Rajasthan Current Affairs January 2017

Rajasthan Current Affairs for January 2017Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of January 2017 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, REET, Rajasthan Patwari, Rajasthan Police and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   

Rajasthan Current Affairs for January 2017:  

मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना का शुभारंभ कहाँ से किया है ?
A. नया गांव 
B. गोडुंदा 
C. कंवरपुरा मण्डवालान
D. ओसियाँ 
Answer: C 
विस्तार : मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना गांव को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुन्दर बनाने के लिए प्रारम्भ की गई राज्य सरकार की महत्ती योजना है। योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ 6 जनवरी को पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत कंवरपुरा मण्डवालान में राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, संसदीय सचिव श्री नरेन्द्र नागर, जिला प्रमुख टीना कुमारी भील तथा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा किया गया। Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

वर्ष 2017 से दूध उत्पादकों के लिए 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा किस योजना के तहत दिया जायेगा ?
A. मुख्यमंत्री सुरक्षा कवच बीमा योजना
B. प्रधानमंत्री बीमा योजना
C. राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना
D. राजस्थान सुरक्षा कवच बीमा योजना
Answer: C 

विस्तार : मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के दूध उत्पादक किसानों को नववर्ष का तोहफा दिया है। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन से जुड़े किसानों को अब ‘राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना’ के तहत 5 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा लाभ मिलेगा। Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK


राजस्थान सरकार ने 11 जनवरी को छबड़ा थर्मल पावर स्टेशन को किसे हस्तांतरित किया है ?
A. रिलायंस पावर
B. अडानी पावर
C. एनटीपीसी
D. जिंदल पावर
Answer: C
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की उपस्थिति में 11 जनवरी 2017 को मुख्यमंत्री निवास पर नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (NTPC), राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (आरवीयूएन) एवं राजस्थान ऊर्जा विकास निगम (आरयूवीएनएल) के बीच त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।  Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओे‘‘ योजना के अन्तर्गत किस जिले को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिला है?
A. अजमेर
B. झुंझुनू
C. कोटा
D. जयपुर
Answer: B
नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय केन्द्र में आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2017 को राजस्थान के झुंझुनू जिले को ‘‘बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं‘‘ योजना के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।  Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

राजस्थान के तिलक गिताई को पद्मश्री पुरस्कार 2017 किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जायेगा ?
A. खेल
B. संगीत
C. चित्रकला
D. विज्ञान
Answer: C
पद्म पुरस्कारों की घोषणा 25 जनवरी को राष्ट्रपति महोदय द्वारा की गयी। राजस्थान से पद्मभूषण पुरस्कार के लिए श्री विश्वमोहन भट्ट तथा पद्मश्री के लिए श्री तिलक गिताई का चयन हुआ है।  Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK