Rajasthan Current Affairs April 2016

Rajasthan Current Affairs for April 2016Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of April 2016 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, REET, Rajasthan Patwari, Rajasthan Police and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk   
Rajasthan Current Affairs for April 2016 Quiz, Daily Updates:  
मतदान के जरिये राजस्थान का पहला शराब मुक्त गांव किसे घोषित किया गया ?
A. बनास
B. तिलोनियां
C. कच्छबली
D. बनस्थली
Answer: C
विस्तार : राजस्थान के राजसमंद जिले की भीम तहसील में स्थित कच्छबली गांव पहला ऐसा गांव बना जिसमें शराबबंदी के लिए बहुमत में मतदान किया गया। यह सर्वेक्षण आबकारी विभाग द्वारा 29 मार्च 2016 को आयोजित किया गया था जिसमें लगभग 94 प्रतिशत लोगों ने गांव में पूरी तरह शराबबंदी के लिए वोट किया। CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation

Which state becomes the first state to pass land title Bill in April 2016 ?
A. Haryana
B. Madhya Pradesh
C. Rajasthan
D. Punjab
Answer: C
Explanation:  Rajasthan state assembly passed the Rajasthan Urban Land (Certification of Titles) Bills, 2016 for providing statutory backing to land records With this Rajasthan has become the first state to pass land title bill for effectively guaranteeing land and property ownership. This Bill is seen as one of the key steps towards land reforms as it will create an efficient and transparent modern land market, provide certainty of tenure and end litigation that often mires development projects.

निम्न में से कौनसा कथन "अम्बेडकर सम्बल योजना" के बारे में सत्य है ?
A. इस योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2016 को हुई
B. अम्बेडकर स्टार्ट-अप योजना इसका एक भाग है
C. शोध हेतु छात्रव्रती का प्रावधान
D. उपरोक्त सभी सत्य है
Answer: D
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती के अवसर पर दलित समाज को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से अम्बेडकर सम्बल योजना शुरू करने की घोषणा की।  CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation

कार्टिस्ट आॅटो मोबाइल आर्ट फेस्टीवल-2016 का आयोजन कहाँ किया गया ?
A. भिवानी
B. अलवर
C. जयपुर
D. कोटा
Answer: C
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने वल्र्ड हेरिटेज दिवस के अवसर पर 18 अप्रैल को जयपुर के नारायण सिंह सर्किल स्थित होटल नारायण निवास में नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित कार्टिस्ट आॅटो मोबाइल आर्ट फेस्टीवल-2016 के तहत प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।  CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation


द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार-2016 का उद्घाटन किसने किया ?
A. सांवरलाल जाट
B. वसुन्धरा राजे
C. घनश्याम तिवाड़ी
D. अनीता भदेल
Answer: B
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 17 अप्रैल को जयपुर के  को होटल ललित में द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार-2016 का उद्घाटन और कहा कि पर्यटन की राजस्थान की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका है और इसने विश्व में प्रदेश की एक अलग पहचान कायम है।  CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation

किस जिले में 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने "सेंटर आॅफ एक्सीलेंस, सिट्रस" का लोकार्पण किया है ?
A. श्रीगंगानगर
B. कोटा
C. अजमेर
D. भरतपुर
Answer: B
श्रीमती राजे 20 अप्रैल को कोटा के नान्ता में सेंटर आॅफ एक्सीलेंस, सिट्रस का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह नागपुर संतरे के लिए जाना जाता है, उसी तरह हाड़ौती को भी संतरे के लिए जाना जाएगा।  CHECK Details at RAJASTHAN GK App with Explanation


Check Daily INDIA, World Current Affairs Objective Questions, News