राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 226

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 226: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question for upcoming RAS, Rajasthan Police, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan GK Free Mobile App. You can also check Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App with other General Knowledge (GK) and General Studies (GS) Questions from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.
For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/rajasthangk
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/indiagk 
राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 226:
बेगूं किसान आंदोलन में गोविन्दपुरा गांव में हुए गोलीकांड में दो किसान शहीद हुए थे, यह गोली कांड किस वर्ष हुआ था?
A. 1925
B. 1923
C. 1935
D. 1913
Answer: B

कमला व इलाइची नाम की महिला चित्रकार किस शैली से जुड़ी थी ?
A. नाथद्वारा
B. मेवाड़
C. मारवाड़
D. जयपुर
Answer: A

दयाबाई एवं सहजोबाई का संबंध किस सम्प्रदाय से था ?
A. रामस्नेही
B. नाथ
C. दादू
D. चरणदासी
Answer: D

आसपास के निवासी इन्हें ‘सीता जी का मांडणा’ कहते हैं, परन्तु विषय के जानकार इन्हें प्राचीन शैल चित्र कहते हैं। इस स्थान पर ऐसे चित्र मिले है?
A. धौलपुर
B. अलनिया
C. भरतपुर
D. बैराठ
Answer: B

निम्न में से कौनसी प्रसिद्ध चित्रकार निहालचन्द की कृति है?
A. चोर पंचाशिका
B. रागमाला
C. राधा-कृष्ण
D. गुलिस्तां
Answer: C

हांग-कांग की फोकस एनर्जी नामक कम्पनी वर्तमान में किस क्षेत्र में कार्य कर रही है ?
A. सांचोर
B. तनोट
C. शाहगढ़
D. बाधेवाला
Answer: C

राजस्थान में सर्वाधिक प्रतिशत किस प्रकार के वनों का पाया जाता है ?
A. ढाक वन
B. सालर वन
C. धौंक वन
D. बांस वन
Answer: C

"ओगन्या" शरीर के किस भाग में पहने जाने वाले आभूषण है ?
A. नाक
B. कान
C. हाथ
D. गला
Answer: B

महिला शिक्षा के प्रसार के लिए समर्पित पद्मश्री मिस लूटर का कार्य क्षेत्र था?
A. उदयपुर
B. जयपुर
C. जोधपुर
D. अजमेर
Answer: B

पद्मभूषण और पत्रकारिता के स्तम्भ कहे जाने वाले पं. झावर मल्ल शर्मा का जन्म किस ज़िले में हुआ था ?
A. सीकर
B. जयपुर
C. कोटा
D. झुन्झुनु
Answer: D

‘जर्सी’ गाय मूलतः किस महाद्वीप से आई है ?
A. अमेरिका
B. योरोप
C. अफ्रीका
D. ऑस्ट्रेलिया
Answer: A
For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 225

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 225: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question based on Rajasthan Police Constable Exam Paper for upcoming RAS, Rajasthan Police, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan Police Constable Exam Paper 2013 Solved at Rajasthan GK Free Mobile App. You can also check Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App with other General Knowledge (GK) and General Studies (GS) Questions from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.
For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/rajasthangk
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/indiagk 
राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 225:
महाराणा प्रताप की जन्मस्थली है
A. चित्तौड
B. उदयपुर
C. हल्दीघाटी
D. कुंभलगढ़
Answer D. कुंभलगढ़

बोहरा समाज का उर्स कहाँ भरता हैं
A. बाडमेर
B. अजमेर
C. गलियाकोट
D. उदयपुर
Answer C. गलियाकोट

राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है
A. जिला प्रमुख
B. उप प्रधान
C. जिला कलक्टर
D. संभागीय आयुक्त
Answer A. जिला प्रमुख

बाँसवाड़ा व डूँगरपुर के मध्य के भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है
A. कांठल
B. भाकर
C. गिरवा
D. मेवल
Answer D. मेवल

'मावठ' क्या है।
A. राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्रों में पैदा होने वाली वनस्पति
B. राजस्थान में शीतॠतु में होने वाली वर्षा
C. सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं के लिये उगाया जाने वाला चारा
D. रेगिस्तानी क्षेत्र में चलने वाली गर्म लू
Answer B. राजस्थान में शीतॠतु में होने वाली वर्षा

निम्न में कौनसी खारे पानी की झील नहीं है
A. सांभर ( जयपुर )
B. पंचपदरा ( बाडमेर )
C. कायलाना ( जोधपुर )
D. लूणकरणसर ( बीकानेर )
Answer C. कायलाना ( जोधपुर )

रेगिस्तान का कल्पवृक्ष हैं।
A. बबूल
B. फोग
C. रोहिडा
D. खेजडी
Answer D. खेजडी

' बजेडा ' किसे कहते हैं
A. धान की फसल
B. एक विशिष्ट प्रकार का गोटा
C. पान का खेत
D. विवाह की एक रस्म
Answer C. पान का खेत

अन्तराष्ट्रीय फर्राटा धावक उसैन बोल्ट किस देश से सम्बन्धित है
A. कनाडा
B. अमेरिका
C. नाइजीरियाम
D. जमैका
Answer D. जमैका

राजस्थान में पुलिस यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा किस जिले में की गयी है
A. कोटा
B. उदयपुर
C. जोधपुर
D. जयपुर
Answer C. जोधपुर
For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

Rajasthan CM inaugurates Yoga OPD at SMS Hospital, Jaipur

Rajasthan Chief Minister Smt. Vasundhara Raje and the Union Water Resources Minister Sushri Uma Bharati inaugurated an out-patient department (OPD) for Yoga at Sawai Man Singh Hospital on 21st June 2016. The duo lighted lamp amid reciting of mantras. Smt. Raje said that at this Yoga OPD centre, the first in the state, research would be conducted on Yoga. She said that this centre would help patients visiting the hospital fight mentally with the diseases. She appreciated the Medical & Health Department for developing the Yoga Centre at SMS Hospital.  

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 224

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 224: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question for upcoming RAS, Rajasthan Police, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You can also check Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App with other General Knowledge (GK) and General Studies (GS) Questions from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.
For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/rajasthangk
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/indiagk 
राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 224:
निम्नलिखित में से कौन 'बीसलदेव रासो' के रचनाकार थे?
A. चन्दवरदाई
B. शारंगधर
C. नरपति नाल्ह
D. ईसरदास
Answer: C

हड़प्पा संस्कृति के स्थलों का सर्वाधिक संकेन्द्रण निम्नांकित में से किसके किनारे प्राप्त हुआ है?
A. सतलुज
B. सिंधु
C. घग्घर-हाकरा
D. रावी
Answer: C

'इन्दिरा गाँधी फ़ीडर नहर' की लम्बाई किस राज्य में सर्वाधिक है?
A. पंजाब
B. हरियाणा
C. हिमाचल प्रदेश
D. राजस्थान
Answer: A

हड़प्पा संस्कृति का स्थल 'मांडा' किस नदी के तट पर स्थित है?
A. सिंधु नदी
B. चिनाव नदी
C. रावी नदी
D. झेलम नदी
Answer: B
'स्पिन फ़ैड' का क्या उद्देश्य है?
A. किसानों को ऋण देना
B. अपने सदस्यों को ऋण देना
C. अच्छे कपड़ों का निर्माण करना
D. कपास उत्पादकों का सहयोग करना
Answer: D

किस बौद्ध संगीति ने संस्कृत को बौद्ध धर्म ग्रंथों का माध्यम बनाया?
A. प्रथम
B. द्वितीय
C. तृतीय
D. चतुर्थ
Answer: D

राजस्थान भारत का पहला ऐसा राज्य है, जहाँ निम्नलिखित व्यवस्था लागू हुई-
A. सहकारिता
B. सार्वजनिक वितरण प्रणाली
C. पंचायती राजव्यवस्था
D. परमाणु विद्युत गृह
Answer: C

यूनानी ग्रंथों में चंद्रगुप्त मौर्य को क्या कहा गया है?
A. अमित्रोचेडस
B. अग्रमीज
C. सेंड्रोकोटस
D. अमित्रघात
Answer: C

प्लासी का युद्ध कब हुआ था?
A. 23 जून, 1758 ई.
B. 23 जून, 1757 ई.
C. 23 जून, 1760 ई.
D. 23 जून, 1764 ई.
Answer: B

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौन-सा स्थान है?
A. प्रथम
B. तीसरा
C. चौथा
D. बीसवाँ
Answer: A
For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

झालावाड़ के जिला कलक्टर को साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार

झालावाड़ के जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को उनकी राजस्थानी भाषा में पुस्तक रणखार को साहित्य अकादमी नई दिल्ली ने वर्ष 2016 का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार प्रदान किया है। साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. के.श्रीनिवास राव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पुस्तक रणखार को निर्णायक मण्डल द्वारा युवा पुरस्कार 2016 के लिये चुना गया है। पुरस्कारों की घोषणा साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में गुरूवार 16 जून को अकादमी के कार्यकारी मण्डल की इम्फाल में आयोजित बैठक में की गई। विभिन्न भाशाओं की 24 पुस्तकों को इस पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है जिनमें डॉ. सोनी की पुस्तक रणखार शामिल है। ज्ञातव्य है कि पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपये तथा एक उत्कीर्ण ताम्रफलक प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के लिये 35 वर्ष से कम आयु के युवा साहित्यकारों को ही चुना जाता है।

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 223

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 223: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question based on Rajasthan Police Constable Exam Paper for upcoming RAS, Rajasthan Police, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan Police Constable Exam Paper 2013 Solved at Rajasthan GK Free Mobile App. You can also check Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App with other General Knowledge (GK) and General Studies (GS) Questions from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.
For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/rajasthangk
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/indiagk 
राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 223:
राजस्थान के बाँसवाड़ा जिले में मानगढ़ को क्यों जाना जाता है
A. आदिवासियों का अंग्रेजों द्वारा दमन
B. प्रसिद्ध पुरातत्व किला
C. पौराणिक त्रिपुरा सुन्दरी मन्दिर
D. प्रथम आदिवासी राजा का अभिषेक स्थल
Answer A. आदिवासियों का अंग्रेजों द्वारा दमन

राजस्थान में दर्रा अभ्यारण्य कहाँ है
A. झालावाड़
B. सवाई माधोपुर
C. कोटा
D. अलवर
Answer C. कोटा

विख्यात गजल गायक जगजीत सिंह का पैतृक निवास निम्न में से कौनसा था
A. पटियाला
B. गंगानगर
C. मुम्बई
D. लखनऊ
Answer B. गंगानगर

हॅाकी के खेल में निम्न में से कौनसा शब्द प्रयोग में आता है
A. लव
B. टी
C. स्पिन
D. नो बाल
E. पेनल्टी स्ट्रोक
Answer E. पेनल्टी स्ट्रोक

निम्न में से किस फसल को विकसित होने के लिए अत्यधिक पानी की जरूरत होती है
A. ज्वार
B. बाजरा
C. चाय
D. धान
Answer D. धान

विभिन्न बैंकों द्वारा दी जाने वाली बीमा सेवा को आमतौर पर क्या कहते है
A. विश्व बैंकिंग
B. जोखिम  प्रबन्धन
C. मर्चेंट बैंकिंग
D. बैंक  एश्योरेंस
Answer D. बैंक एश्योरेंस

महात्मा गाँधी का भजन" वैश्णव जन जो तेने कहिये " को निम्न में से किसने लिखा था
A. रवीन्द्रनाथ टैगोर
B. सरदार वल्लभ भाई पटेल
C. सरोजिनी नायडू
D. नरसिंह मेहता
Answer D. नरसिंह मेहता

वाहन में कारबुरेटर का प्रयोग निम्न के लिये किया जाता है
A. पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण
B. पेट्रोल इण्डीकेटर हेतु
C. इंजन के पिस्टन को सही रखने के लिये
D. वाहन बैटरी चार्ज करने के लिये
Answer A. पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण

भारत की संसद से तात्पर्य है
A. राष्ट्रपति एवं लोकसभा
B. लोकसभा एवं राज्यसभा
C. राष्ट्रपति,लोकसभा एवं राज्यसभा
D. राष्ट्रपति एवं राज्यसभा
Answer C. राष्ट्रपति,लोकसभा एवं राज्यसभा
For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 222

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 222: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question based on Rajasthan Police Constable Exam Paper for upcoming RAS, Rajasthan Police, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan Police Constable Exam Paper 2013 Solved at Rajasthan GK Free Mobile App. You can also check Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App with other General Knowledge (GK) and General Studies (GS) Questions from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.
For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/rajasthangk
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/indiagk 
राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 222:
ग्रेट इण्डियन बस्टर्ड किसे कहते हैं
A. कुरंजा
B. साइबेरियन सारस
C. गोडावण
D. चिंकारा
Answer C. गोडावण

राजस्थान में भेड़ -ऊन शिक्षण संस्थान कहाँ है
A. बीकानेर
B. जोधपुर
C. बाडमेर
D. जयपुर
Answer D. जयपुर

एच-1 एन-1 वायरस किस बीमारी से सम्बन्धित है
A. एड्स
B. डेंगू बुखार
C. मलेरिया
D. स्वाइन ब्लू
Answer D. स्वाइन ब्लू

निम्नांकित में से कौन समाचार एजेंसी नहीं है
A. पी. टी. आई
B. य. एन. आई
C. यू. टी. आई
D. वार्ना
Answer C. यू. टी. आई

सन्तरा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का नागपुर किसे कहा जाता है
A. गंगानगर
B. बाँसवाड़ा
C. कोटा
D. झालावाड़
Answer D. झालावाड़

राजस्थान में कपास का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है
A. पाली
B. बीकानेर
C. हनुमानगढ़
D. भीलवाडा
Answer C. हनुमानगढ़

सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाडा किस खनिज के लिये जाना जाता है
A. सीसा -जस्ता की खान
B. टंगस्टन की खान
C. अभ्रक की खान
D. स्लेट की खान
Answer A. सीसा -जस्ता की खान

मरू महोत्सव कहाँ मनाया जाता है
A. बीकानेर
B. जोधपुर
C. जैसलमेर
D. उदयपुर
Answer C. जैसलमेर

किस किले के। लिये कहा गया था कि अन्य सब किले नंगे हैं, जबकि यह बख्तरबंद है
A. चित्तौड का किला
B. आमेर किला
C. रणथम्भोर किला
D. कुंभलगढ किला
Answer C. रणथम्भोर किला

' दीन-ए-इलाही ' की शुरुआत किसके शासन में की गई
A. बाबर
B. औरंगजेब
C. अकबर
D. शेरशाह सूरी
Answer C. अकबर

For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान में बनेगी महाराणा प्रताप इंडिया रिजर्व बटालियन

केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री के आग्रह पर राजस्थान में महाराणा प्रताप के नाम पर नई इंडिया रिजर्व बटालियन स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने श्रीमती राजे के अनुरोध पर ही जोधपुर के सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय में ग्लोबल सेन्टर फॉर काउंटर टेरेरिज्म की स्थापना तथा पुलिस आधुनिकीकरण के कार्य को गति देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने राजस्थान के विकास को नये आयाम देने की जो कोशिश की है, उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप ने त्याग और बलिदान के साथ अपने शासन और सम्मान को सुरक्षित रखा और कभी भी मुगलों के आगे नहीं झुके। उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत सरकार महाराणा प्रताप के योगदान को इतिहास में कभी भी कम नहीं होने देगी। हमारा प्रयास रहेगा कि लोगों की जुबां और स्मृति से महाराणा प्रताप के शौर्य, पराक्रम और स्वाभिमान की गाथा कभी नहीं मिट सके। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इतिहासकारों द्वारा महाराणा प्रताप के जीवन का सही मूल्यांकन किया जाना चाहिए। क्योंकि उन्होंने अपने त्याग से महानता के उच्च आदर्श स्थापित किये हैं।

मुख्यमंत्री राज श्री योजना | Mukhyamantri Rajshri Yojana Rajasthan

मुख्यमंत्री राज श्री योजना (Mukhyamantri Rajshri Yojana), राजस्थान: बेटियों के जन्म पर प्रोत्साहन राशि देने के लिए संचालित शुभलक्ष्मी योजना एक जून से बंद हो जाएगी। इसके बदले मुख्यमंत्री राजश्री योजना शुरू होगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बजट घोषणा के अनुसार राज्य में बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं उनके स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए एक जून से प्रदेश में मुख्यमंत्री राज श्री योजना लागू की गयी।  इस योजना के तहत एक जून या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाएं लाभ की पात्र होंगी। योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग नोडल विभाग होगा। 
इस योजना के तहत एक जून या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिका के जन्म पर एवं उसकी प्रथम वर्षगांठ पर 2500-2500 रुपए तथा राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपए दिए जाएंगे। योजनान्तर्गत लाभान्वित होने वाली बालिकाओं को शिक्षा निरन्तर जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एवं बालिका के शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए राजकीय विद्यालय में कक्षा 6 प्रवेश करने पर 5000 रुपए और कक्षा 10 में 11000 रुपए दिए जाएंगे।
योजना के तहत राजकीय विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस तरह जन्म से लेकर 12वीं कक्षा उतीर्ण करने पर बालिकाओं को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न चरणों में 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस योजना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए योजना को भामाशाह कार्ड से भी जोड़ा जाएगा। इस योजनान्तर्गत एक जून  या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाएं ही योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी तथा प्रथम किश्त का लाभ लेने पर ही अन्य उत्तरवर्ती किश्ताें का लाभ देय होगा। योजनान्तर्गत प्रथम दो किश्तों का भुगतान चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जननी सुरक्षा योजना के अनुसार ही किया जाएगा। शेष चार किश्तों का भुगतान निदेशालय महिला अधिकारिता की ओर से किया जाएगा। 

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 221

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 221: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question based on Rajasthan REET Exam Question Paper 2016 Solved for upcoming RAS, Rajasthan Police, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan REET Exam Question Paper 2016 Solved at Rajasthan GK Free Mobile App. You can also check Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App with other General Knowledge (GK) and General Studies (GS) Questions from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.
For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/rajasthangk
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/indiagk 
राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 221:
राजस्थान पर्वत प्रकार के हैं
A. ज्वालामुखी
B. अवशिष्ट
C. फोल्डार
D. अवरोधी
Answer B. अवशिष्ट

राजस्थान की प्री-केम्ब्रियन चट्टानों का आधारभूत वर्णन किया
A. ए. एम. हेरोन
B. टी. एच. डी.ला. रोशे
C. एम. एस. कृष्णन
D. ए. एल. कोलसन
Answer B. टी. एच. डी ला. रोशे

राजस्थान में कौनसी जलवायु नहीं पाई जाती है
A. शुष्क
B. अर्द्ध शुष्क
C. आर्द्र
D. ध्रुवीय
Answer D. ध्रुवीय

राजस्थान के दक्षिण में होकर गुजरती हैं
A. विषुवत रेखा
B. मकर रेखा
C. कर्क रेखा
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer C. कर्क रेखा

मूल्यांकन की प्रक्रिया है
A. उद्देश्यों की उपलब्धि के विस्तार का निर्धारण
B. परिणामों की गुणवत्ता व मूल्यों का निश्चय करना
C. अनुदेशन के परिणामों की तुलना करना
D. उपर्युक्त सभी
Answer D. उपर्युक्त सभी

सामाजिक अध्ययन शिक्षण में शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग -
A. पाठ को लम्बा करता है
B. छात्र उबने लगते हैं
C. उपर्युक्त दोनों कथन असत्य है
D. उपर्युक्त दोनों कथन (A) और (B) सत्य है
Answer C. उपर्युक्त दोनों कथन असत्य है

प्रोजेक्ट विधि को सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने शिक्षा प्रणाली का व्यावहारिक रूप दिया  ?
A. ड्यूवी
B. डॅा. डब्ल्यू.एच. किलपैट्रिक
C. स्टीवेन्सन
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer B. डॅा डब्ल्यू.एच. किलपैट्रिक

कौन सा अजैव संसाधन नहीं है
A. मृदा
B. चट्टान
C. पौधे
D. खनिज
Answer C. पौधे

निम्नलिखित में से विश्व का कौन सा देश अग्रणी ताँबा उत्पादक है
A. दक्षिणी अफ्रिका
B. चिली
C. आस्ट्रेलिया
D. घाना
Answer B. चिली

कौन सा परम्परागत ऊर्जा का स्रोत नहीं है
A. भूतापीय ऊर्जा
B. पेट्रोलियम
C. जल विद्युत
D. प्राकृतिक गैस
Answer A. भूतापीय ऊर्जा

प्रायद्वीपीय भारत का सर्वोच्च शिखर कौन सा है
A. डोडा - बेटा
B. अनाई - मुडी
C. महेन्द्रगिरी
D. कोडाईकनाल
Answer B. अनाई - मुडी

For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

Rajasthan Current Affairs June 2016

Rajasthan Current Affairs for June 2016Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of June 2016 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, REET, Rajasthan Patwari, Rajasthan Police and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk   
Rajasthan Current Affairs for June 2016 Quiz, Daily Updates:  
  • केन्द्रीय गृृह मंत्रालय के सर्वोत्तम पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के चयन की वर्ष 2015 की योजना के अन्तर्गत राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर को उत्तरी भारत की सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थान पाया गया है। उल्लेखनीय है कि नोर्थ जोन में राजस्थान के अतिरिक्त हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर व पंजाब राज्य सम्मिलित थे।  CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation
  • राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश 6 जून, 2016 से 3 जुलाई, 2016 तक रहेगा व सोमवार 4 जुलाई, 2016 को उच्च न्यायालय खुलेगा। CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation
  • राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत श्री ई. अनिल कुमार बोहरा ने शुक्रवार को जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रबन्ध निदेशक के पद पर श्री बोहरा की नियुक्ति तीन वर्ष के लिये की गई है। श्री अनिल कुमार बोहरा इससे पूर्व आरईएल यूटिलिटी इन्जीनियर्स लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेन्ट रह चुके हैं। CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation
  • मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मौजूदगी में गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य सरकार एवं अमेरिका में कार्यरत वाधवानी ऑपरेटिंग फाउण्डेशन के बीच प्रदेश में उद्यमिता एवं व्यावसायिक नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए एमओयू हुआ। प्रदेश को जॉब क्रिएशन एवं उद्यमिता में स्मार्ट स्टेट बनाने की दिशा में फाउण्डेशन राज्य सरकार के साथ पार्टनर की भूमिका निभाएगा। एमओयू पर राज्य सरकार की ओर से श्रम, रोजगार एवं उद्यमिता सचिव श्री रजत कुमार मिश्र एवं वाधवानी ऑपरेटिंग फाउण्डेशन की ओर से कार्यकारी निदेशक डॉ. अजय केला ने हस्ताक्षर किये। CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation
  • केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री के आग्रह पर राजस्थान में महाराणा प्रताप के नाम पर नई इंडिया रिजर्व बटालियन स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने श्रीमती राजे के अनुरोध पर ही जोधपुर के सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय में ग्लोबल सेन्टर फॉर काउंटर टेरेरिज्म की स्थापना तथा पुलिस आधुनिकीकरण के कार्य को गति देने की घोषणा की।
  • झालावाड़ के जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को उनकी राजस्थानी भाषा में पुस्तक रणखार को साहित्य अकादमी नई दिल्ली ने वर्ष 2016 का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार प्रदान किया है।
  • Rajasthan Chief Minister Smt. Vasundhara Raje and the Union Water Resources Minister Sushri Uma Bharati inaugurated an out-patient department (OPD) for Yoga at Sawai Man Singh Hospital on 21st June 2016.
Check Daily INDIA, World Current Affairs Objective Questions, News