महिला गौरव एक्सप्रेस बस सेवा

राजस्थान के सफर पर निकलने वाली महिलाओं की यात्रा अब और ज्यादा सुरक्षित और भयमुक्त होने जा रही है। चाहे रात का सफर हो या फिर महिलाएं अकेली सफर पर निकली हों वे राजस्थान पथ परिवहन निगम की बसों में पूरी तरह महफूज साबित होंगी। आधुनिक तकनीक और सुरक्षा उपकरणों से लैस बस सेवा "महिला गौरव एक्सप्रेस" को 25 मई को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी़ दिखाकर दिल्ली के बीकानेर हाउस से रवाना किया। इस मौके पर केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, राजस्थान के परिवहन मंत्री यूनुस खान और राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन ललिता कुमार मंगलम भी मौजूद रहीं।
अत्याधुनिक सुविधाओं वाली इस बस का नाम 'महिला गौरव एक्सप्रेस' रखा गया है। राजस्थान की 20 बसों के साथ देशभर में लागू किए जाने वाले इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इस बस में मुसीबत में पड़ी महिलाओं को तत्काल सहायता के लिए व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा और पैनिक बटन की सुविधाएं दी गई हैं। इनमें दो कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें एक स्टिल और एक वीडियो कैमरा है। अब राजस्थान सहित देश के अन्य सभी राज्यों के परिवहन निगमों की ओर से लाई जाने वाली नई बसों में इसी तरह की सुविधाएं होंगी