Marudhara Biological Park, Bikaner

Marudhara Biological Park, Bikaner
  • Minister of Forest and Enviorment, Rajkumar Rinwa laid foundation of Marudhara Biological Park in Bichwal region of Bikaner district in December 2015.
  • Biological Park, Bikaner will be spread over 445 Hectare land with budget of Rs. 36 core as Rs. 25 Crore was announced in Rajasthan Budget 2015-16 earlier.
  • It will be constructed as per guidelines of central Zoo Authority of India (CZAI). 
  • वन एवं पर्यावरण मंत्राी राजकुमार रिणवा ने बीकानेर से 11 किलोमीटर दूर बीछवाल क्षेत्रा में मरूधरा बायोलोजिकल पार्क की आधार शिला रखी और इस पार्क को इको ट्यूरिजम के लिए माईल स्टोन बताया। 
  • रिणवा ने कहा कि करीब 445 हैक्टेयर क्षेत्रा में 36 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले मरूधरा बायोजिकल पार्क के अस्तित्व में आने के बाद बीकानेर में पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। 
  • उन्होंने कहा कि यहां पर विश्व के सर्व श्रेष्ठ श्रेणी का जू (चिडिय़ाघर) बनाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सेन्ट्रल जू ऑथिरिटी ऑफ इण्डिया (सीजेडएआई) के मापदण्डों के अनरूप यह पार्क बनाया जा रहा है। 
  • उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट में पार्क के लिए 25 करोड़ रूपये की घोषणा हुई है और जरूरत के मुताबिक और धन राशि उपलब्ध कराई जायेगी।

0 comments:

Post a Comment