण और स्थायी उपयोग के लिए एक वैश्विक मंच है. इसमें 120 से अधिक भाग लेने वाले देश हैं. अब तक, 12 सीओपी (पार्टियों का सम्मेलन) आयोजित किया गया है. सरकार ने COP-13 के लिए एक वेबसाइट भी शुरू की है.CMS COP  ग्लोबल वाइल्डलाइफ सम्मेलन के रूप में भी जाना जाता है.

1 comment: