Palace on Wings - पैलेस आॅन विंग्स

Palace on Wings, Rajasthan (पैलेस आॅन विंग्स): राजस्थान सरकार राज्य में ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पैलेस आॅन विंग्स का प्रपोजल तैयार किया है। यह योजना पैलेस आॅन व्हील्स यानी शाही रेलगाड़ी की तर्ज पर होगी। अंतर इतना होगा कि सैलानी हैरिटेज इंटीयर लुक वाले हेलीकॉप्टर से किले और दूसरे पर्यटक स्थलों की सैर कर सकेंगे।  पैलेस आॅन व्हील्स की तर्ज पर पर्यटक बकायदा अलग-अलग पैकेज लेकर  बुकिंग करा सकेंगे। पर्यटन विभाग ने इसके लिए कई हैरिटेज स्थलों को भी चिन्हित किया है जो पैकेज में शामिल होंगे।
राज्य में अभी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के हवाई अड्डों, रक्षा हवाई क्षेत्रों तथा निजी हवाई अड्डों के अतिरिक्त राज्य सरकार के स्वामित्व वाले 18 हवाई अड्डे हैं। इसके तहत हेलीकॉप्टर के जरिये एक पैकेज के तहत प्रदेश के प्रमुख हैरिटेज स्थानों की सैर कराई जाएगी। हैरिटेज स्थलों को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने की योजना है। इसके तहत 6 से 8 सीटर हेलीकॉप्टर लीज पर लेने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

0 comments:

Post a Comment