उदयपुर के अनिकेत चौधरी को 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पुरस्कार

उदयपुर के अनिकेत चौधरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले टाउनहॉल कार्यक्रम में  'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जिसमे उन्हें पीएम मोदी के हाथों एक लाख रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर भारत सरकार की साइट 'mygov' पर नंवबर 2015 में एक भारत, श्रेष्ठ भारत योजना के तहत एक कम्‍प्टीशन आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर में 3500 लोगों से मिले 50 हजार सुझावों में अनिकेत का सुझाव सबसे श्रेष्ठ रहा। अनिकेत चौधरी ने सुझाव दिया था कि बच्चों में संस्कृति के प्रति गर्व की भावना पैदा करें। एक राज्य की संस्कृति व विशेषताओं की जानकारी अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को हो। जानकारी का स्तर बढ़ाया जाए। बच्चों के बीच सांस्कृतिक, ज्ञान, कहानी आदि प्रतियोगिताएं हों।
अनिकेत चौधरी उदयपुर में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और आईआईएम-रायपुर से एमबीए करने के बाद अनिकेत जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास कार्यक्रम में फैलो के रूप में कार्यरत हैं।