JUNIOR CHEMIST 2025 Exam on 1 February 2026

 राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ रसायनज्ञ (जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग) परीक्षा-2025 (JUNIOR CHEMIST 2025) का आयोजन 1 फरवरी 2026 को जयपुर जिला मुख्यालय पर दोपहर 11 से 1.30 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।  आयोग सचिव ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र 29 जनवरी 2026 को आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। अतः अभ्यर्थी समयांतर्गत  प्रवेश पत्र डाउनलोड करने लेवें। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।

परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अतः अभ्यर्थी परीक्षा के दिन प्रत्येक परीक्षा सत्र में परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।

अभ्यर्थियों को पहचान हेतु परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें। इसके साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चस्पा करना सुनिश्चित करें। स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लेवें।

RAS Exam 2024 साक्षात्कार का पांचवां चरण 2 फरवरी 2026 से होगा प्रारंभ

 राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के साक्षात्कारों का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके अनुसार, राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के पांचवे चरण के इंटरव्यू 2 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी 2026 तक चलेंगे। इस भर्ती के साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले समस्त अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्रों सहित प्रस्तुत करना होगा।

सहायक आचार्य पदों का साक्षात्कार कार्यक्रम —

इसके अलावा, सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2023 अन्तर्गत सहायक आचार्य वनस्पति विज्ञान के अंतिम चरण और एबीएसटी के तृतीय चरण के साक्षात्कार का आयोजन भी 2 से 13 फरवरी 2026 तक किया जाएगा।

उक्त सभी पदों हेतु साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले ऐसे अभ्यर्थी, जिन्हाने पूर्व में अपना विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किया है, वे विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों के साथ अनिवार्य रूप से लाएं।

अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश —

साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटोयुक्त मूल पहचान-पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। इन दस्तावेजों के अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र यथासमय वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

RIICO Recruitment 2026 for 98 Post Notification, Apply Online Link, Important dates

Rajasthan State Industrial Development & Investment Corporation Limited (RIICO) has released the official notification for Rajasthan RIICO Recruitment 2026. A total of 98 vacancies are available for posts including Junior Assistant, Assistant Accounts Officer, Draughtsman, Programmer, Junior Legal Officer and others. Eligible candidates can apply online from 21 January 2026 to 20 February 2026.


Job Post Details:- 

  • Company Secretary = 01 Post
  • Assistant Town Planner = 01 Post
  • Programmer = 01 Post
  • Junior Legal Officer = 04 Post
  • Assistant Accounts Officer Grade-II = 21 Post
  • Personal Assistant Grade-II = 08 Post
  • Draughtsman = 08 Post
  • Junior Assistant = 54 Post

Education Qualification:- 

  • Company Secretary: Qualified Company Secretary (ICSI) with relevant experience.
  • Assistant Town Planner: Degree in Architecture / Town Planning with minimum 60% marks.
  • Programmer: B.E./B.Tech/MCA/M.Sc. (IT/CS) from a recognized university.
  • Junior Legal Officer: LLB degree with minimum 55% marks.
  • Assistant Accounts Officer: B.Com with minimum 60% marks + computer course.
  • Personal Assistant & Junior Assistant: 12th pass + computer proficiency.
  • Draughtsman: Diploma/Certificate in Draftsmanship with AutoCAD knowledge.
Important Events/ Dates:-
  • Commencement of online registration of application 21/01/2026
  • Closure of registration of application 20/02/2026
  • Closure for editing application details 20/02/2026
  • Last date for printing your application 07/03/2026
  • Online Fee Payment 21/01/2026 to 20/02/2026

For Online Apply Visit:- https://ibpsreg.ibps.in/riicosep25/