राजस्थान की जनसँख्या (2011 के अनुसार)

राजस्थान की जनसँख्या (2011 के अनुसार):  राजस्थान की जनसँख्या (2011 के अनुसार) नोट्स एवं अन्य राजस्थान के नोट्स, समसामयिकी हमारी "Rajasthan GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । राजस्थान के सभी जिले एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान नोट्स, समसामयिकी एवं प्रश्नोत्तरी।  उदाहरण के तौर पर आपके लिए "राजस्थान की जनसँख्या (2011 के अनुसार)" के नोट्स है।
राजस्थान की जनसँख्या (2011 के अनुसार):
  • कुल जनसंख्या = 68,548,437 (2011 के अनुसार)
  • ग्रामीण जनसंख्या = 51,500,352 (75%)
  • शहरी जनसंख्या = 17,048,085 (25%)
  • राजस्थान का जनसंख्या घनत्व = 200/किमी² (2011 के अनुसार )
  • कुल लिंगानुपात जनगणना 2001  में = 921
  • कुल लिंगानुपात जनगणना 2011 में बढ़ा है = 928 (बढ़ा है) (933 =ग्रामीण, 914 =शहरी )
  • लिंगानुपात (0-6 वर्ष) जनगणना 2001  में = 909
  • लिंगानुपात (0-6 वर्ष) जनगणना 2011 में घटा है = 888 (892=ग्रामीण, 874=शहरी )
  • सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला = डूंगरपुर (994)
  • न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला = धौलपुर (846)
  • राजस्थान में अनुसुचित जाति (SC)  की जनसंख्या 2011 = 12,221,593 (17.8%)
  • राजस्थान में अनुसुचित जाति (SC) में लिंगानुपात 2011 = 923 (बढ़ा है)
  • अनुसुचित जाति (SC) जनसंख्या बहुलता वाले जिले (20% से अधिक ) = गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, नागौर, टोंक, कोटा, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा और भरतपुर
  • राजस्थान में अनुसुचित जनजाति (ST) की जनसंख्या 2011 = 9,238,534 (13.5%)
  • राजस्थान में अनुसुचित जनजाति (ST) में लिंगानुपात 2011 = 948 (बढ़ा है )
  • अनुसुचित जनजाति (ST) जनसंख्या बहुलता वाले जिले (28% से अधिक ) = सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़
Rajasthan GK App डाउनलोड करें एवं पढ़ें राजस्थान नोट्स, समसामयिकी एवं 10 हज़ार से अधिक प्रश्न. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

0 comments:

Post a Comment