Rajasthan Current Affairs April 2017

Rajasthan Current Affairs for April 2017Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of April 2017 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, REET, Rajasthan Patwari, Rajasthan Police and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for April  2017
:  
Who takes oath as New Chief Justice of Rajasthan High Court on 2nd April 2017?
A. Kalpesh Jhaveri
B. Ajay Rastogi
C. Pradeep Nandrajog
D. BD Ahmed
Answer: C
Explanation: Justice Pradeep Nandrajog takes oath as New Chief Justice of Rajasthan High Court on 2nd April 2017 in a ceremony at Raj Bhawan, Jaipur. Governor Kalyan Singh administered the oath of office to Nandrajog. Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

हाल ही में राजस्थान के किस विधायक को राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद् का सदस्य मनोनित किया है?
A. ज्ञानदेव आहुजा
B. श्रीचंद कृपलानी
C. वासुदेव देवनानी
D. इनमें से कोई नहीं
Answer: C
विस्तार : केन्द्र सरकार ने शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी को नेशनल कॉउन्सिल फॉर प्रमोशन ऑफ सिंधी लैंग्वेज ‘एन.सी.पी.एस.एल.’ का सदस्य मनोनित किया है। Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

किस राज्य ने अप्रैल 2017 में संदेय स्टाम्प शुल्क पर 10% अतिरिक्त अधिभार लगाया है?
A. उत्तरप्रदेश
B. पंजाब
C. राजस्थान
D. केरल
Answer: C
विस्तार : राजस्थान राज्य सरकार ने अप्रैल 2017 में एक अधिसूचना जारी कर राजस्थान स्टाम्प अधिनियम के अधीन समस्त लिखतों पर संदेय स्टाम्प शुल्क पर दस प्रतिशत की दर से अधिभार किया गया है। अधिसूचना के अनुसार आधारभूत अव संरचना सुविधाआेंं के विकास और नगरपालिकाओं और पंचायती राज संस्थाओं के वित्त पोषण के प्रयोजनों के लिए, यह अधिसूचना जारी की गई है। Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

किस राज्य सरकार ने 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ाने वाला विधेयक पास किया है?
A. बिहार
B. राजस्थान
C. छत्तीसगढ़
D. दिल्ली
Answer: B
विस्तार : राजस्थान विधानसभा ने 26 अप्रैल 2017 को राजस्थान मंत्री वेतन (संशोधन) विधेयक, 2017, राजस्थान मंत्री वेतन (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2017 एवं राजस्थान विधानसभा (अधिकारियों तथा सदस्यों की परिलब्धियां और पेंशन) (संशोधन) विधेयक,  ध्वनिमत से पारित कर दिए। संसदीय कार्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने तीनों विधेयकों के सदन में प्रस्तुत किया। जहाँ राजस्थान राज्य सरकार के कर्मचारी एवं अधिकारी सातवें वेतन आयोग की पिछले 16 महीनों से बाट जो रहे हैं, इस बढ़ोतरी के लिए तीनों विधेयक को बिना किसी चर्चा के चंद मिनटों में ही ध्वनिमत से पारित कर दिया। इन पर न तो किसी विधायक ने कोई विरोध किया, न ही किसी प्रकार का सुझाव दिया।  Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

किस राज्य सरकार ने 26 अप्रैल को माल और सेवा कर विधेयक (GST Bill), 2017 पास किया है?
A. गुजरात
B. छत्तीसगढ़
C. हरयाणा
D. राजस्थान
Answer: D
विस्तार : तेलंगाना और बिहार के बाद राजस्थान 26 अप्रैल 2017 को राजस्थान में भी राज्य वस्तु एवं सेवा कर (GST) बिल पारित हो गया।राजस्थान विधानसभा के आठवें सत्र के दूसरा चरण के अंतिम दिन राजस्थान माल और सेवा कर विधेयक, 2017 संशोधित रूप में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

राजस्थान में गोडावण हैचिंग सेंटर कहाँ बनाया जायेगा?
A. जैसलमेर
B. श्रीगंगानगर
C. बाड़मेर
D. जोधपुर
Answer: A
विस्तार : राजस्थान सरकार, भारतीय वन्यजीव संस्थान और केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में गोड़ावण को विलुप्त होने से बचाने के लिए संरक्षित प्रजनन केंद्र स्थापित करेगी। Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK