डिजीटल ट्रांजेक्जशन में अजमेर जिला देश के सर्वश्रेष्ठ 5 जिलों में शामिल

नीति आयोग तथा इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित डिजीधन मेला कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कैशलेस समाज के निर्माण तथा नोटबंदी के बाद किए गए समुचित इंतजामों के लिए अजमेर जिले को देश के प्रथम 5 जिलों में शामिल करते हुए अजमेर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को सम्मानित किया। अजमेर के साथ ही गुजरात के राजकोट, आन्धर््रप्रदेश के कृष्णा तथा झारखण्ड के जमशेदपुर और बोकारो जिलों को भी इन्हीं मानकों के आधार पर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद, राज्य मंत्री श्री पी.पी.चौधरी, नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री अरविंद पनगड़िया आदि उपस्थित थे। 
इन इंतजामों के लिए अजमेर को मिला सम्मान - पुष्कर मेले में शानदार इंतजाम देश में 8 नवम्बर को जब नोटबंदी घोषित हुई तब अजमेर में अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला चल रहा था। जैसे ही नोटबंदी हुई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के नेतृत्व ने प्रशासन ने  पुष्कर मेले में कमान संभालते हुए विभिन्न वर्गों के साथ समन्वय स्थािपत किया तथा किसी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न नहीं होने दी। यहां बैंकों, होटल एसोशिएसन, गाईड व देशी एवं विदेशी पर्यटकों के साथ समन्वय स्थापित कर व्यवस्था को संभाला गया। - जिला प्रशासन ने अजमेर डेयरी के साथ समन्वय स्थापित कर डेयरी बूथ संचालकों को डिजीटल पेमेंट के प्रति जागरूक किया तथा व्यवस्थाओं को लागू किया। - जिला प्रशासन ने नोटबंदी के दिनों में बैंकों में सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए खुद पहल कर बैंकर्स व उपभोक्ताओं में सामंजस्य स्थापित किया तथा बैंकों के बाहर किसी तरह अव्यवस्था नहीं होने दी। - जिला प्रशासन ने मीडिया, व्यापारी, स्वयं सेवी संगठन, विद्यार्थी, अधिकारी व कर्मचारी आदि वर्गों को जागरूक किया तथा उनके साथ समन्वय स्थापित कर डिजीटल भुगतान की अवधारणा को विकसित किया। - सभी सरकारी कार्यालयों में कैश पेमेन्ट को हतोत्साहित कर डिजीटल पेमेंट लागू किया गया। - हाल ही में आयोजित ग्राम सेवक एवं छात्रावास अधीक्षक परीक्षाओं में कार्य करने वाले कर्मचारियों को डिजीटल पेमेंट किया गया। - जिले में रजिस्टर्ड 5 लाख मे से 3.50 लाख रूपे कार्ड एक्टिव करवाए गए। - अजमेर जिले में जवाहर रंगमंच में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के माध्यम से कार्यशाला आयोजित कर विभिन्न वर्गों को जागरूक किया गया। - सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। स्कूल, कॉलेजों व गांवो की चौपालों पर विशेष प्रचार अभियान चलाया गया। - जिले में नयागांव हरमाड़ा पहला कैशलेस गांव बनेगा। इसके साथ ही अजमेर व पुष्कर शहर तथा 26 गांवों को भी कैशलेस किया जाएगा।

Rajasthan GK Sample Quiz No. 242

Rajasthan GK Sample Question Paper No. 242: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question of Rajasthan GK Questions for RAS, Rajasthan Police, REET, SI, Contable, Patwari and other state exams under GK Quiz based on Rajasthan School Lecturer (Geography) Paper held on 21 July 2016.  Rajasthan General Knowledge (GK) and General Studies (GS) Questions from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK App: http://tinyurl.com/RajasthanGK

Rajasthan GK Question Paper No 242:
The mm isohyet line which divides Rajasthan into almost two equal halves is
A. 250
B. 500
C. 100
D. 50
Answer B. 500

The decreasing trend of rainfall in Rajasthan is specifically from
A. Southwest and southeast to northwest
B. southwest to northeast
C. southeast north
D. northeast to southwest
Answer A. southwest and southeast to northwest

Star sand dunes are found near
A. Jaisalmer
b. Jodhpur
C. Suratgarh
D. Barmer
Answer C. Suratgarh

Vindhyan escarpment in Rajasthan mainly consists of
A. sandstone
B. limestone
C. quartzite
D. dolomite
Answer A. sandstone

Percentage of cropped area to the total area of Rajasthan is approximately
A. 42
B. 51
C. 70
D. 80
Answer C. 70

Inverse relationship between height and density of relief columns was hypothesized by
A. Airy
B. Holmes
C. Both Airy and Holmes
D. Pratt
Answer D. Pratt

' Terranes ' are
A. Crustal pieces migrating due to mantle convection and plate tectonics
B. convergent plates
C. divergent plates
D. transcurrent plates
Answer A. Crustal pieces migrating due to mantle convection and plate tectonics

Had there been level land surface and no earth rotation the winds would blow with reference to isobars
A. parallel
B. oblique
C. at right angles
D. Haphazard
Answer C. at right angles

Coriolis force is maximum on
A. land breeze
B. sea breeze
C. trade winds
D. Polar winds
Answer D. Polar winds

The winds blowing with constant speed and direction due to the sum of forces working on them is zero, are called
A. westerlies
B. geostrophic
C. easterlies
D. jet
Answer B. geostrophic

Ideal salinity for coral growth is
A. 5 - 10%
B. 10 - 17%
C. 37 - 46%
D. 27 - 30%
Answer D. 27 - 30%

Hermatypic is a type of
A. coral
B. climate
C. intrusive rock
D. extrusive rock
Answer A. coral

For Full Paper, Rajasthan GK Notes, Current Affairs, 20000+ MCQs, Old Exam Papers Solved, Download Free "Rajasthan GK" Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

अन्नपूर्णा रसोई योजना | Annapurna Rasoi Yojana, Rajasthan

अन्नपूर्णा रसोई योजना (Annapurna Rasoi Yojana in Rajasthan): राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभी को भरपेट भोजन कराने के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरु की है। वसुंधरा राजे की पहल पर सरकार अन्नपूर्णा रसोई योजना राज्य में लागू कर रही है जिसके तहत 12 जिलों मे 8 रुपये में भरपेट खाना और सुबह 5 रुपये में भरपूर नाश्ता दिया जायेगा। इस योजना के तहत खास तौर पर श्रमिक, रिक्शावाला, ऑटोवाला, कर्मचारी, विद्यार्थी, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्ग एवं अन्य असहाय व्यक्तियों को मात्र 5 रुपये प्रति प्लेट में नाश्ता तथा मात्र 8 रुपये प्रति प्लेट में दोपहर का भोजन और रात्रि का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सबके लिए भोजन, सबके लिए सम्मान मिशन के साथ अन्नपूर्णा रसोई योजना प्रथम चरण में 12 शहरों में शुरू की जाएगी। पहले चरण में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर आदि शहरों में 80 मोबाईल वैन के जरिये तीन समय भोजन की व्यवस्था की जायेगी. धीरे-धीरे इसे भविष्य मे इसे पूरे प्रदेश मे लागू किया जाएगा। 

Rajasthan Current Affairs December 2016

Rajasthan Current Affairs for December 2016Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of December 2016 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, REET, Rajasthan Patwari, Rajasthan Police and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   
Rajasthan Current Affairs for December 2016:  
किस राज्य सरकार ने अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू करने का फैसला किया?
A. बिहार सरकार
B. झारखंड सरकार
C. हरियाणा सरकार
D. राजस्थान सरकार
Answer: D 
विस्तार: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभी को भरपेट भोजन कराने के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरु की है। वसुंधरा राजे की पहल पर सरकार अन्नपूर्णा रसोई योजना राज्य में लागू कर रही है जिसके तहत 12 जिलों मे 8 रुपये में भरपेट खाना और सुबह 5 रुपये में भरपूर नाश्ता दिया जायेगा।  Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

दिसम्बर 2016 को राजस्थान उर्दू अकादमी का नया अध्यक्ष किसे मनोनीत किया है ?
A. फरीदा बोहरा
B. रियाज खान
C. अशरफ अली
D. आमिर खान
Answer: C
विस्तार : राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर राजस्थान उर्दू अकादमी के अध्यक्ष एवं अकादमी की साधारण परिषद में  11 गैर सरकारी  सदस्यों का मनोनयन किया है। आदेश के अनुसार बाड़मेर जिले के श्री अशरफ अली (तेली) को राजस्थान उर्दू अकादमी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

राजस्थान में किस कोर्ट ने विशेष पिछडा वर्ग (एसबीसी) श्रेणी के 5% आरक्षण को 9 दिसम्बर को रद्द कर दिया है?
A. दिल्ली उच्च न्यायालय
B. जयपुर सेशन न्यायालय
C. राजस्थान उच्च न्यायालय
D. उच्चतम न्यायालय
Answer: D
विस्तार : राजस्थान उच्च न्यायालय ने 9 दिसम्बर 2016 को राजस्थान में गुर्जर सहित पांच जातियों को विशेष पिछडा वर्ग (एसबीसी) श्रेणी में पांच प्रतिशत आरक्षण के कानून को रद्द करने के आदेश दिए है। 23 दिसम्बर को हाईकोर्ट ने गुर्जर सहित पांच जातियों को एसबीसी (विशेष पिछड़ा वर्ग) में पांच प्रतिशत आरक्षण को रद्‌द करने के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

राजस्थान का कौनसा जिला डिजीटल ट्रांजेक्जशन में देश के सर्वश्रेष्ठ 5 जिलों में शामिल हुआ है?
A. अलवर
B. अजमेर
C. जयपुर
D. जोधपुर
Answer: B
विस्तार : नीति आयोग तथा इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 30 दिसम्बर 2016 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित डिजीधन मेला कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कैशलेस समाज के निर्माण तथा नोटबंदी के बाद किए गए समुचित इंतजामों के लिए अजमेर जिले को देश के प्रथम 5 जिलों में शामिल करते हुए अजमेर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को सम्मानित किया। Check Detail Explanation at RAJASTHAN GK Apptinyurl.com/RajasthanGK

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 241

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 241: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question based on RPSC Junior Accountant exam paper 2013 for upcoming RAS, Rajasthan Police, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan OLD Exam Papers Solved at Rajasthan GK Free Mobile App. You can also check Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App with other General Knowledge (GK) and General Studies (GS) Questions from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/rajasthangk
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/indiagk 

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 241:
निम्नांकित में से कोन सा आभूषण कान पर  पहना जाता हैं
A. टिका
B. बूली
C. टोंटी
D. रिमझोल
Answer C. टोंटी

ग्रियर्सन ने बागड़ ( डूंगरपुर - बाँसवाड़ा ) में बोली जाने वाली बोली को कहा हैं
A. गुजराती
B. मेवाड़ी
C. मालवी
D. भीली
Answer D. भीली

अरावली के निम्लिखित शिखरों में से सबसे नीचा शिखर कोन सा हैं
A. कुम्भलगढ़
B. सज्जनगढ
C. तारागढ़
D. रघुनाथगढ़
Answer C. तारागढ़

संपीडित प्राकृतिक गैस ( CNG ) का मुख्य घटक है
A. मेथेन
B. एथेन
C. प्रोपेन
D. ब्युटेन
Answer A. मेथेन

विधुत धारा का मात्रक है
A. एम्पीयर
B. ओम
C. वोल्ट
D. वाट
Answer A. एम्पीयर

सुदूर संवेदन तकनीक का उपयोग जिसके लिए किया जाता है
A. वन सर्वेक्षण और प्रबंधन
B. बंजर भूमि की पहचान करना
C. भोम जल और सतही जल संग्रहण
D. उपर्युक्त सभी के लिए
Answer D. उपर्युक्त सभी के लिए

 निम्लिखित में से किस घरेलू उपकरण में विधुत धारा का उपयोग नहीं होता है
A. एयर कंडिशनर
B. माइक्रोवेव ओवन
C. नाइट्रिक अम्ल
D. एसीटिक अम्ल
Answer C. नाइट्रिक अम्ल

संचार उपग्रह के लिए सामान्यत: उपयोग में ली जाने वाली कक्षा होती है
A. धुर्वीय कक्षा
B. सोर तुल्यकालिक कक्षा
C. भू-तुल्यकालिक कक्षा
D. इनमें से कोई भी
Answer C. भू-तुल्यकालिक कक्षा

सीसा संचालक सेल में कोन सा अम्ल प्रयोग में लाया जाता हैं
A. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B. सल्फ्यूरिक अम्ल
C. नाइट्रिक अम्ल
D. एसीटिक अम्ल
Answer B. सल्फ्यूरिक अम्ल

वायुमण्डल की सबसे निचली परत है
A. क्षोभ मण्डल
B. समताप मण्डल
C. मध्य मण्डल
D. थर्मोस्फेयर
Answer A. क्षोभ मण्डल

For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

Rajasthan GK Sample Quiz No. 240

Rajasthan GK Sample Question Paper No. 240: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question of Rajasthan GK Questions for RAS, Rajasthan Police, REET, SI, Contable, Patwari and other state exams under GK Quiz based on Rajasthan School Lecturer (Geography) Paper held on 21 July 2016.  Rajasthan General Knowledge (GK) and General Studies (GS) Questions from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK App: http://tinyurl.com/RajasthanGK

Rajasthan GK Question Paper No 240:
Pir Panjal range is the part of
A. Sub-Himalayas
B. Lesser Himalayas
C. Inner Himalayas
D. Trans Himalayas
Answer B. Lesser Himalayas

The projection in which distance between Latitudes decreases equator wards is
A. Polar Zenithal equal area
B. Cylindrical equal area
C. Conical equal area
D. Sinusoidal
Answer A. Polar Zenithal equal area

The Measure of central tendency about which the deviations is at a minimum is
A. median and mode
B. median
C. mode
D. mean
Answer D. mean

The most frequently occurring value in a distribution is called
A. mode
B. median
C. mean
D. mean and median
Answer A. mode

Mantle is composed of
A. Anhydrite
B. Peridotite
C. Halite
D. Gypsum
Answer B. Peridotite

Dome-shaped magma deposit at the minimum depth is
A. stock
B. lapolith
C. batholith
D. laccolith
Answer D. laccolith

Positive change in base level occurs when
A. sea level remains stationary
B. sea level falls
C. sea level rises
D. valley floor is uplifted
Answer C. sea level rises

If there were no circulations on the earth, we would have experienced temperatures more
A. contrasts
B. equable
C. low
D. fluctuating
Answer A. Contrasts

Isotherms join the places of
A. equal recorded temperatures
B. equal temperatures adjusted at the sea level
C. equal lowest recorded
D. equal highest recorded
Answer B. equal recorded temperatures

For Full Paper, Rajasthan GK Notes, Current Affairs, 20000+ MCQs, Old Exam Papers Solved, Download Free "Rajasthan GK" Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 239

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 239: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question based on RPSC Junior Accountant exam paper 2013 for upcoming RAS, Rajasthan Police, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan OLD Exam Papers Solved at Rajasthan GK Free Mobile App. You can also check Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App with other General Knowledge (GK) and General Studies (GS) Questions from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/rajasthangk
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/indiagk 

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 239:
राजस्थान में कुक्कुट पालन प्रशिक्षण सन्स्थान कहाँ स्थित हैं
A. अलवर
B. अजमेर
C. कोटा
D. टोंक
Answer B. अजमेर

राजस्थान में से होकर जाने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग में से कोन सा राजस्थान में सबसे लम्बी दुरी का हैं
A. एन.एच. 8
B. एन.एच. 11
C. एन. एच. 14
D. एन. एच. 15
Answer D. एन. एच. 15

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में कहाँ से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारम्भ किया हैं
A. सूरतगढ़
B. हनुमानगढ़
C. संगरिया
D. नोखा
Answer A. सूरतगढ़

श्री मीठालालमेहता को किस श्रेणी में पद्म श्री से अलंकृत किया गया हैं
A. सार्वजनिक मामले
B. शिक्षा
C. सामाजिक कार्य
D. नागरिक सेवा
Answer C. सामाजिक कार्य

कोन सा सुमेलित नहीं हैं
A. अभिजीत गुप्ता - शतरंज
B. नवनीत गोतम - फुटबाल
C. कृष्णा पूनिया - चक्का फेंक ( डिस्कस थ्रो )
D. सुरभि मिश्रा - स्क्वैश
Answer B. नवनीत गोतम - फुटबाल

राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम कब लागु किया गया था ?
A. 15 अगस्त 2014 को
B. 2 अक्टूबर 2013 को
C. 26 जनवरी 2015 को
D. 31 मार्च 2013 को
Answer B 2 अक्टूबर 2013 को

हाल ही में किसे केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है
A. राजीव धवन
B. राम जेठमलानी
C. आर.के.सिंह
D. के. वी. चौधरी
Answer D. के.वी. चौधरी

पृथ्वीराज चोहान तृतीय का समकालीन चालुक्य शासक कोन था ?
A. भीमदेव प्रथम
B भीमदेव द्वितीय
C. जयचन्द
D. परमारदी
Answer B भीमदेव द्वितीय

वंश भास्कर के लेखक है
A. चन्द बरदाई
B. जगजीवन
C. जयचंद्र सूरी
D. सूर्यमल्ल मिश्रण
Answer D. सूर्यमल्ल मिश्रण

1857 के विद्रोह के प्रति मेवाड़ के महाराणा की क्या नीति थी ?
A. विद्रोहियों को सहयोग
B. अंग्रेजों को सहयोग
C. उदासीनता
D. उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer B. अंग्रेजों को सहयोग

For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

Rajasthan GK Sample Quiz No. 238

Rajasthan GK Sample Question Paper No. 238: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question of Rajasthan GK Questions for RAS, Rajasthan Police, REET, SI, Contable, Patwari and other state exams under GK Quiz based on Rajasthan School Lecturer (Geography) Paper held on 21 July 2016.  Rajasthan General Knowledge (GK) and General Studies (GS) Questions from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK App: http://tinyurl.com/RajasthanGK

Rajasthan GK Question Paper No 238:
The cloud type with vertical growth is
A. Stratus
B. Altostratus
C. Cirrostratus
D. Cumulonimbus
Answer D. Cumulonimbus

Towards the poles, deflection force
A. decreases
B. increases
C. remains constant
D. fluctuates
Answer B. increases

An anticlockwise inward wind circulation will be a/an
A. cyclone in northern hemisphere
B. cyclone in southern hemisphere
C. Anticyclone in northern hemisphere
D. Anticyclone in southern hemisphere
Answer A. cyclone in northern hemisphere

If the moons rotational speed is doubled the next tide at a place will be delayed by (minutes )
A. 104
B. 52
C. 13
D. 26
Answer D. 26

If the rotational speed of the earth and the moon is reduced to half, the next tide at a place will be delayed by ( minutes )
A. 13
B. 26
C. 52
D. 104
Answer C. 52

Haloclinal condition exists between the oceanic depth of ( meter )
A. 1500-2000
B. 100-300
C. 300-1000
D. 1000-3000
Answer C. 300-1000

An almost continuous strip extending from Sasaram in Bihar to Chittorgarh in Rajasthan belongs to the rock system
A. Cuddapah
B. Dharwar
C. Gondwana
D. Vindhyan
Answer D. Vindhyan

According to Koppen's scheme, Amw type of climate is found in
A. Kerala
B. Madhya pradesh
C. Rajasthan
D. Jammu-Kashmir
Answer A. Kerala

In Mollweide projection, the central meridian is represented
A. equal to its actual length
B. longer than its actual length
C. shorter than its actual lenght
D. 1/3 of equator
Answer C. shorter than its actual lenght

Mercator projection is not
A. Homolographic
B. orthomorphic
C. azimuthal
D. Orthomorphic and azimuthal
Answer A. Homolographic

For Full Paper, Rajasthan GK Notes, Current Affairs, 20000+ MCQs, Old Exam Papers Solved, Download Free "Rajasthan GK" Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

अजमेर, जयपुर और जोधपुर को सोलर सिटी बनाने के प्रस्ताव केन्द्र द्वारा मंजूर

राजस्थान के अजमेर, जयपुर और जोधपुर शहरों को सोलर सिटी बनाने के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान कर अजमेर के लिए, 50 लाख और जोधपुर के लिए, 43.50 लाख रूपये स्वीकृति प्रदान की है। जयपुर के लिए भी शीघ्र ही बजट आवंटन होने की उम्मीद है। उक्त जानकारी जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा द्वारा लोकसभा में पूछे सवाल के जवाब में केन्द्रीय उर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि डवलपमेंट ऑफ सोलर पार्क्स एण्ड अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर प्रोजेक्ट स्कीम के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान में भाडला फेज-द्वितीय, सोलर पार्क (680 मेगावाट) भाडला फेज-तृतीय (1000 में मेगावाट), भाडला फेज-चार (500 मे मेगावाट), फलौदी पोकरण सोलर पार्क (1000 मे मेगावाट), फतहगढ़ प्रथम सोलर पार्क-प्रथम ब (321 मे मेगावाट) सोलर पार्क्स की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे राजस्थान में सोलर पॉवर क्षमता में काफी वृद्धि होगी।

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 237

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 237: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question based on RPSC Junior Accountant exam paper 2013 for upcoming RAS, Rajasthan Police, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan OLD Exam Papers Solved at Rajasthan GK Free Mobile App. You can also check Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App with other General Knowledge (GK) and General Studies (GS) Questions from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/rajasthangk
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/indiagk 

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 237:
रामसागर वन्यजीव अभयारण्य स्थित हैं
1. धोलपुर में
2. बासवाड़ा में
3. चितोडगढ़ में
4. बांरा में
Answer A. धोलपुर में

राजस्थान में 50 प्रतिशत से अधिक वन क्षेत्र किस श्रेणी में सम्मिलीत है
1. आरक्षित वन क्षेत्र
2. सुरक्षित वन क्षेत्र
3. अवर्गीकृत क्षेत्र
4. सामाजिक वानिकी
Answer B. सुरक्षित वन क्षेत्र

2011 की जनगणना के अनुसार , राजस्थान में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत हैं
1. 25.5
2. 24.o
3. 24.9
4. 25.7
Answer C. 24.9

निम्नलिखित में से कोन सा एक राजस्थान में सीमेंट उद्योग का केन्द्र नहीं है
A. गोटन
B. मोड़क
C. ब्यावर
D. गुलाबपुरा
Answer D. गुलाबपुरा

14 वीं राजस्थान विधान सभा में महिला-सदस्यों की संख्या हैं
A. 27
B. 25
C. 23
D. 28
Answer A. 27

राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की अधिकतम संख्या हैं
A. 27
B. 35
C. 40
D. 45
Answer C. 40

राजस्थान सरकार की निम्नांकित में से कोन सी योजना विशेषत: सामाजिक सुरक्षा से जुडी हैं
A. संबल ग्राम योजना
B. नव-जीवन योजना
C. अनुप्रति योजना
D. पन्नाधाय जीवन अमृत योजना
Answer D. पन्नाधाय जीवन अमृत योजना

अध्यक्ष के अतिरिक्त , राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की अधिकतम संख्या है
A. 5
B. 6
C. 7
D. 8
Answer C. 7

सन 2014 में नाल्को ने राजस्थान  में अपना दूसरा पवन उर्जा संयंत्र कंहा स्थापित है
A. धुरसर
B. भाडला
C. लुदरवा
D. मथानिया
Answer C. लुदरवा

निम्नांकित में से राजस्थान में कोन सा अधिसूचित विशेष आर्थिक क्षेत्र बीकानेर से सम्बन्धीत हैं
A. महिंद्रा वर्ल्ड सिटी
B. आर.एन.बी.इंफ्रास्ट्रक्चर
C. जेनपेक्ट इंफ्रास्ट्रक्चर
D. सोमानी वर्स्टेड
Answer B. आर.एन.बी.इन्फ्रास्ट्रक्चर

For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016 -ग्राम 2016

ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016 में बुधवार को कृषि की नवीनतम तकनीकियों से किसान मंत्रमुग्ध नजर आए। प्रदर्शनी में हजारों की संख्या में किसानों ने कृषि से संबधित नवाचारों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में कृषि, पशुपालन, मुर्गीपालन, बागवानी, गोपालन सहित कृषि के प्रत्येक क्षेत्र पर कुल 216 स्टॉल लगाई गई है। ग्राम के दौरान कुल 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी क्षेत्र को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है जिनमें पशुधन, पोस्ट हार्वेस्टिंग टेक्नोलॉजीज, एग्री इनपुट्स एवं प्रोटेक्टेड कल्टीवेशन, आर्गेनिक फॉर्मिग, फूड एवं फूड प्रोसेसिंग टेक्नालॉजीज, कृषि मशीनरी और अलाइड सर्विसेज को शामिल किया गया है। साथ ही प्रदर्शनी में वित्तीय संस्थाएं, सिंचाई, प्लास्टिकल्चर एवं प्रिसिजन फार्मिंग कुछ प्रमुख क्षेत्र है। कृषि को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट अप्स पर विशेष पैवेलियन लगाया गया है। 
ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) के तीसरे और आखिरी दिन पशुपालन, पशु चिकित्सा और डेयरी की जाजम (चौपाल) पर किसानों का जमघट बढ़ गया जब राज्य सरकार के तीन मंत्री किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उनसे संवाद करने वहां पहुंचे। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने काश्तकारों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को सन 2022 तक दोगुना करने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मिशन को ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) संबल देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम से तकनीकी ज्ञान और कौशल प्रबंधन को सीखकर न केवल काश्तकार अपनी आमदमी में बढ़ोतरी कर पाएंगे बल्कि वे समृद्ध भी होंगे।

Baba Ramdev to setup mega food park in Rajasthan

Yoga guru Ramdev today announced plans to set up a mega food park in Rajasthan and said his Patanjali group, which is entering into dairy and spices segments, can buy farm produce worth Rs 5,000-10,000 crore from farmers in the state. “I along with Patanjali will support Rajasthan Chief Minister in all her endeavours. The company is entering into milk industry and Patanjali would be keen to make Rajasthan a part of its journey,” Ramdev said at the Global Rajasthan Agritech Meet in Jaipur. The mega agri event has been jointly organized by Government of Rajasthan and Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI).  
Chief Minister further said that the primary objective of GRAM is to ensure economic empowerment of the people through accelerated yet focussed growth in agriculture and to double farmer’s income. The state has conceived GRAM 2016 as an agri technology and business event that provides a platform to transform and catalyse sustainability and economic viability of farming.    Ms. Raje also said that Rajasthan has evolved as a strong investment friendly state and the Government is constantly working towards ensuring that these investments and benefit all stakeholders. Within just one year of holding the Resurgent Rajasthan Summit 2015, projects valued at almost Rs 5000 crores have already been implemented and projects worth Rs 54,000 crores and Rs 49,000 crores are under construction and under various stages of clearance respectively. Excluding the solar energy projects, the total likely investment to be grounded is Rs. 1.08 lac crores or 74 % of the investment commitments. This would be one of the fastest and highest conversion rates for any State in the country, she added.

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा 2013

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा 2013: Rajasthan Junior Accountant Exam paper 2013 held at various centers across Rajasthan. You Can Download Rajasthan Police Constable Exam Paper 2013 at Rajasthan GK Free Mobile App. You can also check Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App with other General Knowledge (GK) and General Studies (GS) Questions from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/rajasthangk
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/indiagk 

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा 2013:
पृथ्वीराज चोहान तृतीय का समकालीन चालुक्य शासक कोन था ?
A. भीमदेव प्रथम
B भीमदेव द्वितीय
C. जयचन्द
D. परमारदी
Answer B भीमदेव द्वितीय

वंश भास्कर के लेखक है
A. चन्द बरदाई
B. जगजीवन
C. जयचंद्र सूरी
D. सूर्यमल्ल मिश्रण
Answer D. सूर्यमल्ल मिश्रण

1857 के विद्रोह के प्रति मेवाड़ के महाराणा की क्या नीति थी ?
A. विद्रोहियों को सहयोग
B. अंग्रेजों को सहयोग
C. उदासीनता
D. उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer B. अंग्रेजों को सहयोग

राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की अधिकतम संख्या हैं
A. 27
B. 35
C. 40
D. 45
Answer C. 40

राजस्थान सरकार की निम्नांकित में से कोन सी योजना विशेषत: सामाजिक सुरक्षा से जुडी हैं
A. संबल ग्राम योजना
B. नव-जीवन योजना
C. अनुप्रति योजना
D. पन्नाधाय जीवन अमृत योजना
Answer D. पन्नाधाय जीवन अमृत योजना

निम्नांकित में से कोन सा आभूषण कान पर  पहना जाता हैं
A. टिका
B. बूली
C. टोंटी
D. रिमझोल
Answer C. टोंटी

ग्रियर्सन ने बागड़ ( डूंगरपुर - बाँसवाड़ा ) में बोली जाने वाली बोली को कहा हैं
A. गुजराती
B. मेवाड़ी
C. मालवी
D. भीली
Answer D. भीली

अरावली के निम्लिखित शिखरों में से सबसे नीचा शिखर कोन सा हैं
A. कुम्भलगढ़
B. सज्जनगढ
C. तारागढ़
D. रघुनाथगढ़
Answer C. तारागढ़

संपीडित प्राकृतिक गैस ( CNG ) का मुख्य घटक है
A. मेथेन
B. एथेन
C. प्रोपेन
D. ब्युटेन
Answer A. मेथेन
Check Full Exam Paper, Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation at "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

Rajasthan Current Affairs November 2016

Rajasthan Current Affairs for November 2016 (राजस्थान कर्रेंट अफेयर्स नवम्बर 2016)Rajasthan Current Affairs General Knowledge(GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for RAS, IAS/ Bank and other competitive examinations across Rajasthan.  As part of Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month of November 2016 which will help you in various rajasthan state level examinations like RAS, REET, Rajasthan Patwari, Rajasthan Police and other state level examinations. For Current Affairs Live Updates, Rajasthan GK, Download Free Mobile App:
"राजस्थान GK" फ्री Android Apptinyurl.com/RajasthanGK   
Rajasthan Current Affairs for November 2016:  
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 नवम्बर को सौर सुजला योजना का शुभारंभ किस राज्य में किया? 
A. राजस्थान 
B. झारखंड
C. पंजाब
D. छत्तीसगढ़
Answer: D
विस्तार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 नवम्बर 2016 को “सौर सुजला योजना” (‘Saur Sujala Yojana’) को औपचारिक रूप से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शुरू कर दिया जिससे यह राज्य इस महात्वाकांक्षी योजना को देश में सबसे पहले लागू करने वाला राज्य भी बन गया। Check More at RAJASTHAN GK App:  tinyurl.com/RajasthanGK 

‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस‘ में डीआईपीपी ने राजस्थान को घोषित किया अग्रणीय
A. आंध्र प्रदेश
B. तेलंगाना 
C. राजस्थान 
D. A एवं B दोनों 
Answer: D 
विस्तार: भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्टि्रयल पॉलिसी प्रमोशन (DIPP) द्वारा जारी ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस‘ (ईओडीबी) रैंकिंग में राजस्थान को ‘बिजनेस रिफॉर्म्स‘ शुरू करने एवं लागू करने में अनेक भारतीय राज्यों से अग्रणीय घोषित किया है। राजस्थान द्वारा ‘बीआरएपी‘ के 96.43 प्रतिशत बिंदुओं को लागू किया गया था, जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों ने 98.78 प्रतिशत स्कोर के साथ शीर्ष रैंकिंग प्राप्त की। Check More at RAJASTHAN GK App:  tinyurl.com/RajasthanGK 

केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में राजस्थान के किस शहरों/ शहरों को सोलर सिटी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
A. अजमेर
B. उदयपुर
C. जैसलमेर
D. उपरोक्त सभी
Answer: A

विस्तार: राजस्थान के अजमेर, जयपुर और जोधपुर शहरों को सोलर सिटी बनाने के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान कर अजमेर के लिए, 50 लाख और जोधपुर के लिए, 43.50 लाख रूपये स्वीकृति प्रदान की है। जयपुर के लिए भी शीघ्र ही बजट आवंटन होने की उम्मीद है। Check More at RAJASTHAN GK App:  tinyurl.com/RajasthanGK 

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 235

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 235: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question based for upcoming RAS, Rajasthan Police, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan OLD Exam Papers Solved at Rajasthan GK Free Mobile App. You can also check Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App with other General Knowledge (GK) and General Studies (GS) Questions from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/rajasthangk
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/indiagk 

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 235:
"डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम" कब से क्रियान्वित किया जा रहा है? A. 1995-96 B. 1985-86 C. 1993-94 D. 1987-88 Answer: A नेवलों की पूजा राजस्थान में किस दिन की जाती है? A. गुरु पूर्णिमा B. निडरी नवमी C. योगिनी एकादशी D. नेवालाष्टमी Answer: B अलाउद्दीन ख़िलजी की पुत्री राजस्थान के किस राज्य के राजकुमार के प्रेमपाश में बँध गई थी? A. मेवाड़ B. मारवाड़ C. जालौर D. आमेर Answer: C निम्न में से किसने कालीबंगा का उत्खनन कार्य करवाया था? A. बी. वी. लाल B. आर. डी. बनर्गी C. वी. स्मिथ D. सर जॉन मार्शल Answer: A राजस्थान में 'खजूर अनुसंधान केंद्र' कहाँ स्थित है? A. बीकानेर B. उदयपुर C. चुरू D. कोटा Answer: A महाराणा साँगा का समाधि-स्थल कहाँ स्थापित है? A. गोगुंदा B. मांडलगढ़ C. माउण्ट आबू D. राजगढ़ Answer: B मानव शरीर पर चित्र गुदवाने की अधिकतर प्रथा निम्न में से किस जाति में प्रचलित है? A. ब्राह्मण B. जैन C. भील D. राजपूत Answer: C राजसमन्द झील के उत्तरी भाग को 'नौ चौकी' कहा जाता है। वहाँ 25 संस्कृत के शिलालेखों पर किसका इतिहास है? A. मेवाड़ B. मारवाड़ C. चित्तौड़ D. उपर्युक्त में से कोई नहीं Answer: A राजस्थान में राज्यपाल पद का गठन कब हुआ? A. 11 नवम्बर, 1956 B. 21 नवम्बर, 1956 C. 1 नवम्बर, 1956 D. 12 नवम्बर, 1956 Answer: C उदयपुर क्षेत्र के तश्तरीनुमा पहाड़ों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है? A. गिरवा B. भाल C. बिठली D. भाकर Answer: A

For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 234

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 234: Rajasthan General Knowledge Sample Question Paper with Collection 10 Question based for upcoming RAS, Rajasthan Police, REET, SI, Constable, Patwari and other state exams under GK Quiz in Rajasthan GK Sample Papers. You Can Download Rajasthan OLD Exam Papers Solved at Rajasthan GK Free Mobile App. You can also check Rajasthan GK, GK Notes, Objective Quiz at RAJASTHAN GK Mobile App with other General Knowledge (GK) and General Studies (GS) Questions from various examinations of Rajasthan Govt. and central Govt Examinations.

For More Rajasthan GK Follow us on  
Rajasthan GK ANDROID App: http://tinyurl.com/rajasthangk
INDIA GK Note, Exam Solved Papers: http://tinyurl.com/indiagk 

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 234:
वीर तेजाजी का जन्म नागौर ज़िले के किस ग्राम में हुआ था?
A. भरनाई
B. बूड़सू
C. जाखली
D. खड़नाल
Answer: D

‘मिलाला’ से तात्पर्य है ?
A. भीलों का मृत्यु संस्कार
B. भीलों की विवाह पद्धति का एक प्रकार
C. भीलों द्वारा पहने जाने वाला कुर्ता
D. भीलों की उपजाति
Answer: D

राजस्थान की प्रथम वन नीति कब घोषित की गई?
A. 2001
B. 2011
C. 2010
D. 2005
Answer: C

भील आदिवासियों के प्रसिद्ध नृत्य का नाम है?
A. घूमर
B. डांडिया
C. भवई
D. गैर
Answer: C
किस इतिहासकार ने अकबर को ”राजपूतों की स्वतन्त्रता” का विजेता कहा है?
A. कर्नल टाड
B. ए.एल. श्रीवास्तव
C. श्री राम शर्मा
D. बेनीप्रसाद
Answer: D

सन् 1857 में मेजर बर्टन किस रियासत का पोलिटिकल एजेंट था?
A. जोधपुर
B. मेवाड
C. धौलपुर
D. कोटा
Answer: D

मुग़ल बादशाह अकबर का सेनापति मानसिंह किस राजपुत वंश से सम्बंधित था ?
A. चौहान
B. सिसोदिया
C. कछवाहा
D. परमार
Answer: C

कालीबंगा सभ्यता किस नदी के तट पर स्थित थी?
A. काटली
B. घग्घर
C. बेड़च
D. काकत्रेय
Answer: B

'साधु' शब्द का स्त्रीलिंग क्या है?
A. साधुनी
B. सन्यासिनी
C. साध्वी
D. संतनी
Answer: C

द्वारिकापुरी का रणछोड मन्दिर बनवाया था ?
A. राव भारमल ने
B. राव सुर्जन ने
C. देव सिंह ने
D. राव शत्रुशाल ने
Answer: B

For More Rajasthan GK Quiz, Current Affairs with Explanation, Download "RAJASTHAN GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.rajasthangk